Blog niche क्या होता है ? Blog niche चुनने का सही तरीका 2022

क्या आपको पता है कि blog niche क्या होता है ? क्या आप जानना चाहते हैं कि 2022 में blog niche कैसे चुनें ? क्या आप blog niche चुनने के tips एवं tricks सीखना चाहते हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए blogging एक बहुत ही अच्छा विकल्प है | परन्तु बहुत सारे नए bloggers यह नहीं जानते हैं कि blog niche क्या होता है ? niche blogging के क्या फायदे हैं और एक profitable niche blog शुरू करके कैसे पैसे कमाया जा सकता है ?

दोस्तों आप सब का स्वागत है इस blog niche आर्टिकल में | यह blog niche के ऊपर एक extensive (विस्तृत details के साथ) आर्टिकल है जो blog niche के सभी aspects को कवर करता है | इस आर्टिकल में blog niche क्या होता है से लेकर एक profitable blog niche चुनने तक सभी चीजों को detail में explain किया गया है ताकि आप blogging से एक decent इनकम generate कर पायें |

यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही important होने वाला है | अगर आप blog शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए |

Blog niche क्या होता है ?

Blog niche का मतलब ब्लॉग टॉपिक से है | कोई blogger जिस भी टॉपिक के ऊपर content लिखता है उसे उस blog का blog niche कहा जाता है | niche blogging करने का उद्देश्य targeted ऑडियंस को किसी खास product या service के बारे में जानकारी देने के मद्देनजर की जाती है |

Niche blogs को सामान्य तौर पर “niche websites” भी कहा जाता है | niche blog में किसी geographic एरिया, particular industry,या एक खास age group या फिर किसी अन्य समूह के लोगों को target किया जाता है |

Blog niche कैसे चुनें ?

Blog शुरू करने से पहले सही niche चुनना बहुत important होता है| blog niche को लेकर आपकी knowledge ही ब्लॉगिंग की फील्ड में आपकी सफलता को निर्धारित करती है | एक गलत niche चुनने से blogger के रूप में सफल होने की आपके सपने को चकनाचूर कर सकता है | ब्लॉग niche कैसे चुने उसके लिए हमने ब्लॉग पोस्ट लिखा हुआ है उसे जरूर पढ़े|

Blog niche चुनने से पहले इन बातों पर जरुर ध्यान दें –

अपने passion को पहचाने –

Blog niche चुनने का सबसे पहला शर्त है अपने आप को जाने | आपका passion किस चीज को लेकर है | यह कुछ भी हो सकता है | जैसे – health, fitness या फिर finance |

आपका passion जिस भी चीज को लेकर हो,क्या आप उस टॉपिक के ऊपर एक लम्बे समय तक आर्टिकल लिख सकते हो ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप उस topic से related blog वेबसाइट शुरू कर सकते हैं |

Broad niche ना चुनें

Blog niche चुनते वक़्त यह ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि broad niche को ना चुनें | broad में काफी high कम्पटीशन होता है | broad niche पर रैंक करना मुश्किल होता है क्योंकि उस पर already established bloggers काम कर रहे हैं और उन keywords पर उनकी domain authority भी बहुत high है |

उदाहरण के तौर पर अगर आपको health की फील्ड की knowledge है और आप उसी में blogging करना चाहते हैं तो चूँकि health एक बहुत broad niche हो जाता है तो आप health के किसी खास segment को target कर के blog start कर सकते हैं |

हमेशा कोशिश करें कि niche बल्कुल narrow हो | specialized narrow niche में blogging करने से popularity, traffic और money सभी लिहाज से आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं |

Peoples’ demand niche –

आप जिस niche पर blog करना चाहते हैं उसके बारे में लोगों द्वारा search किया जाना चाहिए | मतलब niche चुनने से पहले उस टॉपिक का search volume जरुर check कर लेना |

Monetization के options

बहुत सारे नए bloggers ऐसे होते हैं जो सिर्फ Adsense को ध्यान में रख कर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं | नए bloggers ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनको knowledge की कमी रहती है | उन्हें सही इनफार्मेशन इकट्ठी करने में थोड़ा मुश्किल होता है | अगर आपको लगता है कि किसी ऐसे टॉपिक पर blog करना ज्यादा अच्छा रहेगा जिसमे बहुत ज्यादा traffic आता हो ताकि आप अधिक पैसा कमा सकें तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं | सिर्फ यही नहीं है एक profitable blog niche चुनने का सही तरीका |

आपको अपने horizon को बड़ा करने की जरुरत है और एक ऐसे niche पर फोकस करने की जरुरत है जो अधिक monetization option देता हो |

Blog niche with high CPC

CPC का फुल फॉर्म cost per click होता है | High CPC ब्लॉग niche इसलिए choose करना चाहिए ताकि  इससे आप अच्छी revenue generate कर सकें | ऐसे blogs जिनकी niche की CPC high होती है उसमे कम traffic आने के बावजूद earning अच्छी होती है | आपके वेबसाइट में advertisers की जो ad display होती है उस ऑनलाइन ad में per क्लिक के हिसाब से ही advertisers पैसा pay करते हैं | इसलिए एक particular niche का CPC जितना ज्यादा होगा उतनी ही अधिक earning होगी | इसलिए blog niche चुनने से पहले यह जरुर check कर लें कि आप जिस टॉपिक के ऊपर blog लिखना चाहते हैं उसकी CPC कितनी है |

Micro niche क्या होता है?

