Google में Blog Post Index कैसे करें? | How to Index a Website on Google

Google में Blog Post Index कैसे करें? | How to Index a Website on Google | Post Indexing kya hai

Google में Blog Post Index कैसे करें ? ये सवाल सभी नए bloggers पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे blog post को instantly google पर index किया जा सकता है | नए bloggers को शुरुआत में post index ना होने की technical समस्या से जूझना पड़ता है |

वे blog post तो लिखते हैं पर उनके post Google में जल्दी index नहीं होता है | कुछ तो ऐसे भी नए bloggers होते हैं जिन्हें पता ही नहीं होता है कि blog post indexing क्या होता है और इसलिए उन्हें पता ही नहीं होता है कि जो post उन्होंने अपने ब्लॉग में publish किया है वह post Google में index हुआ है या नहीं |            

अगर आपका blog post search console में index नहीं होता है तो आप कितना भी article लिख लो, आपके ब्लॉग में traffic ही नहीं आएगा क्योंकि बिना index के पोस्ट rank ही नहीं कर सकती है | आपका blog post जब तक index नहीं होगा तब तक उस post का internet में कोई अस्तित्व नहीं होता है और google के bots उस post को crawl नहीं कर पाएंगे |

Blog post Google में index नहीं होने के कारण इसी तरह के और भी बहुत से issues आते हैं | परन्तु beginner bloggers के लिए इन समस्याओं का समाधान पाना मुश्किल हो जाता है और वे परेशान हो जाते हैं कि Google में Blog Post Index कैसे करें ?

इसलिए अगर आप अपने blog post को Google  में fast index करना चाहते हैं तो इस article को जरुर पढ़ें |

एक aspiring और खास कर beginner bloggers के लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें उन सभी समस्याओं, गलतियों के बारे में बताया गया है जो अक्सर bloggers गलती करते हैं जिस कारण उनका post index नहीं होता है और post को कैसे index कर सकते हैं इसका भी समाधान बताया गया है |

Post indexing क्या होता है ? | indexing क्या है ?

Post indexing वह process है जिसमें google search engine द्वारा आपके वेबसाइट के web pages bots की मदद से crawl किया जाता है और वेबसाइट के content को analyse करने के बाद उस वेबसाइट के सभी web pages को अपने database में save करता है | इसी process को web indexing कहते हैं |

अगर इससे भी आसान शब्दों में web indexing को परिभाषित किया जाय तो कहा जा सकता है कि web indexing एक ऐसा process है जिसका उपयोग search engines के bots आपकी वेबसाइट और उसके सभी web pages को समझने के लिए करते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि आपके वेबसाइट में क्या-क्या है और आपका वेबसाइट किस topic पर है |

Search engines के bots आपके वेबसाइट को analyse करके आपके वेबसाइट के web content को अपने database में index कर लेते हैं यानि web content को अपने database में save कर लेते हैं | indexing की प्रक्रिया google को किसी भी वेबसाइट को खोजने में मदद करता है| Google आपके वेबसाइट के indexed web pages को relevant search topics के साथ मिलान करता है और उसी के अनुरूप search engine के पहले page में results दिखाता है |

एक बार जब आपका post indexing हो जाता है तो आपके पोस्ट का search result में rank भी improve होने लगता है और ultimately traffic भी बढ़ने लगता है | site में traffic increase होने के साथ साथ earning भी उसी के अनुसार बढ़ने लगता है |

अवश्य पढ़े-

Post Indexing क्यों जरुरी है ?

आप यह तो समझ गए कि web indexing क्या होता है और कैसे होता है | पर क्या आपको यह पता है कि web indexing google के search engine results में rank करने के लिए कितना important होता है ? अगर नहीं पता है तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण बिंदूओं को एक बार जरुर पढ़ लें

  • एक indexed वेबसाइट किसी भी वेबसाइट या web pages को google के search engine results में appear होने में मदद करता है |
  • बिना indexing के किसी भी वेबसाइट के web pages google के search results में rank नहीं कर सकता है |
  • अपने वेबसाइट को search result के top में rank कराने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपके वेबसाइट का web content search console में index हो चूका है |
  • किसी भी वेबसाइट को rank कराने के लिए web page indexing ही एक मात्र criteria नहीं है | इसके अलावा एक quality content लिखना, content का सही तरीके से SEO करना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है |
  • Blog post index नहीं होने के कारण आप जब भी google adsense के लिए apply करेंगे तो आपके application को low content value कह कर reject कर दिया जायेगा | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका content google के search engine database में index नहीं हुआ होता है | इसलिए blog post का indexing होना बहुत जरुरी होता है | 

Blog Post Index कैसे करें ?

Blog Post Index करने के अलग अलग तरीके है एक Google bots के द्वारा और दूसरा होता है Manual Indexing करके।

GoogleBots Indexing

जब आप पोस्ट लिख के published कर लेते है तब Googlebots आपके साइट पर आता है और आपके ब्लॉग को crawl करता है। Googlebots हर sec में आपका ब्लॉग पर आता है और crawl करता है। इसमे कुछ समय लग सकता है indexing होने में।

आपने यह तो समझ लिया कि किस प्रकार googlebots web pages को crawl करते हैं उसके बाद अपने database में index कर लेते हैं ताकि search result में उसी के अनुरूप content result दिखा सके |

अगर आपका नया वेबसाइट है, तो google web pages को index करने में थोड़ा समय ले सकता है | क्योंकि जो blog post आप अपने वेबसाइट में publish करते हैं उसे google के bots को crawl करने में कुछ दिनों से लेकर एक दो सप्ताह तक लग जाता है | इसके बाद ही generally post indexing होती है |

Manual Indexing

शुरुआत में दिमाग में बैठा लीजिये कि indexing में थोड़ा समय तो लगता ही है | फिर भी नीचे कुछ methods के बारे में बताया गया है जिन्हें follow करके आप अपने वेबसाइट या web pages को google के database में quickly index करवा सकते हैं |

  • Post की Interlinking करके
  • Sitemap Submit करके
  • Request Indexing करवाएं

1. Post की Interlinking करके

जब नए पोस्ट को publish कर लेते है तो उस नए ब्लॉग पोस्ट के url को अपने ही ब्लॉग के पुराने पोस्ट जो की index हुआ है उस पोस्ट में interlinking करें |

ऐसा करने से आपका पुराने पोस्ट को जब Google के crawler crwal करेगा और उस पुराने पोस्ट में नए पोस्ट का लिंक को पाएगा तो वो नए पोस्ट को भी index कर देगा |

2. Sitemap Submit करके

ब्लॉग पोस्ट को index करने का और एक तरीका है Sitemap Submit करके |अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Sitemap generate कर पायेंगे और Sitemap Submit कर पायेंगे |

Sitemap Submit करने के लिए आपका Google Search Console में Account होना जरूरी है |और आपका ब्लॉग Google Search Console पर add किया हुआ होना चाहिए|

Sitemap Submit करने के लिए आपको Rank Math plugin को install करना होगा |

Install करने के बाद Rank Math में जा के sitemap settings पर जाना है | sitemap settings पर जैसे click करेंगे आपके सामने आपका website का sitemap आ जाएगा | जो नीचे Screenshot में दिखाया गया है |

Sitemap generate करने के बाद आपको Google Search Console पर जाना है| यहाँ आपको आपन website select कर लेना है और sitemap पर click करना है |

Sitemap पर click करने के बाद आपके सामने ऊपर दिखाए गए Screenshot जैसे interface खुल जाएगा यहाँ आपको Add a new sitemap पर आपका generate किया हुआ sitemap को लिखना है| Add a new sitemap पर confirm कर ले की आप जिस domain के लिए sitemap submit करना चाह रहे है वही doamin होना चाहिए आपको बस sitemap_index.xml को लिखना है और submit पर click करना है |

3. Request Indexing करवाएं

Google search console में requesting indexing करके अपने ब्लॉग पोस्ट को indexing कर सकते है |

Request indexing करने के लिए आपको Google search console के dashboard पर जाना है और url inspection को select करना है select करते ही आपके सामने search bar आएगा यहाँ आपको अपना ब्लॉग का url डालना है जैसे की नीचे screenshot में दिखाए गए है |

url डालने के बाद आपके सामने एक popup आ जाएगा यहाँ आपका पोस्ट index हो गया है तो url is on Google दिखेगा और अगर index नहीं हुआ है तो आपका पोस्ट पर url is not on Google दिखेगा जैसे की नीचे screenshot में दिखाया गया है |

अगर आपका पोस्ट पर url is not on Google दिखाया तो आपको Request Indexing पर click करना है | Request Indexing करते ही आपका ब्लॉग पोस्ट indexing के लिए request कर दिया गया कुछ घंटों बाद indexing हो जाएगा |

Post Indexing कैसे check करें

Website या web pages को index करवाने के लिए indexing से related सभी issues को खोज कर fix करने के बाद आप कैसे पता करेंगे कि आपके site या web pages को google ने index किया है या नहीं | अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं | मैं आपको index हुए post को जाँच करने का तरीका बताने वाला हूँ |

Google ने यह पता लगाना बिल्कुल आसान बना दिया है कि आपका blog index हुआ है अथवा नहीं |

Blog post को check करने के लिए यहाँ बताया गया है इसे कैसे check कर सकते हैं –

Google Search bar में site:post url टाइप करें |

Example- Site:https://easyhindiblog.com/fampay-kya-hai/

इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पोस्ट की indexing status की quickly जाँच कर सकते हैं |

Google ने आपकी वेबसाइट को index किया है या नहीं, यह जानने का एक altenative method google search console है | Google search console का use करके भी आप पता लगा सकते हैं कि कोई web page index हुआ है अथवा नहीं | हालाँकि यह method थोड़ा complex है |

किसी Post को google में index होने में कितना समय लगता है ?

  • Google किसी वेबसाइट के blog post को indexing करने में selective नहीं है | यह किसी भी वेबसाइट को index कर सकता है बशर्ते वह वेबसाइट google के criteria को fulfil करता हो |
  • Web indexing में google को किसी वेबसाइट को crawl करने में एक दिन से लेकर कई सप्ताह का समय लग सकता है | यह अलग-अलग sites के लिए vary करता है |
  • ऐसे कुछ महत्वपूर्ण factors हैं जो google द्वारा किस भी वेबसाइट को quickly index करने के प्रक्रिया को प्रभावित करता है | जैसे – वेबसाइट की पॉपुलैरिटी, वेबसाइट का proper optimization और वेबसाइट का overall design एवं structure etc.

Blog post Google में index क्यों नहीं हो रहा है ?

अगर google के search console में sitemap submit कर indexing के लिए request करने के बाद भी आपका site index नहीं होता है तो में कुछ ना कुछ issues जरुर होगा जो google को site या web pages को index करने से रोक रहा है |

अगर इस तरह का कोई problem आपके site के साथ भी है तो नीचे एक check list दिया गया है जिसको follow करके आप उन problem को fix कर सकते हैं ताकि आपका site या web page तुरंत index हो जाय |

1.Robots.txt.file से Crawl blocks को remove करें |
2.Sitemap में web page को include करें
3.Nofollow internal link को ठीक करें |
4.Powerful internal link को add करें |
5.Site में unique और valuable content publish करें |
6.High quality backlink बनायें |

1. Robots.txt.file से Crawl blocks को remove करें |

आपका site indexing नहीं होने का एक कारण robots.txt.file में crawl blocks भी हो सकता है | google के search bar में yourdomain/robots.txt type करें और search करें | search करते ही आपके सामने नीचे दिखाए गए screenshot जैसे खुल जाएगा | अगर खुलने के बाद आपको ऐसे ही दिख रहा है तो इसका मतलब आपने किसी crowler को ब्लॉक नहीं किया हुआ है |

21.12.2022 23.06.18 REC edited

अगर आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाय दे user -agent के बाद Goglebot लिखा हुआ हो या कोई और भी crawl का नाम तो इसका मतलब आपने Googlebot को आपका site को crawl करने के लिए block किया हुआ है |

ये code ही google bots को यह बताते हैं कि उस वेबसाइट के किसी भी pages को crawl करने की अनुमति नहीं है | इसे ठीक करने के लिए आप उन codes को remove करना होगा |

21.12.2022 23.08.16 REC edited

इस issue को fix करने के लिए आपको आपने site के Dasboard पर जाना है और Rank Math < general settings < Edit robots.txt पर click करना है और यहाँ से आप उन code को सुधार कर सकते है |

2. Sitemap में web page को include करें

Web pages को sitemap में जरुर include करें | sitemap google को बताता है कि आपकी site के कौन-कौन pages important है और कौन सा नहीं | यह google को थोड़ा गाइडेंस भी देता है कि site को कितना re-crawl करना चाहिए |

हालाँकि यह mandatory नहीं है कि google आपके site या web page को तभी index करेगा जब web pages sitemap में डाला गया हो | फिर भी web pages को sitemap में डालना ही चाहिए |

3. Nofollow internal link को ठीक करें |

Nofollow links ऐसे links होते हैं जिसमे Nofollow tag रहता है | जिस कारण google bots उन links को crawl नहीं कर पाते हैं | यह भी post index नहीं होने का एक बहुत बड़ा reason हो सकता है | इसलिए internal link बनाते समय यह सुनिश्चित करें कि सभी index होने वाले pages के internal link Nofollow से remove कर dofollow होने चाहिए |

4. Powerful internal link को add करें |

Google bots crawling करके किसी website के content को खोजता है | अगर आप सही से web pages का internal link नहीं बनाते हैं तो google site के नए pages को ढूंढ नहीं पायेगा और pages के indexing में भी problem होगा | इसलिए अपने site के web pages में बेहतर तरीके से internal link बनाने का प्रयास करें |

5. Site में unique और valuable content publish करें |

Google low quality pages को index नहीं करता है क्योंकि यह users के लिए कोई भी value provide नहीं करते हैं |

इसलिए यदि आप चाहते हैं कि google आपकी website या web pages को index करे, तो content unique, attractive और valuable होना चाहिए |

6. High quality backlink बनायें |

Backlinks google को बताते हैं कि कोई web page कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर कोई उस page में backlink बना रहा है तो उसमे कुछ तो value होगा | ऐसे ही pages को google जल्दी index करता है |

Conclusion-

इस article के माध्यम से मैंने post indexing को लेकर नए bloggers को होने वाले समस्या का समाधान देने का प्रयास किया है |क्योंकि google के database में blog post index नहीं होने के कारण नए bloggers परेशान रहते हैं और सही solution ढूढ़ते रहते हैं | post indexing नहीं होने की समस्या सभी नए bloggers के लिए आम है | मै भी शुरुआत में इस दौर से गुजरा हूँ | पहले पहल मुझे भी पता ही नहीं था कि पोस्ट को सिर्फ website में publish करने से कुछ नहीं होता है बल्कि google के search engine result में rank करने के लिए post का google database में indexed होना बहुत जरुरी होता है |

FAQ

  1. Web indexing क्या होता है?

    Web indexing एक ऐसा process है जिसका उपयोग search engines के bots आपकी वेबसाइट और उसके सभी web pages को समझने के लिए करते हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि आपके वेबसाइट में क्या-क्या है और आपका वेबसाइट किस topic पर है |

  2. Web indexing की वेबसाइट ranking में क्या भूमिका होती है ?

    Web indexing की वेबसाइट ranking में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है | बिना indexing के web page google के search result में rank नहीं कर सकता है |

उम्मीद करता हूँ कि इस article में बताये गए mistakes को ठीक करके और steps को follow करके आप भी अपने blog post को जल्दी index करवा सकते हैं और post की ranking भी improve कर सकते हैं |

अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया और इस पोस्ट को पढ़कर blog post indexing से related issues को fix करने में मदद मिली हो तो इसे जरुर शेयर करें |

Related Post

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment