WordPress क्या है , WordPress से पैसे कैसे कमायें

WordPress क्या है ? | WordPress kya hai | WordPress Feature

अगर आप एक नया blog शुरू करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि वेबसाइट किस प्लेटफार्म में बनायें तो मैं आपको सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनने में मदद कर सकता हूँ |

WordPress एक पोपुलर वेबसाइट, ब्लॉग builder है जो आपको आसानी से कुछ simple steps को follow करके blog create करने की सुविधा देती है |

इस आर्टिकल में, आप wordpress क्या है ?wordpress की features, और भी बहुत कुछ सिखने वाले हैं |

WordPress क्या है ?

WordPress एक free open source content management सिस्टम है जो GPLV2 के under licensed है | इसका मतलब यह है कि कोई भी wordpress software को free में use और modify कर सकता है | content management system basically एक ऐसा tools है जो आपकी वेबसाइट के महत्वपूर्ण aspects को manage करना आसान बनाता है| इसमें आपको किसी भी प्रकार की programming language की knowledge की जरुरत नहीं है | 43 % से भी अधिक वेबसाइट wordpress प्लेटफार्म पर रन करती है|

WordPress क्या है

WordPress क्या है और WordPress की विशेषताएं ( WordPress Feature in hindi )

WordPress एक powerful वेबसाइट बनाने की सारी features की सुविधा देती है | wordpress software की मदद से आप आसानी से आपकी वेबसाइट के content को manage कर सकते हैं | आज आप wordpress software की उन्ही features के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं |

1. WordPress Plugins- 

wordpress बहुत सारी free plugins की सुविधा देती है | इस बात से कोई कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस type का वेबसाइट बनाना चाहते हैं, इसमे उपलब्ध plugins की मदद से आप एक आकर्षक वेबसाइट बना सकते हैं | wordpress jetpack plugin जिसकी एक्सेस आपको wordpress sign up के साथ ही आसानी से मिल जाती है | यह wordpress की एक लोकप्रिय और powerful features है जिसकी मदद से साईट की परफॉरमेंस को monitor कर सकते हैं | wordpress के important plugins की मदद से साईट को optimize कर सकते हैं |

2. WordPress themes-

वैसे तो wordpress install के साथ ही आपको डिफ़ॉल्ट theme installed मिलता है | इसके अलावा भी इसमें unlimited ब्लॉग के लिए free WordPress themes का option available है जो आपके साईट के layout एवं style के लिए बहुत जरुरी है | हालाँकि साईट के अंदर wordpress code सारा काम करता है पर theme ही वह चीज है जो आपके साईट को सुंदर बनाता है |

आपके वेबसाइट का color coding, CSS layout, content management या फिर किसी भी प्रकार का design जिसे आप वेबसाइट में display करना चाहते हैं वह सारा चीज theme ही निर्धारित करता है | इसलिए यह wordpress का बहुत ही महत्वपूर्ण features में से एक है |

3. Website को optimize (SEO) करने की सुविधा –

WordPress की सबसे महत्वपूर्ण features में से एक है वेबसाइट को optimize करने की सुविधा | आप आसानी से वेबसाइट को google algorithm के अनुसार optimize कर सकते हैं | किसी भी साईट में traffic drive करने के लिए साईट का SEO करना जरुरी होता है | इसके अलावा बहुत सारे SEO plugins हैं जैसे – rank math, yoast SEO etc. आप इन plugins का भी इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग का बेहतर SEO कर सकते हैं |

4. Additional वेबसाइट users add करने की सुविधा-

अगर आपके ब्लॉग में एक से ज्यादा लोग काम करते है और आप चाहते हैं कि आपके टीम के कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके वेबसाइट Dashboard को access कर सके तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में users add करना पड़ेगा | इसकी मदत से आपके टीम ब्लॉग के dasboard को access कर पाएंगे ताकि वो भी आपके ब्लॉग पोस्ट को Add/edit/remove/manage कर सके|

5. Flexible Posting scheduling-

WordPress आपको पोस्ट scheduling करने की भी सुविधा देती है | इस features की मदद से आप content को एक specific date/time पर publish करने के लिए schedule कर सकते हैं | जब तक आपका content पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता है तब तक के लिए उस content को draft में save करके रख सकते हैं | इस features का इस्तेमाल आप पोस्ट को दो दिन या फिर तीन दिन के अंतराल में पब्लिश करने के लिए schedule कर सकते हैं | इससे आपकी पोस्ट पब्लिश करने की एक consistency भी बनी रहेगी और आप advance में content भी create कर सकते हैं |

6. Unlimited pages, posts, product etc add करने की सुविधा

WordPress आपको किसी भी प्रकार से restrict नहीं करता है| आप अपने Website में अनगिनत Page, Post या Products को add करने की सुविधा देती है और आपने ब्लॉग content में images, text, files और embedded media जोड़ने की सुविधा देती है|

7. Website के content को आसानी से manage करने की सुविधा

WordPress की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अपने वेबसाइट के content को आसानी से manage कर सकते हैं | wordpress वेबसाइट को हैंडल करने के लिए आपको किसी प्रकार की programming language सीखने की जरुरत नहीं पड़ती है | wordpress की CMS (content management system) की मदद से आप किसी भी ब्राउज़र से login कर सकते हैं और वेबसाइट में changes कर सकते हैं |

WordPress.com Vs wordpress.org

WordPress.com Vs wordpress.org के बीच में comparison करना सही नहीं है | दोनों अलग चीज है | क्योंकि wordpress.org कोई hosting नहीं है | जबकि wordpress.com एक managed hosting सर्विस provide करती है |

दोनों के बारे में अंतर को समझने के लिए हमने नीचे कुछ बिंदूओं का उल्लेख किया है ताकि उन्हें पढ़ कर आपको समझने में आसानी हो |

WordPress.comWordPress.org
WordPress.com एक सर्विस प्रोवाइडिंग software हैWordPress.org एक resource एवं community हब है |
इसमें आप वेबसाइट set up कर सकते हैंइसमें आप कोई वेबसाइट set up नहीं कर सकते हैं
यह managed hosting सर्विस देता है |यह किसी प्रकार की host सर्विस नहीं देती है |

WordPress vs blogger

आप सभी लोग जानते हैं कि इन्टरनेट में available दो सबसे पोपुलर ब्लॉगिंग platforms wordpress और blogger हैं | दोनों ही प्लेटफार्म में आप आसनी से blog create कर सकते हैं |फिर भी दोनों में कुछ अंतर है | उसी अंतर के बारे में नीचे दिया गया है –

wordpress logo stacked rgb 1
WordPressBlogger
WordPress एक फ्री open source software है जो आपको आसानी से वेबसाइट, blog बनाने की सुविधा देती है | Blogger भी एक free blogging सर्विस provider है |
इसमें किसी प्रकार की coding knowledge की जरुरत नहीं पड़ती है | इसमें आपको coding का knowledge होना जरुरी है |
WordPress नंबर एक blog software है जिसे top 1 millions sites में से 38 % लोगों द्वारा use किया जाता है | Blogger दूसरा सबसे पोपुलर blog software है जिसे top 1 million साईट में से 1 % लोग द्वारा use किया जाता है |
WordPress में आपको domain name खरीदना पड़ता है | इसमें आपको free blogspot subdomain मिलता है |
WordPress में आप वेबसाइट को आसानी से customize कर सकते हैं | Blogger में आप वेबसाइट को अपने हिसाब से customize नहीं कर सकते हैं |
WordPress में साईट के ऊपर पूरा कण्ट्रोल आपका होता है | इसमें साईट के ऊपर आपका कण्ट्रोल नही होता है |
WordPress का google search trends में interest ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है | Blogger का google search trends में interest ग्राफ wordpress की comparison में थोड़ा कम है |

WordPress vs blogger कौन सा दोनों में बेहतर ?

WordPress और blogger दोनों ही platform का use व्यापक रूप से होता है | पर दोनों में से किसी एक को चुनना आपके blog purpose पर निर्भर करता है |

अगर आपका goal एक personal blog बनाना और अपनी stories शेयर करना है तो आप blogger जैसे प्लेटफार्म को चुन सकते हैं |

पर अगर आप एक professional blog बनाना चाहते हैं जहाँ से आप पैसा भी कमा सकें तो आपको एक robust और scalable प्लेटफार्म की जरुरत पड़ेगी | इसके लिए wordpress परफेक्ट है |

WordPress पर blog क्यों बनायें ?

आपको पता है कि WordPress एक simple और free content management system है जिसमे आपको बहुत सारी features और साईट को customize करने की पूरी आजादी मिलती है | इसका उपयोग किसी भी प्रकार का वेबसाइट बनाने के लिए किया जा सकता है | चाहे वह blog वेबसाइट, small बिज़नेस या फिर lagre एंटरप्राइज के लिए हो |

WordPress पर blog क्यों बनायें ? इसका CMS क्यों बेहतर है ? लोग अधिकतर wordpress को ही क्यों prefer करते हैं ? और ये आपके लिए सही choice क्यों हो सकता है ? इन सब का जवाब नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़कर आपको समझ में आ जायेगा |

1. WordPress बिल्कुल free है |

WordPress 100 प्रतिशत free है | इस software को use करने के लिए  किसी भी प्रकार का charge नहीं किया जाता है | इस software को आप आसानी से wordpress.org से डाउनलोड कर सकते हैं |

2. WordPress एक यूनिवर्सल प्लेटफार्म है |

WordPress पर इन्टरनेट के ऊपर millions वेबसाइट रन करते हैं | यह सबसे popular content management system है | इसका standard wordpress dashboard इसको यूनिवर्सल बनाता है जिसे कोई भी easily use कर सकता है | इसकी functionalities को समझना बिलकुल ही आसान है |

3. इसे use करना बिल्कुल आसान है (easy to use)

 Easy to use इसका प्रमुख कारण है कि लोग wordpress ज्यादा इस्तेमाल करते हैं | यह बहुत ही user-friendly platform है जिसे कोई भी आसानी से सीख सकता है | एक बार जब आपका वेबसाइट develop हो जाता है इसके बाद आपको इसे manage करने के लिए किसी एक्सपर्ट्स की जरुरत नहीं पड़ती है | इसमें programming एवं coding skill की कोई जरुरत नहीं है |

4. WordPress वेबसाइट को set up बिल्कुल आसान है |

जैसे कि ऊपर भी जिक्र किया गया है कि wordpress में जीरो programming एवं coding skills की जरुरत पड़ती है | आप बिना किसी programming language को सीखे (जैसे – java Script HTML या फिर PHP etc) भी अपनी wordpress वेबसाइट को set up कर सकते हैं |

5. वेबसाइट में content add करना बहुत ही simple एवं फ़ास्ट है

जब लोग web design एवं वेबसाइट बनाने के बारे में बात करते हैं  तो उन्हें लगता है कि ये बहुत ही difficult एवं technical काम है | उन्हें लगता है कि एक single पेज बनाने के लिए coding एवं deep technical knowledge की जरुरत पड़ेगी | पर वास्तव में, ऐसा नहीं है | बहुत सी web design एवं technical work पहले से किया हुआ रहता है | आप ड्रैग एंड ड्राप से चंद मिनट में blog पोस्ट या फिर पेज create कर सकते हैं |

6. WordPress साइट को अपडेट करना बहुत easy होता है |

WordPress sites को अपडेट करना बहुत ही आसान होता है | आपको सिर्फ अपने wordpress site में login करना है और left sidebar में मौजूद update button पर click कर देना है | wordpress आपको बता देगा कि क्या update करना है |

आप plugins,themes और तो और wordpress को भी update कर सकते है वो भी पलक झपकते ही |

7. WordPress एक reliable वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म है |

W3Techs की आंकड़ों के अनुसार 28.6% websites wordpress में बनी हुई है | जबकि इसके competitors की बात करें तो Joomla (3.3 %), Drupal (2.3 %) जो wordpress से कोसों दूर हैं | इन आंकड़ों से पता चलता है कि wordpress कितना reliable है |

आपने क्या सीखा-

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी | WordPress क्या है ? WordPress Feature in hindi और इससे जुड़ी सभी doubts clear हो गए होंगे |आपको ये भी समझ में आ गया होगा कि wordpress वेबसाइट बनाने के लिए कितना शानदार प्लेटफार्म है | wordpress और blogging से रिलेटेड ऐसे ही और भी informative आर्टिकल के हमारे साईट को जरुर follow करें और हमारे Facebook group और Telegram group जरूर join करें|

FAQ –

  1. WordPress क्या है ?

    WordPress एक open soure content management system है | इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी बड़ी आसानी से वेबसाइट को हैंडल एवं content को modify कर सकता है | वो भी बिना किसी tech knowledge के |

  2. WordPress फ्री है या फिर paid ?

    जी हाँ यह बिल्कुल फ्री है और Paid भी है

  3. क्या wordpress beginners के लिए अच्छा है ?

    WordPress beginners के लिए use करना बहुत ही आसान है | इसका डैशबोर्ड भी काफी simple है जहाँ बहुत सारी अलग अलग मेनू option sidebar में लिस्टेड है | इसलिए कहा जा सकत है कि wordpress beginners के लिए अच्छा है जहाँ पर वो पोस्ट एवं पेज को create कर सकते हैं |अपने वेबसाइट design को customize कर सकते हैं |

  4. क्या wordpress में coding की जरुरत पड़ती है ?

    इसमें आपको किसी भी प्रकार की coding या फिर programming language जानने की जरुरत नहीं पड़ती है

ये भी पढ़े-

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment