Google Analytics क्या है ? Google Analytics Account Setup कैसे करें ? यह किस प्रकार आपको अपनी वेबसाइट को analysis करने में मदद करता है ? अगर आप एक ब्लॉगर है तो google analytics के बारे में जानना आपके लिए कितना जरुरी है ? Google Analytics ब्लॉगर के साथ साथ e-commerce वेबसाइट के लिए भी किस प्रकार उपयोगी हो सकता है? इन सभी जानकारियों के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको Google Analytics क्या है? Google Analytics Account Setup कैसे करें एवं इसके अन्य फायदे के बारे में पूरी जानकारी मिल सके |
Google Analytics क्या है ?
Google Analytics एक ऐसा tools है जो आपकी वेबसाइट में आने वाली visitors की सारी डाटा को ट्रैक करता है | इस tools की मदद से आप अपने वेबसाइट की performance को analyse कर सकते हैं
वेबसाइट के लिए Google Analytics क्यों जरुरी है ?
आप जब कोई काम करते हैं तो निश्चित ही उस काम की समीक्षा भी करते होंगे | उस काम की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखते होंगे | आप यह पता लगाते हैं कि आपका काम सही दिशा में बढ़ रहा है या नहीं | इसी प्रकार जब आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग या फिर कोई अन्य ऑनलाइन काम शुरू करते हैं तो आपके लिए यह जरुरी हो जाता है कि आप अपने वेबसाइट में आने वाले users की गतिविधि को ट्रैक करें | मसलन आपके वेबसाइट में users कहाँ से आ रहे हैं, वे किस post को सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं, वे कितनी देर तक आपके वेबसाइट में रुक रहे हैं एवं इसके अलावे और भी अन्य प्रकार की users से जुड़ी stats की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | परन्तु अगर आप Google Analytics का उपयोग नहीं करते हैं तो आप अपने वेबसाइट की किसी भी stats की जानकारी नहीं प्राप्त कर सकेंगे और आपका साइट कैसे परफॉर्म कर रहा है यह ट्रैक नहीं कर पाएंगे | इसलिए किसी भी वेबसाइट के लिए Google Analytics बहुत महत्वपूर्ण होता है |
Google Analytics की कुछ महत्वपूर्ण विशेषता ( Important features of Google Analytics )
Real-Time:-
Google Analytics का एक महत्वपूर्ण फीचर है | इसकी मदद से current में आपके वेबसाइट में कितने active users हैं इसकी पूरी डाटा आपको Real Time में मिल जाती है | Real Time की मदद से आप आप active user किस page में है इसका भी पता लगा सकते हैं | साथ ही user ने किस किस page को view किया एवं कितनी देर तक वेबसाइट में रुका इसकी सारी जानकारी real time की मदद से मिल जाती है इसमें आपको user की लोकेशन (user किस जगह या शहर से है) की भी जानकारी मिल जाती है |
Page view:–
Page view ऑप्शन से आपको यह जानकारी मिलती है कि आपके वेबसाइट में user ने कौन से page/ post को देखा, उसमे कितनी देर तक रुका |
Audience:-
आपके वेबसाइट में जितने भी users आते हैं उनकी उम्र, लिंग, user नया है या फिर पुराना, सबसे ज्यादा किस डिवाइस से आपके वेबसाइट को लोग एक्सेस कर रहे हैं- मोबाइल या फिर डेस्कटॉप, इसमें आपको इन सभी चीजों की जानकारी मिल जाती है |
Site speed:–
किसी भी वेबसाइट के लिए Site speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक होता है | इसमें आप अपने वेबसाइट की page loading speed की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
E-commerce:–
अगर आपका कोई e – commerce वेबसाइट है तो आप अपनी प्रोडक्ट परफॉरमेंस, सेल परफॉरमेंस, transactions, time to purchase का डाटा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
Visitors Source:–
इससे आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके वेबसाइट में जो एक्टिव user है वो वेबसाइट में किस keyword search से आया है तथा वेबसाइट में जो active users current में होते है वो social media से आए हैं या organically आए हैं | इन सब की पूरी डाटा आपको real time के option में मिल जाता है |
Google Analytics Account Setup कैसे करें
नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से Google Analytics Account को setup किया जा सकता है –
Step1: सबसे पहले analytics.google.com पर जाना है |
Step 2: Google Analytics में अपने email से sign in करें |
Step 3: Google Analytics में sign in होने के बाद set up for free पर click करें|
Step 4: set up for free में click करने के बाद आपको अपना details भरना है जैसे – Account Name, वेबसाइट का नाम, वेबसाइट URL, इंडस्ट्री केटेगरी एवं time जोन
नोट– Account Name में आप अपना वेबसाइट का नाम या फिर अपना नाम भी लिख सकते हैं|
Step 5: सारी details भरने के बाद नीचे दिए सभी चेक लिस्ट को टिक करने के बाद next पर click करें |
Step 6: Google Analytics terms of service agreement के 2 चेक box को टिक करें एवं नीचे लिखे accept पर click करें |
Step 7: ऊपर बताये गए accept पर click करते ही आपका Google Analytics account क्रिएट हो जायेगा |
Google Analytics Code को WordPress Website पर कैसे install करें
ऊपर हमने आपको बताया कि Google Analytics में Account Setup कैसे किया जाता है | अब जबकि आपका Account Setup हो चूका है तो अब आपको Google Analytics Code को WordPress Website में install करना है |
नीचे दिए steps को फॉलो करके आप Google Analytics Code को install कर सकते हैं –
Step1 आपको सबसे पहले Google Analytics Dashboard के नीचे बाएं साइड में admin पर click करना है |
Step 2 अब आपको tracking इनफार्मेशन के अंदर tracking code पर click करना है | click करते ही आपको अपना Google Analytics Code दिखाइए देगा |
Step 3 इस Google Analytics Code को कॉपी करने के बाद अपने वेबसाइट के header पर paste करना है
Step 4 Google Analytics Code वेबसाइट के header पर paste करने के लिए वेबसाइट के admin panel के dashboard पर जायें
Step 5: अब plugins जा कर add new पर click करें
Step 6: अब search बार पर insert headers and footers को search करें |
Step 7: ऊपर image के रूप में दर्शाये गए plugin को install करके activate करें |
Step 8: Activate करने के बाद अपने dashboard के setting पर जायें | वहां दिए insert headers and footers पर click करें |
Step 9: अब Google Analytics Code को scripts in header section के बॉक्स में paste कर दें |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह post पसंद आई होगी | “वेबसाइट में Google Analytics Code कैसे लगाते हैं” पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | यह पोस्ट आपके लिए कितनी मददगार साबित हुई comment करके जरुर बताएं एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करें|
ये भी पढ़े-