WordPress blog setup guide in Hindi अगर आप इस keyword को google पर search करेंगे तो search result में आपको ऐसे बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट मिल जायेंगे जिसमे वॉर्डप्रेसस ब्लॉग बनाने के Step-by-Step Guide मिल जाएगी |
एक blog बनाना इतना भी मुस्किल नहीं है। बल्कि कोई beginner भी कुछ simple steps को follow करके WordPress blog बना सकते हैं |आपको ब्लॉग बनाने के लिए web development या फिर coding skills सीखने की जरुरत नहीं है।
तो अगर आप भी ब्लॉग बनाना सीखना चाहते हैं तो आपको किसी दुसरे site में जाने की जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में आप WordPress blog setup guide in Hindi सीखेंगे|
मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूँ कि इस blog गाइड के अंत तक आप WordPress blog कैसे बनाते हैं?, के बारे में पूरी तरह से सीख जायेंगे और आप आसानी से एक सुन्दर और प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं | इस post में सारे steps को include किया गया है जिसकी मदद से आप मात्र 30 मिनट में एक attractive WordPress blog बना सकते हैं |
इस blog guide में आप wordpress में ब्लॉग बनाने के process के बारे में सीखने वाले हैं –
WordPress blog setup guide in Hindi इस प्रकार है –
Contents
- 1 WordPress blog setup guide in Hindi इस प्रकार है –
- 2 1. Web hosting choose करें ?
- 3 2. Domain name register करें |
- 4 3. WordPress install करें |
- 5 4. WordPress important settings
- 6 5. Website theme add करें |
- 7 6. Useful plugins को install करें |
- 8 7. Site में contact us page को add करें |
- 9 8. कुछ important pages-
- 10 9. Content और page को customize करें |
- 11 FAQ
- 12 आपने सीखा-
1. Web hosting choose करें ?
ब्लॉग बनाने का सबसे पहला स्टेप होता है web hosting खरीदना | इसलिए सबसे पहले आपको web hosting को choose करना है | web hosting आपको वेबसाइट set up करने के tools देता है | यह आपके वेबसाइट के content को web server में स्टोर करता है और users के लिए content को internet पर accessible बनाता है |
वैसे तो आप कोई भी web hosting कंपनी को चुन सकते हैं, पर अगर आप मेरी राय जानना चाहते हैं तो मैं आपको hostinger की hosting सर्विस recommend करूँगा | इसी hosting पर मैंने अपने site को होस्ट किया है | इसको use करने का मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा है |
Hostinger बहुत ही affordable और reliable hosting service provider है | इसका basic plan मात्र 149 / मासिक है |
अगर आप hostinger से hosting खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल website पर plan देख सकते है |
अवश्य पढ़े :-
Hostinger लेने से पहले जरूर पढ़े
2. Domain name register करें |
Hosting plan लेने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम domain name रजिस्टर करना होता है | domain name किसी वेबसाइट का web address होता है जिसका उपयोग लोग search bar में type कर किसी particular वेबसाइट खोजने के लिए करते हैं | domain name सभी sites के लिए जरुरी होता है |
उदाहरण के लिए,
Website Name | Domain Name | Domain Extension |
---|---|---|
EasyHindiBlog.com | Easy Hindi Blog | .com |
JSSCExam.in | JSSC Exam | .in |
internet पर ये हमारे वेबसाइट का unique address है। अगर किसी को इस वेबसाइट को access करना है तो वह google के search bar में easyhindiblog.com type कर आसानी से access कर सकते हैं | किसी भी वेबसाइट का domain name बिल्कुल unique होता है और domain name को एक ही वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |
आप hostinger जैसे domain register से domain खरीद सकते हैं | आपको hostinger में sign up करना पड़ेगा और जिस domain को लेना चाहते हैं उसे simply वहां पर type करें | अगर वह domain पहले से registered नहीं है तो आप उस domain को अपने site के लिए register कर सकते हैं |
3. WordPress install करें |
जब आप domain name register कर लेते हैं और hosting चुन लेते हैं, तो इसके बाद जो सबसे महत्वपूर्ण काम होता है वह wordpress install करना है, ताकि आप wordpress की मदद से अपनी ब्लॉग को set up कर सकें |
4. WordPress important settings
ब्लॉग में wordpress install करने के बाद wordpress dashboard में setting करना बहुत महत्वपूर्ण होता है | इसमें आपको site के basic configuration set करना पड़ता है | इसके अलावा जब आप wordpress install करते हैं तो इसमें कुछ पेज by default install रहते हैं | उन सभी पेज को डिलीट करना होता है |
अगर आप wordpress settings के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो हमने WordPress Important Settings के बारे में पोस्ट लिखा है उसे जरूर पढ़े |
5. Website theme add करें |
WordPress settings के बाद अगला step अपने वेबसाइट के लिए theme select करना है | क्योंकि theme ही आपके site के layout, color और look को define करता है | wordpress के अंदर आपको दोनों free और paid theme का option मिलता है |
अगर आपको लगता है कि theme add करना मुश्किल है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है | website theme को change करना बहुत ही आसान होता है | इसलिए अगर आप बाद में theme को बदलना चाहे तो बदल सकते हैं |
अवश्य पढ़े:-
6. Useful plugins को install करें |
WordPress हजारों की संख्या में plugins offer करता है (free और paid दोनों)| आप plugins की मदद से अपने site को बेहतर बना सकते हैं | plugins को install और uninstall करना बहुत ही आसान है | इसलिए आप plugins के साथ experiment भी कर सकते हैं |
Plugins एक प्रकार के सॉफ्टवेर होते हैं जिन्हें wordpress में install करके site की functionality को बढ़ाया जा सकता है | ये plugins आपके site को एक अलग ही level पर ले जा सकते हैं |
WordPress में SEO से लेकर image compression तक हर प्रकार के plugins available है |
हमने plugins के ऊपर एक पूरी article लिखा है | आप हमारा article नए ब्लॉगर के लिए कौन सा WordPress plugin जरुरी है ? को पढ़ सकते हैं |
7. Site में contact us page को add करें |
वेबसाइट के लिए contact us page create करना बहुत important होता है | contact us option main menu में available रहता है, पर उसे activate करना पड़ता है | contact us page create करने के लिए contact form create करना होता है | contact us page add करने के लिए plugins की जरूरत पड़ती है | इसलिए जब भी आप वेबसाइट बनायें contact us page को site में जरुर include करें |
8. कुछ important pages-
एक अच्छा homepage के अलावा, एक बेहतर वेबसाइट में कुछ दुसरे महत्वपूर्ण pages होना जरुरी है | जैसे –
- About us
- Privacy policy
- Terms and condition
- Disclaimer
- Contact us
9. Content और page को customize करें |
WordPress में किसी भी content को structured तरीके से add किया जाता है | इन content को दो भागों में बाँट सकते हैं जैसे -pages और posts
Pages static होता है | यह एक प्रकार से आपके site का backbone होता है |
Pages के कुछ उदहारण -homepage, about us, contact us etc.
अगर आपका blog site है तो आप जो content लिख कर पब्लिश करते हैं वह post कहा जाता है | आपको इन pages को customize करना पड़ेगा | इसके साथ आप जो content लिखेंगे उसे भी आपको customize करना पड़ेगा ताकि आपका content seo friendly हो और जब आप उस post को finally publish करें तो google के top page में rank हो सके |
FAQ
क्या wordpress free है?
हाँ, wordpress बिल्कुल free है |
क्या wordpress को maintain करना आसान है?
हाँ, इसे maintain करना आसान है |
WordPress site को set up करने में कितना समय लगता है?
WordPress site को आप आधा घंटा में भी set up कर सकते हैं |
Wix या WordPress कौन सा बेहतर है?
मेरे हिसाब से wordpress ज्यादा बेहतर है |
क्या वेबसाइट create करने के लिए web host जरुरी होता है?
WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए web hosting जरुरी है |
आपने सीखा-
आपने इस पोस्ट में WordPress blog setup guide in Hindi के ऊपर बताये गए process को पूरा करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जायेगा और आप अपने site में पोस्ट डालना शुरू कर सकेंगे | हालाँकि blog का मतलब बस इतना ही नहीं होता है | एक बेहतर वेबसाइट बनाने का सिलसिला कभी ख़त्म नहीं होता है | technology लगातार तेजी से बदल रही है | आपको भी अपने site को समय के साथ बदलने की आवश्यकता पड़ेगी |
Related Post