Godaddy के Domain को Hostinger में कैसे Connect करें | how to connect GoDaddy domain to Hostinger in Hindi 2022

Godaddy के domain को Hostinger में कैसे Connect करें ? | how to connect godaddy domain to hostinger

दोस्तों जब कोई नया ब्लोगर ब्लॉगिंग शुरू करता है तो उसके लिए Domain एवं Hosting लेना जरूरी होता है| सामान्यत: नए ब्लॉगर्स के लिए hostinger का hosting अच्छा माना जाता है एवं Reasonable कीमत पर अच्छी Domain और Hosting की service मिल जाती है |

अगर आपने Hostinger से Hosting ले रखी है और Hostinger के अलावा किसी अन्य वेबसाईट से Domain लिया है और उस Domain को Hostinger में Connect करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में Step by Step पूरी जानकारी बताई गई है | इस Post को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी Website से ली गई Domain को Hostinger में Conect करना सीखेंगे | इस पोस्ट में उदाहरण के तौर पर Godaddy के Domain को Hostinger में Conect करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है |

तो चलिए detail में जानते हैं Godaddy के Domain को Hostinger में Conect करने की Step by Step Process

Login करने के बाद Hosting पर click करना है | Click करते ही आपको अपना Hosting Plan दिखाए देगा वहाँ आपको +Add Website पर Click करना है |

IMG 20211114 002938
IMG 20211114 003132

अब आपको अपना Godaddy से लिया हुआ Domain को Domain Name पर लिखना है और अपना Password create कर लेना है एवं Add Website पर Click करना है |

IMG 20211114 003324

थोड़ा सा Scroll करने पर ही आपको अपना Domain दिखाई देगा | अब आप Domain के Manage पर Click करें |

IMG 20211114 003547

यहाँ आपको अपनी Domain से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देगी एवं आपको बाएं साइड में Hostinger Nameservers के दोनों Nameservers को Copy कर लेना है |

IMG 20211114 003902 edited

अब आपको Godaddy के Official Website पर Sign in कर लेना है | Sign in होने के बाद अपना Profile में जा के My product पर Click करें | यहाँ आपको आपना Domain दिखेगा | अब अपना Domain के DNS पर Click करें | Click करते ही एक नया पेज खुलेगा वहाँ नीचे Scroll करने के बाद Nameservers Change पर Click करें |

IMG 20211114 004153
IMG 20211114 004546

Change पर Click करते ही एक Popup Message आएगा यहाँ ” enter my own nameserver ” पर Click करें |

IMG 20211114 004431

आपने Hostinger से जो दो Nameservers Copy किया था उन दोनों Nameservers को Nameservers 1 और Nameservers 2 में Paste कर दे और Save पर Click करें |

Save पर click करते ही दुबारा यहाँ एक popup message आएगा यहाँ “Yes , I consent ” वाले बॉक्स को select कर ले और Continue पर Click करें | Click करते ही आपको एक “Successful” popup message दिखेगा |

13a

अब आप Hostinger में जा के Hosting में Click करें और आपने जिस भी Domain को Connect किया वो यहाँ नीचे दिख जाएगा | Godaddy के Domain को Hostinger में Connect करने की पूरी Process आपने सीखा | अब आप किसी भी Domain को इसी प्रकार से Hostinger में Connect कर सकते है |

नोट :- अन्य Website से लिया हुआ Doamin को Hostinger में Host होने में 24 घंटा भी लग सकता है |

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताए गए “Godaddy के Domain को Hostinger में कैसे Connect करें” Process से मदद मिली होगी। अगर फिर भी इससे जुड़ी कोई भी परेशानी आए तो आप हमें कमेन्ट करके सवाल पूछ सकते हैं। ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर बने रहें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| इस Post को अन्त तक पढ़ने के लिए धन्यवाद |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment