Blog content कैसे खोजें, Blog के लिए content topic कैसे खोजें ? | How to find new content topics in hindi |ब्लॉग content topic खोजने के 10 सबसे आसान तरीकों के बारे में जाने |
ब्लॉग वेबसाइट के लिए content सबसे important फैक्टर होता है | इसलिए अंग्रेजी में ब्लॉग content के सन्दर्भ में कहा जाता है “ content is king”। इस phrase से आप समझ सकते हैं कि ब्लॉग के लिए content की क्या importance होती है |इस पोस्ट में जानेंगे एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए Blog content कैसे खोजें?
अगर आपका content अच्छा है, लोगों के knowledge में value add करता है तो blogging में आपकी सफलता की संभावना और मजबूत हो जाती है |
पर कहते हैं ना कोई चीज simple हो सकती है पर आसान नहीं | नए हों या फिर कोई पुराना ब्लॉगर, दोनों के लिए ब्लॉग वेबसाइट हेतु नये और relevant content topic ढूंढना सबसे चुनौतीपूर्ण काम में से एक होता है और साथ ही साथ time- consuming भी |
आप आपने वेबसाइट में सप्ताह में तीन या चार जितना भी पोस्ट डालें वो कोई बड़ी issue नहीं है, बस थोड़ी consistency बनाये रखने की जरुरत होती है | पर हर बार एक नया और informative पोस्ट लिखना जिसके बारे में लोग पढ़ना चाहते हों और वे सोशल साइट्स पर उस topic के बारे में search करते हों, ऐसी topic खोजना वाकई में थोड़ा challenging होता है |
अगर आप इन्टरनेट पर search करेंगे कि content topic कैसे खोजें तो आपको search रिजल्ट में बहुत सारा suggestions मिल जायेगा | पर, मेरी सलाह आपको यह रहेगी कि सभी suggestions को follow करने की जरुरत नहीं है | यह सिर्फ आपके समय की बर्बादी होगी और कुछ नहीं |
इस पोस्ट के जरिये, मैं आपको 10 ऐसे effective और easy तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग साइट के लिए बेहतर content topic खोज सकते हैं | मैं भी अपने ब्लॉग के लिए content topic खोजने में इन्हीं 10 तरीकों का इस्तेमाल करता हूँ | मैं अपने अनुभव से बता सकता हूँ कि ये सभी तरीके बहुत ही helpful हैं |
Blog content कैसे खोजें? ( how to find new blog content topic in hindi )
नीचे 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए नए content topic ख़ोज सकते हैं –
Google search की सहायता से
अपने ब्लॉग के लिए content topic खोजने की सबसे अच्छी tool google है | इसमें content topic idea खोजना बिल्कुल आसान है |आपको google में जाकर अपने main keyword को type करना है |
आपने देखा होगा जब आप google के search बॉक्स में कोई keyword type करते हैं तो google उस main keyword से related search रिजल्ट को recommend करता है जैसे की नीचे हमने Screenshot में दिखाया है |वहाँ से आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए content topic उठा सकते हैं |
इसके अलावा google search द्वारा content topic ideas खोजने का एक तरीका यह है कि आप google के search box में अपने main keyword को टाइप करें और उसके बाद letter a, b, c….etc एक-एक कर type करें |
उदाहरण- search box में type करें – backlinks a
इसके बाद आपको search result कुछ इस प्रकार मिलत है जो नीचे Screenshot में दिखाया गया है |
इस प्रकार content topic ideas search करने से google आपको अपने main keyword से related popular keywords देता है|
ये भी पढ़े –
Google “people also ask”
किसी भी topic को लेकर अगर किसी को कुछ जानकारी चाहिए होता है तो वह सीधे google पर जाकर “how to” या फिर “what” जैसे प्रश्न वाचक शब्दों के साथ उस topic को type कर search करते हैं |
आपने गौर किया होगा जब आप google में कोई keyword टाइप करके search करते हैं तो कुछ search result के बाद नीचे “people also ask” लिखा रहता है जहाँ आपके द्वारा search किया गया keyword से related कुछ प्रश्न वाचक topic होता है जिसे लोग search करते हैं | आप वहां से भी अपने ब्लॉग के लिए content topic चुन सकते हैं |
Google “related searches”
Related searches section पेज में सबसे नीचे होता है | यह आपके search से related topics को दिखाता है |
Google Trends की सहायता से
Google trends भी content topic idea के लिए रिसर्च करने का बहुत अच्छा tool है | content topic रिसर्च के लिए लोग इसका उपयोग बहुत कम करते हैं |
परन्तु यह tool content topic रिसर्च के लिए बहुत उपयोगी है | एक तरह से अच्छा ही है कि लोग tool का इस्तेमाल कम करते हैं क्योंकि यह tool आपको अपने niche के अनुसार नए और relevant content topic idea देता है जिससे आप अपने competitors से थोड़ा आगे हो जाते हैं |
Google trends का उपयोग लोग अपने niche से related trending topic को खोजने के लिए करते हैं | हालाँकि इस tool में आप पूरी keyword रिसर्च नहीं कर सकते हैं | यह केवल आपको hints देता है कि किसी broad topic को लेकर लोग google में क्या search कर रहे हैं |
इस tool को use करना बहुत ही सरल है | सबसे पहले google trends पर जाएँ और main topic को type करें|
जब आप अपना main topic type करते हैं तो google आपको दो search option ऑफर करता है –
- (i) search term
- (ii) topic
ये दोनों ही अलग search result दिखाते हैं | इसलिए आप दोनों option को बारी बारी से try करें |
सबसे पहले अपने topic को search term के साथ search करें और उसके बाद same process ‘topic’ के साथ भी दोहराएँ |
जब आप search पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने कुछ search result आता है | आपको उन search result को narrow down करने के लिए बहुत सारा option मिलता है |
आप अपने search result को narrow down करने के लिए किसी खास region, time period, category और search के प्रकार जैसे -google, youtube,image search etc को चुन सकते हैं | इस प्रकार आप अपने niche related filter लगाकर बेहतर content topic result प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अलावा आप “related queries” section को भी देख सकते हैं |
यहाँ आप लेफ्ट-राईट arrow की मदद से सभी search result को देख सकते हैं | इसके अलावा top menu drop down का उपयोग करके rising और top queries को भी देख सकते हैं |
Related queries से आप अपने ब्लॉग niche से related topic को चुन सकते हैं और google पर जा कर उस topic को search करके देख सकते हैं कि google किस प्रकार के content search result में दिखाता है |
इस प्रकार आप उस topic को main keyword के रूप में use कर सकते हैं और पूरी keyword search करके SEO friendly keyword और long tail keywords अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
Content Research Tool की सहायता से
Content research tools जैसे – semrush, ubbersuggest, buzzsumo कुछ ऐसे tools हैं जो आपको content ideas ढूंढने में मदद करती है | इन tools में मिलने वाले contents को आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने के साथ साथ इन contents की मदद से blog topic idea भी खोज सकते हैं
इन tools को use करना बहुत ही आसान है | आपको बस text box में keyword या niche टाइप करना है और देखना है कि किस प्रकार के articles search result में आते हैं | आप इन tools के text box में किसी blog का URL को भी type कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कौन से blog post बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं ताकि आप भी उसी प्रकार के content अपने अंदाज में लिख कर अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हैं |
पर ध्यान रहे कि किसी के content को पूरी तरह से copy नहीं करना है बल्कि उनके content को पढ़कर अपने तरीके से content लिखने का प्रयास करें |
Quora की सहायता से
Quora एक सोशल question-and- answer वेबसाइट है | इस site का उपयोग लोग अपने क्वेरीज से related इनफार्मेशन ढूंढने के लिए करते हैं | आप Quora का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के लिए नए content ideas ढूंढने के लिए कर सकते हैं |
सबसे पहले quora के ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ और इसके search बॉक्स में अपने niche से related topic को search करें | search करने के बाद आपको कुछ questions result के रूप में मिलता है | एक बार अपने niche से जुड़े सवालों को देख सकते हैं और उन questions को content topic के रूप में इस्तेमाल कर सकते है जो आपके niche से related हों |
Competitor websites की सहायता से |
अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए content topic खोजने में दिक्कत होती है तो आप अपने competitors के वेबसाइट को check कर सकते हैं | यह content topic खोजने का सबसे best तरीकों में से एक है |
इसका यह मतलब नहीं है कि आप वहां से पूरी content को कॉपी कर लें | परन्तु आप दूसरों के वेबसाइट से content titles, ideas और concepts को use कर सकते हैं | इसमें कोई बुराई नहीं है |उन sites के पोस्ट को पढ़ कर वहां से idea लेकर आप उन topics पर पोस्ट लिख सकते हैं जिन topics को आपने अभी तक cover नहीं किया है |
अपने ऑडियंस से सवाल पूछ कर –
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप अपने readers को reach out कर सकते हैं और उनसे सवाल पूछ सकते हैं कि वो आपके ब्लॉग में किसी प्रकार के content को पढ़ना पसंद करेंगे |
इसके लिए आप निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते हैं –
- ईमेल सुर्वे द्वारा
- Facebook ग्रुप पोल के द्वारा
- सोशल मीडिया
- पोस्ट के अंत में सवाल पूछने का call-to -action देकर
- ऑनलाइन question-answer फोरम
Youtube search की सहायता से |
Youtube भी नए content topic रिसर्च के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है | youtube के search बॉक्स में अपना niche type कर के देख सकते हैं कि लोग उस niche के बारे में क्या search करते हैं | इसके अलावे आप अपने niche related चैनल को subscribe कर सकते हैं | जब उस चैनल में कोई नया विडियो अपलोड किया जायेगा तो उस विडियो से topic उठा कर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं |
Youtube से ट्रेंडिंग topic खोजने के लिए आप youtube ट्रेंडिंग पेज का उपयोग कर सकते हैं | यह youtube का एक अलग section होता है | यह section वीडियो की एक विस्तृत लिस्ट दिखाता है जो वर्तमान में ट्रेंडिंग पर होते हैं | इसका मतलब यह हुआ कि इस प्रकार content topic खोजने से आपको बिल्कुल नए content मिल जायेंगे और चूँकि content नया रहता है तो इसमें ज्यादा ट्रैफिक मिलने की संभावना भी अधिक होती है |
Online फोरम या कम्युनिटीज की सहायता से |
आप विभिन्न ऑनलाइन फोरम या कम्युनिटीज की मदद ले सकते हैं | वहां पर आप देख सकते हैं कि users आपके keyword या फिर niche से जुड़े क्या क्या questions पूछते हैं? आप उन questions को अपने blog पोस्ट topic के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस प्रकार ऑनलाइन फोरम में पूछे गए questions को ब्लॉग पोस्ट टॉपिक में include करके आप बहुत सारे content लिख सकते हैं | यह अधिक blog post readers पाने का एक शानदार तरीका है | क्योंकि इसमें आप अपने blog post को readers के questions के answer के तौर पर उन प्लत्फोर्म में शेयर कर सकते हैं |
Blog comments की मदद से
अपने ब्लॉग पोस्ट के सारे comments को रिव्यु करें क्योंकि यह नए ब्लॉग content topic खोजने का बेहतर तरीका साबित हो सकता है | यह आपको हमेशा करते रहना है चाहे आप नए content topic की तलाश में हों या ना हों |
यह आपको अपने ऑडियंस से communicate करने का अवसर प्रदान करता है | प्रयास होनी चाहिए कि आप हमेशा ऑडियंस की comments को respond करें क्योंकि ये comments आपके लिए नए content topic खोजने में बहुत ही मददगार साबित हो सकती है | आप उन comments से idea लेकर नया post लिख सकते हैं | आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को नए content topic के title के रूप में शामिल कर सकते हैं | मुझे पूरा यकीन है कि आप उन comments से एक-दो content idea तो जरुर निकाल लेंगे और यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगा जब तक आप नए पोस्ट site में पब्लिश करते रहेंगे |
Twitter की मदद से –
जब ब्लॉग के लिए content topic idea खोजने की बात आती है तो लोग अक्सर twitter जैसे popular सोशल नेटवर्किंग साइट को नजरंदाज कर देते हैं | आप अपने keyword को hashtag (example – #blog content idea) के साथ twitter पर search कर सकते हैं जो आपको tweets की एक सूची दिखाती है जिसमे आपका keyword रहता है |
Twitter के विषय में एक बात सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सारे tweets current और trending टॉपिक्स पर होते हैं | इसलिए अगर आप अपने niche में कुछ ट्रेंडिंग topics पर पोस्ट लिखना चाहते हैं तो twitter इस प्रकार के potential topic idea खोजने का बेहतरीन tool साबित हो सकता है |
आपने सीखा –
आपने सीखा कि कैसे इन 10 तरीकों की मदद से content topic idea खोज सकते हैं | अब आपको इस बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है कि ब्लॉग के लिए नए content topic idea कैसे खोजें ? इस पोस्ट पर दिए गए 10 आसान तरीकों को follow करके आप नए एवं बेहतर content topic खोज सकते हैं |
एक बार जब आपको content topic idea मिल जाये तो आप कम से कम एक महीने का एडिटोरियल कैलेंडर बना सकते है | ऐसा करने से आपको बार बार content खोजने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा और यह ना सिर्फ आपका समय बचायेगा बल्कि आपके blogging में consistency को maintain रखने में मददगार होगा | परिणामस्वरूप आपका ब्लॉग पोस्ट बेहतर perform करेगा |
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | ऐसे ही और informative ब्लॉग पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर follow करें | इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर जरुर करें ताकि दुसरे लोग भी इसका लाभ ले सकें | अगर आपको मन में किसी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक आप अपना सवाल comment box में पूछ सकते हैं |
FAQ
-
Blog के लिए content ideas कैसे खोजें?
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप content idea generate कर सकते हैं | आप tools, trends, question-answer forum, competitors के blogs को use कर सकते हैं |
-
क्या ब्लॉग content खोजने के अच्छे tools available हैं ?
हाँ, semrush, ubbersuggest, buzzsumo कुछ ऐसे tools हैं जो आपको content ideas ढूंढने में मदद करती है |
-
क्या हम दूसरे ब्लॉग से content topic idea ले सकते है ?
हाँ , यह content topic खोजने का सबसे best तरीकों में से एक है |आप अपने competitors के वेबसाइट को check कर content topic idea ले सकते हैं |