Google के पहला पेज पर रैंक करने के लिए एक attractive ब्लॉग कैसे लिखें ? पूरी जानकारी देने वाला हूँ यहाँ मुझे उम्मीद है कि आपको ब्लॉगिंग के बारे में पहले से ही पता होगा एवं आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग कर रहे है इसलिए आप यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं |
एक ब्लॉगर यह भलीभांति जनता है कि एक engaging ब्लॉग पोस्ट लिखना कितना जरुरी होता है ताकि readers आपके ब्लॉग पोस्ट में engage रहें और आपके ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े |
अगर आप भी एक engaging ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं | अब आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आप कैसे एक engaging ब्लॉग पोस्ट लिखें जो users को पसंद आये और वे आपके वेबसाइट में बार बार visit करें |
इससे पहले कि हम गहराई में जाएँ, चलिए ब्लॉगिंग को संक्षिप्त में समझते हैं –
जैसे कि आप सभी को पता है कि इन्टरनेट में अनगिनत ब्लॉग पोस्ट भरे पड़े हैं |प्रत्येक दिन नए नए ब्लॉग पोस्ट publish हो रहे हैं | पर क्या आपको पता है कि अधिकांश ब्लॉग पोस्ट 1000 visitors महिना का आंकड़ा भी नहीं छू पाते हैं |
हालाँकि मेरा उद्देश्य आपको demotivate करना बिलकुल भी नहीं है | परन्तु आपको यह fact जानना जरुरी है | जाहिर सी बात है अगर आप blogging करते हैं तो उस केटेगरी में बिलकुल भी आना पसंद नहीं करोगे |
बल्कि आप आवश्य ही अपने ब्लॉग पोस्ट को attractive एवं अच्छे क्वालिटी का बनाना चाहेंगे ताकि आपके ब्लॉग में लगातार अधिक से अधिक traffic आते रहे |
ब्लॉग फेल होने का कारण
आखिर अधिकांश blogs के असफल होने का क्या कारण है ? बहुत सारी वजह है जो किसी blog की सफलता को प्रभावित करती है | उन कारणों में से एक है engaging blog post का ना होना है | users के उत्सुकता एवं रूचि को बनाये रखने के लिए आपको अपने blog post पर काम करने की जरुरत होगी । इस post में हम आपको ऐसे टिप्स एवं फार्मूला देंगे जिसे इस्तेमाल करके आप भी एक अच्छे blog post को लिख सकेंगे | यही इस post का केंद्र बिंदु है |
अपने blog के लिए आर्टिकल लिखने का सम्बन्ध लिखने से कम एवं बातचीत अधिक है |आपका blog post इस प्रकार लिखा होना चाहिए ताकि पाठकों को लगे कि आप उनसे बात कर रहे हैं |
Unique और Attractive ब्लॉग कैसे लिखें
Unique एवं engaging blog post लिखना इतना आसान भी नहीं है | इसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने की जरुरत है | आपको अपने पाठकों के साथ आसान एवं सरल भाषा में कम्यूनिकेट करने की जरुरत है | इसको आप सरल भाषा में इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि आप जिस केटेगरी में लिख रहे हैं उस कंटेंट से पाठकों की संतुष्टि हो |
थोडा सा ध्यान एवं छोटी छोटी चीजों का ख्याल रखने से आप अपने पाठकों को आकर्षित कर सकते हैं | उसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज की जरुरत पड़ेगी | सबसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं में से एक blog post की गुणवत्ता पर आपको ध्यान देने की जरुरत होगी |
आपको अच्छे से अच्छा blog post अपने पाठकों के लिए लिखने की जरुरत है | ऐसा इसलिए है क्योंकि यही एक तरीका है जिसके द्वारा आप अपने visitors को retain कर सकते हैं और वे आपके वेबसाइट में बार बार आना पसंद करेंगे |
एक सफल ब्लॉग के लिए मुख्य कारक
सफल ब्लॉगिंग के अनेक कारकों में से एक engaging blog post का होना भी है| अगर आपका post engaging है, वह visitors की आवश्यकता को पूरी करता है तो आपके सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है| यह आर्टिकल लिखने का मेरा उद्देश्य ही यही है कि आपको वो सारी मुख्य कारक के बारे में पता चले ताकि आप एक बेहतरीन blog post लिख सकें|
तो चलिए सबसे पहले कुछ मुख्य कारक के बारे में जानते हैं जो ब्लॉगिंग में सफलता के लिए बेहद जरुरी है | एक बार आपने इस आर्टिकल को पढ़ लिया तो आपको एक unique एवं engaging ब्लॉग post लिखने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी |
आइए एक सफल ब्लॉग के लिए कुछ प्रमुख बिंदुओं को देखें।
1. आपके ब्लॉग का उद्देश्य
एक बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल जो आपको खुद से पूछना है कि आपके ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य क्या है ? ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको इस सवाल का जवाब पता होना चाहिए | आपका उद्देश्य कुछ भी हो सकता है | जैसे- अपना नॉलेज शेयर करना, अपने informational products को सेल करने के लिए अपने वेबसाइट में traffic लाना | जैसे – E-Book और E-Commerce या फिर किसी विषय पर ब्लॉगिंग करके आपका उद्देश्य Google Adsense या affiliate marketing से पैसा कमाना भी हो सकता है |
आपका ब्लॉगिंग करने का जो भी उद्देश्य हो, आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना है कि blog post में engaging एवं high quality content रहे | यह बात याद रखने योग्य है कि सभी चीजों में से value and quality एक महत्वपूर्ण कारक होता है और यह बात ब्लॉगिंग में भी लागू होती है | जब आपको अपने blog post का purpose मिल जाता है एवं आप उस topic से सम्बंधित एक unique एवं quality content लिख लेते हैं, तो आपके blog post में ढेर सारी traffic आनी शुरू हो जाती है|
इस प्रकार आपके ब्लॉगिंग करने की उद्देश्य पूर्ण हो जाती है | साथ ही साथ आप Adsense के जरिये अच्छी income कर लेते हैं | इसलिए शुरू करने से पहले, आप अपने ब्लॉगिंग करने का purpose समझिये एवं उसके ऊपर काम करना शुरू कर दीजिये |
2. Copy Rights मुद्दे के बारे में जानें
Blog post लिखने से पहले आपको Copyright issue के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए | Copyright issue को आप नजरंदाज ना करें | कुछ लोग कहीं से भी content को कॉपी कर लेते हैं एवं अपने वेबसाइट में उसे पोस्ट कर देते हैं| यह कानूनी तौर पर गलत है | आप किसी के भी लिखे हुए content को इस प्रकार “ Copy & Paste ” नहीं कर सकते हैं | ऐसा करने पर उस content के मूल owner से आपको Copyright Claim आ सकता है|
आप यह सवाल पूछ सकते हैं कि क्या अन्य वेबसाइट एवं स्रोतों से topic आईडिया लेना गैर कानूनी है तो जवाब है “नहीं”| आप अन्य स्रोतों से topic Idea ले सकते हैं एवं उस आधार पर आप अपने अंदाज में एक unique एवं बेहतर Post लिख सकते हैं | Copyright issue से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप जिस भी topic पर blog post लिखना चाहते हैं, उससे सम्बंधित विचार एवं अभिव्यक्ति लिख सकते हैं|
इस प्रकार दूसरों के वेबसाइट से Copy & Paste करने के बजाय आप एक unique post तैयार करें जिसे आपने खुद लिखा है एवं अपने वेबसाईट में publish कर सकते हैं |
3. हमेशा quality information दें।
जो भी इनफार्मेशन आप अपने blog post में लिखते हैं वह सही होना चाहिए | ऐसा ना हो कि आप कुछ भी जानकारी एवं आंकड़ा अपने blog post में डाल दें | कोई भी blog post publish करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि blog post में लिखे सभी तथ्य एवं जानकारी सही है |
4. पोस्ट में लिखे जानकारी की शुद्धता की जाँच करना महत्वपूर्ण क्यों है?
अगर आपके द्वारा लिखी गयी blog post की जानकारी गलत या विषय से relevant नहीं है, तो सम्भावना है कि User का विश्वास आप पर से उठ जायेगा और वे दोबारा आपके वेबसाइट में नहीं आयेंगे | धीरे धीरे आपके वेबसाइट में traffic घट जाएगी जो आपके असफल होने का कारण बन सकती है |
इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने blog में जो भी post डाले हैं उसके सभी तथ्य एवं जानकारी सही हों |
5. अपने User से बातें करना
जब आपके blog में धीरे धीरे traffic आने लगती है तो user कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हैं | आपको उन कमेंट्स का रिप्लाई देना बहुत जरुरी है | इससे आपका अपने User के साथ कनेक्शन स्थापित होता है | Users का आपके blog post पर विश्वास बढ़ता है | इससे आपके blog में engagement बढ़ जाती है | यह Users को आपसे एवं आपके ब्लॉग से मानसिक रूप से जुड़ने में मदद करती है | वे अपने रूचि के विषय से सम्बंधित नए आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए दोबारा आयेंगे | यह आपके blog के सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकत है |
6. Blog को Update रखना
अपने पोस्ट को लगातार अपडेट करते रहें | जो पोस्ट अपने दो साल पहले पोस्ट किया था उसमे जो जानकारी एवं तथ्य है शायद अभी के समय के हिसाब से पूरी तरह relevant ना हों | ऐसे में आप अपने topic से सम्बंधित अन्य ब्लॉग, आर्टिकल न्यूज़पेपर से खुद को अपडेट रख सकते हैं | अगर आपको कुछ नया अपडेट मिलता है और आपको लगता है कि वह इनफार्मेशन आपके ब्लॉग पोस्ट में होना चाहिए तो आप उस नए relevant इनफार्मेशन को शामिल कर सकते हैं | यह आपके ब्लॉग content को fresh एवं current trend के अनुसार relevant बनाता है |
निष्कर्ष
इस blog post में आपने उन सभी आवश्यक फैक्टर्स के बारे में जाना जो एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरुरी है | अगर आप भी उन सारी चीजों का blog post लिखते समय ध्यान रखते हैं तो आप भी अपने User के लिए एक बेहतर blog Post लिख सकते हैं |
आशा करता हूँ आप सभी को यह blog post अच्छा लगा होगा | आप अपना Feedback कमेंट करके जरुर बताएं | हम आपके लिए ब्लॉगिंग से सम्बंधित और भी महत्वपूर्ण topic पर जानकारी देते रहेंगे |
Related Post