Google web stories से पैसे कैसे कमायें ?

Google web stories से पैसे कैसे कमायें ? अगर इसके बारे में आप पुरी जानकारी चाहते हैं तो आप सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं | Google web stories से आप ना सिर्फ अपने वेबसाइट के traffic को increase कर सकते हैं बल्कि इससे लाखों पैसे भी कमा सकते हैं | Google web stories को monetize करके revenue generate करने का सबसे latest तरीकों में से एक है | इसलिए वेबसाइट में अतिरिक्त traffic drive करने के साथ-साथ google web stories से पैसे कैसे कमायें ? इसके बारे में सीखने के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

Google Web stories क्या है?

Web stories image या फिर video स्लाइड का एक सीरीज होता है जो tappable, mobile-optimised एवं interactive होता है | यह सोशल मीडिया stories की तरह ही होता है जो visual फॉर्मेट में engaging content के रूप में होता है | web stories बनाने का एक मात्र उद्देश्य यह है कि users को concise(संक्षिप्त) इनफार्मेशन तुरंत उपलब्ध हो जाए |

इसमें कोई भी brand अपने हिसाब से web stories को conceptualise और execute कर सकते हैं | इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह कोई restrictions नहीं होता है |

Google ने 2005 में web stories को introduce किया था | तब यह AMP stories के नाम से जाना जाता था | शुरुआत में यह इतना सफल नहीं रहा, इसलिए google ने इसे continue नहीं किया | परन्तु हाल के दिनों में सोशल मीडिया stories की सफलता को देखते हुए google ने AMP stories को google web stories के रूप में 2020 में फिर से launch किया | web stories अभी सिर्फ तीन देशों भारत, ब्राज़ील और अमेरिका में चल रहा है |

Check out Web Stories on the web

Google Web stories के फायदे-

Google web stories ने organic traffic / organic marketing के क्षेत्र में एक बड़ा impact create किया है | अब सभी प्रकार के ऑनलाइन बिज़नस web stories के साथ experiment करना शुरू कर चुके हैं | बहुत से businesses और blogs google web stories को marketing स्ट्रेटेजीज के तौर पर use करते हैं ताकि वे अपने users को engage रख सकें | जब कोई brand Instagram और facebook के story consistently डालता है तो उसमे users का अच्छा engagement रहता है | पर हम आपको web stories को भी explore करने की सलाह देंगे ताकि आप ट्रैफिक को multiply कर सकें |

ऐसे बहुत सारे benefits हैं जो google web stories आपके brand में add कर सकते हैं | उन्ही benefits में से 7 प्रमुख benefits निम्न प्रकार है –

1. google web stories पर आपकी पूरी ownership होना

Web stories को create करने के लिए आप अपनी पूरी creativity का उपयोग कर सकते हैं | इस पर किसी प्रकार का limitation नही है | एक ideal ऑडियंस को टारगेट करने के लिए content और design को customize करना बहुत महत्वपूर्ण होता है | इसके साथ ही आप interactive fonts, images, videos और illustrations का उपयोग भी कर सकते हैं | यह आपके users के लिए एक बेहतर अनुभव बनाने में मदद करता है | इसमें आप call-to-action button add कर सकते हैं |

2. web stories, Instagram और facebook stories जैसा temporary नहीं होना |

आपको मालूम होगा कि Instagram और facebook पर post किया गया story सिर्फ 24 घंटे के लिए visible रहता है | इसके बाद वह अपने आप disappear हो जाता है | परन्तु web stories के साथ ऐसा नहीं है | यह तब तक रहता है जब तक आपका web page रहता है |

इसकी एक और खास विशेषता इसकी manual scrolling करने की क्षमता है | users अपने सुविधा अनुसार web stories की सीरीज को स्लाइड कर देख सकते हैं | इसके लिए आप एक automated time तय कर सकते हैं |

3. Web stories की reach social media से अधिक होना

Web stories बनाने का मुख्या objective content की reach को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है | अभी के समय में content creation का फील्ड बहुत ही competitive हो गया है | अधिक लोगों तक reach के मामले में social media और web stories में कोई comparison नहीं है | social media के विपरीत, web stories आपकी brand awareness create करने में मदद करती है | google web stories इनबाउंड मार्केटिंग में आपकी सहायता करता है | google किसी specific प्रोडक्ट/सर्विस /इनफार्मेशन की तलाश करने वाले users को web stories दिखाता है |

4. तेजी से page load होना (faster page loading)

फ़ास्ट पेज लोडिंग और क्वालिटी content users को engaged रखने के लिए बहुत important होता है | web stories AMP technology का उपयोग करती है जो तेजी से page load करने में मदद करती है | यह technology आपके content को लोगों तक तेजी से पहुँचने में मदद करती है |

इस प्रकार जब वेबसाइट के page fast load होते हैं तो google इसका अपने अल्गोरिथम में हिसाब रखता है जो search engines results में high रैंकिंग करने में सहायक साबित होता है |

5.रियल-टाइम notification भेजने की सुविधा-

Web stories में एक live story attribute मिलता है | जब आप कोई नया page add करते हैं तो यह users को रियल-टाइम notification भेजता है | यह features खासकर उन brands के लिए useful है जो new developments और breaking news के बारे में जानकरी देना चाहती है |

6. Web stories को monetize करने की सुविधा-

Web stories से आप ना सिर्फ users के engagement को increase कर सकते हैं बल्कि इसे आप monetize कर सकते हैं और इससे revenue भी generate कर सकते हैं | google ने adsense और ad मेनेजर के साथ हाल ही में programmatic ads solution introduce किया है | यह आपके web stories के advertisement को track करने में मदद करता है |

7. google analytics की मदद से web stories track करना |

Web stories का एक और benefit यह है कि आप अपने web stories की performance को google analytics की मदद से track कर सकते हैं   |

Google web stories ads के different types

ऐसे कई प्रकार के story ads हैं जो किसी brand द्वारा web stories पर पब्लिश किया जाता है | उनके type इस प्रकार है –

Display ads – इस प्रकार के ads का उपयोग advertisers के वेबसाइट में ट्रैफिक drive करने के उद्देश्य से किया जाता है | ये ads अलग-अलग form में हो सकते हैं | जैसे – इमेज, विडियो, टेक्स्ट या फिर ऑडियो इत्यादी |

Brand dealsआप brand के लिए stories create कर सकते हैं जो एक ad की तरह प्रदर्शित होगा |इस प्रकार के web stories में आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को हाई लाइट कर सकते हैं

Affiliate links – इस प्रकार के ads स्वाइप अप जैसे call-to-action वाले advertisement होते हैं | आप इस प्रकार के Affiliate links को web stories में page attachment option का use करके जोड़ सकते हैं| इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप web stories के स्लाइड के अंत में जो users को Affiliate links add कर सकते हैं जो user को सीधे Affiliate site पर ले जाता है|

Google Web stories को कैसे monetize करें?

आप ऊपर बताये गए किसी भी ad story को use करके google web stories से पैसे कमा सकते हैं | AMP आधारित ad story users के अनुभव को बढ़ाने के लिए fast mobile loading में सहायता करता है | ऐसे बहुत सारे supporting ad networks हैं उनमे से google adsense या google ad manager ऐसे ad networks हैं जो web story create करने में मदद करता है |

एक थर्ड पार्टी tool makestories की मदद से आप web stories create और publish कर सकते हैं | यह google web stories को monetize करने में आपकी मदद करता है |

इन तीन steps को follow करके आप web stories को monetize कर सकते हैं –

  • Makestories अकाउंट में sign in करें |
  • इसके बाद general settings में जाएँ |
  • इसके बाद advertisement set up में जाएँ –

इसमें आपको monetization का option मिल जायेगा | monetization का option नीचे दिए किसी भी एक tool के माध्यम से enable कर सकते हैं | जैसे – google adsense, google ad manager या custom ad etc.

Google Web story ad कैसे बनायें?

Web story कैसे बनाते हैं जानने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना जरुरी है | web story ads AMP technology पर काम करता है और इसी technology के कारण web stories mobile-optimized बन पाता है |

ये important points इस प्रकार है –

  1. web stories AMP technology पर काम करता है |
  2. इसी technology के कारण web stories mobile-optimized, full page फॉर्मेट में बनाना संभव हो पाता है |
  3. हमेशा engaging और creative content बनायें |
  4. अपने ad story में call-to-action को जरुर शामिल करें |
  5. AMPHTML को सही से mention करें |

अगर आपने कभी सोशल मीडिया के लिए stories बनाया है तो google web stories बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी | नीचे दिए simple steps को follow करके web story ad बना सकते हैं |

  • Web stories बनाने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करें |
  • अपने story को आउटलाइन करें |
  • Web stories में visual element डालें
  • Story create करें
  • Story को पब्लिश कर दें |

Google Web story ad परफॉरमेंस को कैसे track करें?

आप web story ad के परफॉरमेंस को track कर सकते हैं | Instagram ads की तरह ही web stories ads तब दिखाई देती है जब कोई user google पर web stories के माध्यम से ब्राउज़ कर रहा होता है। web stories के ad को आप google analytics की मदद से track कर सकते हैं |आप visual ad रिपोर्ट देख सकते हैं और analyze कर सकते अं कि आपका web story ad कैसे perform कर रहा है |

आपने क्या सीखा

इस पोस्ट में आपने सीखा कि Google web stories से पैसे कैसे कमायें ? इस पोस्ट में आपने यह भी सीखा कि story ads कितनी प्रकार की होती है | web stories की benefits, monetize करने, इसे create करने और इसके परफॉरमेंस को track करने के बारे में भी जाना | उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट web stories को समझने में आपकी मदद करेगी और आप भी web stories बना कर पैसा कमाना सीख जायेंगे | ऐसे ही और भी informative पोस्ट के लिए हमारे site को follow करें और अपना फीडबैक comment बॉक्स में comment करके जरुर दें | पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना ना भूलें |

FAQ

Google Web stories क्या है?

Web stories image या फिर video slide का एक सीरीज होता है | यह visually rich और full screen content फॉर्मेट में होता है जिसे देखने के लिए आप web stories को tap या swipe कर सकते हैं |

Google Web stories कैसे create करते हैं ?

Makestories.io पर आप web stories बना सकते हैं

क्या google web stories free है ?

हां, आप web stories free में बना सकते हैं |

Google Web stories को कहाँ पब्लिश किया जाता है ?

Web stories google के विभिन्न प्लेटफार्म के अलावा दुसरे प्लेटफार्म में appear होता है | जैसे – google search, google images,google discover, website etc.

Google Web stories का dimension क्या होता है ?

Web stories का dimension 640*853

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 thought on “Google web stories से पैसे कैसे कमायें ?”

Leave a comment