Free SSL Certificate Cloudflare Setup | WordPress Website में free SSL certificate कैसे लगायें | WodPress: Free SSL certificate setup in hindi
WordPress website में free SSL certificate कैसे लगायें ? क्या आप जानते हैं कि आपके वेबसाइट के लिए SSL सर्टिफिकेट कितना जरुरी है ? यदि किसी वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट नहीं होता है तो Google उन वेबसाइटों को “नॉट सिक्योर” के रूप में दिखाता है। इसका मतलब है कि यदि आप अपनी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपका वेबसाइट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है | इस post में आपको बताएँगे कि आप कैसे अपनी वेबसाइट के लिए फ्री SSL सर्टिफिकेट( WordPress Website में free SSL certificate कैसे लगायें ) प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपका वेबसाइट किसी भी प्रकार के खतरा से सुरक्षित रह सके |
SSL क्या है? ( SSL in hindi)
SSL एक encryption प्रोटोकॉल होता है (प्लेन text को साइफर text में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को encryption कहते हैं | इसके तहत एक encryption अल्गोरिथम का प्रयोग होत्ता है) | SSL का फुल फॉर्म Secure Sockets Layer होता है। यह users के ब्राउज़र और वेबसाइट के बीच डेटा ट्रांसफर को सुरक्षित करने के लिए एक इंटरनेट प्रोटोकॉल है।
जिस वेबसाइट में सामान्य HTTP प्रोटोकॉल का उपयोग होता है google के नजरों में वह वेबसाइट unsecure माना जाता है एवं ऐसे वेबसाइट की डाटा को hackers द्वारा कभी भी हैक किया जा सकता है | इसलिए किसी भी वेबसाइट के लिए सुरक्षा के मद्देनजर SSL सर्टिफिकेट का लगा होना बहुत जरूरी होता है |
किसी भी वेबसाइट पर SSL सर्टिफिकेट लगा है या नहीं यह जानने के लिए आपको वेबसाइट के url में एक ताला जैसा चिन्ह लगा हुआ दिखेगा और वेबसाइट के url में http के जगह में https लिखा रहेगा | तो इस प्रकार आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट लगा हुआ है या नहीं|
अवश्य पढ़े:- Godaddy के Domain को Hostinger में कैसे Connect करें
Free SSL Certificate Cloudflare Setup
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं और आप अपनी वेबसाइट में फ्री SSL सर्टिफिकेट लगाना चाहते हैं तो इस post में इसकी पूरी प्रक्रिया बतायी गयी है कि आप कैसे Cloudflare से फ्री SSL सर्टिफिकेट ले सकते हैं एवं अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर कैसे लगा सकते हैं |
इस post में हम आपको Goddady से लिया हुआ domain पर free SSL certificate लगाने के बारे में बताएँगे |
अपनी वेबसाइट में Free SSL Certificate Cloudflare Setup की step by step प्रक्रिया नीचे दी गयी है :–
Step-1: Cloudflare पर जाएँ एवं sign up करें |
Step-2: Sign up करने के बाद add a site पर क्लिक करें |
Step-3: Add a site पर क्लिक करने के बाद एक इंटरफ़ेस खुलेगा वहां अपना site का नाम लिखें एवं Add site पर क्लिक करें |
Step-4: इसके बाद एक plan का option आएगा वहां free plan को choose करें एवं continue पर क्लिक करें |
Step-5: Continue पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट का DNS records page डिस्प्ले होगा | उसमे नीचे स्क्रॉल डाउन करके continue पर क्लिक करें|
Step-6: इसके बाद change your nameservers का page खुलेगा | यहाँ नीचे दिए Cloudflare nameservers के दोनों nameservers को कॉपी कर लें |
Step-7: अब आपने जहाँ से domain ख़रीदा है वहां के account में Login करें |
Step-8: अब अपने domain के nameservers change पर क्लिक करके enter my own nameservers पर क्लिक करें |
Step-9: Edit nameservers वाले page में अपने पुराने nameservers को remove करके Cloudflare nameservers के दोनों nameservers को paste करने के बाद save पर क्लिक करें |
Step-10: Save पर क्लिक करने के बाद चेक box को टिक करके continue पर क्लिक करें |
“ये सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद sussessful का pop up मेसेज आएगा “|
Step-11: Cloudflare में जा के done check nameservers पर क्लिक करें |
Step-12: Cloudflare के साइड बार में SSL/TLS के overview पर क्लिक करें|
Step-13: SSL/TLS के overview पर क्लिक करने के बाद एक page खुलेगा जहाँ आपको flexible पर double क्लिक करना है और नीचे SSL/TLS के box को टिक करना है |
Step-14: इसके बाद SSL/TLS के edge certificate पर क्लिक करें एवं always use https को on करें|
इस प्रकार ये सभी स्टेप पूरी करने के बाद वेबसाइट में फ्री SSL सर्टिफिकेट लग जाएगी एवं वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट लगने में कभी कभी 24 घंटे भी लग सकते हैं |
अब यह चेक करने के लिए कि आपके वर्डप्रेस वेबसाइट में फ्री SSL सर्टिफिकेट लगा है कि नहीं इसके लिए आप Cloudflare के लोगो पर क्लिक करते ही आपका वेबसाइट active दिखने लगेगा |
आशा करता हूँ आपको ” Free SSL Certificate Cloudflare Setup” post पसंद आई होगी एवं इससे आपको अपने वेबसाइट में free SSL certificate लगाने में मदद मिली होगी | अगर किसी भी प्रकार का मन में सवाल हो तो हमे comment करके जरुर बताएं एवं इस post को जितना हो सके share करें |
ये भी पढ़े:-