WordPress Blog के लिए Google Adsense Account कैसे बनायें | WordPress Blog को Google Adsense से कैसे जोड़े ?
अगर आप Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Google Adsense Account create करना होगा | इस article में आप यही सीखने वाले हैं कि GoogleAdsenseAccountकैसे बनाया जाता है ? इसके साथ ही आप यह भी सीखेंगे कि Google Adsense Account को अपने वेबसाइट या फिर youtube के साथ कैसे link कर सकते हैं |
यह article बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें हमने सारी चीजें step-by-step बताया है ताकि आप Google Adsense Account आसानी से बना सकें |
Google Adsense Account बनाने से पहले Google के कुछ Requirements होते है –
सबसे पहले, आपके पास एक blog/Website होना चाहिए | अगर नहीं है तो WordPress में ब्लॉग कैसे बनायें step by step guide पोस्ट को पढ़ सकते है यहाँ हमने WordPress में ब्लॉग setup की पूरी detail जानकारी दी हुई है|
आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए, नहीं तो आप Google Adsense Account नहीं बना सकते है| या तो आप अपने parents / guardians का details से account बना सकते है यदि वह आपको permission दे|
Google Adsense क्या है ?
Google adsense एक advertisement program है, जिसे Google द्वारा ही बनाया गया है। Google अपने ads उन्ही website और blog पर दिखता है जहाँ पर लोग online visit करते है। ताकि वह अपने advertiser के product या service का promotion कर सके। blog में Google adsense से विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का एक आसान तरीका है| Google adsense से online earning करने के लिए सबसे पहले आपको अपने blog या website को adsense से connect करना पड़ता है।
जो हमने आगे इसी पोस्ट में बताया है की WordPress blog के लिए Google Adsense Account कैसे बनायें ? एवं WordPress blog को Google adsense से कैसे connect करें ?
एक एक करके दोनों process को जानते है –
WordPress Blog के लिए Google Adsense Account बनाने के step by step process
Step 1
सबसे पहले Google Adsense Account की Official site पर जायें और Get Started पर click करें |
Step 2
अपना Gmail account से login करें| Login करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जो ऊपर screenshot में दिखाया गया है |
Step 3
ऊपर दिखाए गए Form को अच्छे से भरे
1. Your Site– इसमे अपना blog का नाम लिखना है | उद्धहरण के लिए – abc.com
2. Get More out of Adsense- इसमे अगर आप Google Adsense से संबंधित Email पाना चाहते है तो इस option में Yes select करें और नहीं तो No select करें |
3. Your payment country/territory- यहाँ India Select करें एवं terms and conditions को accept करें |
Step 4
सारे details को अच्छे से भरने के बाद start using adsense पर click करें |
Step 5
Start using adsense पर click करते ही आपके सामने Google Adsense का Dashboard खुल जाएगा | जो की ऊपर Screen Shot में दिखाया गया है|
Step 6
यहाँ आपको + Add site पर click करके अपना website/blog का url देना है | उद्धाहरण – https://abc.com
Step 7
इसके बाद Enter Information पर click करके अपना Information भरना है जैसे आपका नाम और Address
Step 8
Customer Information को अच्छे तरह से भरने के बाद Google Dasboard के left side में Payment < Payment Information में click करके अपना payment details को अच्छे से भर ले |
ये भी पढ़े :-
WordPress Blog को Google Adsense से कैसे जोड़े ?
यहाँ हम WordPress Blog के बारे में जानेंगे की WordPress blog को Google Adsense से कैसे जोड़े ?
तो चलये step by step इसको जानते है –
सबसे पहले WordPress के Admin Dashboard में जाएँ।
उसके बाद Plugins में जाकर Add New पर click करें।
Search bar में “Insert Headers and Footers” Type करे।
अब नीचे दिखाए गए screenshot वाले plugin को Install Now पर क्लिक करें। उसके बाद Activate पर क्लिक करे।
Plugin Activate होने के बाद Settings option पर Insert Headers and Footers पर click करें।
अब AdSense account में फिर से वापस जाए और Ads में जा कर Get Code में click करके आपको एक code मिलेगा उस code को Copy करें। यह code हर website का अलग अलग होता है |
Code Copy करने के बाद WordPress में वापस आये और Scripts को Header में Paste कर दे। इसके बाद Save पर Click करें।
फिर से AdSense account में वापस जाएँ और “I’ve Pasted the code into my site” वाले CheckBox पर टिक(✔️) करें।
इसके बाद DONE पर click करें |
Done पर Click करते ही Processing होने लगती है। जिसमे Google AdSense पता करता है कि आपने अपनी Website में Code सही तरह से जोड़ा हैं या नहीं।
यदि Code सही जगह पर और सही तरह से Paste हुआ होगा तो “The code was found” लिखकर आएगा। जिसके नीचे आपको Got It पर click करना हैं।
Click करते ही आपको आपकी Screen पर एक Message आ जाएगा “We’re reviewing your site” । Google आपकी Website को Review करेगा जिसमे लगभग 2-4 हफ्ते तक का समय लग सकता है।
आपका ब्लॉग या website monitization approved हुआ या नहीं वो आपको mail से पता चल जाएगा |
आपको यह Post कैसी लगी हमे Comment करके जरुर बताये। अगर आपका Google AdSense से सम्बंधित कोई और सवाल है तो ,उसे भी आप Comment के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। यह पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें |