7 common mistakes जो नए bloggers करते हैं |

सात सबसे common mistakes जो नए bloggers करते हैं | नए bloggers की 7 common mistakes | नए bloggers के लिए ब्लॉगिंग टिप्स | 7 common mistakes जिसे नए bloggers को करने से बचना चाहिए |

Blogging क्या होता है? इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं, आज शायद ही किसी को बताने की जरुरत है | ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सुनहरा अवसर आज के युवाओं के पास है | आज युवा ब्लॉगिंग की पोटेंशियल को जानने लगे हैं और इस फील्ड में अपना interest भी दिखा रहे हैं |

अभी के समय में सभी लोग financial freedom चाहते हैं | लोग अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं | यही कारण है कि आज युवा ब्लॉगिंग से घर बैठे बैठे लाखों करोड़ों कमा रहे हैं और इसे फुल टाइम करियर के तौर पर persue कर रहे हैं |

परन्तु कहते है ना किसी भी फील्ड में सफलता पाने के कुछ मापदण्ड (set of rules) होते हैं जिन्हें पूरा करना जरुरी होता है | ब्लॉगिंग में भी ऐसे बहुत से फैक्टर्स हैं जिन्हें किसी भी blogger को ध्यान में रखना बहुत जरुरी होता है क्यूंकि अकसर देखा जाता है कि लोग ब्लॉगिंग तो शुरू करते हैं परन्तु कुछ basic जानकारी के अभाव में वे सही तरीके से ब्लॉगिंग नहीं कर पाते हैं और उन्ही छोटी गलतियों के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है और अन्त में ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं |

दोस्तों उन्ही गलतियों में से सात ऐसी गलतियों के बारे में आपको बताने वाला हूँ जिसे नए bloggers अकसर करते हैं | परन्तु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जायेगा कि किन किन छोटी गलतियों के कारण लोग ब्लॉगिंग में असफल हो जाते हैं और जिसे ठीक करके आप एक successful blogger बन सकते हैं |

तो चलये जानते है वो 7 common mistakes जो नए bloggers करते हैं

Advertisement

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=93479&source=Blogging&tiny url=1

7 सबसे common mistakes जो नए bloggers करते हैं-

1. गलत blog topics चुनना |

लोग blog तो शुरू करते हैं, पर अक्सर ब्लॉगिंग के लिए गलत टॉपिक चुन लेते हैं | ब्लॉगिंग के लिए सही टॉपिक का चुनाव करना बहुत important होता है | इसलिए आप जब भी ब्लॉगिंग शुरू करें तो एक ऐसे टॉपिक को चुने जो profitable हो | एक profitable blog टॉपिक का चुनाव करते समय ऐसे बहुत से फैक्टर्स होते हैं जिन्हें दिमाग में रखने की जरुरत होती है | जब आप कोई टॉपिक सेलेक्ट करें तो निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है –

  • जिस टॉपिक पर आप blog शुरू करना चाहते हैं उस टॉपिक पर लोगों की रूचि है या नहीं |
  • उस टॉपिक पर आपका interest एवं expertise होना भी सफलता पाने के लिए important रोल निभाता है |
  • उस टॉपिक पर आप कितने लम्बे समय तक blog पोस्ट लिख सकते हैं | साथ ही उस टॉपिक की पोटेंशियल longevity कितनी है इसका भी रिसर्च पहले ही कर लेना चाहिए |
  • आप जिस केटेगरी में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं उससे रिलेटेड blog को study करें एवं उनसे कुछ अलग शैली में content को लिखें ताकि readers को आपका blog पोस्ट अधिक interesting, unique और engaging लगे |

अवश्य पढ़े :- Blog topic कैसे चुनें ? 


2. Consistently पोस्ट पब्लिश नहीं करना |

नए bloggers सबसे common mistake यह करते हैं कि वे blog पोस्ट को consistently पब्लिश नहीं कर पाते हैं | वैसे तो ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए बहुत सारे फैक्टर्स हैं | परन्तु उन सब में अपने वेबसाइट में consistently blog पोस्ट पब्लिश करना सबसे जरुरी होता है | इसलिए जो भी नए bloggers हैं या शुरू करना चाहते हैं तो वे इस बात को गांठ बांध लें कि वेबसाइट में अपने सुविधा अनुसार दो दिन या फिर तीन दिन के अंतराल में blog पोस्ट को पब्लिश करें और इसे consistently करें |

ऐसा नहीं होना चाहिए की कुछ दिन तक इस फार्मूला पर काम करने के बाद काम में inconsistency आ जाए | शुरुआत में आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा | तब आपको patience के साथ काम करने की जरूरत पड़ेगी | क्यूंकी लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है | तो नए bloggers के लिए यह मिलियन डॉलर टिप्स है कि वे लगातार मेहनत करते रहें | एक नियमित अंतराल मे ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते रहें | यही उनके सफलता का नीव खड़ा करेगा |

अवश्य पढ़े :- नए ब्लॉगर के लिए कौन सा plugin जरुरी है ?


3. Poorly formatted content |

ब्लॉग पोस्ट का सही फोर्मेटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | आपका फोर्मेटिंग ही तय करता है कि रीडर्स उसे पढ़ेंगे उआ फिर नहीं | आप जिस भी टॉपिक मे ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं उसमे इनफार्मेशन को sequence वाइज़ लिखना बहुत जरूरी होता है ताकि रीडर्स को पता चल सके कि आपने क्या लिखा है और उस पोस्ट के माध्यम से आप क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं |

रीडर्स जब किसी भी कीवर्ड को गूगल मे सर्च करते हैं तो वे चाहते हैं कि उससे जुड़ी सारी जानकारी एक sequence मे उन्हे एक ही जगह पर मिल जाए | सही formatted content लिखने का फायदा यह होगा कि रीडर्स आपके वेबसाईट मे दोबारा आएंगे | इससे आपके वेबसाईट के लिए एक dedicated audience बिल्ड हो जाएगी और audience रीटेन्शन ratio भी बेहतरीन हो जाएगी |

4. किसी अन्य content से लिंक नहीं करना |

नए bloggers अपने content को किसी अन्य content से लिंक नहीं करने की गलती करते हैं जिस कारण उन्हें अन्य वेबसाइट से traffic नहीं मिल पाता है | bloggers के लिए बहुत जरुरी होता है कि वे अच्छा content लिखने के साथ साथ अपने blog पोस्ट के लिए inbound एवं  outbound लिंक भी बनायें |  इससे वेबसाइट में आने वाला traffic अन्य पोस्ट को भी पढेंगे एवं साईट में अधिक समय भी बिताएंगे |

5. Blog content को promote नहीं करना |

सिर्फ अपने वेबसाइट के लिए blog पोस्ट लिखना ही काफी नहीं होता है | अपने blog पोस्ट को promote करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है | अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में उतरना चाहते हैं तो आपके पास एक निश्चित लक्ष्य होना चाहिए |

ब्लॉगिंग से आप क्या achieve करना चाहते हैं यह पहले से ही तय होना चाहिए | ऐसा कभी नहीं होता है कि आपने ब्लॉगिंग शुरू कर दी और सफल हो गए | किसी भी चीज को बेचने के लिए उसका promotion एवं marketing करना बहुत जरुरी होता है | वो कहते हैं ना जो दिखता है वही बिकता है |

उसी प्रकार आपका blog आपका प्रोडक्ट है और उस प्रोडक्ट यानि blog के बारे में लोगों को तभी पता चलेगा जब आप उसका promotion और marketing करेंगे | ऐसा करने से आपके वेबसाइट में traffic आना शरू हो जायेगा | ब्लॉगिंग में सफलता का आधार ही यही है कि जो blog पोस्ट आपने लिखा है लोग use पढ़ें |

आपके वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा traffic आए और यह तभी होगा जब आप अपने content का सही तरीके से प्रमोशन करेंगे | इसलिए किसी भी blogger को यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि ब्लॉगिंग में सफलता के लिए अपने blog वेबसाइट का प्रमोशन करना कितना important होता है |

6. Short content को बार बार प्रकाशित करना |

किसी भी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए content लिखते समय content length का ध्यान रखना भी जरुरी होता है | आप जो भी content लिखते हैं वह कम से कम हज़ार word से अधिक होना चाहिए | short content लिखने से आप सभी information को कवर नहीं कर पाएंगे जिससे वह पोस्ट readers के लिए नीरस हो जायेगा, जिसका असर वेबसाइट के traffic पर भी पड़ेगा | इसके अलावा short content लिखने से adsence approval मिलने में भी कठिनाई होती है | इसलिए blog content जितना लम्बा और विस्तृत होगा उतना अच्छा होगा |

7. Newsletter subscription नहीं होना |

नए bloggers अपने वेबसाइट में Newsletter subscription enable नहीं रखते हैं | ये गलती अक्सर सारे नए bloggers करते हैं | Basically Newsletter का उपयोग email collect करने के लिए किया जाता है |

वेबसाइट में इसे enable रखने का फायदा यह है कि आप अपने blog में आने वाले लोगों का email collect कर सकते हैं और जब भी आप नए पोस्ट पब्लिश करें तो उन लोगों को mail करके update दे सकते हैं | इससे आपके वेबसाइट में traffic भी आ जाएगी | इसलिए जो भी नए bloggers हैं जिन्होंने अभी तक Newsletter subscription enable नहीं किया है उन्हें तुरंत कर लेना चाहिए |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट “सात सबसे common गलतियाँ जो नए bloggers करते हैं” पसंद आई होगी | इस पोस्ट में बताये गए mistakes को सुधार कर आप एक profitable एवं attractive blog वेबसाइट बना सकते हैं और इसमें दिए टिप्स को follow करके आप एक successful blogger बन सकते हैं | ऐसे ही informative पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट को follow करें | अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों,रिलेटिव्स, फॅमिली मेंबर्स के साथ जरुर शेयर करें और comment करना ना भूलें |

धन्यवाद !!!

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment