अपने ब्लॉग पर traffic कैसे लायें ? | Blog पर traffic कैसे बढ़ायें ? | How to get traffic to my blog for free | अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 7 आसान तरीके
अगर आप ब्लॉग वेबसाइट से affiliate marketing करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए | “ अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 7 आसान तरीके ” इस पोस्ट को पढ़ने की recommendation इसलिए कर रहा हूँ क्यूंकि आपकी सफलता के लिए आपके ब्लॉगिंग साईट पर traffic बहुत ही जरुरी है |
यदि आपके वेबसाइट पर traffic नहीं है तो आप कोई भी product को नहीं बेच पाएंगे | इसलिए sales और traffic एक दुसरे के पूरक हैं | दोनों एक दुसरे के बिना अधूरे हैं |
अगर आप ब्लॉग से affiliate marketing करना चाह रहें है और affiliate marketing में नए हैं तो ब्लॉग में ढेर सारा traffic लाने के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल लग सकता है | आप देखते हैं कि पुराने established साइटों में बहुत ज्यादा traffic है और आपको ऐसा लग सकता है कि आप वहां कभी नहीं पहुंच पाएंगे |
परन्तु अच्छी बात यह है कि यदि आप एक रणनीति बना कर traffic पाने की प्रक्रिया को step by step टुकड़ों में बाँट लेते हैं तो आपको लगेगा कि साईट में बहुत सारा traffic लाना आसान है|
तो चलिए एक-एक करके जानते हैं अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 7 आसान तरीके- How to get traffic to my blog for free
1. एक professional design चुनें ( choose a professional design )
वेबसाइट पर traffic लाने के लिए सही टेम्पलेट का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है |जब कोई नया reader आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आता है तो वह उम्मीद करता है कि उसे एक professional एवं attractive वेबसाइट देखने को मिले | इससे reader में आपके वेबसाइट के प्रति विश्वसनीयता बढ़ता है |
आपका ब्लॉग एक ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित करने में सफल हो पायेगी और आपकी affiliate sales में वृद्धि होने का मार्ग प्रशस्त करेगा |एक professional design simple, साफ होना चाहिए और डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल डिवाइस फ्रेंडली होना चाहिए
एक गलती जो नए affiliates अपने website डिजाइन को customize करते समय करते हैं, वह है साइट पर बहुत सारे advertisements place करना | Readers को वेबसाइट में बहुत सारे advertisements देखने से उनका interest आपके साईट के प्रति घटने लगता है।
अपने advertisements को हमेशा organised और professional रखें। आप sidebar advertisements के अलावा और भी तरीके हैं जिनसे sales को बढ़ा सकते हैं क्यूंकि advertisements आपके content को interfere करता है |
आपका वेबसाइट का design ऐसा होना चाहिए कि वह readers को सिर्फ थोड़ी देर के लिए साईट में आने के बजाय उनको साईट में ज्यादा समय बिताने के लिए encourage करें | अपने साईट में recent blog post feed डालें एवं एक featured post दें ताकि उन्हें यह दिखाया जा सके कि आगे उनके लिए क्या पढ़ना interesting हो सकता है। Featured पोस्ट एवं आपके पोस्ट से रिलेटेड articles डालने के लिए सबसे अच्छी जगह ब्लॉग पोस्ट के नीचे होता है|
2. वेबसाइट को SEO फ्रेंडली बनायें
Website में traffic लाने के लिए आवश्यक है कि आप जो भी blog content लिखते हैं वह SEO friendly होना चाहिए | वो इसलिए क्यूंकि जब कोई इन्टरनेट यूजर किसी भी search engine पर आपके द्वारा पोस्ट की गयी content की keyword को टाइप करता है तो search engine आपको आसानी से ढूंढ सकें | SEO friendly वेबसाइट होने से आपका साईट जल्दी रैंक कर जायेगा एवं traffic भी बढ़ जायेगा |
Google के algorithm के अनुसार अपने blog content को समय-समय पर update करना बहुत ही important होता है | इसके अलावा एक और चीज बहुत महत्वपूर्ण है वह SEO है | कई ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म जैसे कि WordPress में आपकी साइट को SEO friendly बनाने के लिए पहले से ही built-in features सुविधाएँ उपलब्ध हैं |
इस बात का जरुर ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट थीम में proper header tags हों जिन्हें HTML या CSS से सत्यापित किया जा सकता हो और जिसमे कोई गड़बड़ी न हों | All in one SEO या Yoast SEO जैसे plugins का उपयोग यह ensure करेगा कि आप अपनी वेबसाइट की हर page और post को optimize करने में सक्षम हैं | ऊपर बताये गए दोनों plugins का उपयोग sitemap create करने के लिए भी किया जा सकता है जिससे google एवं अन्य search engine के लिए crawl करना आसान हो जाता है एवं इससे आपकी साईट की रैंकिंग भी ऊपर की तरफ छलांग मारती है |
3. High quality articles लिखें |
एक बार bill gates ने कहा था कि “content is king” यानि content ही सबकुछ होता है | अगर आपके content में quality है तो वह जरुर लोगों को पसंद आएगी | हमेशा कोशिश करें कि आपके वेबसाइट में quality एवं relevant पोस्ट ही पब्लिश हों |
आपकी हमेशा यह कोश्सिश होनी चाहिए कि अपनी content से लोगों की समस्या का समाधान हो | इसके अतिरिक्त high-quality content के लिए निम्नलिखित guideline को follow कर सकते हैं
- हमेशा अपने पोस्ट में image का उपयोग करें |
- पोस्ट का एक catchy title बनायें |
- हमेशा सही एवं honest review Publish करें |
- Quality list पोस्ट बनायें जैसे – blog post लिखने के 11 Tips
- अपने पोस्ट में infographics का उपयोग करें |
4. Readers के साथ interact करें
ब्लॉग, वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया के followers के साथ एक relationship बनाना बहुत important होता है | जब वे आपके किसी पोस्ट के ऊपर comment करते हैं तो उसका reply जरुर करें | इससे आपके एवं आपकी साईट के readers के बीच में एक अपनापन का feelings आता है | उन्हें लगता है कि वे भी आपको जानते हैं, तो आप जो भी product readers को recommend करेंगे उन products को खरीदने की संभावना अधिक बढ़ जाती है | यह सारा खेल विश्वास बनाने के बारे में है। अगर आपके पोस्ट में किसी reader द्वारा किसी प्रकार का प्रश्न किया गया है तो उसका जवाब जरुर दें | reader को comment करने के लिए धन्यवाद करें | आप twitter, facebook, google++ जैसे social media platform के जरिए भी अपने readers से interact कर सकते हैं |
5. Readers के लिए content को share करना आसान बनाएं
Word of mouth, content को फैलाने और अपनी साइट पर अधिक visitors लाने का सबसे आसान तरीका है। आज सोशल मीडिया Word of mouth advertisement का सबसे बड़ा platform का रूप ले चूका है | आपको अपने readers के लिए अपने web page से किसी चीज़ को शेयर करना आसान बनाना चाहिए और ऐसा करने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप sharing buttons को सीधे अपनी content में integrate कर सकते हैं | ऐसे कई plugins हैं जिनका उपयोग content को share करने के उद्देश्य के लिए किया जा सकता है | इन plugins को install करना भी बहुत आसान है |
6. Online presence को बढ़ाएँ |
Affiliate marketing में सफल होने के लिए अपनी overall online presence को grow करना बहुत जरुरी होता है और affiliate marketing के Secret rules को जानना बहुत जरूरी होता है| अपनी online presence बढ़ाने और affiliate marketing के लिए अपनी website पर traffic लाने का सबसे आसान तरीका email marketing लिस्ट का उपयोग करना है | आपके वेबसाइट में एक बार आने वाले visitors को अपने ब्लॉग की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करें |
अपने सभी social media accounts पर अपने साईट का link post करें | email marketing सॉफ्टवेर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करें | इस प्रकार का software ना केवल साईट traffic को बढ़ाएगा, बल्कि readers को भी बनाए रखेगी |
7. मेहनत करें एवं धैर्य बनायें रखें
जब आप पहली बार एक नई वेबसाइट और नए एफिलिएट मार्केटिंग के लिए blog की शुरुआत करते हैं तो सबसे कठिन काम अपने धैर्य को बनाये रखना होता है | ज्यादातर लोग तुरंत परिणाम देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि उन्हें पैसा आना शुरू हो जाय | परन्तु कोई भी काम get rich quick स्कीम नहीं होता है, उसके लिए मेहनत करना पड़ता है और साथ में धैर्य भी बनाये रखना पड़ता है जब तक कि सफलता न मिले | सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करें और इस पोस्ट में बताये गए steps को follow करें आपको सफलता जरुर मिलेगी |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ वेबसाइट की traffic बढ़ाने के लिए इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को follow करके आप भी अपनी वेबसाइट में अच्छी traffic ला सकते हैं | अगर आपको यह पोस्ट “अपने ब्लॉग पर traffic कैसे लाये” How to get traffic to my blog for free अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें | किसी भी प्रकार की क्वेरीज के लिए आप comment बॉक्स में comment कर सकते हैं |
nice article
https://examresultup.com/
Thank You