Bharat option trading App Review in Hindi | Bharat option app kya hai | Bharat option trading app download
पैसे की जरुरत सभी को होती है | पर आप किस तरीके से पैसे कमाते हैं और पैसे कमाने के की किन किन तरीकों के बारे में जानते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है | पहले पैसे कमाने के बहुत कम साधन थे, विशेषकर गांवों में पैसे कमाने के इक्के दुक्के तरीके ही होते थे |
लोग पढ़ लिखकर या तो नौकरी करते थे या फिर अपना कोई छोटा मोटा व्यवसाय करते थे | परन्तु आज पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है |आज आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं |
आज के तारीख में हमारे देश में share market, stock investment, trading etc. को लेकर लोगों के विचार में काफी बदलाव आ चूका है |आज लोग online पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग, यूट्यूब, Instagram, freelancing, affiliate marketing या फिर invest करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं |
इसलिए हमारे देश आज ऑनलाइन trading app बहुत लोकप्रिय हुए हैं |आज बहुत सारे ऐसे online trading apps- Bharat option trading app, upstox, octafx, olym trade, binamo, zerodha हैं जिसके माध्यम से trading करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
दोस्तों आज आप ऐसे ही एक ऑनलाइन trading application- Bharat option trading app के बारे में जानने वाले हैं | इस app के जरिए आप online trading करके घर से ही पैसे कमा सकते हैं |अगर आपकी भी दिलचस्पी online trading करके पैसे कमाने को लेकर है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें | इस पोस्ट में हम आपको Bharat option trading app से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
Bharat option trading app meaning ( Bharat option trading in hindi )
Contents
- 1 Bharat option trading app meaning ( Bharat option trading in hindi )
- 2 भारत के Top 10 Trading App
- 3 Bharat option trading app launch कब हुआ?
- 4 Bharat option app में trading सुरक्षित है अथवा नहीं?
- 5 Bharat option trading app को कैसे डाउनलोड करें?
- 6 Bharat option trading app पर अकाउंट कैसे बनाएं (how to create an account on Bharat option trading app)
- 7 Bharat option trading app Demo account –
- 8 Bharat option trading app Real account –
- 9 Bharat option App से पैसे कैसे कमायें ?
- 10 FAQ
- 11 Related Post
जैसे कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि Bharat option trading app एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप ऑनलाइन ट्रेड (online trading) कर सकते हैं | Bharat option app इंडिया का सबसे best trading app में से एक है जो users को online trading करने के लिए प्लेटफार्म देता है और ढेर सारा पैसा कमाने का मौका देता है |
Bharat option trading app की मदद से आप mobile से ही online trading कर सकते हैं | इसकी सहायता से आप mutual funds, IPOs, और digital gold में निवेश कर सकते हैं | इस application में आपको fastest withdrawl की सुविधा मिलती है |
इसे use करना बेहद ही सरल है जो आपको बेहतर trading experience देता है | इसमें आपको 1000/- demo account create करने का सुविधा मिलता है ताकि demo trading करके आप trade करने का अनुभव प्राप्त कर सकें |
भारत के Top 10 Trading App
Zerodha | Click here |
AngelOne | Click here |
Upstox | Click here |
Groww | Click here |
5Paisa | Click here |
OctaFX | Click here |
Olym Trade | Click here |
Binamo | Click here |
Bharat Option Trading | Click here |
Stock Edge | Click here |
इस app के माध्यम से trading करके आप अच्छी इनकम generate कर सकते हैं | अगर आप इस application को download करना चाहते हैं तो आप इसे Google play store पर जाकर फ्री में download कर सकते हैं |
ये भी पढ़े:-
- NFT से पैसे कैसे कमायें ?
- OctaFX से पैसे कैसे कमायें ?
- Olymp trade review in Hindi
- Upstox से पैसे कैसे कमायें?
Bharat option trading app launch कब हुआ?
Bharat option trading app को नवम्बर 2020 में launch किया गया था | इससे professional trading गुरुओं के द्वारा manage किया जाता है जिनके पास stock market एवं cryptocurrency trading का वर्षों का अनुभव है | इसकी शुरुआत users को best online trading experience देने के उद्देश्य से की गयी थी |
Bharat option app में trading सुरक्षित है अथवा नहीं?
Bharat option app में trading करना 100 प्रतिशत सुरक्षित, लीगल एवं विश्वसनीय है | यह app आपको easy deposit और instant withdrawal की सुविधा देती है | हर दिन हजारों users के लिए ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए इस app के पास कुशल अनुभव है |
इसलिए इस app में आप विश्वास कर सकते हैं और जोखिम को सहन करने की अपनी क्षमता के अनुसार trading कर सकते हैं |
Bharat option trading app को कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप भी trading करके online पैसे कमाना चाहते हैं और Bharat option app को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस app को डाउनलोड कर सकते हैं |
- अपने phone पर मौजूद Google play store पर जाएं |
- Google play store के सर्च बॉक्स मे Bharat option app टाइप करें |
- टाइप करने के बाद सर्च करने पर यह app आ जाएगा |
- इस app को अपने मोबाईल मे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें |
- इस app के जरिए trading करने के लिए आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना होगा |
- Account create होने के बाद आप इस app की मदद से trading कर सकते हैं |
Bharat option trading app पर अकाउंट कैसे बनाएं (how to create an account on Bharat option trading app)
Bharat option app को play store से डाउनलोड कर install करने के बाद ट्रेड करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा | इसमें अकाउंट बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है | बस आपको नीचे दिए कुछ steps को follow करना होगा |
Bharat option trading app Demo account –
- Bharat option app को ओपन कर लें
- Currency एवं language को चुने
- Currency में रूपया को चुन लें एवं भाषा कोई भी चुन सकते हैं |
- आपका एक demo अकाउंट create हो जायेगा जिसकी सहायता से आप trading करना सिख सक्ते हैं |
- Demo अकाउंट में आपको 10000 हज़ार रूपया मुफ्त में दिया जाता है
Bharat option trading app Real account –
Demo अकाउंट में बढ़िया से अभ्यास करने के बाद ही अपना real trading अकाउंट create करें |
दोस्तों जब आप demo अकाउंट में बढ़िया से अभ्यास कर लेते हैं और आपको लगता है कि आप real a/c create करके ट्रेडिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं तो आप निम्न steps को follow करके real account create कर सकते हैं –
- Bharat option app के होम पेज के ऊपर राईट साइड में open real अकाउंट के बटन पर क्लिक करना |
- आप फेसबुक या फिर अपना email से लॉग इन कर अकाउंट बना सकते हैं |
- अब आपको अपना email id भरना होगा और साथ में एक स्ट्रोंग पासवर्ड भी डाल लें |
- अब submit करने के बाद आपका real अकाउंट बन जाता है |
- अब इस अकाउंट से ट्रेड करने के लिए आपको अपने अकाउंट में पैसा deposit करना होगा |
दोस्तों इस प्रकार आपने सीखा कि आप Bharat Option App में कैसे real और demo अकाउंट बना सकते हैं |
Bharat option App से पैसे कैसे कमायें ?
दोस्तों अभी तक आपने सिखा कि Bharat option App क्या है | इसमें demo एवं real trading अकाउंट कैसे बनाते हैं | आपने यह भी सिखा कि इसमें ट्रेड करने के लिए अकाउंट में पैसे deposit करना जरुरी होता है | परन्तु शेयर मार्केट trading एवं Bharat option के trading में अंतर है | इसमें आपको अनुमान लगाना होता है कि ग्राफ ऊपर जायेगा या फिर नीचे |
आपका अनुमान सही होने पर ही आपको पैसा दिया जाता है | अगर आपका अनुमान गलत हो जाता है तो आपका लगाया गया पैसा डूब जायेगा | trading करके पैसा कमाने के लिए नीचे दिए steps को follow कर सकते हैं |
- आप सबसे पहले Bharat option App को open करें |
- यहाँ पर आपको अलग-अलग currencies पर trading करने का option मिलता है |
- आप जिस currency में ट्रेड करना चाहते हैं उस currency को चुन लें |
- अब आपको अपना दिमाग लगाना है कि कम से कम एक मिनट की समयावधि के लिए ग्राफ ऊपर जायेगा या फिर नीचे जायेगा |
- आपके अनुसार अगर ग्राफ ऊपर जायेगा तो आप call पर क्लिक करके ट्रेड कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि ग्रफ नीचे जायेगा तो आप put में क्लिक करके ट्रेड कर सकते हैं |
- आपका अनुमान सही होने पर तुरंत 1 मिनट के बाद ही आपके द्वारा लगाया गया पैसा दोगुना हो जाता है |
नोट – शुरुआत में लालच में आकर कभी भी ज्यादा पैसा ना लगायें नहीं तो सारा पैसा आप गवां भी सकते हैं | थोड़ा- थोड़ा पैसे लगा कर trading करते-करते अनुभव आने के बाद ही ज्यादा पैसे लगाने का रिस्क लें | एक बार जब आपको ग्राफ सही से पढ़ना आ जायेगा तो सम्भावना है कि आप इससे अच्छा पैसा कमा लेंगे |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा | ऐसे ही और भी informative पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर follow करें | इस app से रिलेटेड कोई भी क्वेरी अगर आपके मन में है तो comment करके हमे जरुर बताएं | इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें |
FAQ
-
Q. Bharat option में minimum deposit राशि क्या है?
10,000 रुपया डेमो account हेतु
-
Q. Bharat option app को कहाँ से download कर सकते हैं?
इसे google play store से डाउनलोड कर सकते हैं |
-
Q. क्या bharat option इंडिया में legal है ?
भारत में बाइनरी trading को किसी law या rule द्वारा regulate नहीं किया जाता है | कोई भी इन्वेस्टर्स जो बाइनरी ट्रेडिंग में involve होता है तो वो अपने रिस्क पर ट्रेड करता है | ट्रेडर्स के लिए किसी भी प्रकार की कोई legal protection उपलब्ध नहीं है |
-
Q. ट्रेडिंग के क्या फायदे हैं ?
ट्रेडिंग का फायदा यह है कि आप कम समय में बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं | यही वजह है कि आज शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके लोग हजारों और लाखों पैसा कमा रहे हैं |
-
Q. Bharat option App से पैसे कैसे कमायें ?
इसमें आपको अनुमान लगाना होता है कि ग्राफ ऊपर जायेगा या फिर नीचे | अगर आपके अनुमान के हिसाब से ग्राफ ऊपर या नीचे जाता है और आपका अनुमान सही हो जाता है तो आपने जितना पैसा लगाया था उससे आपका पैसा दोगुना हो जाता है