Important Plugins for new blogger 2022 | नए ब्लॉगर के लिए कौन सा plugin जरुरी है ?
एक नए ब्लॉगर के लिए plugins के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है | यदि आप ब्लॉगिंग के लिए गंभीर हैं तो आपको ऐसे plugins की आवश्यकता होगी जो आपको अपनी वेबसाइट को optimize करने, customize करने एवं बहुत से अन्य सुविधा देता है |
इस पोस्ट में, आप नए bloggers के लिए सबसे महत्वपूर्ण plugins के बारे में जानेंगे |
WordPress plugins क्या होता है ?
Plugins एक प्रकार के Software हैं। अगर संक्षेप में plugins के बारे में कहा जाय तो यह wordpress की functionality को बढ़ाता है | वेबसाइट को सुंदर और सरल बनाने के लिए सैकड़ों plugins उपलब्ध हैं |
WordPress plugins क्यों जरुरी है ?
Plugins क्यों जरुरी है ? wordpress में वेबसाइट functionality बढ़ाने में कितना helpful होता है | इन सब के बारे में एक नए ब्लॉगर को जानना बहुत जरुरी होता है | plugins WordPress site के functions को बढ़ा देता है | plugins की मदद से आप अपनी वेबसाइट को आम खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं | चाहे plugins की मदद से contact form को जोड़ना हो, SEO को improve करना हो, साइट की speed को बढ़ाना हो इत्यादी ये सभी चीज plugins की मदद से आप अपने वेबसाइट के साथ कर सकते हैं |
मुख्य Plugins की जानकारी
अब जब आपको पता चल गया है कि आपको इन ब्लॉगिंग टूल की आवश्यकता क्यों है, आइए अलग अलग plugins के बारे जानते हैं | नीचे दिए गए सभी plugins वेबसाइट को promote करने, maintain करने एवं security देने के लिहाज से बेस्ट विकल्प के रूप में चुना गया है।
Yoast seo

Yoast seo plugin का प्रयोग मुख्य रूप से search engine optimization के लिए होता है | किसी भी ब्लॉगर के लिए अपने blog post google में रैंक कराने के लिए इस plugin का उपयोग किया जाता है | Alternative – rankmath, AIOSEO
W3 total cache



W3 total cache seo को improve करता है, वेबसाइट के परफॉरमेंस को बढ़ाता है तथा loading speed को कम करता है | W3 total cache wordpress के लिए एक मात्र ऐसा web host agnostic web परफॉरमेंस ऑप्टिमाइजेशन फ्रेमवर्क है जिस पर दुनिया भर के लाखों पब्लिशर्स, वेब developers तथा वेब होस्ट्स द्वारा भरोसा किया जाता है | Alternative – wp rocket, wp super cache
Jetpack



Jetpack वर्डप्रेस साइट्स को सुरक्षित, फ़ास्ट और ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करने के लिए बनाया गया है | यह plugin आपको अपने ऑडियंस को समझने के लिए वेबसाइट की डाटा दिखाता है | इस plugin की सहायता से blog post को social media पर auto publish करती है |
One signal push up notification



OneSignal यूजर इंगेजमेंट बढ़ाने का एक आसान तरीका है। visitors को targeted push notifications भेजने के लिए OneSignal का उपयोग कर सकते हैं ताकि वे आपकी वेबसाइट में वापस आते रहें। इसे इनस्टॉल करने में बस कुछ ही मिनट समय लगते हैं।
Easy table of content



यह plugin blog post में table of content बनाने में सहायता करता है | header के लिए content को पार्स करके आपकी पोस्ट,पेज एवं कस्टम पोस्ट के लिए automatically table of contents को जेनेरेट करता है |
Anti Spam Akismet



Akismet वर्डप्रेस द्वारा provide की जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जो कमेंट्स, ट्रैकबैक और contact form messages से स्पैम को फ़िल्टर करती है | आप उन कमेंट स्पैम की समीक्षा कर सकते हैं जिसे वह आपके ब्लॉग की “coments ” admin screen पर पकड़ता है।
Broken link checker



Broken link Checker आपकी साइट पर invalid लिंक्स की तलाश में सभी internal लिंक और external लिंक की निगरानी और परीक्षण करता है। यह आपको SEO और यूजर का अनुभव को बेहतर बनाने के लिए invalid लिंक को ठीक करने में मदद करता है।
Insert header and footer



Insert Headers and Footers एक सरल प्लगइन है जो आपको Google Analytics, Custom CSS, Facebook Pixels,जैसे कोड को आपके वर्डप्रेस साइट के Headers और Footers में आसानी से सम्मिलित करने देता है|
Site kit



Site Kit Google की ओर से आधिकारिक वर्डप्रेस प्लगइन है जो इस बारे में जानकारी देती है कि लोग आपकी साइट को कैसे ढूंढते हैं और उसका उपयोग कैसे करते हैं| Site Kit विभिन्न Google tools की प्रमुख data की जानकारी दिखाती है| जैसे – Search Console, Analytics, AdSense, Page Speed Insights आदि |
Elementor



Elementor एक leading वर्डप्रेस वेबसाइट पेज बिल्डर है | Elementor के unique features की सहायता से आप एक ऐसी वेबसाइट बना सकते हैं जिसे professional look देता है | इसमें डिज़ाइन की कुछ मुख्य features हैं – बॉक्स शैडो, हैडलाइन इफेक्ट्स, animations, gradient backgrounds, shape dividers etc.
Share this Share Buttons



Share This Share Buttons सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क हैं, जिनमें एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे कई विकल्प शामिल हैं। यह मोबाइल optimized plugin हैं, इस plugin की मदद से कोई भी यूजर किसी भी डिवाइस से आपके Content को शेयर कर सकता हैं।
निष्कर्ष –
इस post में हमने आपको WordPress plugins क्या होता है, WordPress plugins क्यों जरुरी है एवं बहुत से अन्य plugins के बारे में बताया | तो अगर आप भी ब्लॉगिंग को लेकर गंभीर हैं खास कर जिस विषय पर आप blog लिखना चाहते हैं | आपको अपनी साइट का अधिकतम लाभ उठाने में सहायता के लिए संभवतः इन प्लग की आवश्यकता होगी। उम्मीद है आपको यह post पसंद आई होगी | इस post को जितना हो सके अपने दोस्तों, परिवार वालों, अन्य लोगों के साथ जरुर share करें |