SEO-friendly article कैसे लिखें | SEO friendly blog post | SEO-friendly article kaise likhen hindi me
अगर आप SEO friendly article लिखना सीखना चाहते हैं तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है | नए bloggers के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या होती है कि SEO friendly article कैसे लिखें ? तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में SEO friendly article का एक नया concept develop होगा | इस पोस्ट में आपको ऐसे टिप्स एवं ब्लूप्रिंट देने वाला हूँ जिसे पढ़ कर आपका SEO friendly article writing को लेकर नजरिया ही बदल जायेगा |
इस पोस्ट में आप सिखने वाले हैं –
- Content writing क्या होता है?
- SEO friendly (On page optimization )कंटेंट कैसे लिख सकते हैं?
- SEO फ्रेंडली content लिखना क्यों important होता है?
इस पोस्ट में आपको SEO friendly content writing की सारी जानकारी मिलने वाली है | इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि यह पोस्ट SEO friendly article लिखने में आपके बहुत काम आने वाला है|
Content writing क्या होता है ?
जब कोई अपने वेबसाइट या blog के लिए आर्टिकल लिखता है या फिर लिखवाता है तो आर्टिकल लिखने की प्रक्रिया को ही content writing कहा जाता है |
यहाँ पर content का मतलब text content से है | वेबसाइट या blog के माध्यम से आप लोगों के साथ informative और valuable content शेयर कर सकते हैं |
Content राइटिंग कोई आसान चीज नहीं है, खास कर नए writer के लिए | अलग अलग category के लिए content लिखने का तरीका भी अलग अलग होता है | उनमे से कुछ नीचे दिए गए हैं –
- वेबसाइट पर content लिखने का फॉर्मेट अलग होता है
- उसी प्रकार affiliate blog पर content लिखने का तरीका अलग होता है |
- News content लिखने का फॉर्मेट अलग होता है |
- Blogging वेबसाइट पर content लिखने का शैली अलग होता है |
इसका मतलब हुआ कि अगर आप किसी वेबसाइट के लिए content लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वेबसाइट के टाइप को समझना जरुरी है | सही जानकारी के अभाव में आप किसी भी वेबसाइट के लिए प्रभावशाली एवं SEO friendly content नहीं लिख पाएंगे |
अगर आप एक blogger हैं या blogging शुरू करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत important होने वाला है | इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि blogging website के लिए SEO friendly content कैसे लिखा जाता है क्योंकि इस पोस्ट में दिए गए टिप्स को अगर आपने follow कर लिया तो आपके लिए SEO content writing आसान हो जायेगा |
SEO friendly content लिखना क्यों important होता है?
अपने content को google के search result में पहले पेज पर रैंक कराने के लिए SEO Friendly content लिखना बहुत जरुरी है | Search Engine Optimized (SEO) वेबसाइट, अच्छी अथॉरिटी एवं backlink वाले वेबसाइट search engine में पहले पेज पर रैंक करते हैं |
अगर आपका वेबसाइट google के search result में पहले पेज पर रैंक करता है तो आपके वेबसाइट को ज्यादा traffic, clicks, share और likes मिलेंगे | परन्तु अगर आपका वेबसाइट top web पेज पर रैंक नहीं करता है और लोग आपके साईट तक पहुँच नहीं पाते हैं तो आप चाहे कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों न लिख लें उसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा | इसलिए content valuable होने के साथ साथ SEO friendly भी होना चाहिए|
मुझे पता है कि किसी के लिए भी शुरुआत में एक अच्छी content लिखना आसान नहीं होता है | इसके लिए एक सही thought प्रोसेस और content की ब्लूप्रिंट की आवश्यकता पड़ती है | एक बार जब आप सारे basics को सीख लेते हैं और उन सभी चीजों को अपने content में include करते हैं तो आप पाएँगे कि आपका content बेहतर performance कर रहा है |
तो चलिए जानते हैं किसी blog वेबसाइट के लिए content लिखते वक़्त किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है|
SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखने के लिए महत्वपूर्ण पॉइंट्स –
- सही keyword चुनना
- Content के लिए हैडिंग एवं सब हैडिंग का प्रयोग करना
- Content में बुलेट पॉइंट्स एवं टेबल का प्रयोग करना
- Internal एवं external link बनाना
- Content की length को optimize करना
- Content shareable होना चाहिए
- High quality content लिखना
इससे पहले कि हम इन पॉइंट्स के बारे में details में जाने, हम यह समझ लेते हैं कि SEO friendly content का मतलब क्या होता है ?
SEO friendly content का मतलब क्या होता है ?
सरल शब्दों में अगर कहें तो SEO फ्रेंडली content वैसे content को कहते हैं जिसे content writer द्वारा इस प्रकार से लिखा जाता है ताकि के search engine में high रैंक कर सके |
SEO friendly content लिखने का यह मतलब नहीं होता है कि आप बिना वजह के अपने content के अंदर keyword को stuff कर दें |
जैसा कि इस पोस्ट में आप आगे पढ़ने वाले हैं कि content के अंदर keyword stuff करने मात्र से ही कोई content SEO फ्रेंडली content नहीं हो जाता है |
SEO फ्रेंडली content लिखने के लिए सिर्फ अपने posts, videos,या फिर कोई भी दुसरे प्रकार के content पर keyword stuff करना ही काफी नहीं होता है | इन सबके अलावा और भी बहुत सारे points हैं जिन्हें किसी post में सम्मिलित करना जरुरी है|
SEO-friendly article कैसे लिखें
1. सही keyword चुनें
कुछ लोग ऐसे ही कोई भी content उठाकर उस पर content लिखना शुरू कर देते हैं | परन्तु कोई भी टॉपिक उठाकर लिखने से आपका पोस्ट रैंक नहीं करेगा |
Content लिखना शुरू करने से पहले आपको एक ऐसा keyword choose करना है जो आपके टॉपिक से relevant हो और लोग उसके बारे में search करते हों | ऐसे बहुत सारे keyword research tools हैं जिनका उपयोग आप बढ़िया keyword खोजने में कर सकते हैं | जैसे – google keyword planner, word tracker, uber suggest etc.
अवश्य पढ़े – Blog के लिए Keyword Research कैसे करें?
2. Content में heading एवं sub-heading का उपयोग करें
Content में heading एवं sub-heading का इस्तेमाल SEO optimization की दृष्टी से बहुत महतवपूर्ण है |
Content में heading एवं sub-heading रहने से readers को step by step सारी जानकारी sequence में मिलती है और उन्हें पढ़ने में आसानी होती है | साथ ही content को हमेशा simple भाषा में लिखें ताकि लोगों को समझने में आसानी हो |
Content के अंदर heading और sub-heading देने का फायदा यह है कि जब कोई इन्टरनेट user किसी चीज को google में search करता है तो google के crawler को आपका content खोजने में आसानी होती है वह user को search result में आपके content को दिखाता है |
3. Internal एवं external लिंक बनायें |
search result में content को रैंक करवाने के लिए backlink बहुत महत्वपूर्ण होता है|
जिस वेबसाइट का जितना ज्यादा backlink होगा उस वेबसाइट के रैंक करने की सम्भावना भी उतनी ही बढ़ जाती है | अगर आप अच्छा एवं informative content लिखते हैं तो आपको आसानी से backlink मिल जाता है – internal एवं external लिंक दोंनो |
इसलिए पुराने पोस्ट को नए पोस्ट के साथ लिंक करते हैं | इससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा internal लिंक बन जायेगा और आपके वेबसाइट में traffic भी आएगा और साईट के पुराने content भी रैंक करेंगे |
वेबसाइट में high quality एवं अच्छे content के साथ internal एवं external लिंक बनाने से आपके वेबसाइट की विश्वसनीयता एवं validation बढ़ जाती है |
4. Content की length को optimize करें |
पहले के जितने भी blog पोस्ट हैं अगर आप उन blog पोस्ट को पढ़ेंगे तो आप पाएंगे कि उन सभी content की length बहुत अधिक है | चूँकि पहले content का length matter करता था |इसलिए blogger अधिक traffic पाने के लिए 3000-4000 शब्दों में content लिखते थे और साईट में पोस्ट भी जल्दी-जल्दी पब्लिश करते थे |
पर अब ऐसा नहीं है | अब google क्वांटिटी से ज्यादा quality को प्राथमिकता देता है | आपका content high quality का होना चाहिए | अगर आपका content 1500-2000 शब्दों के बीच भी है तो भी पर्यात है | इसलिए content लिखना शरू करने से पहले एक खाका तैयार कर लें कि आप किन- किन बिन्दुयों को अपने content में शामिल करने वाले हैं जो कम शब्दों में भी पूरी जानकारी readers को दे सके | अधिक शब्दों में लिखने के बजाय आपको यह ध्यान रखने की जरुरत है कि पोस्ट में सारी चीजें readers को सटीक एवं sequence में मिल सके |
अवश्य पढ़े- Schema markup SEO के लिए कितना महत्वपूर्ण है ?
5. आपका content shareable होना चाहिए
एक बार seo फ्रेंडली,high quality एवं engaging content लिखने के बाद जिसे लोग पढ़ना पसंद करते हैं, आपका अगला प्रयास यह होना चाहिए कि आपका content shareable हो | बहुत सारे websites हैं जो आपको अपने साईट में social media button को add करने की सुविधा देती है ताकि लोग आपके content को आसानी से शेयर कर सके |
6. High quality content लिखना |
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके content को पढ़ें और लोगों का engagement आपके साईट के साथ जुड़ा रहे तो उसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप ऐसी content लिखें जो readers के लिए useful एवं informative हो | google वैसे content को ज्यादा promote करते हैं जो high quality एवं relevant होते हैं |
7. Meta description का प्रयोग करें |
Meta description SEO का एक महत्वपूर्ण एलिमेंट होता है | यह आपके content का एक प्रकार से summary होता है | जब कोई आपके keyword से related search करता है तो google आपके content के title के नीचे search result में meta description को दिखाता है | इसे appealing एवं informative बनाने का प्रयास करें जो readers को blog content पढ़ने के लिए प्रेरित करे | Meta description में targeted
keywords का जरुर प्रयोग करें | इसकी word length कम से कम 150-160 की होनी चाहिए |
अवश्य पढ़े- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 7 आसान तरीके
8. SEO friendly URLs create करें|
छोटा एवं well-crafted URL SEO के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कारकों में से एक है | सही URL content के रैंकिंग में बहुत कारगर साबित होता है| यह users को better experience देता है और इन link (URL) को शेयर करना भी आसान होता है | आपका URL simple, compelling एवं relevant होना चाहिए | औसतन URL तीन से पांच शब्दों में होना चाहिए |
9. Keywords को title में रखें |
Search engine में post को रैंक करवाने के लिए title में keyword को include करना बहुत जरुरी है | इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि keyword की मदद से आप content को google के पहले पेज पर रैंक करवा सकते हैं |
10. पहले paragraph में keyword का इस्तेमाल करें |
जब भी आप कोई पोस्ट लिखेंगे तो इस बात का ध्यान जरुर रखें कि content के पहले paragraph में keyword का इस्तेमाल हो | यह पोस्ट के रैंकिंग हेतु बहुत useful होता है |
11. Keyword research करें |
Keyword एक phrasal शब्द या फिर sentence होता है जिसे किसी content के title के रूप में इस्तेमाल किया जाता है | उसी keyword की मदद से google आपके content तक पहुँचता है | इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप relevant keyword चुनें | वैसे keyword को choose करें जिस keyword का search volume अच्छा होता है |
12. FAQ को content के साथ Add करें|
किसी भी content के बेहतर परफॉरमेंस के लिए FAQ बहुत important भूमिका निभाता है | इसलिए अच्छा content लिखने के साथ- साथ FAQ को जरुर शामिल करें | FAQ के तौर पर आप google के search result के नीचे दिए गए “ people also ask” से भी सवाल ले सकते हैं और उन सवालों का FAQ बना सकते हैं इससे readers की उस टॉपिक से related छोटी छोटी queries भी solve हो जाती है |
निष्कर्ष-
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट useful लगा होगा | अगर आप इस पोस्ट में बताये गए टिप्स को follow करते हैं तो आप एक high quality, relevant, SEO friendly article लिखने में समर्थ हो सकेंगे | इस पोस्ट में दिए टिप्स को follow करके आप एक ऐसा content लिखना सीखेंगे जिसे लोग पढ़ना चाहते हैं,शेयर करना चाहते हैं | अगर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप comment बॉक्स में comment करके पूछ सकते हैं |
ये भी पढ़े-
Great info thanks आपकी जानकारी सिम्पल भाषा में है थैंक यू सब Doubt Clear Ho gya
Thank you…!!