Amazon Product Review ब्लॉग कैसे बनाये 2024

Amazon Product Review ब्लॉग कैसे बनाये | Amazon Product review blog post in 2024 | Amazon Product review blog post कैसे लिखें

Easyhindiblog में हम blog से संबंधित useful Information देते हैं और इसके साथ ही blog से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी जानकरी पोस्ट के माध्यम से शेयर करते हैं | आज इस article में हम “ Amazon Product Review ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकरी देने वाले हैं |

Amazon Product Review ब्लॉग कैसे बनाये

बहुत से लोग ऐसे हैं जो किसी भी product को खरीदने से पहले उस product के बारे में कुछ जानकरी चाहते हैं ताकि उन्हें product खरीदने में मदद मिले | ऐसे में products review post customers के लिए एक ऐसा स्रोत हो जाता है जिसकी मदद से वे product के बारे में research करते हैं और उस product के benefits, pros और cons के बारे में जानकरी इकठ्ठा कर लेते हैं|

Company अपने product के positive perception को बढ़ाने और brand awareness बढ़ाने के लिए product review को एक powerful tool के रूप में इस्तेमाल करते हैं |

तो चलिए इस article में, हम सीखते हैं कि “ Amazon Product Review ब्लॉग कैसे बनाये ” ताकि readers के attention को grab किया जा सके और उस product को affiliate के रूप में promote किया जा सके |

Amazon Product Review blog Kaise banaye

Basically किसी review article में आप अपने blog readers के लिए किसी product को introduce करते हैं | उस review article में product का एक detail analysis रहता है |

Amazon Product Review blog Kaise banaye

उस article में reviewer का opinion रहता है कि आपको वह product क्यों खरीदना चाहिए | वह product किसके लिए है और किसके लिए नहीं है | उस product के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में honest review लिखा होता है |

एक अच्छी blog post या product review blog post लिखने के लिए जरुरी सभी पहलुओं को नीचे detail में cover की गई है | एक बार पुरे पोस्ट को पढ़ने के बाद Products review blog post लिखना आपके लिए बिल्कुल आसान हो जायेगा |

अवश्य पढ़े :-

Blog से Affiliate Marketing कैसे करें ?
Affiliate marketing क्या है
Fundamentals of Affiliate Marketing

1. Amazon Affiliate Program join करें

amazon logo p8c5goo3cn1k34eko54994pwrkkkrwqldvv6s9uh24

Amazon products review blog post लिखने से पहले आपको Amazon Affiliate Program या Amazon Associates पर account बनाना होगा | Amazon Associates join करने के लिए आपके पास Blog , YouTube या Social Media Pages होना जरूरी है तभी आप Amazon Associates के लिए eligible हो पायेंगे | Amazon associates पर account होने से आपको amazon की कोई भी products को promote करना चाह रहे है उसका affiliate link आपको वही मिलेगा |

2. Amazon affiliate product niche select करें |

Product review blog post लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक amazon affiliate product को select करना होगा | review blog post लिखने के लिए niche सिलेक्शन अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण काम है | कोई भी niche को चुनने से पहले research जरुर करें ताकि आपको एक idea हो जाय कि उस लेकर लोगों में कितना रूचि है | उस product का इन्टरनेट में क्या search volume है | लोग उस product को खरीदना चाहते हैं की नहीं |

आखिरकार आपका product review लिखने का उद्देश्य तो amazon affiliate से पैसा कमाना है | इसलिए अगर लोग उस product के बारे में search ही नहीं करते हैं तो आपके site में traffic ही नहीं आएगी और अगर traffic नहीं आएगी तो उस affiliate product का sale भी नहीं होगा | अंततः आपका सारा मेहनत बेकार चला जायेगा | इसलिए review post लिखने के लिए सही amazon affiliate product select करना बहुत जरुरी है |

3. Buying keywords select करें |

Amazon affiliate product के लिए review blog post लिखने से पहले उस product से सम्बंधित सही keywords का research जरुर कर लें | ऐसे keywords पर blog post लिखें जो यह दर्शाता है कि लोग उस keyword से related बहुत ज्यादा search करते हैं | बस लोगों को एक सही और genuine review article चाहिए जो उन्हें product खरीदने में मदद कर सके | buying prospective keywords चुनने का फायदा यह होता है कि आप आसानी से review पढ़ने वाले को customer के रूप में convert कर सकते हैं |

4. Amazon affiliate product के लिए targeted country select करें |

अगर आप amazon affiliate product review blog भारतीय customers को ध्यान में रख कर लिखना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है आपको हिन्दी में लिखना होगा क्योंकि भारत में हिन्दी भाषा की सबसे बड़ी customer base है | परन्तु अगर आप English में content लिखना चाहते हैं तो आप USA की ऑडियंस को target कर सकते हैं |

Amazon affiliate product के लिए review post किस country के audience के लिए लिखना चाहते हैं यह निर्णय पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है | आपको जिस भी language में comfortable feel हो और  जिस language में बेहतर तरीके से product review post लिख सकते हैं उसी के अनुसार भाषा और देश का चुनाव करें |

5. High price वाले product को promote/review करें

Amazon Product Review blog Kaise banaye

आप amazon affiliate product के review blog वेबसाइट से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो high price वाले product के बारे में review post लिखें | कम price वाले product के बारे में review पोस्ट लिखने से आपका affiliate commission भी कम बनेगा और आप अधिक पैसा नहीं earn कर पाएंगे | परन्तु high price वाले product के बारे में review लिखने से कम sale में भी आप अधिक affiliate commission generate कर सकते हैं | इसलिए सही और अच्छे से research कर high price वाले product का ही review blog पोस्ट लिखें | नीचे screen shot पर Product Category एवं commission rate दिया हुआ है आप यह chart को देख कर अपना product और product niche को select कर सकते है|

Amazon 1

6. Product summary पहले paragraph में लिखें |

Product summary review blog post का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है | product summary generally blog post के शुरुआत में ही लिखा जाता है |

इसमें सामान्यत निम्न बिन्दुओं को शामिल किया जा सकता है –

  • Review किया जाने वाला product का title
  • Product के बारे में थोड़ा डिस्क्रिप्शन
  • Product का image
  • आपको product क्यों लेना चाहिए
  • Product का price
  • मुख्य features और benefits
  • Product का स्पेशल सेल्स ऑफर                 
  • Product buying गाइड लिखें

7. Products को लिस्ट करें और साथ में review लिखें |  

Product review post में product को लिस्ट करना बहुत महत्वपूर्ण होता है | यह review post के लिए एक crucial element है जिसे आप ignore नहीं कर सकते हैं | जब तक आप review blog पोस्ट की quality से customers के experience को enhance नहीं कर सकते तब तक आप affiliate sales generate नहीं कर सकेंगे |

एक सर्वे के मुताबिक 58% customers इसलिए review पोस्ट पढ़ने के बाद भी कोई product purchase नहीं करते हैं, क्योंकि आपके site पर customers का experience कहीं ना कहीं अच्छा नहीं होता है | इसलिए review post लिखते समय कुछ important बिन्दुओं को जरुर शामिल करें|

Product review के लिए important components

  1. Review की जाने वाली product का title/brand logo
  2. Product का summary
  3. मुख्य specifications /features
  4. Product के बारे में short डिस्क्रिप्शन
  5. Product का pros and cons
  6. उस product का Alternatives
  7. Pricing
  8. Recommendation     

8. Amazon affiliate products review blog के लिए best WordPress plugins

Affiliate marketing एक complex topic है जहाँ conversion पाने के लिए बहुत सारे marketing strategy की आवश्यकता होती है | Amazon Affiliate products review blog post को लिखने और वहाँ से conversion पाने के लिए blog post में कुछ Tools की आवश्यकता होती है |

इसलिए हमने आपकी Marketing strategy को बेहतर बनाने और अधिक से अधिक conversion पाने के लिए 10 बेस्ट Amazon affiliate WordPress Plugins की सूची नीचे तैयार की है –

Conclusion

दोस्तों इस article में, मैंने सारी चीजों को cover करने का प्रयास किया है ताकि आप “Amazon Product Review blog Kaise banaye ”, के बारे में अच्छे से समझ सकें | मुझे उम्मीद है इस post को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का doubt नहीं रहना चाहिए | फिर भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो आप comment बॉक्स में पूछ सकते हैं | अगर post पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों, परिवार, relatives और अपने जान परिचित के साथ जरुर शेयर करें |

ये भी पढ़े :-

FAQ  

  1. Amazon Product review blog पोस्ट क्या है ?

    Amazon product review पोस्ट ऐसे पोस्ट होते है जिसमें content creators अलग-अलग product के बारे में अपने blog में detailed review पोस्ट लिखते हैं ताकि लोगों को उस product के बारे में अधिक जानकरी मिल सके |

  2. क्या कोई भी अपने blog में products का review कर सकता है ?

    हाँ, कोई भी अपने blog के माध्यम से Amazon product का review कर सकता है | एक product review blog वेबसाइट को affiliate program से जोड़कर ऑनलाइन अतिरिक्त पैसा कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है|

  3. क्या product review पोस्ट लिखने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है ?

    Review sites  को review लिखने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है और न ही उन्हें उनकी अनुमति के लिए निर्माता को review भेजने की आवश्यकता होती है|

  4. क्या Amazon पर listed product का review legal है ?

    इस सवाल का जवाब है – हाँ | कोई भी किसी भी product का review post लिख सकता है |  

Related Post

  

               

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment