WordPress blog कैसे शुरू करें ? पूरी जानकारी step by step 2023

WordPress blog कैसे शुरू करें ? | WordPress blog setup in Hindi | WordPress blog website कैसे बनायें step by step hindi

दोस्तों, वर्त्तमान इन्टरनेट के समय में ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय साधन बन चूका है |आप में से बहुत से लोगों ने ब्लॉगिंग शब्द के बारे में सुना होगा |और सुन के ब्लॉग से जुड़ी बहुत सारे सवाल मन मे आते होंगे की ब्लॉग क्या होता है?, WordPress blog कैसे शुरू करें, ब्लॉगिंग वेबसाईट कैसे बनायें, ब्लॉग क लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी | इन सभी सवालों का जानकारी को पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े|

WordPress blog कैसे शुरू करें

ब्लॉग – जब आप गूगल के सर्च बार में कोई भी कीवर्ड लिखकर सर्च करते हैं तो गूगल द्वारा आपके सर्च से सम्बंधित जो भी पोस्ट और वेबसाइट प्रदर्शित करता है, उन साइट्स में लिखे पोस्ट को ही ब्लॉगिंग कहते हैं |


WordPress blog कैसे शुरू करें ?

आज सभी लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में बात करते हैं | अगर आप google या फिर youtube पर search करेंगे कि ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें तो आपको अनगिनत content मिल जायेंगे | परन्तु ब्लॉगिंग शुरू करने को लेकर स्क्रैच से लेकर प्रो लेवल तक की systematic इनफार्मेशन नहीं मिलती है | इससे नया ब्लॉगर कंफ्यूज हो जाता है कि आखिर ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? किस प्लेटफार्म में शुरू करें तथा किन किन बातों को ध्यान में रखें ताकि वो ब्लॉगिंग में सफल हो सकें |

Blogging, SEO से जुड़ी जानकारी जानने के लिए मैं आपको 2 Youtube Channel recomanded करूंगा –

Learn and Earn with Pavan Agrawal View Channel
MR VYASView Channel

हमने इसी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया है एवं WordPress blog कैसे शुरू करें के लिए आवश्यक सभी चीजों के बारे में शुरुआत से लेकर अन्त तक सभी जानकारी systematic तरीके से बतायी है ताकि कोई भी नया ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग में रुचि रखता है एवं इसे शुरू करना चाहता है वो इसमें बत्तायी गयी गाइड पोस्ट को फॉलो करके आसानी से ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है |

इसमें लिखी गयी सभी Post एक नया Blog शुरू करने में आपकी मदद करेगी, इसलिए सभी Post को अच्छी तरह से पढ़ लें एवं उसमे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करें | मै आपको यकीन दिलाता हूँ कि अगर आपने सही ढंग से WordPress blog setup in Hindi – Step by Step को फॉलो किया तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है |

WordPress blog setup in Hindi – Step by Step पूरी जानकारी

Step- 1.ब्लॉग क्या होता है ? यह कैसे काम करता है ?
Step- 2.ब्लॉग niche क्या होता है ?
Step- 3.ब्लॉग niche कैसे चुने ?
Step- 4.Domain name क्या होता है ? एवं Free Domain कहाँ से खरीदें ?
Step- 5.Web Hosting क्या होता है ? एवं कहाँ से खरीदें ?
Step- 6.WordPress क्या होता है ?
Step- 7.WordPress के important settings
Step- 8.Important WordPress Plugins
Step- 9.नए ब्लॉगर के लिए important Themes
Step- 10.ब्लॉग के लिए content research कैसे करें ?
Step- 11.Keyword research कैसे करें ?
Step- 12.ब्लॉग का SEO कैसे करें ?
Step- 13.Search console क्या है ?
Step- 14.Google Analytics Account Setup कैसे करें?

निष्कर्ष:-

आशा करता हूं कि WordPress blog कैसे शुरू करें, WordPress blog setup in Hindi – Step by Step की पूरी जानकारी से सम्बंधित यह पोस्ट पसंद आया होगा | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई भी Quiries हो तो हमे comment कर के जरुर बताएं |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment