Blogging क्या होता है | Blogging कैसे करें | Blog meaning in hindi
जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है, इंटरनेट यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है| सस्ता दरों पर इंटरनेट की उपलब्धता ने भारत में डिजिटल रिवॉल्यूशन ला दिया है | इस रिवॉल्यूशन ने अपने साथ बहुत सारी रोजगार की संभावनाओं के द्वार भी खोल दिए|
पहले पैसा कमाने के लिए बहुत ही सीमित अवसर होते थे, परंतु आज ऐसा नहीं है| पहले आमतौर पर सभी पढ़े लिखे युवक सरकारी नौकरी को ही अपने करियर विकल्प के रूप में देखते थे, क्योंकि अपना व्यापार शुरू करने के लिए मोटी पूंजी की जरूरत पड़ती है|
व्यापार में जोखिम भी अधिक होता है| इसमें सफलता की कोई गारंटी नहीं होती है| ऐसे में युवा एक सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देते थे|
परंतु अब परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी है| आज इंटरनेट ने संभावनाओं का नया द्वार खोल दिया है| आज ऑनलाइन पैसे कमाने के अनगिनत विकल्प मौजूद हैं| वह भी बिना निवेश के या फिर बिल्कुल ही कम पैसा लगाकर आप अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं| उन्ही संभावनाओं में से एक ब्लॉग के बारे में इस post के माध्यम से आप विस्तृत से जानेंगे की blogging क्या होता है ? Blog meaning in hindi |
ब्लॉग का काम शुरू करना बिलकुल ही आसान है बस आपको एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप एवं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी और इस प्रकार आप अपना ऑनलाइन काम शुरू कर सकते हैं अगर आप नियमित तौर पर लगन के साथ काम करते हैं तो आप आसानी से महीने का 30,000 से 50,000 रुपए कमा सकते हैं|
तो आइए हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर blogging होता क्या है ? ब्लॉग कैसे काम करता है एवं blogging से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Blogging क्या होता है ? Blog meaning in hindi
Blog एक प्रकार का वेबसाइट होता है जहाँ कोई व्यक्ति किसी विषय पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखता है | यह एक ऐसा platform है जहां writer या writers का समूह किसी एक विषय पर अपने विचार share करते हैं| इसे weblog भी कहा जाता है | यह informational वेबसाइट होता है जिसमे informal-dairy style टेक्स्ट पोस्ट किया जाता है और वर्ल्ड वाइड वेब में पब्लिश किया जाता है|
Blog की शुरुआत-
Blog की शुरुआत 1994 के आस पास हुई थी | उस समय ब्लॉग एक व्यक्तिगत डायरी के रूप में लिखा जाता था जिसे लोगों ने ऑनलाइन शेयर किया। इस ऑनलाइन जर्नल में, लोग अपने दैनिक जीवन के बारे में लिखते थे । भारत में आज से लगभग दस साल पहले blog के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं थी | तब कुछ गिने चुने single individual द्वारा blog किया जाता था जिसमे वे किसी single टॉपिक पर informational आर्टिकल लिखते थे |
पर जब blog धीरे धीरे पोपुलर होने लगा और grow करने लगा तो लोगों को भी इसकी जानकरी होने लगी |
लोगों का interest blog की और बढ़ने लगा | अब लोग इसे बतौर करियर के रूप में चुनने लगे हैं | लोग अलग-अलग टॉपिक पर blog करने लगे |समय के साथ ब्लॉगिंग करना आसान होते चला गया | पहले ब्लॉगिंग करने के लिए प्रोग्रामिंग language आना बहुत जरुरी था | पर अब ऐसा नहीं है | अभी ऐसे बहुत सारे tools और software आ गए हैं जिसकी मदद से कोई भी (non-technical users) blog कर सकता है | चाहे user को HTML या कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की जानकारी हो या ना हो, वह आसानी से content को वेबसाइट में पोस्ट कर सकता है |
Blog और Vlog में अंतर
Blog-
जैसे कि आप ऊपर पहले ही पढ़ चुके हैं कि blog websites होते हैं जिन्हें इन्टरनेट पर होस्ट किया जाता है | यह ऑनलाइन marketing के लिए बहुत महत्वपूर्ण tools में से एक है |
Blog वेबसाइट create करना बहुत ही आसान है जिसमे आप प्रोडक्ट्स, अपनी ओपिनियन शेयर कर सकते हैं | किसी भी चीज के डाटा के बारे में blog कर सकटा हैं | या फिर किसी वस्तु के advertisement के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
Blog text फॉर्मेट में होता है | इसमें text के अलावा images, gifs, और embedded videos भी हो सकते हैं | इसी blog वेबसाइट में content पोस्ट करने की प्रक्रिया को blogging कहा जाता है |
Vlog-
जबकि दूसरी तरफ़, एक Vlog में किसी टॉपिक पर video content पब्लिश किया जाता है | Video log को ही Vlog कहा जाता है | इसमें video के माध्यम से किसी टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाती है |
Vlog का video टॉपिक कुछ भी हो सकता है जो इस प्रकार है | जैसे- products, business, health, politics, entertainment etc.
तो चलिए blog और vlog के बीच में कुछ basic difference को समझते हैं|
Blog | Vlog |
---|---|
Blog में content written फॉर्मेट में publish किया जाता है | | Vlog में content video के फॉर्मेट में रहता है | |
Blog वेबसाइट को वर्ल्ड वाइड वेब में पब्लिश करने के लिए hosting की आवश्यकता होती है | जैसे – hostinger, bluehost, wordpress, blogger etc. | Vlog में video को पब्लिश करने के लिए किसी प्रकार की hosting की जरुरत नहीं पड़ती है | किसी भी video sharing प्लेटफार्म में video को पब्लिश किया जाता है | |
Blog वेबसाइट के maintenance के रूप में web hosting के लिए कुछ पैसे खर्च करना पड़ता है | | Vlog maintenance के लिए किसी प्रकार की खर्च की जरुरत नहीं होती है | |
Blog के माध्यम से किसी इवेंट को लाइव ऑनलाइन स्ट्रीम नहीं किया जा सकता है | | Vlog के माध्यम से किसी भी इवेंट को ऑनलाइन stream किया जा सकता है | |
एक बेहतर blog वेबसाइट बनाने के लिए readable एवं attractive content राइटिंग skill की जरुरत पड़ती है | इसके साथ ही एक blogger के तौर पर आपको ऑल्ट इमेज,शेयर बटन, नेविगेशन जैसे चीजों को भी blog वेबसाइट में add करना जरुरी होता है ताकि लोगों को blog appealing लगे | | Vlog में किसी भी टॉपिक में video बनाया जा सकता है और पब्लिश किया जा सकता है | vlog के लिए content create करने के लिए कैमरा का डर नहीं होना चाहिए | इसके साथ ही जिस टॉपिक पर video बनाना है उस टॉपिक पर पकड़ होनी चाहिए ताकि लोगों को vlog video entertaining के साथ साथ informative भी लगे | |
Blog में क्या लिखते हैं ?
Blog में दैनिक कार्यकलाप से लेकर साइंस, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, स्टडी, विभिन्न प्रोडक्ट्स, फिल्में इसके अलावा और भी बहुत सारी टॉपिक के बारे में written फॉर्मेट में content लिखा जाता है |
जब हमे किसी टॉपिक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए होती है तो हम google पर जा कर उस टॉपिक को लिखकर search करते हैं तो बहुत सारे वेबसाइट search result के रूप में आ जाते हैं | वो सभी वेबसाइट में से अधिकतर blog websites होती है जो किसी blogger द्वारा उस टॉपिक पर लिखा गया है |
Blogging कैसे काम करता है?
जैसे हमने पहले यह बताया है की ब्लोगिंग शुरू करने से पहले एक वेबसाइट का होना जरुरी है जिसमे आप अपने niche (चुने हुए विषय) से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट/आर्टिकल लिखते हैं |
गूगल के सर्च इंजन के पहले पेज पर अपने पोस्ट को रैंक कराने के लिए SEO करना जरुरी होता है | गौरतलब है कि लोगों तक ब्लॉग पोस्ट की रीच/पहुँच को बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से अपने वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट डालने की जरुरत है |
जब आप कुछ महीनो तक अपने वेबसाइट में नियमित रूप से पोस्ट डालतें हैं एवं आपके वेबसाइट में पोस्ट की अच्छी खासी संख्या हो जाती है तब वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ने लगता है |
लोग आपके पोस्ट को पढने के लिए वेबसाइट में नियमित रूप से आते हैं | तब आप Google Adsense के लिए आवेदन करते हैं |
गूगल के द्वारा अप्रूवल मिलने पर आपका वेबसाइट विज्ञापन (advertisement) के लिए मोनेटाइज (monetize) हो जाता है | इस प्रकार विज्ञापन(advertisement) के एवज में ब्लॉगर्स को गूगल पैसा देती है |
अवश्य पढ़े –
Blog topic कैसे चुनें ? |
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? |
Micro Blogging क्या है ? |
Blog niche क्या होता है ? |
हिंदी blog post लिखने के 11 टिप्स |
ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?
Blog का purpose लोगों को किसी टॉपिक के बारे में information देना होता है | blog की सहायता से लोगों में किसी product को लेकर अवेयरनेस फैलाया जाता है | अभी के समय में कंपनी अपने प्रोडक्ट/सर्विस की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए ब्लॉग को माध्यम के रूप में प्रयोग करती है| blog किसी भी प्रोडक्ट की marketing करने का बहुत important platform बन चूका है | blogs के माध्यम से बड़े बड़े ब्रांड्स अपनी वेबसाइट को अधिक engaging बनाती है और प्रोडक्ट की जानकारी लोगों तक पहुंचाती है |
Blog करने के लिए कौन सी platforms हैं ?
दोस्तों वैसे तो blog करने के लिए बहुत सारे platforms available हैं | परन्तु उन सब के बारे में जानना जरुरी नहीं है | ज्यादातर लोग wordpress और blogger को ही blog प्लेटफार्म के रूप में पसंद करते हैं |
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि दुनिया की 40 % से भी अधिक वेबसाइट wordpress प्लेटफार्म पर बनी हुई है | यह प्लेटफार्म बहुत advanced और use करना बहुत ही आसान है | इसमें आप ड्रैग &ड्राप method से आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं |
क्या free में blog बनाया जा सकता है ?
हाँ, बिल्कुल free में blog बनाया जा सकता है | अगर आपके पास domain और hosting खरीदने के पैसे नहीं है तो आप blogger में free blog शुरू कर सकते हैं | परन्तु अगर इसमें आप blog शुरू करते है तो आपके पास थोड़ी बहुत coding का knowledge होना जरुरी है नहीं तो इस प्लेटफार्म में blog करने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है |
Blog से पैसे कैसे कमायें?
Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं | इसमें केवल एक या दो तरीके से पैसे नहीं कमाये जाते हैं | blog से पैसे कमाने के 21 से भी अधिक तरीके हैं जहाँ से आप बेहिसाब पैसा कमा सकते हैं | blog के माध्यम से अधिकतर लोग adsense और sponsorship से ही पैसा कमाते हैं| अगर आप विस्तार से “Blog से पैसे कैसे कमायें?” के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने इस टॉपिक के ऊपर एक dedicated आर्टिकल लिखा है जिसे आपको जरुर पढ़ना चाहिए | इसके लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि यह ब्लॉग पोस्ट पढ़कर आपको ब्लॉगिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी मिल गयी होगी | अगर आपकी भी लिखने में रूचि है और आप अपने विचार, ज्ञान, expertise को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो आप भी ब्लॉग शुरू कर सकते है और आसानी से घर मे बैठे बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं |
ब्लॉगिंग से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर पुनः विजिट करें| आने वाले पोस्ट में आपको इससे सम्बंधित ओर भी जानकारी देते रहेंगे |
FAQ
-
क्या free में blog किया जा सकता है ?
हाँ, free में blog किया जा सकता है |
-
Blog की शुरुआत कब हुई ?
Blog की शुरुआत 1990 के आस पास हुई थी |
-
क्या mobile से blog किया जा सकता है ?
हाँ, mobile से blog किया जा सकता है |
Related Post