Micro Blogging क्या है ? Micro Blogging vs Blogging में अंतर

Blogging क्या है? इसके बारे में तो आपको पता ही होगा | पर क्या आप जानते हैं कि Micro blogging क्या है ? Blogging और micro blogging में क्या अंतर है? क्या blogging की तरह ही micro blogging से पैसे कमाये जा सकते हैं? इसके लिए क्या-क्या platforms/Apps available है? आप इन सभी चीजों के बारे में detail में जानेंगे | तो चलिए समझते हैं कि Micro blogging क्या है ? इसके कौन कौन से platforms हैं और भी बहुत कुछ |

Micro Blogging क्या है

Micro blogging क्या है ? | Micro blogging meaning in Hindi

Micro blogging एक short blog post होता है | किसी भी Micro blogging platform की मदद से instatntly इस प्रकार की blog पोस्ट की जानकरी ऑडियंस के साथ शेयर की जा सकती है |

ये short blogs twitter या Instagram जैसे सोशल मीडिया platform में शेयर किये जाते हैं | इस प्रकार के micro blogging पोस्ट में ऑडियो, विडियो, टेक्स्ट या इमेज कुछ भी हो सकता है |

Micro blogging क्यों पोपुलर है? | why is micro blogging so popular?

Micro blogging sites इसलिए popular हैं क्योंकि ये content को ऐसे फॉर्मेट में serve करते हैं जिसे users पसंद करते हैं | इसमें short post का इस्तेमाल किया जाया है | इसमें content को short में text, audio, image या video form में पेश किया जाता है जिससे users को कम शब्दों में भी बेहतर content दिया जा सके | इसलिए micro blogging इतना popular हो गया है |

Important micro blogging Platforms

वैसे तो बहुत सारे micro blogging sites है | परन्तु सबसे top में twitter, linkedin, pinterest, Instagram, facebook  और tumblr इत्यादि आते हैं | इसके साथ ही दो अन्य sites है जो तेजी से grow कर रहे हैं | एक reddit और दूसरा linkedin

इन सभी micro blogging sites में बहुत ज्यादा ट्रैफिक और page-view रहता है |

Twitter-

Twitter Logo 2010

micro blogging sites की बात हो और twitter का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है |

  1. Twitter top micro blogging sites में से एक है
  2. इसका काफी broad user base है जो लगभग 330 million के आस पास है |
  3. एक सर्वे के मुताबिक 71% अमेरिकन twitter का इस्तेमाल एक प्राइमरी न्यूज़ सोर्स के रूप में करते हैं |
  4. Twitter में 280 characters के अंदर ही tweet कर सकते हैं
  5. इसमें retweets, comments और likes के जरिये meaningful interaction होता है |
  6. इसमें audio/video clips,photo और live link embed करने के लिए twitter card का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  7. Twitter moments की मदद से आप अपने पसंदीदा tweets को bunch कर slideshow के रूप में दिखा सकते हैं |

Facebook-

logo facebook facebook logo png transparent svg vector bie supply 13 1

Facebook एक ऐसा micro blogging site है जो अलग अलग content formats की सुविधा ऑफर करती है |

  1. Regular posts और image posts के अलावा आप survey, polls, videos, check-ins भी create कर सकते हैं |
  2. Facebook का सबसे popular feature facebook story, micro blogging का एक बेहतरीन साधन है |
  3. इसमें आप एक ही तरह के पोस्ट को स्टोरी के रूप में combine कर एक catchy सा कैप्शन दे सकते हैं | वे सभी stories slideshow के रूप में नजर आयेंगे और उन stories को और अधिक appealing बनाने के लिए आप effects और transitions को add कर सकते हैं |
  4. Facebook marketing के लिहाज से एक बेहतरीन medium है | आप facebook में group बना कर specific targeted चीज की marketing कर सकते हैं

उदाहरण के लिए, आप एक targeted ऑडियंस के लिए group बना सकते हैं और उसके बाद targeted marketing strategies के तहत microblog post दिखा सकते हैं ताकि लोग वहां से sales page पर जा सके |


Instagram –

2475.new instagram text logo
  1. Instagram एक visual और video micro-blogging platform है |
  2. इस platform में ग्राफ़िक्स (infographic, GIFs etc) के साथ short post शेयर किया जाता है |
  3. Instagram image पोस्ट के लिए काफी popular site है |
  4. इस platform का businesses brand promotion के लिए बहुत अधिक prefer करते हैं |

linkedin –

Linkedin Logo
  1. linkedin एक सबसे बड़ा professional networking site है
  2. लोग इस platform का इस्तेमाल जोब या फिर internship खोजने के लिए करते हैं |
  3. इसके अलावा आप linkedin के अलग अलग groups में जुड़ सकते हैं , article लिख सकते हैं, photo और video पोस्ट कर सकते हैं | इससाथ ही और भी बहुत करने के लिए भी linkedin का इस्तेमाल किया जाता है |

micro blogging का महत्व | Importance of micro blogging

Micro blogging के जरिये आप easily और quickly अपने ऑडियंस के साथ communicate कर सकते हैं | यह ट्रेडिशनल blogging के विपरीत, एक micro blog होता है जो customers से तेजी से conversational कनेक्शन बनाने की सुविधा देता है | इन short micro blogging message को अलग अलग content formats में display किया जा सकता है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसन्द है |

Micro blogging users को ट्रेंडिंग topic के बारे में जानने या दोस्तों, परिवार को reach करने की सुविधा देता है business organizations को अपने prospective ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करता है | इस लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण हो गया है | साथ ही इन sites में बहुत अधिक traffic होता है | इसलिए ये sites काफी popular हुए हैं और इसकी importance भी बढ़ी है |


ये भी पढ़े –


Micro blogging के फायदे | benefits of micro blogging

Micro blogging के फायदे निम्न प्रकार है –

  1. आप अधिक frequently पोस्ट कर सकते हैं।
  2. ट्रेडिशनल लम्बे और अधिक in-depth blogs लिखने के तुलना में microbloggers small messages को अधिक बार शेयर कर सकते हैं।
  3. Post create करने में कम समय लगता है। आप blog के लिए लम्बे content की तुलना में छोटे micro blog post को तेजी से बना सकते हैं।
  4. यह ट्रेंडिंग topic के लिए सबसे अनुकूल platform है। आप posts या tweets के माध्यम से कोई breaking news, event information और दुसरे समसामयिक जानकरी साझा कर सकते हैं।
  5. Microblogs काफी mobile friendly होता है।
  6. Business organization images, videos, promotions और अपने product का link शेयर करके इसे content marketing के रूप में use कर सकते हैं।

Micro blogging और blogging में अंतर –

Microblogs और Blogs जो में सबसे प्रमुख अंतर है वह इसकी content की length है। blogs में content की length अधिक होती है। यह एक paragraph से लेकर कई pages का हो सकता है। जबकि microblogs छोटा और अधिक सटीक होता है।

Microblogs को create करने में बिल्कुल ही कम समय लगता है और आप आसानी से अपने ऑडियंस के लिए content बना कर जल्दी post कर सकते हैं। जबकि blogs के लिए content create करने में काफी समय लग जाता है।

Microblogs और blogs में एक और खास अंतर यह है कि blogs को अलग अलग websites में host किया जाता है। जबकि microblogs को social networking sites जैसे – twitter, Instagram, facebook,या फिर linkedin में host किया जाता है।

क्या कोई micro blogging से पैसे कमा सकता है?

हाँ, आप बिल्कुल micro blogging से पैसे कमा सकते हैं। परन्तु आप कितना कमा सकते हैं यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने ऑडियंस के साथ किस प्रकार का रिलेशन build करते हैं और इसके अलावा उस field में आप की reputation क्या है। आपकी ऑडियंस को आप पर कितना trust है। इन सारी बातों का भी income पर असर पड़ता है।

Effective microblogs लिखने के tips-

अगर आप एक effective microblog create करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना purpose clear रखना होगा कि आप किस niche पर microblog करना चाहते हैं। जैसे – image, text post, video, business etc.

आपको अपने niche के अनुसार ही platform choose करना है जिसमे आप content post करेंगे। क्योंकि content का type चुने हुए platform के साथ फिट होना जरुरी है नहीं तो आपका microblog का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।

उदहारण के लिए अगर आप image केन्द्रित microblog करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे best platform होगा  twitter या Instagram। अगर आप text post को prefer करेंगे तो आप facebook या twitter को चुन सकते हैं। business के लिए linkedin सबसे बेहतर platform है।

आपने क्या सीखा –

आपने इस पोस्ट में सीखा कि Micro blogging क्या है ? इसके अलावा आपने यह भी जाना कि microblogs इतने क्यों popular है | blogs और microblogs में क्या difference है |

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद micro blogging को लेकर आपका कांसेप्ट clear हो गया होगा और आप आसानी से अपने interest के अनुसार microblog शुरू कर सकते हैं | अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें|

FAQ – Micro blogging क्या है?

  1. Micro blogging क्या है?

    Micro blogging एक short blog post होता है | किसी भी Micro blogging platform की मदद से instatntly इस प्रकार की blog पोस्ट की जानकरी ऑडियंस के साथ शेयर की जा सकती है |

  2. Micro blogging के लिए कौन सबसे अच्छे App/platform हैं ?

    वैसे तो बहुत सारे micro blogging platforms हैं | परन्तु उनमे सबसे अच्छे कुछ platforms के नाम इस प्रकार है – twitter, Instagram, facebook, linkedin etc.

  3. क्या blogging और micro blogging एक जैसे ही है?

    एक micro blogging एक ट्रेडिशनल blogging से इस मायने में भिन्न है कि इसकी content आम तौर पर आकार में छोटी होती है | microblog में user के साथ छोटे content जैसे – छोटे sentence, individual image, या फिर video link शेयर किया जाता है |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

1 thought on “Micro Blogging क्या है ? Micro Blogging vs Blogging में अंतर”

Leave a comment