SEO keyword research कैसे करें ?|Keyword SEO tools in Hindi 2024

Blog के लिए SEO keyword research कैसे करें ? Keyword research क्या है, | Blog Keyword research tools in Hindi 2024, Google keyword search tools

Keyword research कैसे करें ? यह जानना किसी भी नये ब्लोगर के लिए बहुत जरूरी होता है | बिना keyword research किए कोई article लिखने से उसे रैंक कराना मुश्किल होता है| keyword research के माध्यम से हम ये पता लगाते हैं कि हम जिस विषय article लिखना चाहते है उस विषय से जुड़ी किस -किस keyword पर लोग अधिक search कर रहे है|

इसलिए अगर आप keyword research के बारे में detail में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े|

SEO keyword research कैसे करें
SEO keyword research कैसे करें

Keyword research क्या है ? (keyword research Kya hai)

Keyword research वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन सबसे अधिक search होने वाले शब्दों पर research करते हैं जो लोग Google जैसे search engine में टाइप करते हैं, और उन्हें आप अपनी content में इसे keyword के रूप में systematic तरीके से शामिल करते हैं ताकि आपकी content search engine के रिजल्ट में पहले पेज पर रैंक करे | Keyword research SEO (search engine optimization) का एक मौलिक पहलू है |

keyword research करने की प्रक्रिया के पीछे का मकसद यह होता है कि इसमें आप अपनी content के लिए एक अच्छे keyword खोज सकें जिसमे आप अपने आर्टिकल को किसी खास keyword पर रैंक करा सकें |

Google keyword search tools (Google का उपयोग करके)-

Google का उपयोग करके आप तीन तरीकों से keyword research कर सकते हैं –

  • जब आप किसी topic पर कोई article लिखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले keyword research करना चाहिए | keyword research करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप google की सहायता ले सकते हैं | इसके लिए आपको google के search engine पर अपने topic को टाइप करना है जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं |

जैसे – freelancing जैसे ही आप अपने topic को google पर टाइप करते हैं तो google आपको उसी topic से रिलेटेड keywords को दिखाता है | इससे आपको यह पता चल जायेगा कि लोग उस topic से जुडी किन-किन keywords को search करते हैं |

इस प्रकार आप अपने article के लिए Google का उपयोग करके keyword को खोज सकते हैं जिससे आपको अपनी articleको रैंक कराने में आसानी होगी |

  • Google पर आप जब किसी topic के बारे में search करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि topic से जुड़ी कुछ search result के नीचे people also ask का एक कॉलम आता है जिसमे topic से जुड़ी कुछ अन्य keyword को दर्शाता है जिसे लोग अक्सर search करते हैं | इसमें पूछे गए keyword को आप अपने ब्लॉग पोस्ट के sub-heading में शामिल कर सकते हैं |

  • ऊपर बताये गए दो तरीकों के अलावा एक और तरीका है जिससे आपको keyword research करने में मदद मिलेगी | google में जिस topic को search किया जाता है उससे जुड़ी result के अंत में उस topic से related searches दिखाता है | आप यहाँ से भी आपने ब्लॉग पोस्ट के लिए keyword एवं sub-heading चुन सकते हैं |

Search volume, SEO difficulty एवं CPC क्या है ?

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको Search volume, seo difficulty एवं cpc इत्यादि के बारे में अवश्य ही जानकारी रखना चाहिए |

Search volume

search volume google में लोगों द्वारा search की जाने वाली किसी topic की volume को दर्शाता है | जब आप किसी topic पर कोई आर्टिकल लिखते हैं तो आपको Search volume पर भी ध्यान देना जरुरी होता है क्यूंकि ब्लॉग पोस्ट लिखते समय आपको एक ऐसा keyword खोजना होता है जिसका search volume अधिक हो |

SEO difficulty

SEO difficulty को keyword difficulty या फिर keyword competition भी कहा जाता है | यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे पता लगाया जाता है कि किसी keyword पर अपने ब्लॉग पोस्ट को google पर organically रैंक कराना कितना मुश्किल है |

CPC

इसका पूर्ण रूप कॉस्ट पर क्लिक (cost per click) होता है | ब्लॉग वेबसाइट से adsense के माध्यम से कितना कमाया जा सकता है यह उस topic की cost per click पर भी काफी हद तक निर्भर करता है |

ये भी पढ़े-

keywords के प्रकार –

हमने इस पोस्ट में ऊपर जाना की Keyword research क्या है? google का उपयोग करके keyword research कैसे करें ?

अगर हम आपने article के लिए kyeword research कर रहे हो तो हमें आपने article के लिए किस तरह का keywords को चुनना चाहिए| यह चुनना बहुत जरूरी होता है| अलग अलग प्रकार के keywords के अलग अलग search Volume होता है | keyword तीन प्रकार के होते है- Head Keywords , Short tail Keywords, Long tail keywords.

Head keywords

यह keyword बहुत popular keyword होता है | इसका search volume बहुत ही अधिक होता है | search volume अधिक होने की वजह से इस प्रकार का keyword काफी competitive हो जाता है जिसमे अपने आर्टिकल को रैंक कराना बहुत difficult हो जाता है |

जैसे – Digital Marketing , Social Media, Affiliate Marketing , Shoes, Mobile इत्यादि|

Short tail keywords

Short tail keywords ऐसे keywords होते हैं जिनकी words की संख्या दो से तीन तक होती है |

जैसे – running shoes, travel bags, smart phone इत्यादि|

Long-tail keywords

Long tail keywords अधिक specific एवं लंबा keyword होता है | जिसकी words की संख्या पाँच या छः या फिर उससे अधिक भी हो सकता है | ऐसे keywords का search volume बहुत ही कम होता है | इस प्रकार के keywords targeted यूजर के लिए होता है |

जैसे – best sports shoe for rainy season,  best mobile phone under 10000, how to make money from blogging इत्यादि|

Blogging keywords research tools

1.UbersuggestClick Here
2.keyword.io Click Here
3.Keywordtool.ioClick Here
4.Google trendsClick Here
5.Answer the PublicClick Here
6.Keyword tool dominatorClick Here
7.Keyword PlannerClick Here
8.Keywords EverywhereClick Here
9.SEMrushClick Here
10.SoovleClick Here

keywords को aricle में कैसे use करें ?

Keywords को seo के लिए आर्टिकल में use करना बहुत महत्वपूर्ण होता है | किसी topic पर आर्टिकल लिखते वक़्त keywords को कहाँ use करना है यह आपको पता होना चाहिए क्यूंकि जितना आर्टिकल लिखना महत्वपूर्ण होता है उतना ही keywords को सही जगह use करना | आर्टिकल में proper तरीके से keyword नहीं होने पर पोस्ट रैंक नहीं होगी | अपने ब्लॉग पोस्ट में keyword को कहाँ use करना है इसके बारे में निचे दिया गया है –

  • Meta description
  • SEO title
  • Article title
  • Within the first 200 words
  • Headings (h1, h2, h3, h4 etc)
  • Image alt tags
  • url

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि keyword research क्या है ? Blog के लिए keyword research कैसे करें ? और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो यह पोस्ट निश्चित ही आपको सही keyword खोजने में मदद करेगी | हमारे वेबसाइट में आने के लिए एवं पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद |

अगर आपके मन में ब्लॉगिंग को लेकर कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताएं |

Related Post

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment