Hostinger review in Hindi 2023 |
दोस्तों आज के समय में मार्केट में बहुत सारी web hosting सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनियां है | ऐसे में beginners के लिए सही hosting को चुनना थोड़ा मुश्किल होता है | वे यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उनके लिए कौन सा hosting service (Hostinger review in hindi 2023) सबसे अच्छा होगा जिस पर वे अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकें | तो अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
इसमें आपको hostinger की hosting सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने वाली है ताकि यह पोस्ट पढ़ कर आपको मदद मिले कि hostinger (Hostinger review in hindi 2023) की hosting सर्विस सही रहेगा या नहीं |
Hostinger क्या है ? Hostinger review in Hindi 2023
Hostinger एक web hosting सर्विस प्रोवाइडर एवं डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी है | इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी | Hostinger की web hosting सर्विस web प्रोफेशनल्स भी काफी पसंद करते हैं | यह काफी रिलाएबल है | यूजर इसकी सर्विस पर trust करते हैं | इसका interface बिलकुल ही simple है और use करना भी काफी आसान है | अगर आप एक beginner है तो अपने डोमेन को होस्ट करने के लिए hostinger की hosting सर्विस आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है |
ये भी पढ़ें –
Domain और Web hosting में क्या अंतर है
Hostinger Package & Plan
Hostinger, hosting सर्विस के लिए काफी पोपुलर है | यह मुख्यतः तीन hosting service plan प्रोवाइड करती है |
1. Single Web Hosting
- यह hostinger का basic hosting plan है |
- इसमें सिर्फ एक वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है |
- यह 30 GB SSD स्टोरेज प्रदान करती है |
- इस hosting plan में आपकी वेबसाइट दस हज़ार/मासिक 10,000 visitors तक की ट्रैफिक हैंडल कर पायेगी |
- इस plan में कंपनी मुफ्त डोमेन ऑफर नहीं करती है |
- इस plan के अंदर आपको 2 sub-domain मिलता है |
- यह plan मात्र ₹69/मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
2. Premium Web Hosting
- यह hostinger का सबसे popular plan है |
- इसमें आप 100 वेबसाइट तक होस्ट कर सकते हैं |
- यह 100 GB SSD स्टोरेज प्रदान करती है |
- इस hosting plan में आपकी वेबसाइट पच्चीस हज़ार/मासिक 25,000 visitors तक की ट्रैफिक हैंडल कर पायेगी |
- इस plan में कंपनी एक मुफ्त डोमेन ऑफर करती है |
- इस plan के अंदर आपको एक सौ 100 sub-domain मिलता है |
- यह plan मात्र ₹149/मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
3. Business Web Hosting
- इस hosting plan को मुख्यतः बिज़नेस बैकग्राउंड के यूजर करते हैं |
- इसमें भी आप 100 वेबसाइट तक होस्ट कर सकते हैं |
- यह 200 GB SSD स्टोरेज प्रदान करती है |
- इस hosting plan में आपकी वेबसाइट एक लाख/मासिक 1,00,000 visitors तक की ट्रैफिक हैंडल कर पायेगी |
- इस plan में भी कंपनी एक मुफ्त डोमेन ऑफर करती है |
- इस plan के अंदर भी आपको एक सौ 100 sub-domain मिलता है |
- यह plan मात्र ₹279/मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
Hostinger Features
- इसे use करना बहुत ही आसान है |
- इसका interface बहुत ही simple है |
- इसमें आपको शानदार वर्डप्रेस अनुभवमिलता है|
- कंपनी 99.9% server uptime rate की गारंटी देती है|
- यह Automated backing सुविधा देता है |
- Drag and drop करके कोई भी आसानी से website build कर सकता है |
- इसमें Unlimited bandwidth मिलता है
- इसका Customer support system बहुत ही अच्छा है |
Hostinger की pros और cons
Pros-
Excellent Onboarding
जब आप कोई सॉफ्टवेर use करते हैं तो अक्सर देखा जाता है कि एक बिंदु में आने के बाद आप stuck हो जाते हैं और सोचते हैं कि आगे क्या करना है | इसके लिए आपको उससे related knowledge की जरुरत पड़ती है | खासकर जब आप नए हों hostinger की hosting को set up करने की पूरी प्रक्रिया को onboarding कहते हैं | इस मामले में hostinger set up करना बहुत ही simple एवं easy है | कुल मिलाकर कह सकते हैं कि hostinger की onboardingप्रोसेस बहुत ही शानदार है |
Competitive pricing
hostinger सबसे अच्छा एवं सस्ता hosting service देती है | यह 30 दिनों के अंदर money back गारंटी भी देती है | हालाँकि सिर्फ सस्ता में hosting सर्विस मिलना ही इसकी USP नहीं है बल्कि इसकी और भी बहुत सारी खासियत है |यदि आप एक ऐसी hosting सर्विस कंपनी की तलाश कर रहे हैं जिसे आप शुरुआत में आजमाना चाहते हैं और आगे चल कर उसकी hosting सर्विस को continue करना चाहते हैं तो hostinger कोई बुरा विकल्प नहीं है |
Multiple data center
Hostinger की एक और खासियत यह है कि यह multiple server location की सुविधा देती है | यह वेबसाइट ओनर को सबसे नजदीक server location चुनने की सुविधा देती है ताकि उनका वेबसाइट तेजी से load हो सके |
Cons –
Inconsistent performance
Hostinger की परफॉरमेंस में थोड़ी inconsistency है | यह सबसे अच्छा परफ़ॉर्मर तो नहीं है पर बुरा भी नहीं है|
Lack of daily backup
Hostinger की सबसे बड़ी कमी यह है कि hostinger daily back up की सुविधा अपने किसी भी plan में नहीं देती है |
Limited customer service
Hostinger की कस्टमर सर्विस सिर्फ चैट के जरिये ही मिलती है | कंपनी द्वारा कोई ईमेल या फिर फ़ोन support नहीं दिया जाता है |
मंतव्य-
मै पिछले एक साल से hostinger की hosting service का उपयोग कर रहा हूँ | इसको use करना काफी आसान है | इसका सर्विस बहुत ही अच्छा है | मेरा hostinger के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है| इसलिए, मै hostinger की hosting सर्विस को recommend करता हूँ |
Conclusion –
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट “Hostinger review in hindi 2022” पसंद आई होगी | इसमें दी गयी सभी आपको एक बेहतर web hosting लेने में जरुर मददगार साबित होगी | ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे साईट को follow करें | अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
F&Q
Hostinger की hosting सर्विस वाकई में बहुत अच्छी है | इसे web प्रोफेशनल्स भी काफी पसंद करते हैं | कंपनी 99.9% server uptime rate की गारंटी देती है| इसलिए बेहिचक आप अपनी वेबसाइट को hostinger पर होस्ट कर सकते हैं |
Hostinger वेबसाइट बिल्कुल genuine होता है | अधिकतर लोग hostinger की hosting सर्विस को recommend करते हैं | hostinger नए लोगों के लिए उतना ही अच्छा है जितना अनुभवी लोगों के लिए | इस कंपनी का support system बहुत अच्छा है |
Hostinger एक versatile वेब होस्ट है जो बहुत ही अच्छा uptime और loading स्पीड देता है | इसका उपयोग करना भी आसान है और इसमें Minecraft सर्वर हैं।
Hostinger small बिज़नेस साईट के लिए बहुत ही अच्छी सर्विस देता है | परन्तु बड़ी इंटरप्राइज वेबसाइट के लिए आपको एक ऐसी hosting सर्विस की जरुरत पड़ेगी जो dedicated सर्वर प्लान ऑफर करता है |
ये भी पढ़ें :-
- वर्डप्रेस वेबसाइट में फ्री SSL certificate कैसे लगायें
- एक सफल affiliate marketer कैसे बनें
- 5 गलतियाँ जो नए एफिलिएट मार्केटर करते हैं
- नए ब्लॉगर के लिए कौन सा plugin जरुरी है ?