Cryptocurrency kya hai in Hindi | Cryptocurrency के pros एवं cons in 2022

Cryptocurrency kya hai in Hindi | Cryptocurrency के pros एवं cons | Top 10 Cryptocurrency

Cryptocurrency अभी बहुत से लोगो के लिए एक नया शब्द है | हालाँकि अभी हाल के दिनों से यह काफी समाचार पत्रों में आ रहा है एवं चर्चा का विषय बना हुआ है | तो आखिर क्रिप्टोकरेंसी है क्या?(what is cryptocurrency in hindi). यह कैसे काम करता है ? यह कितना प्रकार का होता है ? आप सब इसके बारे में अवश्य ही विस्तार से जानना चाहते हैं | अगर आप Cryptocurrency के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस post को अंत तक पढ़े आपके Cryptocurrency को  लेकर जो भी जिज्ञासा है तो उन सब का जवाब मिल जायेगा |

Cryptocurrency kya hai in hindi

Cryptocurrency क्या है ? – Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जो सिर्फ डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध है और जिसका आप physical रूप में लेन देन के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते है | क्रिप्टोकरेंसी दो शब्दों क्रिप्टो एवं करेंसी से मिलकर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है गुप्त मुद्रा | क्रिप्टोक्यूरेंसी विकसित कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की एन्क्रिप्शन तकनीकों के उपयोग द्वारा बनाई गई मुद्रा है। क्रिप्टोक्यूरेंसी आधुनिक कंप्यूटिंग के वैज्ञानिक सिद्धांतों और गणितीय सिद्धांतों को संयोजन से बना है| नए जमाने की डिजिटल मुद्रा का उपयोग सामान और सेवाओं को समान रूप से खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसे आप digital asset भी कह सकते हैं |

cryptocurrency

क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है एवं यह केंद्रीय बैंकों से स्वतंत्र हैं और विकेंद्रीकृत हैं। इसका मतलब यह है कि लोग बिना बिचौलियों के सीधे एक-दूसरे को धन भेज और प्राप्त कर सकती हैं क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार का digital मुद्रा हैं जो peer-to-peer electronic system के रूप में काम करता है  और लोगों के बीच सीधे भुगतान को सक्षम बनाती है।

Cryptocurrency के pros एवं cons

इस डिजिटल करेंसी की कुछ खूबियाँ है तो कुछ खामियां भी है| तो चलिए बिदुवार समझने की कोशिश करते हैं-

Pros

  • इसके माध्यम से आप किसी भी वितीय संस्थान को शामिल किए बिना ही आसानी से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं |
  • crypto के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको बिल्कुल ही न्यूनतम या नहीं के बराबर शुल्क भुगतान करने की जरुरत पड़ती है |  
  • इस सिस्टम के माध्यम से भुगतान तत्काल हो जाता है |
  • इसमें फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम है |

Cons

  • यह किसी भी गवर्निंग बॉडी या सरकार के अधीन नहीं है यानि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आप सरकार से इसकी शिकायत नहीं कर सकते हैं |
  • इसके साथ ही मार्केट में उतार चढ़ाव भी एक बहुत बड़ी समस्या है |
  • इसके तहत होने लेन-देन सीक्रेट होता है।

Cryptocurrency कैसे काम करता है ?

यह आधुनिक तकनीक blockchain के माध्यम से काम करता है | इसमें लेन देन का सारा रिकॉर्ड digitally maintain होता है | यह peer-to-peer system पर आधारित है जिसमे बहुत सारे computers आपस में जुड़े रहते है | इसमें रिकॉर्ड maintain करने की प्रक्रिया को cryptocurrency mining कहते हैं एवं जो लोग रिकॉर्ड maintain करने का सारा काम देखते हैं उन्हें miners कहा जाता है |

Cryptocurrency के कितने प्रकार हैं ?

वैसे तो बाज़ार में सैकड़ों Cryptocurrencies हैंजिनके के बारे में लोगों को नहीं पता होगा | लेकिन जब भी Cryptocurrencies की बात आती है दिमाग में एक ही नाम आता है Bitcoin की | हम आपको Bitcoin के अलावा कुछ  ऐसे ही Cryptocurrencies के बारे में बताने वाले हैं जो  अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जिन्हें आप Bitcoin के अलावा भी try कर सकते हैं|

Top 10 Cryptocurrency

1. Bitcoin
2. Ethereum
3. Tether
4. Binance Coin
5. Cardano
6. Polkadot
7. XRP
8. Litecoin
9. Chainlink
10. Bitcoin Cash  

Bitcoin क्या है ? Bitcoin कैसे खरीदें ?

Bitcoin एक Cryptocurrency है | एक ऐसी करेंसी जिस पर ना किसी सरकार ना ही किसी अथॉरिटी का नियंत्रण है | 2009 में जब Bitcoin को launch किया गया था तब इसकी मूल्य बहुत ही कम थी | परन्तु आज की तारीख में एक Bitcoin की कीमत लाखों में है |

Bitcoin की एक खासियत यह है कि ना तो इसे हैक किया जा सकता है और ना ही इसे ट्रैक किया जा सकता है | जब कोई व्यक्ति एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करता है तो बैंक नियंत्रक अथॉरिटी के नाते उसे ट्रैक कर लेता है | उसे सारे लेन देन का details पता रहता है| परन्तु Bitcoin के साथ ऐसा नहीं है |

Bitcoin transaction का पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि Bitcoin की transactions की details एक computer पर स्टोर ना हो कर दुनिया के हजारों computers पर होता है | Bitcoin काफी वोलेटाइल होता है एवं इसका प्राइस ऊपर नीचे होते रहता है | यह डिमांड एवं सप्लाई की फार्मूला पर काम करता है | जितना ज्यादा डिमांड होगी उतनी ज्यादा प्राइस भी बढ़ेगा |

आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो यह जानना चाहते हैं कि Bitcoin की ट्रेडिंग कैसे करें ? वैसे तो बहुत सारे applications हैं जिसकी सहायता से आप Bitcoin खरीद एवं बेच सकते हैं इसकी ट्रेडिंग करना बहुत सरल एवं आसान है और आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं | ऐसे बहुत सारे apps हैं जिसकी सहायता से आप Bitcoin की ट्रेडिंग कर सकते हैं | जैसे- Zebpay, Wazirx, CoinDCX आदि |
इसमें मै आपको Zebpay app की सहायता से कैसे ट्रेडिंग करें, उसके बारे में बताने वाला हूँ |

तो चलिए समझते हैं Bitcoin खरीदने एवं बेचने की पूरी प्रक्रिया |

  1. सबसे पहले Zebpay app डाउनलोड करें |
  2. उसमे एक A/C क्रिएट करें |
  3. A/C क्रिएट होने के बाद अपना ईमेल एड्रेस को verify कर लें |
  4. KYC अपडेट करें | KYC के लिए ID Document, Address Proof एवं Declaration देना होगा |
  5. KYC की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपना बैंक A/C Add करना है |
  6. आपकी KYC complete होने के बाद आप उसमे पैसे डिपाजिट कर सकते हैं और वहां से Bitcoin एवं अन्य coin की खरीद बिक्री कर सकते हैं |

क्या Cryptocurrency लीगल है ?

Bitcoin को लेकर लोगों में काफी भ्रम है |लोग यह जानना चाहते हैं कि भारत में Bitcoin की ट्रेडिंग करना लीगल है या फिर नहीं | लोगों को यह भी लगता है कि यह एक प्रकार का गैंबलिंग है |

तो चलिए जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है ?

2018 में RBI के तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमे साफ़ तौर पर कहा गया था कि जो भी लोग, संस्था या फिर कोई एक्सचेंज crypto के अंदर लेन देन करते हैं उनके साथ कोई भी बैंक किसी प्रकार का लेन देन नहीं करेंगे | परन्तु हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जजमेंट दिया जिसमे कहा गया कि RBI द्वारा बैंकों के लिए crypto को लेकर जारी किया गया सर्कुलर गलत है |

परिणामस्वरूप Bitcoin पर ट्रेडिंग करने वाले लोगों को काफी राहत मिली | जहाँ तक बात रही भारत में Bitcoin लीगल है या नहीं तो मै आपको बता देना चाहता हूँ कि भारत में Bitcoin की ट्रेडिंग लीगल है पर आप Bitcoin को किसी वस्तु या सेवा के बदले में भुगतान के लिए विनिमय के माध्यम के रूप में नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं |

उम्मीद करता हूँ Cryptocurrency क्या है ?(cryptocurrency kya hai in Hindi) यह कैसे काम करता है ? यह किनते प्रकार का होता है ? इन सब से जुड़ी जानकारी आपको मिल गयी होगी |अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | इसी तरह के और भी informative ब्लॉग के लिए हमारे साइट पर दोबारा जरुर आएं और comment करके अपना फीडबैक जरुर दें | धन्यवाद !!

ये भी पढ़े-

 

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment