Upstox से पैसे कैसे कमाए| How to make money from Upstox in 2023

Upstox से पैसे कैसे कमाए ? आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है। आज की बदलती technology के युग में काम करने एवं पैसा कमाने का तरीका बदल चूका है। इस बदलते दौर में आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहा है। ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीका है और उन तरीकों में से  Upstox से पैसा कमाना भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Upstox एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको बहुत ही आसानी से share market से जुड़ने का मौका देती है | Upstox में आप मुफ्त में demat account खोल सकते हैं और बहुत ही कम brokerage पर stock market, mutual funds में निवेश एवं trading कर सकते हैं | हालाँकि Upstox एक सीमित समय तक ही मुफ्त में demat account खोलने की पेशकश करती है | अगर आप stock market में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो आप Upstox में account खोलने के बाद अपने दोस्तों को refer कर के भी पैसा कमा सकते हैं |

Upstox से पैसे कैसे कमाए

अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि Upstox क्या है ? Upstox में demat account कैसे खोलें एवं Upstox से पैसे कैसे कमायें ?तो इस post को अंत तक जरुर पढ़ें

Upstox क्या है ? एवं Upstox से पैसे कैसे कमाए

Upstox एक भारतीय स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है| Upstox एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको मुफ्त में demat account खोलने की सुविधा देती है | कंपनी पेशेवर व्यापारियों और निवेशकों दोनों के लिए stock, derivatives, commodities, currency, mutual funds और ETFs में ऑनलाइन निवेश की पेशकश करती है |

आप stock market में trading कर सकते हैं । इसमें investment कर सकते हैं और stock में पैसा भी लगा सकते हैं। डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसे रतन टाटा एवं Tiger Global से भी फंडिंग प्राप्त है तो यह काफी विश्वसनीय भी है | इस प्रकार Upstox आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है|

Upstox से पैसे कैसे कमाए

1. आप Upstox में अपना demat account खोल सकते हैं | चूँकि Upstox एक stock ब्रोकर के तौर पर काम करती है जो आपकी शेयर्स खरीदने एवं बेचने में मदद करती है | जब आप शेयर्स को कम भाव में खरीदते हैं एवं उन्हें ऊँचे भाव में बेचते हैं तो आप ऐसा करके लाखों कमा सकते हैं।

इसमें आपको बहुत ही कम brokerage charge लगता है | डिलीवरी ट्रेडिंग पर शुन्य brokerage लगता है | ये पहला तरीका हुआ जिसमे आप पैसा कमा सकते हैं।

हालाँकि share बाज़ार में निवेश मार्केट जोखिम के अधीन होता है | निवेश से पहले आपको stock market के बारे में थोड़ा रिसर्च work जरुर करना चाहिए | stock market के बारे में बिना बेसिक knowledge के निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है | इसमें बाज़ार को समझना बहुत जुरुरी होता है अन्यथा आपको अपनी पूंजी गंवाना पड़ सकता है |

2. इसमें आप “refer and earn” प्रोग्राम के तहत भी पैसा कमा सकते हैं | अगर आप अपनी किसी भी family members, relatives या फिर किसी friend को refer करते हैं और वो उस रेफरल लिंक से अपना demat account खोलते हैं तो आपको 500 रु०/account की कमाई हो जाएगी | इसमें आपको कोई भी investment की जरुरत नहीं पड़ती है |

आप Upstox को रेफ़र करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके “refer and earn” प्रोग्राम से लोग खूब पैसा कमा रहे हैं | वैसे तो internet में zero investment पर पैसा कमाने के बहुत से तरीकों के बारे में बताया गया है पर Upstox के “refer and earn” प्रोग्राम के द्वारा वास्तव में आप zero investment में लाखों कमा सकते हैं |

Upstox में demat A/C open करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

ऑनलाइन demat A/C खोलना बहुत ही सरल है एवं इसमें आपको अधिक दस्तावेज की जरुरत नहीं होती है | आप Upstox Mobile App का इस्तेमाल कर के मिनटों में account खोल सकते हैं |

जरुरी दस्तावेज जो की Upstox डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईड कार्ड
  • एड्रैस प्रूफ
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईड
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • पिछले 6 महिना का बैंक स्टेटमेंट
  • कैंसिल चेक

Upstox में demat account कैसे खोलें ?

अगर आप share market से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Upstox में demat account खोल कर ट्रेडिंग कर सकते हैं | आपका अकाउंट बिल्कुल फ्री में खुल जायेगा | इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा | मात्र 3 दिनों के अन्दर आपका demat account activate हो जाता  है इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करना पड़ता है |

Upstox में demat A/C open करने की पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

Step 1. PlayStore या नीचे Download App पर क्लिक करके आप upstox App को download कर ले।

Step 2. App Download करने के बाद अपना मोबाईल नंबर डाल ले और continue पर click करें।

Step 3. इसके बाद OTP enter करे और continue पर क्लिक करें।

Step 4. अब आपको अपना PAN number और Date of Birth type करना है और next पर click करें।

Step 5. अब आपको account type में अपने अनुसार option चुन लेना है।

Step 6. इसके बाद आपको अपने bank से जुड़े details fill करना है|

Step 7. Bank की details fill करने के बाद scan किया हुआ Signature और Bank Passbook का पहला पेज को upload करना है|

Step 8. इसके बाद Address Proof और Aadhar Card के front और back दोनों scan copy upload करना है| साथ ही PAN card के scan copy upload करना है|

Step 9. सारे documents सही तरीके से Submit करने के बाद Sign in करने का आपको दो option मिलेंगे-

  1. E- Sign with Aadhar Card
  2. I Will courier the form

अगर आप E- sign का option को choose करते है तो आपके सामने e- sign your application का page खुलेगा यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड से जुड़ी मोबाईल नंबर और OTP को डालना है| अगर आपका मोबाईल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको दूसरा option के साथ जाना होगा अपना सभी documents को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा |

RKSV Securities India Private Limited

Salasar Business Park,

Off 150 Feet Flyover Road,

Bhayandar West, Thane – 401101,

Maharashtra 

आशा करता हूँ आपको यह post “Upstox से पैसे कैसे कमायें ? ” पसंद आई होगी | Upstox App के द्वारा आप आसानी से stocks, म्यूच्यूअल फंड्स, में investment कर सकते हैं | इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें एवं इस post को अधिक से अधिक लोगों के साथ share करें ताकि उन्हें भी ऑनलाइन पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके | अपना फीडबैक comment करके जरुर बताएं |

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment