How to create a Travel blog in Hindi 2023 |Travel niche blog कैसे शुरू करें?

How to create a Travel blog in Hindi | Travel niche blog कैसे शुरू करें ? | start a travel niche blog in Hindi 2023 | Tourism Blog

अगर आप travel niche पर blog बनाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए |

अगर आपको travel करना अच्छा लगता है, नई-नई जगह को explore करना आपकी हॉबी है या फिर आपको अपने काम के वजह से frequently अलग-अलग जगह जाने का मौका मिल ही जाता है तो आप travel blog बना कर अपनी travel experience को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं |

Travel blog के माध्यम से आप travel से जुड़ी विभिन्न पहलुओं को बेहतर तरीके से बता सकते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति जो कहीं travel करना चाहते हैं, किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो उनको उस जगह के बारे में थोड़ा बहुत basic information पहले से ही हो और उनको travel के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो | ऐसे बहुत से travel bloggers हैं जो full-time blogging करके बहुत अच्छी income कर रहे हैं |

Travel niche blog कैसे शुरू करें ?

Travel niche के अंदर ऐसे बहुत से topic है जैसे – locations, hotels, airlines और tourist places इत्यादी जिसके बारे में आप blog कर सकते हैं | travel blog वाकई में आपके लिए बहुत ही profitable niche साबित हो सकता है |

तो चलिए travel blog को समझने का प्रयास करते हैं और पता लगाते हैं कि आप travel niche blog कैसे शुरू कर सकते हैं ?

क्या वाकई में travel niche एक profitable blog साबित हो सकता है? Travel blog को कैसे लिखा जाता है? Travel niche के अंदर किन-किन topic को cover किया जा सकता है? आपको Travel blog से जुडी इन सभी चीजों की detail में जानकारी मिलने वाली है |

Travel niche blog क्या होता है ? | travel blog in Hindi

Blogging में niche बहुत महतवपूर्ण होता है | आपकी सफलता बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस किस niche पर blogging करते हैं | चूँकि blog website बनाना और उसे चलाना पूरी तरह से एक business model है | इसलिए आपको उसी चीज का blog करना चाहिए जिस चीज के बारे में लोग search करते हैं | अगर आपको नहीं पता है कि niche blog क्या होता है तो आप हमारा ब्लॉग post Blog niche क्या होता है ? और Blog niche कैसे चुनें ? के बारे में पढ़ सकते हैं |

अगर niche blog की लिहाज से travel blog के बारे में बात करें तो यह अभी से समय का सबसे profitable blog niche में से एक है |

Travel niche blog में basically travel से सम्बंधित informative posts लिखे जाते हैं | Blog के माध्यम से लोगों को travel के बारे में guide किया जाता है और लोगों के साथ important जानकरी साझा किया जाता है ताकि travel के दौरान blog में दी गयी इनफार्मेशन उनके लिए helpful हों |

इस प्रकार के blogs में travel से सम्बंधित विभिन्न topics को cover किया जाता है जैसे – किसी जगह में कब travel करना चाहिए, कैसे travel करना चाहिए ? Travel के दौरान किन-किन बातों का ध्यान देना जरुरी होता है ? आप कौन-कौन सी जगह visit कर सकते हैं? साथ ही stay के लिए hotels के बेहतर विकल्प के बारे में इनफार्मेशन साझा किया जाता है | आप कह सकते हैं कि travel blogging में travel से सम्बंधित सभी छोटी बड़ी चीजों की जानकारी को include किया जाता है |

Travel niche blog कैसे शुरू करें ? How to create a travel blog ?

कोई भी blog शुरू करना या तो मुश्किल है या फिर बहुत ही आसान है | यह आप पर निर्भर करता है कि आप किसी blog को शुरू करने से पहले कितना research करते हैं और उस niche से संबंधित कितनी जानकारी इकट्ठी करते हैं |

कोई भी blog शुरू करने से पहले आपको एक domain name और hosting खरीदनी होगी | आपका domain name आपके niche से मिलता जुलता नाम होना चाहिए ताकि आप उस niche के अंदर brand के तौर पर खुद को स्थापित कर सकें |

यदि आपको domain name और hosting के बारे में नहीं पता है तो इस article को जरुर पढ़ें :-


Travel blog कैसे शुरू करें –

आप बहुत ही आसानी से एक travel blog शुरू कर सकते हैं | Travel blog शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखने की जरुरत है ताकि आप एक सफल travel blog बना सकें |

एक सफल travel blog शुरू करने के लिए इन steps को follow करें –

Step 1. – अपने passion को पहचानें |

Blog शुरू करने से पहले अपने passion को पहचानना बहुत जरुरी होता है| Travel एक broad niche है इसलिए आपको यह तय करना है कि आप पुरे broad niche को cover करेंगे या फिर इसे narrow down करके travel blog के किसी एक segment पर blog करेंगे | पहले से ही आपके blog का goal clear होना चाहिए |

इसका फायदा यह होगा कि आगे चलकर आप कभी confuse नहीं होंगे कि क्या लिखना है और क्या नहीं | इसके साथ ही जब आप पहले से ही अपने travel niche के segment को decide कर लेते हैं और मानसिक तौर पर भी मजबूती के साथ काम कर सकते हैं | क्योंकि ऐसा हो सकता है कि किसी को travel के बारे में सब कुछ लिखने में मजा आता है तो किसी को कोई एक segment के ऊपर लिखना ज्यादा अच्छा लगता है |

इसलिए पहले से सब कुछ clear होना बहुत जरुरी है | इससे आप आपने travel blog को अपने readers के लिए बेहतर तरीके से present कर सकते हैं जो आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है |

इसका निचोड़ यह हुआ कि आप या तो travel niche को पूरा cover करें या फिर इसे narrow down कर travel के micro niche पर भी blog शुरू कर सकते हैं | यह पूरी तरह से आपके ऊपर है कि क्या करना है |

नीचे travel blog के कुछ targeted micro niche के बारे में भी आप पढेंगे तो आपको और भी अच्छी तरह से समझ में आ जायेगा |

उम्मीद है आपको यहाँ तक पोस्ट को पढ़ कर travel blog के बारे में जरुर interest जगा और जानने के उत्सुकता बढ़ी होगी | तो चलिए हम अगले पॉइंट की तरफ बढ़ते हैं |

Step 2. – अपने travel blog के लिए एक catchy domain name चुनें

चलिए मान लेते हैं कि आपने decide कर लिया है कि आपको travel niche के अंदर blog करना है | अब दूसरा जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वो है niche के अनुसार domain name का चुनाव करना | domain name हमेशा catchy होना चाहिए जो लोगों को तुरंत याद हो जाए | चूँकि आप travel niche के अंदर blog शुरू करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आपके domain name में travel word जरुर शामिल हो | क्योंकि किसी भी niche blog के लिए domain name भी बहुत महत्वपूर्ण होता है |

अवश्य पढ़े :-

WordPress ब्लॉग कैसे शुरू करें 
WordPress Website की settings कैसे करें ?

Step 3. – सही hosting service प्रोवाइडर का चुनाव करें?

एक बार जब आप domain name चुन लेते हैं तो इसके बाद आपको hosting का चुनाव करना है | आपका वेबसाइट सही से काम करे | मसलन loading स्पीड अच्छा हो इसके लिए सही Hosting Service Provider का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है | hosting service provide करने वाली बहुत सी कंपनियां है | पर अगर आप एक अच्छी Hosting Service लेना चाहते हैं तो Hostinger आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है |

Step 4. – Travel blog के लिए सही wordpress theme चुनना |

किसी भी wordpress website के लिए theme एक important हिस्सा है | यह वेबसाइट को बेहतर look और feel देता है | आज अधिकांश theme fully responsive design themes होते हैं जो smartphone से लेकर टीवी स्क्रीन तक किसी भी प्रकार के डिवाइस में फिट होने के  लिए layout को स्केल कर सकते हैं |

एक अच्छी theme आपके काम को बहुत आसान बना देती है। आपकी यात्रा travel blog वेबसाइट को अद्भुत बनाने के लिए इसमें बहुत सारी in-built features होती हैं जैसे कि स्लाइडर्स, कस्टम इमेज गैलरी, पेज टेम्प्लेट और भी बहुत कुछ।

Travel blog popular theme –

1. Divi travel template- Divi वर्डप्रेस ट्रैवल लेआउट सबसे लोकप्रिय travel wordpress theme में से एक है। इसे Elegant Themes द्वारा बनाया गया है, जो अपनी high quality वाली Divi WordPress थीम के लिए जानी जाती है।

Step 5. – WordPress plugins को install करना |

WordPress plugin एक additional feature या module है जो कि एक wordpress वेबसाइट में install किया जाता है | plugins की मदद से आप अपने वेबसाइट को बेहतरीन तरीके से optimize कर सकते हैं पहली नज़र में, plugin आपको theme के समान ही लगेंगे | परन्तु दोनों में थोड़ा सा अंतर है, वर्डप्रेस थीम एक वेबसाइट का डिज़ाइन है, जबकि plugin वेबसाइट को optimize करने के लिए extra functionality प्रदान करती है |

ये भी पढ़े :- नए ब्लॉगर के लिए कौन सा plugin जरुरी है ?

Travel blog popular WordPress plugins –

1. WordPress travel engine – यह एक free travel booking wordpress plugin है | यह travel blog के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण plugin है | यह एक पूर्ण travel management system है जिसमें बहुत ही useful features available है |

2. Elemantor – Elemantor एक ड्रैग एंड ड्रॉप पेज बिल्डर plugin है। इसकी मदद से आप बिना कोई coding knowledge के वेबसाइट बना सकते हैं | अपनी travel वेबसाइट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, आप इस elemantor wordpress theme का उपयोग travel specific plugins और SEO के लिए कर सकते हैं|

यह free theme template एक complete elemantor theme है और एक travel वेबसाइट के लिए शुरू करने के लिए एकदम सही theme है। इसमें travel इंडस्ट्री के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ शामिल है |

3. WordPress photogallery – wordpress gallery plugin travel blog के लिए बहुत important plugin है | यह plugin आपके travel blog के लिए photo और video gallery बनाने की सुविधा देता है | इस plugin को use करना बहुत ही आसान है |

4. Travel map- Travel Map एक straightforward plugin है जो आपको अपनी travel यात्राक्रम को create, trace और manage करने की सुविधा देता है | इस plugin को आप बिल्कुल मुफ्त में use कर सकते हैं | इसे आप सीधे install करके अपनी travel यात्राक्रम बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं |

Step 6. – Blog को properly optimize करें |

WordPress में blog setup करने का सबसे अच्छा चीज यह है कि आप ड्रैग एंड ड्रॉप करके अपने वेबसाइट को optimize कर सकते हैं | चूँकि आप एक travel blog शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसी के अनुसार themes और plugins को use करके बेहतर तरीके से अपने site को optimize कर सकते हैं ताकि आपका blog attractive दिखे |

Step 7. – High quality content लिखें ?

एक बार जब आपका blog set up हो जाए तो आपको अपने blog के लिए high quality content लिखने की जरुरत है | अगर आप regularly अपने blog में अच्छे content पोस्ट करेंगे तो धीरे-धीरे लोग आप के पोस्ट को पढ़ना शुरू कर देंगे और आपके वेबसाइट में अच्छी ट्रैफिक आनी शुरू हो जाएगी |

ये भी पढ़े :-


Travel niche blog क्यों चुनना चाहिए?

अगर travelling आपको रोमांचित करता है, नई जगह के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आपको travel niche पर जरुर blog करना चाहिए | travel blog शुरू करके आप लोगों को अधिक यात्रा करने और उन स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जिन पर उन्होंने कभी विचार नहीं किया होगा | अपने ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों को यात्रा के बारे में शिक्षित और प्रेरित कर सकते हैं |

चूँकि travel niche एक बहुत ही अच्छा niche है | लोग travel से सम्बंधित बहुत सी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं | इस niche में ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है | इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने passion को follow करके भी बहुत अच्छी income generate कर सकते हैं | इसलिए travel niche को आप blog के चुन सकते हैं |

क्या travel blog एक अच्छा blog niche है ?

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि travel blog एक बहुत ही अच्छा niche है | इस niche को आप evergreen niche भी कह सकते हैं | इसके content एक लम्बे समय तक fresh और relevant रहते हैं | इस niche में जो भी content आप लिखेंगे उस content का relevany लम्बे समय तक रहने के कारण आप कम मेहनत में भी अधिक revenue generate कर सकेंगे | इसलिए अगर आपकी रूचि travel की फ़ील्ड में है तो यह niche आपके blog के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है |

Popular travel blog कौन-कौन से हैं?

S No.Blog NameOfficial Website
1.Travel See Write Website
2.Thrilling TravelWebsite
3.Lakshmi SharathWebsite
4.The Solo GlobetrotterWebsite
5.The Tales of a TravelerWebsite
6.GypsyCoupleWebsite
7.Everything CandidWebsite
8.Be on the RoadWebsite
9.My Yatra DiaryWebsite
10.The Travelling SlackerWebsite

Travel blog से पैसे कैसे कमायें?

लोग अक्सर blog तो शुरू  करते हैं पर उनके मन में एक शंका रहता है क्या वाकई में blog से हम पैसा कमा सकते हैं | जब आपने travel niche के ऊपर blog शुरू करने का सोचा तो आपके मन में भी ये ख्याल आया होगा कि क्या इस niche में काम करके अच्छा revenue generate किया जा सकता है | अगर आपको ऐसा लगता है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है | यदि आप वास्तव में ईमानदारी से प्रयास करते हैं तो आपके अपने travel blog  से कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं |

नीचे कुछ तरीके बताये गए हैं जिसके द्वारा आप अपने travel blog के माध्यम से एक अच्छी revenue generate कर सकते हैं –

1. Adsense

Blog से पैसे कमाने का सबसे आसान और पहला तरीका adsense है | सभी bloggers यही सोच कर blog शुरू करते हैं कि वे अपने वेबसाइट में adsense approve करवाने के बाद अच्छी income करेंगे |

Google Adsense Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसकी मदद से bloggers बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | हालाँकि adsense का approval इतना जल्दी नहीं मिलता है | इसके लिए आपके वेबसाइट को google के कुछ criteria को fulfill करना पड़ता है |

एक बार approval मिलने के बाद google आपके site में ad place करता है और जब कोई blog reader उस ad पर क्लिक करता है तो आपका पैसा बन जाता है | इसका मतलब जितनी बार आपके site में display होने वाले ad पर लोग क्लिक करेंगे उतना ही पैसा per क्लिक के हिसाब से मिलता है | adsense के इस तरीके से पैसे के बनने को pay per click कहा जाता है |

2. Affiliate marketing

Adsense के अलावा blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका affiliate marketing है | Travel niche affiliate marketing के लिहाज से बहुत ही बड़ी इंडस्ट्री है | इस niche में लाखों potential customers हैं जिन्हें travel से संबधित products और services की जानकरी चाहिए ताकि उनका travel experience बेहतर हो |

अगर आप travel से सम्बंधित किसी product का affiliate करना चाहते हैं तो आप Amazon affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं | आप उस product को अपने blog में promote कर सकते हैं और आपके affiliate link से sale होने पर आपको commission के रूप में एक निश्चित राशि भुगतान की जाती है |

3. Sponsorship

Blog से पैसे कमाने के तीसरा सबसे popular तरीका sponsorship है | इसमें आपके travel niche के अनुसार कंपनियां अपने products या फिर services को promote करने के लिए आपसे संपर्क करती है और अपने blog में promote करने का ऑफर देती है | इसके एवज में कंपनियां आपको मोटी रकम भुगतान करती है | इसी को ही sponsorship कहते हैं |

अब अपना travel blog शुरू करें –

इस पोस्ट में आप ने travel blog के बारे में जाना | आपने यह भी जाना कि “Travel niche blog कैसे बनायें” ?  अगर आप travel niche में रूचि रखते हैं तो इस पोस्ट को पढने के बाद आसानी से ही आप travel blog शुरू कर सकते हैं | अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करें और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप comment box में जरुर लिखें | मै आपकी समस्या का जरुर समाधान करने के कोशिश करूँगा |

FAQ-

  1. Travel bloggers कितना कमाते हैं ?

    Travel blogging एक high potential वाली field है | इसमें adsense के अलावा आप affiliate marketing से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं | इसमें कोई तय रकम नहीं है कि आप इतना ही कमा सकते हैं | फिर भी अगर आप सही से इस niche के ऊपर काम करते हैं तो आसानी से 40-50 हज़ार के बीच में कमा सकते हैं | इस niche में कमाई की कोई अधिकतम सीमा नहीं है | इसमें आप लाखों रुपया भी कमा सकते हैं |

  2. Travel blog क्या होता है ?

    Travel blog में पोस्ट के माध्यम से travel में रूचि रखने वाले लोगों को travelling और उससे सम्बंधित चीजों के बारे में educate किया जाता है | blog में उन्हें हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है |

  3. क्या कोई भी travel blogger बन सकता है ?

    Travel blogger कोई भी बन सकता है | परन्तु इसके लिए अपने अंदर travelling को लेकर एक excitement और energy होना जरुरी है | आपको अलग अलग जगह घुमने जाने की जरूरत पड़ेगी |क्योंकि बिना घुमे आप किसी जगह की सही जानकारी इकठ्ठा नहीं कर पाएंगे और आपको blog करने में भी कठिनाई होगी है |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

2 thoughts on “How to create a Travel blog in Hindi 2023 |Travel niche blog कैसे शुरू करें?”

  1. आपका ब्लॉग अच्छा है|
    मेरा भी हिंदी में ब्लॉग है कृप्या आप अपने पोस्ट में मेरे ब्लॉग का भी नाम डाले
    और मेरे ब्लॉग पर जाकर Review kare कि क्या और करना चाहिए मेरे ब्लॉग का नाम है https://tourknowledge.com/

    Reply

Leave a comment