Online Paise Kaise Kamaye | 2023 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?

Online Paise Kaise Kamaye के कई तरीका आपने सुन रखा होगा| सही में देखा जाए तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीका है –

Youtube से पैसे कमायें , Affiliate Marketing करके पैसे कमायें , Instagram से पैसे कमायें और भी बहुत से तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जहाँ आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती लकिन लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी नहीं होती है| आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीकों में से एक तरीका बताने वाले है जिसे ब्लॉगिंग कहते है |

Online Paise Kaise Kamaye

बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो ब्लॉगिंग का नाम सुने तो है पर ब्लॉगिंग होता क्या है ये नहीं पता होता है | इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से बताने वाले है और ब्लॉगिंग से आप घर बैठे online paise kaise kamaye के बारे में जन सकते है |

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें ? क्या कोई वास्तव में ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं ? ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कितने अलग अलग तरीके हैं ? किस विषय में ब्लॉगिंग करना अच्छा रहेगा और पैसा भी कमा सकते हैं ? अगर ये सारे सवाल आपके दिमाग में है और आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इन सभी सवालों जा जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

इस पोस्ट में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें एवं इससे जुड़ी सभी पहलुओं को हमने कवर किया है | इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल नहीं रहेगा | इस पोस्ट में वो सारी इनफार्मेशन दी गयी है जिसकी आपको जरुरत है |

आप  सभी ब्लॉगर जो नए है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, उनके लिए यह एक प्रकार का प्रैक्टिकल गाइड जैसा है| तो इस पोस्ट में उन सभी चीजों को जानेंगे जो आपको शुरुआत में मददगार साबित होगी |

कुछ साल पहले भारत में ब्लॉगिंग बिल्कुल ही एक नयी चीज थी और इसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी थी | लोगो ब्लॉग शौकिया तौर पर लिखा करते थे | हालाँकि आज भी ब्लॉगिंग के बारे में लोग उतना नहीं जानते हैं, परन्तु फिर भी बहुत कुछ बदला है |

आज वर्तमान समय में ब्लॉगिंग एक हाई इनकम ऑनलाइन करियर विकल्प बन गया है | अब लोग ब्लॉगिंग को करियर के रूप में संजीदगी से ले रहे हैं |

तो चलिए ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों को समझते हैं | परन्तु पैसे कमाने के स्रोतों को जानने से पहले आपको ब्लॉगिंग में कितनी संभावना है इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी होनी चाहिए|

Blogging से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

किसी भी प्रोफेशन जैसे- वकील, आर्किटेक्चर, डॉक्टर एवं इसी तरह के अन्य प्रोफेशन में एक स्तर होता है | सभी की अपनी खासियत एवं अनुभव होता है | उसी के अनुसार आप भी कमा सकते हैं | अगर हम bloggers की इनकम की आंकड़े की बात करें तो bloggers $1000-$2 million प्रति वर्ष तक कमा रहे हैं।

आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह निम्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे:-

  • आप किस विषय(niche) पर ब्लॉगिंग करने का चुनाव करते हैं ?
  • आप पुरे सिस्टम को सीखने और समझने के लिए कितना समर्पित भाव से काम करते हैं ?
  • आपने जो blog पोस्ट लिखा है उसमे कितनी ट्रैफिक आती है ?
  • आप आपने वेबसाइट को promote करने के लिए कौन सी डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं ?

Blogging se Online paise kaise kamaye

Bloggers किस तरह से पैसा कमाते हैं ऐसे बहुत से स्रोत हैं जिनका उपयोग करके bloggers अपने ब्लॉग से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं | नीचे कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में विस्तर से बताया गया है |

  • Advertisment नेटवर्क से | जैसे – Adsense, Media.net
  • Sponsored post से
  • Affiliate marketing से
  • E-book sell करके
  • Sponsored post से
  • Back Link से पैसे कमायें
  • अपना कोर्स बना कर पैसे कमायें

अवश्य पढ़ेंहिंदी blog post लिखने के 11 टिप्स


1. Advertisment Network से

Google Adsense, Media.net ऐसे दो विज्ञापन नेटवर्क हैं जो किसी ब्लॉग से कमाई करने का सबसे आसान एवं बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाने वाला तरीका है। दोनों ही विज्ञापन नेटवर्क गूगल द्वारा प्रस्तुत है |

विज्ञापन नेटवर्क पर अप्रूवल पान के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए। वे आपके आर्टिकल के अनुसार एवं users की रुचि के आधार पर विज्ञापन दिखाते हैं। अधिकांश नए bloggers monetization के लिए इन विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग करते हैं क्योंकि यह रेकरिंग आय का स्रोत है।

2. Affiliate Marketing से

Affiliate marketing तेजी से पैसे कमाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हैं क्योंकि जब एक एफिलिएट product की बिक्री होती है तो आपको एक निश्चित प्रतिशत राशि कमीशन के तौर पर मिलता है | यह कमीशन आपके blog पर लगे विज्ञापन पर होने वाली click से मिलने वाली राशि की तुलना में बहुत अधिक पैसा देती है।

आजकल अधिकांश ब्लॉगर Adsense के अलावा affiliate marketing का उपयोग कर रहे हैं और ब्लॉग से affiliate marketing करके और विज्ञापन नेटवर्क के साथ साथ खूब सारा पैसे कमा रहे है।

अगर आप affiliate marketing  के बारे में नहीं जानते हैं तो आप नए affiliate marketer के लिए लिखे गए गाइड Affiliate Marketing क्या है ( what is affiliate marketing in hindi ) को पढ़ सकते है | इसमें affiliate marketing के बारे में विस्तार से बताया गया है |

नीचे कुछ पोपुलर Affiliate program platforms दिए गए हैं जिनसे आप Affiliate के रूप में जुड़ सकते हैं:

  • Amazon affiliate program
  • Commission junction
  • Click bank
  • Impact radius
  • ShareASale

अगर इस system से आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बस इतना करना है कि आप जिस भी product का affiliate marketing कर रहे हैं, उसका एक unique एफिलिएट लिंक share करें, और जब कोई उस product को खरीदता है, तो कुछ पैसा आपको affiliate commission के रूप में मिलता हैं | Affiliate Marketing एक ऐसा मार्केटिंग system है, जिससे bloggers हर साल अपने ब्लॉग से लाखों रूपये कमा रहे हैं।

3. E-book बेच कर  

E-book बेच कर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | अगर गौर करें तो पता चलेगा कि जितने भी टॉप के bloggers है वो अन्य स्रोतों के साथ साथ अपने खुद के product एवं E-book से भी मोटी कमाई करते हैं | इसके लिए आपको एक टॉपिक चुनना है एवं उससे सम्बंधित E-book संकलित कर उसे आप अपने ब्लॉग या फिर Amazon में भी बेच सकते हैं |

4. Sponsored post से

Sponsored post से भी आपकी मासिक आय में अच्छी खासी बढोतरी हो सकती है | यह एक्स्ट्रा इनकम करने के तरीकों में से एक है | लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपके वेबसाइट में अच्छी ट्रैफिक हो |

अपनी website पर traffic बढ़ाने के तरीका को जानने के लिए हमारा ब्लॉग पोस्ट blog पर traffic लाने के 7 आसान तरीके को पढ़े|

Sponsored post में कंपनी आप से संपर्क करेगी एवं वह आपको अपने वेबसाइट में Sponsored post के एवज में अच्छी रकम अदा करती है | मान लीजिये आपने GoDaddy के विषय में एक आर्टिकल लिखा है जिसमे अच्छा खासा ट्रैफिक है तो कंपनी अपनी होस्टिंग सर्विस को promote करने के लिए Sponsored post हेतु एप्रोच कर सकती है |

5. BackLink से

अगर आपके वेबसाइट में अच्छा गुणवत्ता वाला content है और आपके साइट में अच्छी ट्रैफिक भी है तो आप गेस्ट पोस्ट के माध्यम से backlink दे कर भी पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए आपके वेबसाइट में contact us पेज का होना जरुरी है ताकि किसी भी नए ब्लॉगर को backlink लेना हो तो वह आपसे संपर्क कर सके |

Backlinks क्या होता है? और अपने website के लिए backlinks कैसे बनायें को जानने के लिए यहाँ click करें |

6. अपना कोर्स बना कर पैसे कमायें

अगर आप ब्लॉगिंग या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ब्लॉगिंग करते है तो आप उससे रिलेटेड ऑनलाइन कोर्स बना कर अपने वेबसाइट के माध्यम से बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | आपकी ऑडियंस को जब आप पर ट्रस्ट हो जायेगा कि आप अपने कोर्स के जरिए उन्हें बहुत सारा वैल्यू देने वाले हैं एवं उस कोर्स को कर के वे भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सिख लेंगे तो फिर आपको अपने कोर्स से revenue generate करने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी |


अवश्य पढ़ें Attractive Blog Post कैसे लिखें ?


FAQ

  1. क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं ?

    ब्लॉगिंग से कोई भी पैसा कमा सकता है | यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग को लेकर कितना सीरियस हैं | ब्लॉगिंग में कड़ी मेहनत,लगान एवं धैर्य की आवश्यकता होती है | इसमें ऐसा नहीं है कि आपने आज ब्लॉगिंग शुरू किया एवं अगले महीने से ही पैसे कमाने लग गए | इसमें थोड़ा समय लगता है तब तक के लिए आपको पूरी dedication के साथ काम करते रहना है |

  2. ब्लॉगिंग से कितना कमा सकते हैं ?

    ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का कोई निश्चित सीमा नहीं है | आप लाखों करोड़ों रुपया कमा सकते हैं | हालाँकि ब्लॉगिंग से ज्यादा कमाने के लिए कई कारक महत्वपूर्ण है | जैसे- आपकी ब्लॉगिंग किस niche के ऊपर है ? उस niche की cpc दर कितनी है एवं आपके वेबसाइट में कितना ट्रैफिक है वगैरह- वगैरह |

  3.  ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किस niche पर ब्लॉग करना चाहिए ?

    एक blogger को हमेशा अपने रुचि के अनुसार blog करना चाहिए | इसके साथ ही यह भी ध्यान रखने योग्य है कि आपका blog ad network के लिए होने वाला है या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ? अंत में किसी भी niche पर ब्लॉग शुरू करने से पहले उस niche से रिलेटेड कम्पटीशन को जरुर देख लें एवं हमेशा निम्न कम्पटीशन वाले niche को ही प्राथमिकता दें |

इस post में आपने जाना Blog से Online paise kaise kamaye | उम्मीद करता हूँ आपको ये post पसंद आई होगी | अगर आपको यह post अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करें |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment