क्या आप चाहते हैं कि आपके पोस्ट को अधिक से अधिक लोग पढ़ें ?(अधिक ब्लॉग readers कैसे प्राप्त करें?) यदि हाँ तो आपको एक ऐसी topic पर ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा जो किसी खास विषय से सम्बंधित हो |क्यूंकि कोई भी visitor आपके ब्लॉग पोस्ट का नियमित रीडर तभी बनेगा जब उसे अपनी interest से जुड़ी ब्लॉग पोस्ट सुव्यवस्थित तरीके से मिले |
हालाँकि अपने ब्लॉग के नियमित readers की संख्या को बढ़ाना आसन नहीं होता है | परन्तु अगर आप आपने ब्लॉग पोस्ट के readers की संख्या बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को लेकर परेशान होने की जरुरत नही होगी |
अधिक readers प्राप्त करने से अधिक ब्लॉग ट्रैफ़िक प्राप्त करने में मदद मिलती है, इसलिए ब्लॉग readers संख्या को बढ़ाना महत्वपूर्ण हो जाता है। वेबसाइट में अधिक readers आने से आपका वेबसाइट भी तेजी से grow करता है
यहाँ मैं आपको ब्लॉग रीडर्स (अधिक ब्लॉग readers कैसे प्राप्त करें?)की संख्या बढ़ाने के कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ |
जब आप किसी topic पर कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसमे धीरे धीरे ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है | आपको उन ट्रैफिक को नियमित रीडर्स में बदलने पर अधिक ध्यान देना चाहिए | वेबसाइट में आने वाली ट्रैफ़िक को रीडर्स में बदलने का सबसे आसान तरीका किसी खास प्रकार के topic से जुड़ी ट्रैफिक को टारगेट करना है |
अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको किसी niche के अंदर ब्लॉगिंग करने की जरुरत है | niche topic पर ब्लॉग पोस्ट लिखने से आपको एक targeted ऑडियंस /रीडर्स मिलती है | परन्तु नए ब्लॉगर्स कभी कभी यह गलती करते हैं कि किसी niche topic के अंदर ब्लॉगिंग ना करके multi niche topic पर ब्लॉगिंग करने शुरू कर देते हैं | इससे उनकी कोई खास ऑडियंस बेस तैयार नहीं हो पाती है | परिणामस्वरूप ब्लॉग को grow होने में कठिनाई होती है |
एक niche topic पर ब्लॉग शुरू करने से आपको ना केवल अधिक पेज views मिलेंगे बल्कि search engine आपके वेबसाइट को अधिक visibility प्रदान करता है |
अगर आप अपने वेबसाइट को नयी ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अधिक से अधिक रीडर पाना चाहते हैं तो नीचे कुछ ट्रैफिक लाने के टिप्स दिए गए हैं जो निश्चित ही आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने वाले रीडर्स की संख्या में इजाफा कर सकता है |
ये कुछ proven methods है जो आपको रीडर्स की संख्या बढ़ाने और आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद कर सकती हैं|
अपने ब्लॉग के लिए consistently पोस्ट लिखना
अगर आप research करेंगे तो पता चलेगा कि आप जितना consistently ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे एवं अपने ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करेंगे आपके वेबसाइट में उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आएगा | अध्ययनों से पता चलता है कि आप जितनी बार अपने ब्लॉग को अपडेट करेंगे, उसे उतना ही अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त होगा। Google का अल्गोरिथम भी इसी फार्मूला पर काम करता है कि जब कोई वेबसाइट consistently फ्रेश आर्टिकल पोस्ट करता है तो उसे ज्यादा ताज़ा प्राथमिकता देता है एवं google के search result पर उन्ही पोस्ट को दिखाता है |
अवश्य पढ़े:-
बेहतर शीर्षक लिखें।
किसी ब्लॉग पोस्ट का हैडलाइन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | आर्टिकल का हैडलाइन ही potential readers को यह तय करने में मदद करती है कि वे उस पोस्ट को पढेंगे या नहीं | जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए बेहतर हैडलाइन लिखते तो आपके readers की संख्या में वृद्धि होगी।
अपने niche को जानें।
ब्लॉग शुरू करने के पहले niche का चुनाव जरुरी होता है | जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखें तो किसी एक niche पर ही लिखें | इससे आपकी एक targeted ऑडियंस बनती है | उन्हें इस बात का पता होना चाहिए कि इस वेबसाइट में हमे फलां topic से सम्बंधित आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएगी |
ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया में promote करें।
ट्विटर, लिंक्डइन, फेसबुक, Google+ और Pinterest जैसे सोशल मीडिया साईट पर अपने प्रत्येक नए ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें |यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने पेज को grow करने के लिए थोड़ा मेहनत करेंगे और उसमे अच्छी content को शेयर करेंगे, तो सोशल मीडिया साइट आपके लिए बेहतरीन ट्रैफ़िक source बन सकती हैं।
Proper तरीके से पोस्ट में keyword को शामिल करें |
SEO की बात करें तो, SEO के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कीवर्ड । अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक लाने के लिए यह सुनिश्चित करना है कि आपकी साइट के प्रत्येक पेज में एक keyword stuff किया हुआ हो | इसलिए आप अपने वेबसाइट के लिए जो भी ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे उसके लिए एक मुख्य keyword चुनें जो आपको लगता है कि readers उस पोस्ट को खोजने के लिए उस keyword का उपयोग करेंगे।
इसके बाद, उस keyword को पोस्ट के हैडिंग में, पेज पर हैडिंग में, पेज के content के भीतर कम से कम दो बार और पेज लिंक के रूप में शामिल करें। पोस्ट में keyword की उपस्थिति Google को यह समझने में सहायता करती है कि वह पेज किस बारे में है, जिससे अंततः search engine से अधिक ट्रैफ़िक प्राप्त हो सकता है।
अवश्य पढ़े:-
ब्लॉग पोस्ट में फोटो इस्तेमाल करें।
अध्ययनों से पता चला है कि ब्लॉग पोस्ट में फोटो का इस्तेमाल करने से उस पोस्ट को ज्यादा पढ़ने की संभावना बढ़ जाती है | फोटो न केवल पोस्ट को अधिक आकर्षक बनाता है, बल्कि आप अपनी साइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) को बढ़ावा देने के लिए फोटो पर Alt Text में keyword भी शामिल कर सकते हैं।
social sharing buttons को add करें |
ब्लॉग पोस्ट अधिक से अधिक शेयर हो इसके लिए जरुरी है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के ऊपर और नीचे, सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, linkedin, WhatsApp, Twitter, Mail एवं अन्य मुख्य सोशल नेटवर्क के बटन को add करें | पोस्ट शेयरिंग करना readers के लिए सुगम एवं सरल होना चाहिए |
ब्लॉग पोस्ट में विडियो को add करें
ब्लॉग आर्टिकल लिखने के साथ-साथ अगर विडियो भी बनाते हैं तो साइट पर अधिक ट्रैफ़िक ला सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर लिखे आर्टिकल के short विडियो बना सकते है जो informative और entertaining हो | इससे आपके ब्लॉग पोस्ट की readability एवं traffic दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है |
ब्लॉग पोस्ट की भाषा सरल रखें |
ब्लॉग पोस्ट को engaging एवं readable बनाने के लिए भाषा को सरल रखना जरुरी है | पोस्ट में कठिन शब्दों के इस्तेमाल करने से लोगों की पोस्ट को पढ़ने की रूचि घट जाती है | आप अपने पोस्ट को reader फ्रेंडली बनाने के लिए sub heading, bullets का इस्तेमाल कर सकते हैं | पोस्ट को लिखते वक़्त ध्यान में रखें कि भाषा साधारण एवं बोल चाल की शैली में लिखा जाय |
आशा करता हूँ आपको ‘अधिक ब्लॉग readers कैसे प्राप्त करें’ से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इसमें बताई गयी कुछ मूलभूत चीजों को सिख कर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की readership एवं traffic को बढ़ाने में मदद मिलेगी | अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ भी सिखने को मिला है तो इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका फायदा मिल सके |
ये भी पढ़े:-