वर्डप्रेस थीम Install कैसे करें ? How to Install WordPress Theme in Hindi in 2022

वर्डप्रेस थीम Install कैसे करें ? वेबसाइट को attractive बनाने के लिए एक simple एवं responsive थीम का चुनाव करना एवं उसे वर्डप्रेस में इनस्टॉल करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होता है| एक अच्छे एवं यूजर फ्रेंडली थीम आपके वेबसाइट के लोडिंग स्पीड के लिए उपयोगी होता है | तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WordPress थीम कैसे इनस्टॉल करें तो इस blog post को अंत तक पढ़े | इसमें आप जानेंगे कि वर्डप्रेस थीम को कितने तरीकों से इंस्टाल कर सकते हैं | आपको थीम को इनस्टॉल करने की स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलने वाली है |

वर्डप्रेस थीम को Installकैसे करें ( How to Install WordPress Theme in Hindi )

वेबसाइट पर कोई भी blog post डालने से पहले आपको अपनी वेबसाइट में कुछ बेसिक कार्य करना पड़ता है ताकि आपका साइट attractive दिखे| जैसे कि आप जानते ही होंगे कि वर्डप्रेस में वेबसाइट ड्रैग एंड ड्राप method से आसानी से बनायीं जा सकती है | वर्डप्रेस आपको अपनी वेबसाइट को बेहतरीन तरीके से customise करने के लिए अगल -अलग प्रकार की थीम इनस्टॉल करने की सुविधा देती है | वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल करने की मुख्यतः दो प्रकार है जिसके द्वारा आप आसानी से वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं |  तो आइये वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कैसे करें की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस को जानते हैं –

वर्डप्रेस पर थीम कैसे खोजें और इंस्टॉल करें ( How to Find and Install Themes on WordPress )

वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल करने के दो तरीकों में पहला तरीका यह है कि आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड search करके  से ही थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं| इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

Step-1 :- सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करें

  • google के search बार में वेबसाइट का नाम / लोगिन टाइप करें | इसके बाद नीचे दिए विंडो डिस्प्ले होगा | उस पर आप अपना username और password देकर लोगिन करें | जैसे –abc.com/login
  • google के search बार में वेबसाइट का नाम abc.com/wp-admin टाइप करके आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लोगिन करें |

Step-2 :- डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड बार में अपीयरेंस (appearance) पर जाएँ एवं थीम पर क्लिक करें |

Wordpress theme edited

Step-3 :- थीम पर क्लिक करने के बाद Add New पर क्लिक करें |

Wordpress theme 2

Step-4 :- Add New पर क्लिक करने के बाद आपको थीम की कई विकल्प मिलेंगे जिसे आप अपने blog के अनुसार थीम के details एवं preview देख सकते हैं |

wordpress Theme 4

Step-5 :- थीम सेलेक्ट करने के बाद थीम को इनस्टॉल करें एवं एक्टिवेट पर क्लिक करें |

ये भी पढ़े:- Godaddy के Domain को Hostinger में कैसे Connect करें

वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल करने का दूसरा तरीका –

वर्डप्रेस वेबसाइट पर बाहर से थीम को इनस्टॉल कर सकते है अगर वर्डप्रेस से direct थीम को इनस्टॉल करने के बजाय आप किसी अन्य वेबसाइट से थीम को डाउनलोड कर थीम को वर्डप्रेस पर इनस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से वर्डप्रेस में थीम को इनस्टॉल कर सकते हैं |

Step-1 :- अपने डैशबोर्ड पर लोगिन करें |

Step-2 :- appearance पर जाने के बाद थीम पर क्लिक करें |

Step-3 :- Add New पर क्लिक करें

Step-4 :- इसके बाद अपलोड थीम पर क्लिक करें |

wordpress theme 5

Step-5 :- Zip फॉर्मेट में डाउनलोड थीम को choose file पर क्लिक कर install now पर क्लिक करें |

Worpress Theme 6

निष्कर्ष:-

आशा करता हूँ आपको यह ब्लॉग पोस्ट “WordPress में थीम कैसे इनस्टॉल करें”? पसंद आई होगी | ऐसे ही ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस थीम से जुड़ी अन्य informative जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट पर दुबारा जरुर आयें एवं इस blog post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें |

ये भी पढ़े:- Web hosting क्या है ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment

Discover more from Easy Hindi Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading