Blog niche कैसे चुनें ? | How to choose blog niche in Hindi in 2022

Blog niche कैसे चुने | choose blog niche in Hindi | Blog niche ideas 2022 | Blog niche List

आज इस post में आप blog niche कैसे चुनें के बारे में जानेंगे | दोस्तों ऐसे बहुत सारे बिंदु है जिन्हें आपको कोई blog topic सेलेक्ट करते समय अपने दिमाग में रखने की जरुरत है | एक ऐसा blog nicheजो आपको profit दे | साथ ही साथ आप उस blog niche की एक बड़ी एवं loyal audience तैयार कर सकें |

आपको public interest, विषय पर आपकी पकड़, उस blog topic की संभावित समयावधि एवं उस विषय पर audience की  रुचि का भी ध्यान रखने की जरुरत है |

Blog niche चुनते वक़्त अपने competitor का अध्यन करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | इससे आपको उस niche से जुड़े महत्वपूर्ण चीजों को अच्छे से समझने का अवसर मिलेगा | आपके द्वारा चुने गए blog niche से जुड़े competitor का अच्छे से अध्यन करने के बाद आपकी यह कोशिश होनी चाहिए कि आप उन सभी से एक अलग, ज्यादा आकर्षक एवं सरल भाषा में blog content लिखें |

आप अपने पसंद के अनुसार कुछ blog niche को चुन लें एवं नीचे दिए बिन्दुओं पर थोड़ा विचार करें | इससे आपको अपना blog niche चुनने में मदद मिलेगी |

अपने blog niche के users की जरुरत को समझना

जब आप कोई blog niche चुनते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि वह किस वर्ग के लिए है ? आपके article को पढ़ने वाले users कौन हैं ?

एक content writer के रूप में, आप उस वर्ग की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखें और ऐसा content लिखें जिससे आपके users जुड़ाव महसूस कर सके एवं post उनके interest के अनुरूप हो |

क्या आपका blog topic लम्बे समय के लिए प्रासंगिक होगा ?

हमेशा कोई भी blog niche चुनने से पहले यह ध्यान रखना जरुरी होता है कि जिस topic / niche पर आप blog करना चाहते है उसकी आने वाले समय में क्या प्रासंगिकता है | क्या आपका लिखा हुआ blog post भविष्य में भी users के लिए valuable रहेगा या फिर वह विषय कुछ महीनों, एक साल भर में अप्रचलित हो जायेगा ?

क्या भविष्य में उस topic पर लिखने के लिए content होगा ?

जब आप blog के लिए कोई niche चुन रहे हों, तो याद रखें कि आप वही विषय चुने जिसमे content लिखने में कोई समस्या नहीं हो | हो सकता है कि audience की रुचि किसी विषय पर लम्बे समय तक ना टिके, इसलिए आप एक ऐसे विषय का चुनाव करें जो आपके target audience के हित में हो एवं आगे आने वाले समय में भी आप उसी प्रकार का content डालते रहें |

चुने हुए blog topic पर आपका पकड़ होना

आप जिस भी topic में ब्लॉगिंग करने का निर्णय लेते हैं, आपको उस topic में सामान्य से अधिक जानकारी होने या फिर उसमे अपनी महारत हासिल करनी होगी

यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके post को पढ़ें और आपके article को गंभीरता से लें तो आपको बेहतरीन एवं unique article लिखना होगा | क्योंकि लोग उन चीजों को पढ़ने के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं जो पहले से वे पढ़ चुके हैं |आपको एक ऐसा article लिखना होगा जो बिलकुल fresh हो एवं उसमे कुछ नयापन हो | इसके साथ ही वह पढ़ने में दिलचस्प एवं प्रासंगिक होना चाहिए |

कभी भी ऐसा विषय ना चुने जिसके बारे में आपको कुछ पता ना हो | यदि आप चुने हुए विषय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो संभावना है कि आपकी इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है |

इसलिए जब आपके users आपके blog को पढ़ रहे हों तो यह स्पस्ट होना चाहिए कि आप ना केवल उस विषय के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं बल्कि आप उस विषय के प्रति passionate भी हैं |

अगर आपको ब्लॉग niche कैसे चुने के बारे में अब तक समझ आया और आप एक Attractive ब्लॉग पोस्ट लिखना चाह रहें है तो हमारा ब्लॉग easyhindiblog में Attractive Blog Post कैसे लिखें ? के बारे में पढ़ सकते है|

मार्केट रिसर्च करना

इसके साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप उचित /पर्याप्त मार्केट रिसर्च करें | पता लगायें कि कौन कौन आपके प्रतिदंद्वी है | आप जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस विषय पर क्या-क्या content पहले से ही उपलब्ध है | इसलिए जब तक आपका एक अलग content स्टाइल/टाइप नहीं होगा तो आप उस high competition वाले विषय को चुन के कहीं ना कहीं खुद का नुकसान करने वाले हैं |

इसलिए अगर आप कोई ऐसा विषय चुनते हैं जो पहले से ही high competition वाला हो तो याद रखें कि प्रत्येक topic के अन्दर अनगिनत niche की संभावना होती है जिसे अभी तक किसी ने छुआ नहीं है | आप अपना research work बढ़िया से करें एवं एक ऐसा topic को चुने जो अभी तक अनछुआ है अपने ज्ञान, अनुभव, रुचि शिक्षा एवं जूनून के अनुसार |

Blog topic के प्रति जूनून एवं धैर्य होना

इससे पहले कि आप किसी खास विषय पर लिखने का निश्चय कर लें, यह ध्यान में अवश्य रखें कि आप जो भी विषय चुनते हैं वह आपके ब्लॉगिंग का केंद्र बिंदु बनने जा रहा है | विषय के प्रति आपका जुनून और रुचि का होना अति आवश्यक है ताकि बुरे समय में भी आप मजबूती के साथ आप अपने post लिखने पर ध्यान केन्द्रित कर सकें | विषय के प्रति आपका जुनून एवं रुचि आपको article लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगी क्योंकि ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत होती है | इसमें रातों रात सफलता की उम्मीद नहीं करना चाहिए | धैर्य के साथ लगातार काम करते रहें | खुद पर विश्वास रखें | देर सवेर सफलता जरुर मिलेगी |

ब्लॉगिंग से जुड़ी important पोस्ट जो हर blogger को जानना जरूरी है हमने esyhindiblog पर लिखा हुआ है-

यहां कुछ blog niche दिए गए हैं जिनके बारे में आप ब्लॉगिंग पर विचार कर सकते हैं

1.Gadgets Review Blog
2.Entertainment Review
3.Trending News
4.Travel blog
5.Cooking & Recipes Blog
6.Biography
7.Agriculture
8.Temples of India/World
9.Kitchen Tips
10.Political News
11.Local Area Blog
12.Parenting Blog
13.Gaming Blog
14.Photography
15.TV Shows Blog
16.Government Schemes Information
17.Body Building
18.Book Summaries/Lessons
19.Science Blog
20.Movies Explain, Blunders
21.Education Blog
22.Government Job-related Blog
23.Sports Blog
24.Products Review Blog
25.Real estate blog

उम्मीद करता हूँ कि ‘Blog topic कैसे चुनें’ से सम्बंधित यह post आपको अच्छा लगा होगा | यह आपके लिए एक बेहतर blog topic चुनने में सहायक सिद्ध होगा | अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़े और भी जानकारी चाहते हैं तो हमे comment box में comment करके जरुर बताएं |

ये भी पढ़े:-

By Nagendra Tudu

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *