Best Trading App for Beginners in India in Hindi 2023

Best Trading App for Beginners in India in Hindi 2023 | Best Trading App Ratings, top features, Brokerage & more

भारत में कुल आबादी का मात्र 3.5 % के आसपास यानि 5 करोड़  लोग  ही ऐसे हैं जो स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं | इन्वेस्टमेंट के मामले में हम चीन और अमेरिका से काफी पीछे हैं | जहाँ चीन में 12.5 % के आसपास लोग स्टॉक्स में invest करते हैं वहीँ अमेरिका में 55 % लोग स्टॉक्स में निवेश करते हैं |

कुछ समय पहले तक भारत में स्टॉक्स में ट्रेडिंग को लेकर कम जानकारी हुआ करती थी और ट्रेडिंग किसी भी जगह से करना संभव नहीं हो पाता था | परन्तु अब ऐसी बात नहीं है भारत में लोग अब धीरे धीरे स्टॉक्स में निवेश करना शुरू कर रहे रहे हैं |

एक समय था जब लोग computers के सामने बैठ कर एक ही जगह से ट्रेडिंग  करते थे लेकिन आज हर किसी के पास smartphone है जिसकी मदद से आप जहाँ से भी चाहें वहां बैठकर ट्रेडिंग कर सकते हैं |

Best Trading App Review

इस article में हमने भारत के Best Trading App for Beginners in India के review, features, benefits और उनके cost details के साथ लिस्टिंग किया है ताकि आप उनके बीच compare करके Best Trading App का पता लगा सकें |

Trading kya hai

Trading का मतलब व्यापार या लेन देन करना होता है | चूँकि यहाँ पर हम Stock Trading  के विषय में बात कर रहे हैं तो हम stock trading को इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं –

जब stock trader द्वारा (जो stocks को खरीदता बेचता है) मुनाफा कमाने के उद्देश्य से किसी निश्चित कंपनी की shares की खरीद बिक्री करता है तो इस प्रक्रिया को stock trading कहा जाता है |

stock trading बहुत प्रकार के हो सकते हैं जैसे – intraday trading, future trading और options trading | जब हम किसी भी कंपनी के stocks में एक दिन से लेकर एक साल से कम समयावधि के लिए पैसा लगाते हैं उसी को हम trading कहते हैं | एक साल से अधिक समय के लिए stocks में लगाये गए पैसे को investment कहा जाता है |

Best Trading App for Beginners in India| Best Trading App List

1. Zerodha Kite App –

Streaming market data, Advanced Charts और एक बेहतरीन user Interface के और भी बहुत कुछ features से भरा यह App Zerodha का एक Ultra-fast Flagship trading platform है| आप अपने Android और ios devices दोनों में ही इस App का बेहतर अनुभव का आनंद ले सकते हैं|             

Zerodha Kite App – सभी प्रकार के निवेशकों के लिए

FeaturesEquity delivery पर ब्रोकरेज बिल्कुल शुन्य
Charges(i) सभी निवेशों पर शून्य ब्रोकरेज शुल्क
(ii) Intraday Trading में 20/- रुपया प्रति executed order चार्ज
App Download10 million +
Ratings4.3/5

2. Angel One App

Angel One App को trading के लिए भारत में सबसे अच्छे trading App में से एक माना जाता है| इस trading App में सभी प्रकार के निवेशकों के लिए सभी सुविधाएँ होने का company द्वारा दावा किया जाता  है| इसकी कुछ बेहतरीन features और शानदार user interface इसे stock traders के बीच में काफी लोकप्रिय बनाता है|

Angel One AppBeginners के लिए सबसे अच्छा trading platform

FeaturesDelivery trade पर बिल्कुल शुन्य ब्रोकरेज
ChargesCommodities, Futures,and Options में रु. 20 प्रति ऑर्डर या 0.25% (जो भी कम हो)
App Download 1 Cr.+
Ratings4.0/5

3. Upstox Pro Trading App –

Upstox भी भारत में सबसे अच्छे stock broker में से एक है | Upstox ही Upstox pro को own करता है जो एक बहुत ही popular mobile trading App है | Upstox को पहले RKSV Securities के नाम से जाना जाता था |

Upstox pro App – instant invest करने के लिए best platform है |

FeaturesStocks, Mutual Funds और digital gold में निवेश पर zero commission
Charges(i) equity delivery के लिए net-trade value का 20/2.5% (सबसे कम एक)
(ii) equity intraday, equity futures, currency futures और commodity futures (जो भी कम हो) के लिए 20 रुपये या 0.05% |
App Download10 million +
Ratings 4.3/5

4. Groww App –

Grow App भी एक बहुत ही विश्वसनीय stock broker के रूप में खुद को establish किया है | यह app android,IOS दोनों में available है | Grow App अन्य stock broking App की तुलना में सबसे basic application के रूप में शुरू हुआ था |यह सबसे well organised stock market App में से एक है जो traders को कभी भी और कहीं से भी trade करने की सुविधा देती है | इसलिए कहा जा सकता है कि Groww App stock trading के लिए सबसे best trading APP में से एक है|

Groww App – best to get various trading options

Featuresबहुत सारे trade के options
Charges(i) Futures और options segment में flat 20/- प्रति order.
(ii) Trading के लिए प्रति order brokerage flat 20 /- प्रति order या 0.05 % ( जो सबसे कम हो)
App Download10 million+
Ratings4.6/5

5. 5Paisa Mobile Trading App

जब easy-to-use trading application की बात आती है तो 5paisa mobile trading app भारत में सबसे अच्छा trading app में से एक के रूप में शुमार किया जाता है | यह application android और IOS दोनों ही platform में available है | यह पूरी तरह से functional loaded और smart mobile trading app लगभग सभी सुविधाएँ प्रदान करता है जो एक निवेशक या व्यापारी को चाहिए।

5Paisa Mobile Trading App – यह application advanced traders के लिए बेहतर है |

FeaturesAutomated investing के लिए best application.
Chargesसभी प्रकार के trading segment पर flat Rs.20 प्रति order
App Download10 million+
Ratings4.3/5

6. Fyers Markets Mobile Trading App.

FYERS Markets एक mobile trading application है जो FYERS Securities का ही एक trading app है | यह भारत का एक leading stock broker companies में से एक है | यह App traders को बिना किसी physical barriers के stock में trade करने की अनुमति देता है | इसकी features वास्तव में इसे भारत की Best Trading App में से एक बनाती है |

Featuresयह सबसे advanced charting platform है |
Chargesसभी प्रकार के segment जैसे – derivatives, equity, commodity और intraday के लिए शुल्क सिर्फ 20 रुपया प्रति order.
App Download1 Lakh +
Ratings 4.0/5

7. Sharekhan Mobile Trading App

Sharekhan Mobile Trading App एक ऐसा App है जो सभी मुख्य features प्रदान करती है | इसमें measurement tools, watchlist, advanced charts शामिल है | इसके साथ ही इस application में कई basic और advanced tools हैं , कुछ promising features है जो इसे भारत का best trading app के रूप में स्थापित करता है |

Sharekhan mobile trading app – Active traders के लिए सबसे best trading app.

FeaturesSharekhan app में Charting और Analysis करना
Charges(i) Equity trading के लिए 0.50% या 10 पैसे प्रति शेयर या 16 रुपये प्रति शेयर (जो भी अधिक हो)
(ii) पहले भाग पर 0.10% और F&O ट्रेडों के लिए किसी अन्य दिन तय होने पर 0.10%
(iii) Options trading के मामले में कुल प्रीमियम (जो भी अधिक हो) पर 2.50% या 250 रुपये प्रति लॉट
(iv) Currency futures के लिए सबसे अच्छे trading App में से एक  Sharekhan द्वारा सिर्फ 0.10% चार्ज किया जाता है |
App Download1 million+
Ratings 3.2/5

8. Edelweiss Mobile Trading App-

Edelweiss Mobile Trading App एक सरल single touch login की सुविधा feature करने वाला application के रूप में जाना जाता है जिसे एक fingerprint की सहायता से किया जा सकता है | Edelweiss Trading App traders को यह भी सुविधा देती है कि वो trading के साथ साथ research को भी access कर सकते हैं | यह एक ऐसा Mobile Trading App है जो traders और investors को market के update से अवगत करने के लिए stocks की कीमतें और chart प्रदान करता है |

Featuresbest market analysis tools देने वाला platform
Chargesसभी प्रकार के order execute करने के लिए brokerage शुल्क 10/- प्रति order.
App Download 1 million+
Ratings4.3/5

9. Kotak Stock Trading App

नया Kotak Stock Trading App आपके सभी online trading और investment की जरूरतों, जैसे stock trading, Mutual Funds, SIPs, ETFs और बहुत कुछ के लिए यह App one-stop solution है।

Kotak Stock Trading App – easy trading option के लिए सबसे best platform.

Featuresयह App आसान और एडवांस trading feature के लिए सबसे अधिक जाना जाता है|
Charges(i) F&O, Cash, Commodities, और currencies में intraday trading करने पर brokerage fee zero.
(ii) F&O, Commodity और currency trades को आगे ले जाने के लिए फ्लैट 20 / – प्रति ऑर्डर
App Download10 Lakh+
Ratings4.0/5

10. HDFC securities Trading App

यह एक लाइटवेट mobile trading App है | इसे किसी भी smartphone में install करना और use करना बहुत ही आसान है | इस App का interface और speed भी काफी अच्छी है | HDFC Securities ने इस App का एक नया version launch किया है जिसे आप आसानी से explore और use कर सकते हैं | यह App Digital Gold में trade करने के लिए सबसे best trading platform है |

FeaturesGlobal traders और Gold Buyer के लिए सबसे suitable platform
Charges(i) Equity delivery, Equity intraday और Equity futures के लिए 0.50% या न्यूनतन 25 रुपया charge |
(ii) Equity options के लिए 100 रुपया प्रति bucket या premium का 1 % शुल्क देना होगा (जो भी अधिक हो)
App Download1 million+
Ratings4.2/5

Best Trading App use करने के फायदे-

  • Easy और quick trading order placement करने की सुविधा |
  • आसानी से timely alert मिलना |
  • किसी भी समय market को access करने की सुविधा
  • Live stock market की update लेना
  • विभिन्न प्रकार की trading charts और research report आसानी से ऑनलाइन available हो जाना।

अगर आपको trading fascinate करती है और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो हमने इस article में top 10 best trading app in hindi 2022 के बारे में पूरी review लिखा है | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट पढ़ कर आपको best trading app का चुनाव करने में मदद मिलेगी और इन app की मदद से आप stock trading कर सकेंगे |

Disclaimer – इस post में दी गयी जानकारी को पूरी research करने के बाद लिखा गया है | इसे लिखने का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ आपको trading app के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है | चूँकि stock trading वित्तीय जोखिम के अधीन है तो यह site किसी भी प्रकार का आर्थिक लाभ का दावा नहीं करती है | trading में किसी प्रकार का नुकसान होने पर site की जवाबदेही नहीं है |

धन्यवाद !!!

Related Post

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment