Blog को Google search console में कैसे add करें |How to add your website to Google search console in Hindi 2023

Blog को Google search console में कैसे add करें | Google search console क्या है ?| Google search console in hindi | |How to add your website to Google search console in hindi |

अगर आप एक ब्लॉगर या फिर वेबसाइट owner हैं और अपने वेबसाइट को बेहतर ढंग से optimise करना चाहते हैं तो आपने google search console के बारे में जरुर सुना होगा | अगर आप Google search console के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इस बात का एहसास नहीं होगा कि किसी भी blogger या website के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है |दोस्तों यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है, खास कर एक blogger के लिए | इस पोस्ट में आप जानेंगे कि google search console क्या है ? google search console में वेबसाइट कैसे connect करें ? और भी बहुत कुछ |

Google Search Console क्या है ?

Google Search Console, Google के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक free services है, जो Google search results में आपकी site की उपस्थिति की निगरानी, रखरखाव और समस्या में आपकी सहायता करती है| Google आपकी site को कैसे देखता है, आपकी site के कौन सा ब्लॉग पोस्ट Google search results में index हुआ या नहीं इन सब को समझने, सुधारने में Google search console आपकी सहायता करती है |

Google search console features in Hindi

1.Overview
2.URL Inspection
3.Site Performance
4.Sitemap
5.Indexing
6.Mobile Usability
7.URL Removals

Overview:-

Google Search Console के Overview option से आप अपने ब्लॉग के performance को देख सकते है |

जैसे:- Search results से ब्लॉग पर कितना traffic आ रहा है | Discover से कितना traffic आ रहा है |

URL inspection:-

URL inspection की मदद से आप URL की जाँच कर सकते है की Google search results index हुआ है या नहीं और साथ ही उन URL की जाँच कर सकते है जिन्हे Google के boot को crawaling करने में परेशानिया हो रही हो|

Site Performance:-

Google Search Console के इस tools से आप अपने site की performance को देख सकते है जैसे – total clicks, average CTR, total imperssion और average position की जानकारी आपको मिलती है| साथ ही साथ इस tools की सहायता से ये भी देख सकते है की आपके कौन सा ब्लॉग पोस्ट पर कितना click huwa है|

Sitemap:-

Sitemap google search console का एक महत्वपूर्ण features है जो किसी भी Website या Blog के लिए बहुत ही जरुरी है क्यूंकि ये search engines को आपके blog के posts और pages के बारे में बताता है और आपके Blog में कैसे content हैं और कितने regularly वो update होते है |

Index Coverage:-

Index Coverage tools बहुत ही महत्वपूर्ण tools है। Index Coverage tools की मदद से आप ये जाँच कर सकते है की आपकी वेबसाइट के कितने पेज Google मे index हैं। कितने पेज index नही हैं। 

Mobile Usability:-

Google search console की इस tools की मदद से आपने ब्लॉग के post या pages mobile friendly है या नहीं इसकी जानकारी इस tools की सहायता से पता लगा सकते है|

URL Removals:-

अगर आप अपने ब्लॉग के किसी url को permanent delete करना करना चाहते है तो आप URL Removal option की मदद से आसानी से उसे delete कर सकते है |

Google search console के फायदे

  • Google search console की मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट को index कर सकते है|
  • अपने website की performance को check कर सकते है |
  • उन url की जाँच कर सकते है जिन्हे Google के boot को crawling करने में परेशानिया होती है|
  • Google search console से अपने ब्लॉग पर किसी तरह का error को पता लगाने में मदद करती है |
  • अपने ब्लॉग के किस पोस्ट में कितने clicks आए है और Google search results पर कौन सा स्थान पर रैंक कर रहा है ये हम Google search console में आसानी से पता लगा सकते है|

Blog को Google search console में कैसे add करें

नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी से Google search console में website को Connect कर सकते है-

Step 1. सबसे पहले Google पर Google search console type करना है और पहला url पर जाना है|

Step 2. Start Now पर click करना है और Sign in कर लेना है|

Step 3. Search property में click करके Add property पर click करना है|

Step 4. Add property में click करने के बाद select property type का popup खुलेगा जहाँ आपको domain और URL prefix का दो option मिलेगा यहाँ आप Domain का option select करें और अपना domain (example.com) enter करे और continue पर click करें |

Blog को Google search console में कैसे add करें

Step 5. Continue पर click करते ही verify domain ownership का एक popup खुलेगा यहाँ आपको instruction को अच्छे से पढ़ लेना है TXT record को copy कर लेना है |

Step 6. अब आपको अपने domain name provider (जैसे – godaddy, hostinger, namecheap) पर login कर लेना है|

Step 7. इस step को ध्यान से समझे और जैसे जैसे यहाँ बताया गया है उस step को फॉलो करें-

अपने domain के manage DNS पर जाना है और TXT record को edit करना है | Type में TXT ही रहने दे, Name मे @ लिखे, content में आपने जो Google search console में verify domain ownership में जिसे copy किया था उसे यहाँ paste करना है और save कर लेना है|

Step 8. दुबारा से Google search console में जाना है और verify domain ownership में verify पर click करना है| इस तरह से आपका domain ownership verified हो जाएगा| और इसके साथ ही आपका domain Google search console पर connect हो जाएगा

search console 3

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको “google search console क्या है ? google search console में वेबसाइट कैसे connect करें|” से जुड़ी यह पोस्ट पसंद आई होगी | ऐसे ही और भी useful और informative पोस्ट के लिए हमारे साईट को जरुर follow करें | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें | इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद|

  1. Google पर blog post index कैसे करें ?

    Google Search Console में URL inspection में index करने वाला url को डाल कर Request Indexing का option का उपयोग करके अपने blog post को index कर सकते है |

  2. कैसे Check करें की blog post index हुआ या नहीं ?

    Google पर आपको simply site:post/page url ( site:https://abc.com/blog-post-index-kaise-karen/ ) डाल कर search कर लेना है| जैसे ही search करेंगे आपको दिख जाएगा की आपका ब्लॉग पोस्ट index हुआ है या नहीं |

  3. Blog को Google search console में क्यों add करना चाहिए ?

    Google search console में अपने ब्लॉग को add करने से आपको ये पता चल जाता है की Google आपके ब्लॉग को Search दिखा रहा है या नहीं , आपका Blog Proper Crawl और Index हो रहा है या नहीं|

ये भी पढ़े

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment