Beginners Guide: WordPress Important settings in Hindi | WordPress Website की settings कैसे करें?

WordPress Important settings in Hindi | WordPress Website की settings कैसे करें? | WordPress blog basic settings

इस पोस्ट में हम WordPress Important settings एवं wordpress के अंदर मिलने वाले options के बारे में सीखने वाले हैं  इन options एवं settings का use करके हम अपने site का basic configuration कैसे set कर सकते हैं। हम किस तरह से wordpress का dashboard को use कर सकते हैं। dashboard हमे डिफाल्ट में क्या options देती है वह भी जानेंगे। जब हम setting के दौरान themes एवं plugins का use करेंगे तो wordpress dashboard options को हम कैसे implement कर सकते है एवं अपने वेबसाइट को बेहतर तरीके से customize करके आकर्षक बना सकते हैं |

ब्लॉग या वेबसाईट में domain और hosting का steps को पूरा करने के बाद जब WordPress install करते है तो एक dashboard open होता है जिसे हम WordPress dashboard admin panel कहते है|

एक new blogger के लिए WordPress को समझना आसान नहीं होता है| जब आप wordpress website में wordpress install करते है तो उसमे page, post, theme पहले से होता है और कुछ setting by default रहता है जिन्हे हमें बाद में correction करना होता है| इस पोस्ट में एक-एक करके हम उन WordPress Important settings के बारे में जानेंगे|

तो चलिए WordPress Important settings in Hindi एवं options के बारे में विस्तार से जानते हैं –

WordPress Important settings in Hindi

Default Post और Page को Delete करें

सबसे पहले अपने WordPress Dashboard में login करें और फिर dashboard के left side में Post में जाकर all post पर click करें|All post पर click करते ही default post ” Hello World ” के नाम से होगा उसे delete कर दे|

इसी तरह page में जाकर All Page पर click करें और default page ” Sample Page ” के नाम से होगा उसे भी delete कर दे|

जिस post या page को delete करना है उसे select करके trash पर click करें|

अवश्य पढ़े – Google search console में website कैसे Connect करें |

General Setting

सबसे पहले WordPress Dashboard के Left side के setting पर जा कर general setting पर click करना है|

Screenshot 328
  1. Site Title – Site Title पर अपना वेबसाईट का नाम लिखना है |
  2. Tagline – Tagline में अपना वेबसाईट का tagline देना है| यह setting compulsory नहीं होता है| जैसे-  easyhindiblog का tagline है- “संपूर्ण ज्ञान सरल हिन्दी भाषा में” 
  3. WordPress Address URL – यह आपका wordpress address का url होता है| यहाँ आपको वेबसाईट का by default url दिखेगा, अगर आपका वेबसाईट में SSL certificate है तो आप by default URL में http को हटा कर https करना है|
  4. Site Address URL – यह आपका ब्लॉग या वेबसाईट का home page का url होता है| अगर आपका वेबसाईट में SSL certificate है तो आप by default URL में http को हटा कर https करना है|
  5. Administration Email Address – यहाँ आपको अपना email ID लिखना है|
  6. Membership – यह option को uncheck ही रखें|
  7. New User Default Role – इस option में by default subscribe ही रखें|
  8. Time Zone – अगर आप भारत से ब्लॉग कर रहें है तो आप kolkata select करें|
  9. Date formate – यहाँ आप जिस format में date चाहते है उस Date format को select करें|
  10. Time formate – यहाँ आप जिस format में time चाहते है उस time format को select करें|
  11. Week start on – यह आप आपने अनुसार select करें|

सारा setting correction हो जाने के बाद save changes पर click करें।

Writing Setting

Screenshot 329
  1. Default Post Category यहाँ पर by default uncategorized select रहता है यहाँ आपको अपने main category को select करना है|
  2. Default Post Format – यहाँ standard select करना है|
  3. Login Name – यहाँ अपना user name लिखना है| इस user name से आप WordPress Admin में login के समय use करेंगे|
  4. Password – यहाँ अपना password set करना है इसे WordPress Admin में login के समय इस password का use करेंगे|

नोट- Login name और password by default ही रखते है| इसे change करना या नहीं करना वह आप पर निर्भर करता है|

सारा setting correction हो जाने के बाद save changes पर click करें|

अवश्य पढ़े – वर्डप्रेस वेबसाइट में फ्री SSL certificate कैसे लगायें 

Reading Setting

Screenshot 330
  1. Your Home Page display – यहाँ अपना ब्लॉग या वेबसाईट के home page को select करना होता है| इस setting में आपको 2 option मिलेंगे-
  • Your Latest Post – इस option को select करने पर आपके ब्लॉग के सारे ब्लॉग पोस्ट Home page पर ही दिखेंगे|
  • A Static Page – इस option को select करने के लिए आपको एक पेज बनाना होगा जो की आपके ब्लॉग का Home page होगा|

2. Blog pages show at most – अपने ब्लॉग के home page पर कितना ब्लॉग पोस्ट को show करना है यहाँ से आप select कर सकते है|

3. Syndication feeds show the most recent – यहाँ by default ही रखें|

4. For each post in a feed include – यहाँ excerpt select करें|

5. Search engine visibility – इसे by default uncheck ही रखें|

इसके बाद Save Changes पर click करें|

अभी तक आपने इस post में जाना –

  • Default Post और Page को Delete करें
  • WordPress के general setting के बारे में
  • WordPress के Writing setting के बारे में
  • WordPress के Reading setting के बारे में

चलये आगे और setting के बारे में जानते है –

Discussion setting और Media setting को by default ही रहने दे इसमे किसी तरह की changes करने की जरूरत नहीं है|

Screenshot 332

Permalinks Setting

Screenshot 333

यह setting Blogging के लिए बहुत ही important setting है| यहाँ से आप अपने ब्लॉग के permalink structure को change कर सकते है|

Permalink setting के Common settings में बहुत सारे option मिलेंगे आपको उनमे से Post name को select करना है और save changes पर click करना है|

निष्कर्ष –

उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा | इस पोस्ट “WordPress Important settings in Hindi” में बताये गए wordpress dashboard की general setting  आपको अच्छी तरह से समझ में आया गया होगा | इस पोस्ट में बताये गए wordpress important settings का उपयोग करके आप अपने वेबसाइट को बेहतर तरीके से customise कर सकते हैं | अगर आपके मन में डैशबोर्ड setting से जुड़ी कोई भी doubt या सवाल है तो हमे comment बॉक्स में comment करके पूछ सकते हैं |

धन्यवाद !!!

ये भी पढ़े –

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment

Discover more from Easy Hindi Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading