Olymp Trade Kya Hai | Olymp Trade से पैसे कैसे कमायें? | Olymp trade Review in hindi
दोस्तों अभी ऑनलाइन earning करने का जमाना है | लोग अलग- अलग ऑनलाइन काम करके पैसे कमा भी रहे हैं | ऐसे ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहुत से प्लेटफार्म market में मौजूद हैं जो यह बताते हैं कि आप भी उन trading app के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और वो भी कम समय में |
दोस्तों आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है क्यूंकि ऐसे ही एक App जिसका नाम है Olymp trade, Olymp trade Review in hindi के बारे में बताने वाला हूँ कि आप इसमें ट्रेड करके कैसे पैसे कमा सकते हैं ? क्या सच में इस App से पैसे कमाये जा सकते हैं या फिर यह एक scam है ? अगर आपके मन में इस तरह के सवाल हैं तो आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा | बस इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Olymp Trade क्या है? ( Olymp Trade Kya Hai )
Olymp trade एक अंतररास्ट्रीय online broker है | यह वर्तमान में दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर trading प्लेटफार्म है जो आपको विभिन्न financial products जैसे forex और options के साथ trading करने की सुविधा देती है | broker beginner ट्रेडर्स के लिए बहुत ही अच्छा है | Olymp trade प्लेटफार्म के अंदर आप 200 अलग अलग मार्केट्स पर invest कर सकते हैं | Olymp trade में asset की बहुत लम्बी फेहरिस्त है | सबका नाम लेना मुश्किल है | लेकिन Olymp trade पर उपलब्ध कुछ अधिक लोकप्रिय assets नीचे दी गयी है–
- Commodities जैसे- crude oil, gold, coffee, etc
- Currency pair जैसे – यूरो और डॉलर
- Cryptocurrencies (bitcoin, Ethereum …etc)
- Exchange ट्रेडेड फंड्स (ETF) जैसे -US रियल एस्टेट और ब्राजीलियन MSCI
जब आप इसमें ट्रेड करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ‘यूरो और डॉलर’ foreign exchange market में सबसे अधिक liquid currency है | liquid currency ऐसी currency को बोलते हैं जिसे आसानी से अन्य assets में बदला जा सके |
Olymp Trade कब शुरू किया गया था?
जैसे कि आप सब जानते हैं कि Olymp trade एक online broker है जिसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गयी थी | यह कंपनी Saledo Global LLC के स्वामित्व में है और इसका मुख्यालय सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडाइन्स में है। यह advisory broker दुनिया भर के 30 से अधिक देशों के users के लिए उपलब्ध है|
Olymp Trade Kya Hai एवं कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप Olymp trade App में trading करना चाहते हैं और इस App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं | इस App को डाउनलोड करने की पूरी process नीचे दी गयी है –
Download Olymp Trade Mobile Apps
- सबसे पहले अपने फ़ोन पर मौजूद Google Play Store App पर जाएँ |
- इसके बाद Google Play Store के search box में Olymp trade type करें |
- इसके बाद search पर click करें |
- जैसे ही आप search करते हैं यह App आ जाता है जहाँ पर आपको install का option मिलता है |
- इस App को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके install कर लें |
- जैसे कि सभी trade App में trade करने के लिए App को install करने के बाद उसमे अकाउंट बनाना पड़ता है | आपको भी इस application के अंदर अकाउंट बनाना होगा |
- आपका अकाउंट बनने के बाद आप आसानी से इसमें trading कर सकते हैं |
Olymp Trade App में Account कैसे बनायें ?
Olymp trade में अकाउंट open करने से पहले आपको इस App को google के play store से डाउनलोड करना है | ऊपर App को play store से कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में पूरा प्रोसेस दिया हुआ है | Olymp trade App को डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए steps को follow करके आप अकाउंट create कर सकते हैं –
- Olymp trade के home पेज पर जाकर Registered के option पर click करना है एवं उसमे email id, password और currency select करना है |
- अब I Accept term and condition पर टिक करें | टिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन वाले Button पर click कर रजिस्ट्रेशन करना है |आप अपने facebook id से भी लॉगइन कर सकते हैं|
- अब ऊपर बांये साइड में दिए तीन लाइन पर क्लिक करें और अपने प्रोफाइल में जाएँ | वहां अपना first एवं last नाम भर दें | अब आपको नीचे confirm email एवं confirm mobile number लिखा मिलेगा|
- अपना email verify करने के लिए confirm email पर क्लिक करें | जैसे ही आप confirm email पर click करते हैं तो आपके email id में एक code आएगा | उस code को कॉपी करने के बाद Olymp trade App में submit करना है | अब email वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा होई चूका है |
- ठीक उसी process को दोहराने पर आपका mobile number भी verify हो जाएगा |
- इस प्रकार ऊपर बताये सभी process को follow करके आप अपना अकाउंट create कर सकते हैं |
Olymp Trade App से पैसा कैसे कमायें?
Olymp trade App में trading करके पैसे कमाने के लिए आपको ग्राफ को पढ़ना आना जरुरी है अन्यथा जो पैसा आप लगायेंगे वह डूब भी सकता है | इसमें trading का सारा खेल ग्राफ के ऊपर या नीचे जाने के अनुमान लगाने से है | इसमें trader को अनुमान लगाना होता है कि ग्राफ ऊपर जायेगा या फिर नीचे जायेगा |
ग्राफ के इसी fluctuation को देखकर trader अपने अनुभव के अनुसार ग्राफ के ऊपर या नीचे जाने का अनुमान लगाते है और उसी के basis पर up या down पर पैसा लगाते हैं | पर इससे पहले आपको किस asset पर trading करना है use चुन लेना है |
मान लीजिये आपको किसी stock में पैसा लगाना है तो use आपको चुन लेना है | जब आप trading के लिए stock चुन लेते हैं तो उसका ग्राफ fluctuate करते हुए नजर आएगा | यानी कभी ऊपर कभी नीचे जाता हुआ दिखाई देगा |
अब आपको उस stock में trade करने के लिए एक amount डालना होगा | मान लीजिये आपने 50$ डाला | अब आपको ग्राफ देखकर speculate करना है कि ग्राफ ऊपर जायेगा या फिर नीचे |
अगर आपके अनुमान के हिसाब से ग्राफ के ऊपर जाने की संभावना है तो up (हरे बटन ) को दबाएँ और अगर आपको ग्राफ के नीचे जाने की संभावना लगत्ती है तो down(लाल बटन ) को दबा सकते हैं | ग्राफ के up या down को सेलेक्ट करने से पहले आपको trading समय निर्धारित करना होगा |यानी आप कितना देर के लिए trading करना चाहते हैं |
उदाहरण देकर आपको समझाने का प्रयास करता हूँ | मान लीजिये आप 50$ का trading करना चाहते हैं और आपने एक मिनट का trading समय निर्धारित किया है | अब पैसा और समय निर्धारित होने के बाद आप अपने अनुमान के हिसाब से ग्राफ के ऊपर या नीचे जाने में से किसी एक अवस्था में एक मिनट के लिए पैसा लगाया | इस प्रकार मान लेते हैं आपने up पर trade choose लिया और एक मिनट तक के लिए ग्राफ ऊपर ही रहता है तो आप पैसा जीत जाते हैं और अगर एक मिनट के अंदर ग्राफ नीचे चला जाता है तो आपका लगाया गया पैसा डूब जाता है |
सरल शब्दों में कहें तो इसमें trading करके पैसा कमाने के लिए आपको ग्राफ पढ़ने में expertise हासिल करना होगा और आप ग्राफ के ऊपर या नीचे जाने के secret को समझ जाते हैं और उसी के अनुसार up या down में पैसा लगाते हैं तो अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं |
दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट Olymp trade Review in hindi अच्छा लगा | दोस्तों इस पोस्ट में आपने सीखा कि “Olymp trade App से पैसे कैसे कमायें? क्या Olymp trade में trading करना safe है ? ऐसे ही ऑनलाइन पैसा कमाने से सम्बंधित informative पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे | दोस्तों अगर हमारे पोस्ट से मिलने वाली इनफार्मेशन आपके लिए useful है तो हमें comment करके जरुर बताएं |
FAQ-
Q. क्या Olymp Trade पर trust किया जा सकता है ?
Olymp Trade की शुरुआत 2014 में की गयी थी | तब से लेकर यह एक established online brokers के रूप में उभरा है |यह लगातार अपनी services एवं अपने app की interface को user friendly के साथ साथ एक अच्छा trading platform बनाने के लिए सुधार करती आ रही है | इसलिए इस trading app पर विश्वास किया जा सकता है |
Q. क्या Olymp Trade भारत में legal है ?
विभिन्न स्रोतों के अनुसार, भारत में Olymp Trade technically illegal नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि Olymp Trade SEBI या फिर RBI के अधीन काम नहीं करती है | इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी trader के साथ Olymp Trade App की transaction के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो इंडियन अथॉरिटीज मदद नहीं कर पायेगी | परन्तु digital options एवं forex की trading करना भारत में पूरी तरह से legal है |
Q. क्या Olymp Trade एक gambling है?
Olymp Trade broker एक विश्वसनीय एवं सर्टिफाइड कंपनी है | इसमें trading करने के लिए कुछ rules एवं techniques है जिन्हें किसी asset की asset प्राइस को एनालाइज करने के लिए किया जाता है और उसी के basis पर trade किया जाता है | इस कारण कहा जा सकता है कि Olymp Trade gambling नहीं है|
Q. Olymp Trade में न्यूनतम कितना पैसा जमा करना जरुरी होता है?
Olymp trade में न्यूनतम deposit 10 डॉलर है | अगर आपके अकाउंट में 10 $ रहेगा तो आप trade कर सकते हैं |
Q. Olymp Trade से पैसे कैसे निकालें?
आप Visa/ मास्टरकार्ड, बैंक कार्ड या ई-वॉलेट जैसे नेटेलर, स्क्रिल, वेबमनी फासपे, ग्लोबपे आदि का उपयोग करके भारत में olymp trade से अपना अपना पैसा deposit एवं निकाल सकते हैं |
ये भी पढ़े – Bharat option trading App Review in Hindi