Why bloggers fail to make money | Blogger फेल क्यों होते है|
Blog फेल हो जाए तो क्या करें ? क्या आपका blog dead हो चुका है ? यह हैडलाइन थोड़ा सा scary है, है ना? सभी blogs तो नहीं पर ऐसे बहुत सारे blogs हैं जो वाकई में dead की कगार पर हैं | जो लोग पुराने तरीके पर ही काम करते आ रहे हैं और उन्ही घिसीपिटी methods और strategies को ही follow करते आ रहे हैं, तो उनके लिए blogging सच में dead हो सकता है |
अगर आप ऐसे ही पुराने method पर अगले तीन चार सालों तक blogging करते रहेंगे तो निश्चित ही आपका blog धीरे धीरे dead हो जायेगा |पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है |
हम आपको बताएँगे कि कौन-कौन सी पुरानी method और strategies वर्तमान समय में obsolete हो गयी हैं | आपको present time blogging में survive करने के लिए क्या करना और क्या नहीं करना है, इन सब के बारे में detail में बताने वालें हैं ताकि आपका ब्लॉग बेहतर perform कर सके और ब्लॉग से अधिक पैसा बना सके|
मैं आप सब का संशय दूर कर देना चाहता हूँ कि blogging बिल्कुल भी dead नहीं हुआ है | blogging में आज भी उतना ही potential है जितना पहले था और आने वाले समय में भी वैसा ही रहेगा | चूँकि सब चीज समय के साथ अपडेट होता है तो blogging भी इससे अछूता नहीं है | यह पहले की तुलना में बस बदल गया है, और यह अभी भी बदल रहा है |
एक Blogger के तौर पर आपको लगातार evolve करने की जरुरत है | नए-नए चीजों को सीखने की जरुरत है ताकि आपका ब्लॉग present time blogging के साथ कदम ताल कर सके |
क्या लोग अब भी blogs पढ़ते हैं?
अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो निश्चय ही आपके मन में यह संशय आया होगा कि क्या वाकई में blog dead हो चूका है ? और आप सोच रहे होंगे कि अभी के समय में blog शुरू करना कितना सही रहेगा या फिर अगर आप पहले से ही blog करते हैं तो इसके future scope को लेकर doubt में हैं |
अगर आप ऐसा ही सोच रहे हैं तो ये पोस्ट बिल्कुल आप के लिए ही है | मै आपको कुछ ऐसे facts बताने वाला हूँ जो आपकी चिंता को दूर कर सकता है |
- इन्टरनेट में लगभग 1.9 billion websites हैं |
- उसमे से 600 million blogs है |
- औसतन per month google में 100 billion searches होता है |
- सबसे बड़ी बात लगभग 77 % इन्टरनेट users अभी भी regularly blogs पढ़ते हैं |
ऊपर दिए गए data को देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि इन्टरनेट users की कितना large volume अभी भी blogs पढ़ते हैं | इसके अलावा अगर हम एक और fact पर नजर डालें तो पता चलता है कि 70-80% google searches paid ads को ignore कर देता है और search queries के answer के लिए blog posts को preference देती है |
एक और मजे की बात यह है कि google search volume 10% प्रति साल की दर से grow कर रहा है |
इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूँ कि internet marketer guru जो भी कहे पर google के data को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है | इन data के अनुसार कह सकते हैं कि blogging में definitely अभी बहुत scope है और आने वाले सालों में blogging में आपको boom देखने को मिलेगा |
अब चूँकि आपको समझ में आ गया होगा कि blogging dead नहीं हुआ है,तो चलिए blogging के उन parts के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जो actually में dead हो चूका है या फिर बहुत जल्द dead हो जायेगा |
Blogger फेल क्यों होते है – Why bloggers fail to make money
कुछ महत्वपूर्ण चीजें हैं जिन्हें आपको जानना आवश्यक है यदि आप अभी एक ब्लॉग शुरू करने की योजना बना रहे हैं या आपके पास पहले से एक blog है जिसे आप 2022 और उसके बाद भी बेहतर तरीके से grow करना चाहते हैं
ऐसे पाँच methods या strategies जो blogging में अब कारगर साबित नहीं होते हैं, उनके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है ताकि आपका blog dead ना हों |
यहाँ कुछ tactics ,hacks और strategies हैं जो वर्त्तमान में ब्लॉग के बेहतर परफॉरमेंस के लिए अब कारगर नहीं है |
1.Clickbait Headline –
पहले bloggers आकर्षक ब्लॉग हैडलाइन का उपयोग करना एक अच्छा idea मानते थे जो इतना catchy हैडलाइन बनाते थे कि readers में एक क्यूरोसिटी पैदा कर देती थी और उस article पर क्लिक करने से खुद को रोक नहीं पाते थे
Clickbait की सबसे बड़ी समस्या –
किसी भी पोस्ट का हैडलाइन users के intent को satisfy नहीं करता है | users का किसी भी article पर क्लिक करने के पीछे एक कारण होता है |
जब आप उस हैडलाइन के द्वारा users को किसी समस्या के समाधान का promise करते हैं, पर आम तौर पर उस promise को पूरा नहीं कर पाते हैं और जब ऐसा होता है तो users आपके वेबसाइट से bounce कर जाते हैं |
- Bounce rate में यह बढ़ोतरी आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही नुकसानदेह है क्योंकि यह google को signal देता है कि आपके ब्लॉग में valuable content नहीं है | यह बस कचरा है और कुछ नहीं |
- The verge के एक रिपोर्ट के मुताबिक Facebook भी clickbait ब्लॉग पोस्ट को news feed में आने से रोकने की कोशिश कर रहा है |
क्योंकि लोगों को सही information की तलाश रहती है | वे ऐसे stories को पसंद नहीं करते हैं जो misleading या spammy हो |
और यह सिर्फ blogging field के लिए ही नुकसानदेह नहीं है बल्कि यह चीज youtube videos के लिए भी लागु होती है | आप कुछ भी unreal clickbait से users को बेवकूफ नहीं बना सकते हैं | अंतत इसका नुकसान आपको ही उठाना पड़ेगा |अगर मैं एक ब्लॉग पोस्ट में title लिख दूं कि
“50 दिन के अंदर blogging crash course से 30000$ कमाना सीखें”
तो हो सकता है कि मुझे लाखों में visitors/users मिल जायेंगे | परन्तु इसके साथ ही मुझे बहुत सारे downvotes भी मिलेंगे क्योंकि यह clickbait पूरी तरह से सच नहीं है और site का bounce rate increase हो जायेगा | जब google site का bounce rate देखेगा तो वह मेरे पोस्ट को search result के रैंकिंग में नीचे धकेल देगा और अंततः site में ट्रैफिक भेजना बंद कर देगा |
अवश्य पढ़े :-
आप ऐसे हैडलाइन लिखने में focus करें जो आपके content के real value पर based हों | आप अपने content के माध्यम से जो value या इनफार्मेशन देने वाले हैं उसी पर आपका हैडलाइन आधारित होना चाहिए | वैसे हैडलाइन कभी प्रयोग ना करें जिसके विषय में आपने अपने content में नहीं लिखा है |
2. किसी भी topic पर blogging करना |
आज के समय में वैसे bloggers को अधिक सफलता मिलती है जो targeted topic के लिए blogging करते हैं जिसे आप लोग blog niche के नाम से भी जानते हैं |
क्योंकि एक प्रसिद्ध blogger, ने कहा था कि जब आप लोगों को अपने ब्लॉग से confuse करते हैं तो आप उन लोगों को खो देते हैं |
बहुत सारे विषयों पर blog posts शेयर करना आपके readers को भ्रमित करता है कि वास्तव में आपके ब्लॉग की खासियत क्या है |
ब्लॉग niche select करना important क्यों है –
लोग ऐसे content खोजते हैं जो उनकी किसी खास problem का solution देने का promise करता हो|
अगर आप blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप किसी ऐसी वेबसाइट की तलाश करेंगे जो सिर्फ blogging के ऊपर dedicated हो और वैसे आदमी को ही अपना mentor बनायेंगे जो सच में उस field के एक्सपर्ट हैं और blogging से पैसे भी कमा रहे हैं | आप blogging सीखने के लिए किसी multi topic वेबसाइट को नहीं prefer करेंगे |
आप निश्चित रूप से यह नहीं चाहेंगे कि आप blogging किसी ऐसे व्यक्ति से सीखें जिनको इस field में कोई expertise हासिल ना हों|
अगर आप multiple topic या फिर broad topic पर ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो संभावना है कि आप असफल हो जायेंगे या फिर आपको उस topic पर rank करने में अधिक कठिनाई होगी |
क्योंकि अभी ऐसे बहुत सारे मीडिया कम्पनीज हैं जो multiple और broad niche वाले ब्लॉग को take over कर रहे हैं |
इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन topic पर ब्लॉग शुरू नहीं कर सकते हैं | इसका मतलब यह है कि आपको अपने topic को जितना हो सके specific बनाना है |
आपको एक targeted लोगों के group तक पहुँचने के लिए अपने topic को narrow down करने की जरुरत है | ताकि आप उन लोगों से जल्दी connect कर सकें |
3.अपने personal life के बारे में blog करना |
यह topic भी उस तरह से संबंधित है जिस पर हमने अभी ऊपर चर्चा की है। और अगर आप खुद को “lifestyle blogger” मानते हैं या बनना चाहते हैं, तो यह section आपके लिए और भी relevant है।
एक समय था जब लोग personal bloggers या life style bloggers को उनके वेबसाइट के माध्यम से follow करते थे |
लोग अपने निजी जीवन,अपने बच्चों, खान पान और अपने दैनिक जीवन से जुड़े छोटी छोटी चीजों को शेयर करते जिससे लोग connect हो सकें |
दोस्तों इस प्रकार की blogging अब बिल्कुल भी नहीं चलती है | personal या lifestyle blog बिल्कुल dead हो चूका है | इस प्रकार का blog entertain की category में शामिल किया जाता है और entertainment के बहुत से अन्य साधन उपलब्ध है, इसलिए लोग कम से कम अब personal या lifestyle blog पढ़ना पसंद नहीं करते हैं |
Personal blog dead क्यों है ?
क्योंकि इस प्रकार का content entertainment content है | entertainment content और personal bloggers अब वेबसाइट से social media में शिफ्ट हो चूका है (विशेषकर Instagram) जहाँ content ज्यादा accessible और content को consume करना भी आसान हो गया है |
इसलिए अगर आप एक successful ब्लॉग site run करना चाहते हैं तो आपको entertainment blog के जगह educating और specific niche blog पर focus करना चाहिए |
4. ट्रैफिक के लिए अधिक पोस्ट पब्लिश करना |
Blogger की सबसे पुरानी tactic में से एक tactic यह है कि लोग अधिक ट्रैफिक पाने के लिए ज्यादा content posts करने लग जाते हैं |
पहले कुछ हद तक यह tactic काम करता था क्योंकि उस समय internet पर content अधिक नहीं हुआ करता था |
जब से internet पहले से अधिक blog और अन्य प्रकार के content के एक multimedia जाल के रूप में विकसित हुआ है और तेजी से grow हुआ है, ऐसे में google content को filter करके दिखाता है | इसलिए आपके blog posts का focus quality पर होना चाहिए ना की quantity पर |
आपको ऐसे content create करने की जरुरत है जो दूसरों से अलग हो | content लम्बा होना चाहिए और content के अंदर सारा topic cover होना चाहिये ताकि user को किसी और site में जाने की जरुरत ना | क्योंकि content में अगर दम रहेगा तो लोग उसे जरुर पढेंगे और धीरे धीरे google के SERP में भी रैंकिंग होने लगेगा |
Content की quality important है ना की quantity
आमतौर पर 5-6 औसत या औसत से भी निम्न दर्जे की पोस्ट लिखने की वजाय हर महिना 2-3 high quality SEO blog post बनाना बेहतर होता है |
Google लंबा post, detailed post और multi media से filled posts को अधिक promote करता है |
99 firms के अनुसार, एक blog post की average length लगभग 1000 words से अधिक होना चाहिए | हालाँकि उन्होंने अपने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि blog post के लिए optimal लम्बाई लगभग 2250 से 2500 शब्दों के बीच है |
लम्बी Post, full detailed post आपके वेबसाइट को एक authority figure के रूप में स्थापित करने में मदद करती है |
यदि आपने 1000 शब्दों से कम कुछ article लिखें हैं और आपके पास लिखने के लिए कुछ नहीं बचा है तो अभी आपको कुछ और शोध करने और अपने topic के बारे में अधिक जानने का समय है |
शुरुआत में अधिक post डालने से एक हद तक आपको फायदा मिलता है परन्तु अगर आप sustainable growth चाहते हैं, यह लंबे, high quality वाले post से आता है जिन्हें बनाने में बहुत अधिक समय और तैयारी लगती है।
पर साथ में, मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि इस rule का भी एक exception है |
यदि आप बिल्कुल नए blogger हैं, जो scratch से blog शुरू कर रहे हैं, तो आपके लिए अधिक blog post publish करना बेहतर होगा |
अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाह रहे है तो हमने वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के Step-by-Step Guide बताया है उसे जरूर पढ़े|
ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिक post publish करने से आपको pinterest और youtube जैसे social media प्लेटफार्म पर कुछ प्रारंभिक attention प्राप्त करने में मदद मिल सकती है |
और क्योंकि विभिन्न प्रकार की content को अधिक बार लिखने से आपको इस बारे में अधिक जानने में मदद मिल सकती है कि आपके audience की सबसे अधिक रुचि किसमें है।
एक बार जब आप जान जाते हैं कि आपके audience को किस प्रकार की content सबसे अधिक पसंद आते हैं, तो आपको उन्हें लंबा, high quality वाले content देने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए|
अवश्य पढ़े :- Google पर रैंक होने के लिए SEO friendly article कैसे लिखें ?
5. पुराने content को update करना |
पुराने content को update करना उतना ही important है जितना नए content को लिखना | आपको लगातार अपने content को update करते रहना है |
Content हमेशा updated और readers के लिए relevant होना चाहिए क्योंकि वे उन posts को ढूढ़ते और पढ़ते रहेंगे |
अगर आप पहले से ही ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो अपनी साइट का थोड़ा सा कंटेंट ऑडिट करें और उन क्षेत्रों की पहचान करें, जो फेसलिफ्ट का उपयोग कर सकते हैं:
- Broken link को ठीक करना |
- Outdated statistics को सुधार करना |
- Outdated strategies और tactics को update करना |
- इसके अलावा अन्य छोटी-छोटी mistakes को सुधार करना |
कभी-कभी यह strategies पुरानी content को अपडेट करने में मदद करता है |
6. blog को successful बनाने के लिए क्या कर सकते हैं?
चाहे आप अपने existing blog को improve करना चाहते हों या फिर आप एक नया successful blog शुरू करना चाहते हों, आप नीचे दिए तरीकों से blog को successful बना सकते हैं |
अपने blog को किसी topic के authority site के रूप में build करें |
कोई भी व्यक्ति किसी भी topic पर blog शुरू कर सकता है जिसमे उनकी कुछ रूचि हो और अलग-अलग topic पर posts लिख कर post कर सकता है और अपने site में traffic drive कर पैसा कमा सकता है |
चूँकि अब अधिक लोग blogging के field में काम कर रहे हैं जिससे competition भी अधिक हो गया है | इसलिए blog से पैसे कमाना पहले के मुकाबले थोड़ा difficult हो गया है | विभिन्न topic पर blogging करने की strategies अब fail होने की कगार पर है |
Google और user भी दिन प्रति दिन बेहतर होते जा रहा है | वे आसानी से experts blogs को पहचान लेते हैं | अब वे किसी website से मिलने वाली जानकारी की गुणवत्ता को परखने में समझदार होते जा रहे हैं |
अगर आप blogging में long-term success चाहते हैं तो इसका समाधान यह है कि आप अपने चुने topic में expert बनाने के लिए अपना समय और ऊर्जा लगायें |
आपको अपने blogging topic पर expert बनने के लिए अनुभव, knowledge और result की जरूरत पड़ती है ताकि आप भीड़ से अलग दिख सकें |
लोग आपकी content को पढेंगे क्योंकि वे वास्तव में जानना चाहते हैं कि किसी expert का इस विषय पर क्या कहना है | वे आपके bblog से दुबारा जुड़ जायेंगे |
Blogging उन लोगों के लिए नहीं है जो इसे जल्दी अमीर बनने का जरिया समझते हैं | लेकिन यह उन लोगों के लिए है जो वास्तव में किसी topic के बारे में passionate हैं और a दूसरों की मदद करते हुए अपना खुद का ऑनलाइन blogging बिज़नस शुरू करना चाहते हैं |
इसलिए किसी भी चीज या किसी ऐसे topic पर blog शुरू ना करें जो आपको लगता है कि इससे आप बहुत जल्दी पैसा कमाना शुरू कर देंगे, बल्कि वैसे topic पर blog शुरू करें जिसको लेकर आप passionate हैं और जिसमे आप expert बन सकते हैं
इसे practically कैसे समझ सकते हैं ?
तो चलिए इसे practically समझने का प्रयास करते हैं | मान लिया जाय कि आपका ब्लॉग “blogging कैसे शुरू करें” के ऊपर है
तो आपके वेबसाइट से यह reflect होना चाहिए कि आपका blogging के ऊपर expertise है |
उदाहरण के लिए, आप अपने blog posts में निम्न चीजों की in-depth इनफार्मेशन शामिल कर सकते हैं जैसे-
- Blogging क्या है? ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह इतना क्यों popular है?
- Blogging शुरू करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?
- अलग -अलग blog वेबसाइट बनाने की शुरुआत से अंत तक की पूरी process |
- Blog को monetize करने के different तरीके |
इस प्रकार आप अपने blog के माध्यम से लोगों को blogging के बारे में in-depth जानकारी दे सकते हैं और उन्हें educate कर सकते हैं | इससे users का आपके blog के प्रति एक trust build होगा और उन्हें भी लगेगा कि आप एक subject matter expert हैं |
मुझे लगता है कि आपको मेरे बोलने का मतलब समझ आ गया होगा |
Point ये है कि आपको एक particular topic के ऊपर ही ब्लॉग करना है | ऐसा नहीं होना चाहिए कभी आप blogging के बारे में पोस्ट कर रहे हैं तो कभी parenting के बारे में |
किसी subject पर authority build करें ?
वैसे किसी subject में expert बनने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आपके पास उस विषय में कोई professional degree हो पर आपके पास उस particular subject से related कोई degree होने से निश्चित रूप से helpful रहता है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने job के दौरान सीखते हैं, लेकिन किसी subject पर एक बैकग्राउंड या एक अच्छा अनुभव होने से मदद जरुर मिलती है |
अगर आपको ऐसा नहीं लगता है कि आप अभी तक किसी भी subject पर expert हैं तो कुछ नया सीख सकते हैं |
आप उन विषयों के बारे में सोचें जिनके बारे में आप passionate हैं | उन विषयों की एक सूची तैयार करें और उनके बारे में अधिक जानने के लिए मेहनत करें | आप किताबें पढ़ें, course ज्वाइन करें | इस प्रकार आप भी expert बन सकते हैं |
लोगों की समस्याओं को solve करने में मदद करें |
आपका content problem solving होना चाहिए | दुसरे शब्दों में, आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आपकी वेबसाइट problem solving oriented है या नहीं | आपकी वेबसाइट किसी particular problem को solve करने के लिए लोगों को कितनी मदद करती है |
जितना ज्यादा आप अपने readers की मदद कर सकते हैं, आपका ब्लॉग उतना ही popular और successful होगा |
लोग Google और Pinterest पर blog posts खोज रहे हैं क्योंकि वे अपनी समस्याओं के लिए समाधान की तलाश कर रहे हैं और वो उन्हें blog में ही मिल सकता है |
चूँकि लोग blogs में अपनी समस्या का समाधान खोज रहे हैं तो अगर आपने उन्हें सही और सटीक समाधान दे दिया तो वे आपके loyal readers बन जायेंगे | इस प्रकार आप अपने blog subject के ऊपर एक authority build करने में कामयाब हो जायेंगे जो blogging में सफलता के लिए बेहद जरुरी है |
क्या सच में blogging dead हो चूका है ?
नहीं; ऐसा नहीं है | पर यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग को कैसे जिन्दा रखते हैं |
2023 के वर्तमान समय तक इन्टरनेट पर लगभग 600 million से अधिक blogs मौजूद है और लगभग 5750 blogs posts हर मिनट पब्लिश होता है |
ऐसे में इन्टरनेट पर मौजूद blogs के समंदर में बहुत ही आसानी से आपका blog खो सकता है|
इसलिए अगर आप blogging में अभी भी safe game खेलते आ रहे हैं और आज भी उन पुराने तरीकों से ही blogging करते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है कि आप उस दायरे से निकलें और सफलता की नई —- चढ़ें जिसके आप हक़दार हैं |
मैं आपको एक बार फिर से याद दिला देता हूँ कि blogging का कौन सा तरकीब dead हो चूका है |
- Clickbait हैडलाइन बनाना
- किसी भी topic पर blogging करना |
- अपने personal life के बारे में blog करना |
- ट्रैफिक के लिए अधिक पोस्ट पब्लिश करना |
- Blogging without supplemental video or audio content
Blogging में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए –
अपने blog को अभी के समय में और भविष्य में successful बनाने के लिए आपके लिए एक चीज करना बहुत जरुरी है और वह है अपने niche के अंदर खुद को expert के तौर पर स्थापित करना |
अपने niche में expert बनने के अलावा आपको नीचे दिए गए चीजों को भी करना जरुरी है –
- Clickbait हैडलाइन से अधिक ट्रैफिक drive करने से ज्यादा अच्छा होगा —
- यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने niche को अच्छे से narrow down कर लिया है ताकि आप अधिक specific topic पर blogging कर सकें जो आपके site में अधिक targeted audience को attract करे |
- लोगों को अपनी blog के जरिये किसी specific topic के बारे में educate करें |
- अधिक और सामान्य posts लिखने से बेहतर है आप कम,लंबा और in-depth article लिखने पर focus करें (लगभग 2000 words में)
अगर आप पहले से ही blogging करते हैं तो इस post को पढ़कर आपको कैसा लगा, इसके बारे में हमें comment करके अपना opinion जरुर बताएं | इसके अलावा comment करके यह भी बताएं कि ऊपर दिए गए strategies में से कौन सा वर्तमान समय में काम करता है और कौन सा नहीं करता हैं |
और अगर आपने अभी तक blog start नहीं किया है और start करना चाहते हैं परन्तु आपके मन में कुछ सवाल अभी भी है तो आप बेझिझक अपना सवाल पूछ सकते हैं |
ये भी पढ़े :-
- 7 common mistakes जो नए bloggers करते हैं |
- Free Domain कहाँ से खरीदें ?
- ब्लॉग के लिए content topic कैसे खोजें ?
- WordPress Website की settings कैसे करें?