Niche के अंदर फिर एक specific segment को target करके blogging करने को micro blogging कहते हैं और उस niche को micro niche कहते हैं |

एक micro niche blog में particular topic को कवर किया जाता है और बहुत ही कम लोगों के समूह को target किया जाता है | यह नार्मल blogging से बिल्कुल अलग होता है | इस प्रकार के वेबसाइट काफी छोटे होते हैं और इनमे लिमिटेड content होते हैं | micro niche वेबसाइट को google के search result में रैंक करवना तुलनात्मक रूप से आसान है |

General blog Vs Niche blog

General और niche ब्लॉगिंग दोनों ही बिल्कुल अलग है | दोनों blog का उद्देश्य भी एक दुसरे से अलग रहता है | इसलिए नए bloggers के लिए जानना जरुरी है कि General और niche blog में क्या अन्तर है | क्योंकि blog शुरू करने से पहले उस blog का अंतिम लक्ष्य क्या है ये तय होना जरुरी है | अन्यथा कुछ दिनों तक blogging करने के बाद कहीं ना कहीं आपका interest घटने लगेगा | इसलिए दोनों का अंतर जानना अति आवश्यक है ताकि आपको यह निर्णय लेने में आसानी हो कि आप किस प्रकार के विषय में blog करना चाहते हैं |

नीचे general blog और niche blog के बारे में अंतर दिया गया है जिसको पढ़कर आपको इन दोनों के बीच का difference समझ में आ जायेगा |

General blog

  1. General bloggers multiple टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं
  2. General blog में किसी खास group के ऑडियंस के लिए आर्टिकल नहीं लिखा जाता है |  
  3. General blog में niche blog के तुलना में अधिक traffic रहता है |
  4.  इसमें earning का source कम होता है |
  5. इसमें brand create करना मुश्किल होता है | क्योंकि इसमें mix content रहता है |
  6. इसमें blog readers को retain करना थोड़ा मुश्किल है |

Niche blog

  1. Niche blog में एक specific niche पर आर्टिकल लिखा जाता है |
  2. इसमें प्रकार के blog में एक targeted ऑडियंस के लिए blog लिखा जाता है |
  3. Niche blog में अधिक traffic नहीं रहता है |
  4. इसमें monetization के अधिक विकल्प मिलते हैं |
  5. समय के साथ niche blog का अलग brand create होता है |
  6. इसमें readers को retain करना आसान होता है |

Blog niche सेलेक्ट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?

Search volume –

Blog niche सेलेक्ट करते समय उस टॉपिक की search volume जरुर check कर लें | एक सही और profitable blog niche चुनने के लिहाज से search volume सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है |

किसी टॉपिक के Search volume से ये पता चल जाता है कि उस specific search term को लेकर search engine जैसे- google में कितनी बार search हुआ है |

हमेशा कोशिश करें कि एक ऐसा blog niche चुना जाय जिसका search volume अधिक हो | एक high search volume niche यह indicate करता है कि लोग इन विषयों के बारे में पढ़ना चाहते हैं और इस प्रकार नियमित रूप से  उस टॉपिक से related queries का उत्तर खोजने के लिए Google की ओर रुख करते हैं|

High search volume वाले keyword के बारे में लिखने से आपके ब्रांड के बारे में लोगों में अवेयरनेस बढ़ेगी और आपको SERP में अपनी रैंक बढ़ाने का अवसर मिलेगा

Profitability –

ब्लॉग के लिए एक ऐसा टॉपिक चुने जिसके बारे में आपको पढ़ना लिखना अच्छा लगता है | blog लिखना एक बहुत ही मजेदार प्रोसेस है | blog niche सेलेक्ट करने से पहले market research जरुर करें | niche सिलेक्शन के समय यह सुनिश्चित कर लें कि वह टॉपिक profitable है और market साइज़ भी बड़ी है |किसी niche (topic) के monetization के जितने opportunities होंगे उसे उतना ही profitable माना जा सकता है | कभी भी ऐसे niche पर blogging न करें जिसमे इनकम source सिर्फ adsense मात्र हो |  

Competition –

Blog niche सेलेक्ट करते समय उस particular niche पर कितनी competition है इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है | अगर आप ऐसे niche पर blogging start करते है जिसकी competition बहुत high हो तो सम्भावना है कि आप उस niche पर SERP में रैंक नहीं कर पाएंगे क्योंकि उस niche में पहले से ही high authority वाले वेबसाइट dominate करते हैं | इसलिए niche चुनते वक़्त blog niche की competition फैक्टर को भी ध्यान में रखना जरूरी है |

CPC –

इस आर्टिकल में हमने CPC के importance के बारे में पहले ही बता दिया है | Blog niche चुनते वक़्त आप CPC को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं | एक सफल blog वेबसाइट के लिए CPC (cost per click) भी एक महत्वपूर्ण factor है |

आपने सीखा-

उम्मीद करता हूँ आपको “Blog niche क्या होता है ? Blog niche चुनने का सही तरीका 2022 के बारे में पूरी जानकारी हो गयी है | इस पोस्ट में बताये गए टिप्स एवं tricks को follow करके आप भी एक profitable blog niche चुन सकते हैं | ऐसे ही और भी useful एवं valuable इनफार्मेशन के लिए easyhindiblog को जरुर follow करें | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर जरुर करें |

ये भी पढ़े –

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment