ब्लॉग शुरू करें | Start a blog in hindi

Start a blog in hindi | ब्लॉग शुरू करें

आज सभी लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में बात करते हैं | अगर आप google या फिर youtube पर search करेंगे कि ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें तो आपको अनगिनत content मिल जायेंगे।

परन्तु ब्लॉगिंग शुरू करने को लेकर स्क्रैच से लेकर प्रो लेवल तक की systematic इनफार्मेशन नहीं मिलती है । इससे नया ब्लॉगर कंफ्यूज हो जाता है कि आखिर ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? किस प्लेटफार्म में शुरू करें तथा किन किन बातों को ध्यान में रखें ताकि वो ब्लॉगिंग में सफल हो सकें |

हमने इसी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया है एवं ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आवश्यक सभी  चीजों के बारे में शुरुआत से लेकर अन्त तक सभी जानकारी systematic तरीके से बतायी है ताकि कोई भी नया ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग में रुचि रखता है एवं इसे शुरू करना चाहता है वो इसमें बत्तायी गयी गाइड पोस्ट को फॉलो करके आसानी से ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है |

Basic of Blogging

WordPress

इसमें लिखी गयी सभी Post एक नया Blog शुरू करने में आपकी मदद करेगी, इसलिए सभी Post को अच्छी तरह से पढ़ लें एवं उसमे बतायी गयी steps को follow करें |

मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि अगर आपने सही ढंग से Blogging Guide को फॉलो किया तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment