ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए Blogger या WordPress कौन सा प्लेटफार्म चुनें ? | Blogging ke liye best platform chune 2022

Spread the love

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म चुनें ? Blogging ke liye Best Platform 2022

Internet के ऊपर अगर किसी चीज के बारे में सबसे अधिक search होती है तो उनमे से “ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें एक है | जैसे -youtube से पैसे कैसे कमायें ? instagram से पैसे कैसे कमायें ? affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें इत्यादी |

Online पैसे कमाने के इन तरीकों के अलावा एक ओर भी तरीका है जिससे लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं और वह तरीका blogging है |

जब कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग की फील्ड को चुनता है तो उसके लिए सबसे बड़ी समस्या ये खड़ी हो जाती है कि वह ब्लॉगिंग करने के लिए किस प्लेटफार्म का चुनाव करें ? इस post में आप जानेंगे कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म चुनें ?

एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनना

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है परन्तु नए ब्लॉगर के लिए सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | अक्सर वे इस दुविधा में होते हैं कि वो ब्लॉगिंग blogspot से शुरू करें या फिर wordpress से |

एक नया ब्लॉगर blogspot से भी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकता है | यहाँ पर आसानी से मुफ्त में website बन जाती है | इसमें वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक रूपया खर्च करने की जरुरत नहीं होती है | परन्तु यह प्लेटफार्म फ्री होने के कारण इसमें seo करने के लिए एवं अन्य चीजों के लिए बहुत सीमित features मिलता है | इसके विपरीत अगर wordpress की बात करें तो इसमें थोड़ी सी investment की जरुरत पड़ती है पर इसमें आप वेबसाइट को ड्रैग एवं ड्राप method से अपने अनुसार customize कर सकते हैं |

ब्लॉगिंग के लिए कुछ मुख्य प्लेटफार्म :-

(1 ) wordpress

Wordpress

WordPress में ब्लॉगिंग करने के फायदे –

  • इसमें आप ब्लॉगिंग वेबसाइट को attractive एवं user फ्रेंडली बनाने के लिए अपने अनुसार साइट के  थीम, लेआउट, फॉन्ट, कलर, widgets, header एंड footer, मेनू बार इत्यादि को customize कर सकते हैं |
  • wordpress आपको external plugins को भी add करने की सुविधा देता है |
  • इसमें आप अपने blog post या आर्टिकल को google के search engine में रैंक करने के लिए seo कर सकते हैं |
  • wordpress के अंदर वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए कोडिंग की जरुरत नहीं होती है | इसे operate करना बहुत ही आसान है |

(2) Blogger

Blogger
  • अगर आप शौकिया तौर पर लिखना पसंद करते हैं और वेबसाइट बनाने के लिए पैसा खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो Blogger आपके लिए सबसे उपयुक्त प्लेटफार्म है | इसमें आपका blog address कुछ इस तरह दिखाई देगा | www.your website name.blogspot.com जैसे – www.easyhindiblog.blogspot.com
  • ब्लॉगर में कुछ limitations होती है |जैसे – ब्लॉग डिस्क्रिप्शन अधिकतम 500 characters तक, एक account में अधिकतम 100 blogs की limitation, Image की संख्या कुल स्टोरेज का 1 GB तक ही हो सकता है |
  • ब्लॉगर में वेबसाइट की पूरी नियंत्रण आपके हाथ में नहीं होती है |

(3) Wix

Wix
  • Wix फ्री में एक वेबसाइट बिल्डर ऑफर करता है| यह आसानी से उपयोग किए जा सकने वाले tools के साथ  एक सरल ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफ़ेस प्रदान करता है |
  • यह आपके वेबसाइट में wix ब्रांड को जोड़ता है जिस कारण से आप अपनी वेबसाइट के लिए customize domain नाम का उपयोग नहीं कर सकते हैं | इसमें आपके वेबसाइट का पता इस प्रकार होगा – Usermane.wix.com/sitename

(4) Medium

Medium
  • Medium में आप content को फ्री में publish कर सकते हैं |
  • Medium multi-media ब्लॉग posts को जल्दी पब्लिश करना आसान बनाता है |
  • WordPress की तुलना में आपको यहाँ बहुत ही सीमित ब्लॉगिंग विकल्प मिलता है | इसमें आप थीम इंस्टाल नहीं कर सकते हैं, plugin इंस्टाल नहीं कर सकते हैं, कस्टम domain नहीं खरीद सकते हैं |

(5) Weebly

Weebly
  • Weebly छोटी websites के लिए ज्यादा उपयोगी है | जब उपयोग करने में आसानी की बात आती है तो weebly भी उसमे से एक है जो एक ड्रैग एंड ड्रॉप वेबसाइट बिल्डर है और यहं आपको किसी html skills की भी जरुरत नहीं होती है |
  • यह blog वेबसाइट बनाने के लिए आदर्श प्लेटफार्म नहीं है |

निष्कर्ष –

अगर अभी भी आपके मन में ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के चुनाव (Blogging शुरू करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म चुनें ?) को लेकर दुविधा है और आप किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं तो मै आपको यही सलाह दे सकता हूँ कि यदि आप शौकिया तौर पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, अपने विचार सिर्फ को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो blogspot आपके लिए बेहतर विकल्प है | परन्तु यदि आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं एवं उस साइट से name, fame चाहते हैं इसके अलावा अपने वेबसाइट पर पूरी नियंत्रण चाहते हैं तो आप wordpress का चुनाव कर सकते हैं |    

ये भी पढ़े :-


Spread the love

Leave a comment