Web Hosting क्या होता है ? कहाँ से खरीदें ? 2023

Web Hosting क्या होता है ?| hosting kya hota hai | Hosting कहाँ से खरीदे | Hostinger Hosting plan 2023

Blog शुरू करने का main pillar hosting होता है | इसलिए अगर कोई भी blog शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें blogging से जुड़े दुसरे factors के बारे में जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि hosting क्या होता है? क्योंकि blog के  लिए सही hosting service चुनना सबसे महत्वपूर्ण होता है | hosting कंपनी द्वारा दिए जाने वाले services आपके blog वेबसाइट की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं |

इसलिए यह post उन सभी energetic नए bloggers के लिए लिखा गया है जो सच में blogging को लेकर गंभीर हैं और ब्लॉग शुरू करना चाह रहे हैं |

इस पोस्ट में, hosting के बारे में सरल भाषा में समझाया गया है जिसे एक पांचवा क्लास का बच्चा भी एक बार पढ़ ले तो समझ जायेगा |

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको hosting के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ताकि blog शुरू करने से पहले आप अपने लिए सही hosting सर्विस प्रोवाइडर को चुन सकें | एक अच्छा blog hosting साईट fast loading speed की सुविधा देता है ताकि आपका content visitors को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी प्रदर्शित हो सके |

एक अच्छे blog hosting provider से आप अच्छी security, regular site backups, कम से कम 99% uptime, advanced customization options और simple डाटा restoration की उम्मीद कर सकते हैं |

इस पोस्ट में, हम blogs के लिए सबसे अच्छे hosting services के बारे में बात करेंगे | तो चलिए एक नजर डालते हैं कि इस post में क्या क्या जानने वालें है –

  • Web Hosting क्या होता है
  • Hosting की key features
  • Hosting Provider की features
  • Hosting क्यों जरूरी है
  • Web Hosting और Domain name में क्या अंतर है
  • Hosting Provider company कौन-कौन सी है

Web Hosting क्या होता है ? ( Hosting kya hota hai )

Web hosting सर्विस एक प्रकार का इन्टरनेट होस्टिंग(web server) सर्विस है जो आपके वेबसाइट को readers/visitors के लिए होस्ट करता है | blog host आपके वेबसाइट के लिए इन्टरनेट पर web server space प्रदान करता है | यह वेबसाइट create करने और maintain रखने के लिए जरुरी सभी सुविधा प्रदान करता है | web host आपके blog files, data, और website code को एक server में store करता है और वेबसाइट को hosting में connect करके world wide web में वेबसाइट को लोगों के लिए accessible बनाता है | कोई भी दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से आपके साईट को acees कर सकता है |

Hosting की key features 

क्योंकि market में बहुत सारी blog hosting साइट्स मौजूद हैं तो नए लोगों के लिए सही hosting प्रदाता को चुनना थोड़ा कठिन होता है | उनके लिए सही और गलत को differentiate करने वाले key पॉइंट्स को जानना बहुत जरुरी है | परन्तु आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | ऐसी बहुत सी key features हैं जिनकी सहायता से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा hosting साईट बेहतर है और कौन सा नहीं |

एक अच्छे hosting provider की features-

(1) Customize करने की सुविधा

आपको अपनी वेबसाइट की look और feel को customize करने की सुविधा मिलनी चाहिए और साईट की formatting के लिए आपने हिसाब से template चुनने की आजादी होनी चाहिए | क्योंकि एक कम दर्जे का hosting सर्विस provide करने वाली कंपनी केवल कुछ premade template ऑफर करती है जिसे आगे आप customize नहीं कर सकते हैं |

(2) इसकी function को use करना आसान हो-

Blog hosting सर्विस को use करना intuitive होना चाहिए और इसे use करने के लिए किसी web डेवलपर जैसी expertise की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए | क्योंकि आप एक blog वेबसाइट बना रहे हैं ना कि कोई बिज़नेस वेबसाइट | hosting साईट का interface user फ्रेंडली होना चाहिए ताकि आप आसानी से वेबसाइट को set up, design और blog पोस्ट publish कर सकें

(3) वेबसाइट को मोनेटाइज करने की options-

किसी भी ब्लॉग के लिए content उसका backbone होता है | अच्छा content के बिना आप पैसा नहीं कमा सकते हैं | जितना ज्यादा लोग आपके content को पढेंगे उतना ज्यादा revenue generate करने की सम्भावना बढ़ेगी |

इसलिए आपके पास ब्लॉग site को monetize करने का option होना जरुरी है | आप चाहें तो display ads, affiliate marketing या फिर merchandise बेच कर site को monetize कर सकते हैं | परन्तु आपके hosting सर्विस प्रदाता कंपनी द्वारा इन सब monetization की option को enable करने की सुविधा देती है या नहीं, ये अवश्य जाँच कर लें |

(4) Tracking– को install करने की सुविधा-

Hosting सर्विस देने वाली कंपनी tracking script install करने की सुविधा देती है या नहीं, यह भी जरुर देख लेना चाहिए | क्योंकि site की search engine परफॉरमेंस को track करना बहुत जरुरी होता है, इससे आपको पता चलेगा कि आपका ब्लॉग content कैसे perform कर रहा है |

Google analytics और google search console दो ऐसे tracking script है जिसे आप अपने site में install कर सकते हैं |

(5) Free email, SSL Certificate और भी अन्य सुविधा-

ऐसे hosting प्लान को avoid करें जो सिर्फ hosting प्लान देती है | बल्कि आपको ऐसे plans क खोज करनी चाहिए जो hosting प्लान के साथ-साथ बोनस के तौर पर free email, domain name, या फिर SSL certificate ऑफर करता हो |

अगर उनके basic plans में ये सब बोनस options नहीं रहता है तो कम से कम उनके प्रीमियम प्लान में जरुर होना चाहिए | इन free परन्तु important add-on से आप एक मजबूत ब्लॉग site बना सकते हैं |

Web Hosting क्यों जरुरी है ?

एक अच्छा blog hosting बहुत जरुरी होता है | यह आपके blog readers को quality सर्विस देता है | hosting विभिन्न application के लिए उपयोग में लाया जाता है | जैसे- system, वर्चुअल स्टोर, blogs और वेबसाइट | यह आपके blog वेबसाइट को बेहतर परफॉरमेंस करने में मदद करता है |और आपके साईट को सुरक्षा प्रदान करता है |

किसी भी प्रकार के ऑनलाइन प्रोजेक्ट के लिए hosting एक fundamental जरुरत होता है | hosting ही blog डाटा को store करता है और इन्टरनेट user के लिए accessible बनाता है | यह blog साईट की सुरक्षा के साथ साथ इसकी स्पीड को भी maintain रखता है |

एक अच्छा hosting सर्विस provider कंपनी आपको अपने अनुसार साईट को customize करने की सुविधा देती है ताकि आप साईट को अच्छा look और attractive बना सकें |

Hosting service देने वाली कंपनी के server में आपका content store होता है जहाँ से इन्टरनेट user 24/7 कभी भी उस content को google search से access कर सकते हैं इसलिए hosting किसी भी प्रकार के वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है |

Web Hosting एवं Domain में क्या अन्तर है ?

Domain name आपके वेबसाइट का एड्रेस यानि आपके वेबसाइट का unique name होता है जो आपने अपने वेबसाइट के लिए लिया हुआ है | जबकि hosting एक स्टोरेज के रूप में काम करता है | आप अपने वेबसाइट में जो भी file को डालते हैं उन सभी file को internet में स्टोर रखने के लिए web hosting की जरुरत पड़ती है |

Web Hosting Provider Company कौन- कौन सी हैं ?

दोस्तों वैसे तो देशी-विदेशी बहुत सारी web hosting सर्विस provide करने वाली कम्पनीज हैं पर उन सभी के बारे में बताकर मै आपको कंफ्यूज नहीं करना चाहता हूँ |

यहाँ पर कुछ प्रमुख web hosting सर्विस प्रोवाइडर के बारे में बताया गया जो बहुत अच्छी सर्विस देती है | पर कोई भी hosting सर्विस चुनने से पहले आपको यह एनालिसिस कर लेना चाहिए कि आप किस टाइप का वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उस टाइप के वेबसाइट के लिए कौन सा hosting सबसे बेहतर साबित हो सकता है |

नीचे कुछ प्रमुख India best web hosting कंपनी की लिस्ट दी गयी है-

Hosting Provider NamePriceWebsite
Hostinger₹ 69/mooffer देखें
Bluehost ₹ 169/mo offer देखें
A2 hosting₹ 238 /mo offer देखें
Hostgator₹ 79/mo offer देखें
GoDaddy₹ 119/mo offer देखें

अगर आप ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो मै आपको hostinger की hosting सर्विस recommend करूँगा | यह beginners के लिए बहुत अच्छा hosting साबित हुआ है |

aff i?offer id=6&file id=1794&aff id=93479

Web hosting क्या होता है एवं कैसे काम करता है ?

जब किसी blog वेबसाइट के files, data, images etc को किसी लोकल कंप्यूटर से web server में अपलोड किया जाता है तो वेबसाइट की सारी डाटा उस server में store हो जाती है | वह server इन्टरनेट में उस वेबसाइट के host के रूप में काम करता है | इसलिए web server में डाटा store करने की सर्विस देने वाली कंपनी को web hosting के नाम से जाना जाता है |

Server के सारे resources (ram, hard drive space और bandwidth) उस वेबसाइट को allocate कर दिया जाता है जो उस web hosting कंपनी की services के लिए भुगतान करता है |

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपने hostinger की web hosting service ली है | अब आप अपने वेबसाइट में जो पोस्ट पब्लिश करते हैं वह सारा पोस्ट server में store हो जाता है | जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट से related google में search करता है तो google का crawler उस search से related पोस्ट वर्ल्ड वाइड वेब में खोजता है |

चूँकि आपका वेबसाइट hosting से connected है और आपके वेबसाइट की सारी इनफार्मेशन server में store है तो crawler उस पोस्ट को वहां से उठाकर user को search result में दिखा देता है | server हमेशा इन्टरनेट से जुड़ा हुआ रहता है और रात दिन एक्टिव रहता है | वहां से google कभी भी related इनफार्मेशन को fetch कर सकता है |

Web hosting कितने प्रकार की होती है?

Web hosting मुख्यतः पांच प्रकार के होते हैं | ये web hosting वेबसाइट की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन की गयी हैं ताकि customers को बेहतर सर्विस मिल सके |

तो चलिए इन web hostings पर एक नजर डालते हैं और इनके बारे में डिटेल में जानने का प्रयास करते हैं |

Shared Hosting-

shared hosting में आपके वेबसाइट को अन्य बहुत सारे websites के साथ एक ही server में स्टोर किया जाता है | इसलिए यह बहुत ही सस्ता hosting आप्शन है | यह low ट्रैफिक साइट के लिए एक आइडियल hosting है |

Virtual Private Server (VPS) Hosting-

यह hosting shared hosting से थोड़ा ज्यादा महंगा है | यह hosting उन साइट्स के लिए ideal है जिसमे थोड़ा ज्यादा ट्रैफिक आता है | VPS hosting dedicated server होने का दिखावा करता है पर technically वह एक प्रकार का shared hosting ही है | VPS hosting shared hosting की तुलना में एक बेहतर customization और better परफॉरमेंस की पेशकश करता है | यह छोटे साइट्स /बिज़नस साइट्स के लिए पहला hosting choice है |

Dedicated Server Hosting-

यह काफी महंगा hosting है | यह उन websites के लिए जिसमे बहुत अधिक ट्रैफिक आते हैं | dedicated server में आपके वेबसाइट का एक अपना server होता है | इसका मतलब यह हुआ कि पूरी सिस्टम, सिक्यूरिटी और बाकि सभी चीजें जो आपके server से रिलेटेड हैं उन सभी पर पूरा कण्ट्रोल आपके वेबसाइट का रहता है | इस प्रकार के server को हैंडल करने के लिए एक personnel की जरुरत पड़ेगी जो टेक्निकल नॉलेज रखता हो |

Managed Hosting-

Managed hosting का मतलब यह हुआ कि web hosting आपके server को manage करेगा (जैसे – operation,सिक्यूरिटी, maintenance और भी बहुत कुछ) ताकि आपको वो काम ना करना पड़े | यह उन छोटे बिज़नस वेबसाइट के लिए है जिनके पास टेक्निकल स्टाफ नहीं है या फिर hire नहीं करना चाहते हैं | Managed wordpress hosting इस केटेगरी के अंदर काफी पोपुलर hosting है |

Cloud Hosting-

यह hosting web hosting की दुनिया में नया है | यह बहुत सारे अलग अलग server को एक साथ काम करने की सुविधा देता है ताकि वे एक large server के तौर में एक्ट कर सके | इस का web hosting, growing websites के लिए बेहतर काम करती है | cloud hosting में एक निश्चित समय के लिए आपको उतना ही amount pay करना होता है जितना cloud space की आपको जरुरत हो |

Web hosting कहाँ से खरीदें ?

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए hosting लेने को लेकर दुविधा में हैं तो मै आपके काम को थोड़ा आसान कर देता हूँ | आप अपने वेबसाइट को host करने के लिए Hostinger से hosting ले सकते हैं | Hostinger नए bloggers के लिए सबसे अच्छा माना जाता है | इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी रहती है एवं बहुत ही reasonable कीमत में अच्छी hosting सर्विस देती है | Hostinger की कुछ प्रमुख features इस प्रकार है –

Hostinger Vertical Purple
  • Automated backups
  • 99% Uptime Guarantee
  • Unlimited Subdomains
  • Unlimited Email Accounts
  • LiteSpeed Cache Plugin
  • Free SSL
  • 30-day Moneyback Guarantee
  • WordPress Acceleration (LSCWP)
  • Unlimited Bandwidth
  • Unlimited Disk Storage
  • One-Click WordPress Installation
  • Drag-and-Drop Website Builder
  • Free Domain
  • 24/7/365 Customer Support
aff i?offer id=6&file id=1794&aff id=93479

Hostinger से Hosting कैसे खरीदे – Hostinger Hosting plan 2023-

सबसे पहले Hostinger के official website में जाये|

Hostinger के official website में जा के plan select करें|

15.08.2022 15.03.30 REC edited

Plan select करने के बाद plan कितने महीना के लिए चाहिए select करें|

15.08.2022 15.08.07 REC

Monthly plan select करने के बाद अगर आप hostinger में नए है तो email id दे के sign up करें और अगर आप hostinger पर पहले से account है तो email से login करें |

अपना email देने के बाद आपके email पर एक code आएगा उस code को डाल के verify पर click करें|

इसके बाद payment method select करें और next पर क्लिक करें|

15.08.2022 15.09.28 REC 1

इसके बाद अपना detail fill करें और continue with payment पर click करें|

आपने सिखा-

इस पोस्ट में आपने सीखा कि hosting क्या होता है, Hosting कहाँ से खरीदे | Hostinger Hosting plan 2022 इसके साथ ही आपने यह भी सीखा कि hosting की कौन-कौन सी features होनी चाहिए | इन features की मदद से आप अपने लिए एक बेहतर web host चुन सकते हैं |

उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए valuable साबित होगा | blog से related ऐसे ही informative पोस्ट के लिए हमारे साइट को जरुर follow करें | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों से साथ जरुर शेयर करें |

FAQ

Web Hosting क्या होता है ?

Web hosting एक प्रकार का web server होता है जहाँ पर blog साईट के files, data, image और वेबसाइट code को store किया जाता है |

Hosting कितनी प्रकार की होती है?

Hosting मुख्यतः पांच प्रकार की होती है |
(1) Shared hosting
(2) virtual private hosting
(3) dedicated hosting
(4) cloud hosting
(5) WordPress hosting

Server uptime का मतलब क्या होता है?

Server uptime का मतलब web hosting कंपनी द्वारा दी जाने वाली साईट loading स्पीड से है | server का uptime कम से कम 99% होना चाहिए तब जाकर उस web होस्ट को अच्छा माना जायेगा |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment