एक Successful Affiliate Marketer कैसे बनें | Affiliate Marketing Success tips in hindi

Affiliate Marketing Success tips in hindi | Successful Affiliate Marketer कैसे बनें | Affiliate Marketer Mistake

जब आप Affiliate Marketing या फिर इससे पैसे कमाने के बारे में Google में search करते हैं या फिर YouTube में कोई विडियो देखते हैं तो आपको सब यही बताते हैं कि आपको किसी affiliate program को ज्वाइन करना है | वहां से कोई product को सेलेक्ट करना है तथा उस product को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर promote करना है और जब कोई उस product को आपके लिंक से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है और इस प्रकार आपकी earning हो जाती है |

पर क्या सच में affiliate marketing इतना आसन है या फिर affiliate marketing में सफल होने के लिए कोई स्ट्रेटेजी, कोई फार्मूला है जिस पर काम करके आप affiliate marketing में सफल हो सकते हैं एवं हर बार अपने लिए उसी प्रकार का result को replicate कर सकते है।

दोस्तों इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ कि ‘एक सफल affiliate marketer कैसे बनें’ ? इस आर्टिकल में उन सभी चीजों को कवर करने वाला हूँ जो किसी भी नए affiliate marketer को पता होना चाहिए | इन टिप्स को implement करके आप अपने लिए बेहतर परिणाम ला सकते हैं |

तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

Affiliate Marketing में सफल होने के लिए कुछ नियम हैं जिन्हें beginners को जानना बहुत ही जरुरी है |इस पोस्ट में Affiliate Marketing Success tips in hindi में उन सभी टिप्स के बारे में नीचे बताया है।

किसी एक खास niche का चुनाव करना

सबसे पहले आपको किसी एक केटेगरी के product को ही Affiliate के लिए चुनना है |

जब आप उस product को ad या फिर वेबसाइट के माध्यम से promote करते हैं तो इससे एक खास ग्रुप के लोगों का ऑडियंस बिल्ड होता है, जिसका मतलब यह हुआ कि जब लोग उस product को search करेंगे तो वो आपके वेबसाइट में आयेंगे और वहां पर उस product के बारे में विस्तार से जानेंगे और वो उस प्रकार के product के लिए आपके वेबसाइट में दुबारा भी आएंगे |

उनका आपके साईट के प्रति एक trust बिल्ड हो जायेगा और वे आपके Affiliate link से उस product को खरीद लेंगे |

इस प्रकार आपको Affiliate कमीशन मिल जाता है इसलिए जितने भी नए Affiliate marketer हैं उन्हें Affiliate Marketing शुरू करने से पहले niche का चुनाव जरुर कर लेना चाहिए |

वैसे product का चुनाव करें जिसका market में डिमांड हो |

एक ऐसा product का चुनाव करें जिसका market में डिमांड हो और जिस product के बिकने की ज्यादा सम्भावना हो | product चुनाव करने का एक सबसे आसान तरीका यह है कि आप market की किसी समस्या को देखें और उस समस्या का समाधान करने वाली product को चुनें |

ऐसा product चुनें जिसमें लोगों की रुचि हो और जिसे लोग खरीदना चाहते हैं । इसका मतलब है कि आपके पास अधिक क्लिक और अंततः अधिक conversion और high commission होगा।

High demanding  product को चुनने का मतलब कि आपको SEO में बहुत अच्छा होना होगा और खुद को दूसरों से अलग करने के लिए अच्छे ads में निवेश करने में सक्षम होना होगा |

अपने साईट में quality content लिखें |

Quality content का उत्पादन एक ऐसी वेबसाइट पर लगातार आधार पर किया जाना चाहिए जो SEO के लिए अनुकूलित हो। इसके लिए समय और धन के प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता होती है। इसके लिए बुनियादी वेबसाइट कौशल की भी आवश्यकता होती है।

SEO कॉपी राइटिंग महत्वपूर्ण है। मेटा डेटा का उपयोग करें, शीर्षक बुद्धिमानी से चुनें, अच्छी सामग्री लिखें, लक्षित और संबंधित कीवर्ड का उपयोग करें और यथासंभव अधिक से अधिक जानकारी को cover करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें

Affiliate product को promote करने के लिए सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है| यहाँ पर आप product से related पेज बना सकते हैं और पेज में माध्यम से लोगों में product के प्रति जागरूकता ला सकते हैं|

ऐसा करने से उस पेज के followers की संख्या में भी इजाफा होगा और अंततः आपके Affiliate product के सेल होने की सम्भावना भी बढ़ जाएगी | यदि आप अच्छे product को चुनते हैं और सोशल नेटवर्क पर promote करते हैं तो आपके वेबसाइट में भी ट्रैफिक ज्यादा आना शुरू हो जायेगा |

लोग वहां पर product के बारे में पढ़ेंगे और यदि वे आपके लिंक पर क्लिक करते हैं और product खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिल जाएगी |

यदि आप अधिक ट्रैफिक के साथ अच्छी तरह से रैंक कर रहे हैं तो आपको अधिक authority वाला वेबसाइट माना जाएगा और आपके पास अधिक क्लिक होंगे और अधिक click का मतलब अधिक conversion |

Content की भाषा सरल होनी चाहिए

एक सामान्य ऑनलाइन भाषा में content लिखें। content की भाषा कठिन होने पर लोग उस content को पढ़ना पसंद नहीं करते हैं | इसलिए जहाँ तक संभव हो भाषा सरल होनी चाहिए | इससे आप अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं |

धैर्य एवं लगन  बहुत ही जरुरी है

अकसर लोग किसी को देख के काम शुरू करते हैं और कुछ दिन करने के बाद उसे छोड़ देते हैं | इस काम में आपको धैर्य एवं लगन दोनों की बहुत जरुरत होगी | सिर्फ अनुभव सफलता को निर्धारित नहीं करता है। जुनून और इच्छाशक्ति सफलता के लिए बहुत ही जरुरी है | जो लोग अब इसे अच्छी तरह से कर रहे हैं, वे किसी समय शुरुआती दौर पर थे। इसलिए अगर वे कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं |

इसलिए समस्याओं के बारे में सोचने में अपना कीमती समय बर्बाद न करें बल्कि अपने काम पर ध्यान दें| अपनी गलतियों से सिखने का प्रयास करें क्योंकि वही आपकी सफलता की नीव होगी |

Affiliate marketing एक proper बिज़नेस मॉडल है

अधिकांश लोगों को Affiliate marketing का मतलब यही लगता है कि किसी Affiliate लिंक को ऑनलाइन किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है और जब कोई उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो कमीशन मिलता है |

परन्तु ऐसा नहीं है, Affiliate marketing में सफल होने के लिए आपको Affiliate प्रोडक्ट promote करने के लिए पूंजी भी लगाना पड़ता है | कभी ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी सारी पूंजी गवां दें |

आपको Affiliate marketing सिखने के लिए शुरुआत में experiment करना पड़ेगा | इस प्रक्रिया में आपको जेब से कुछ पैसे भी लगाना पड़ सकता है | इसमें लगने वाला पैसा को निवेश समझें जो आपको Affiliate marketing बिज़नेस के अंदर क्या करना है और क्या नहीं करना है के बारे में सीख सकें |

बार बार प्रोडक्ट को ना बदलें |

अपने products को सावधानी के साथ चुनें। एक ही समय में बहुत सारे ऑफ़र को न चुने बल्कि किसी एक को चुनें और उस पर फोकस करें। उस पर टिके रहें और इसे यथा संभव सफल बनाएं।

लेकिन याद रखें, अगर कुछ समय के लिए अपना सब कुछ देने के बाद भी यह आपके लिए काम नहीं करता है तो इसे छोड़ दें |

नई चीजों को आजमाते रहें

नई चीजों को आजमाते रहें। जब तक आपको एक सफल तरीका नहीं मिल जाता है, तब तक विभिन्न आइडियाज पर experiment करना है कि आप Affiliate marketing से सबसे अधिक पैसा कैसे कमा सकते हैं | जैसे– ट्रैफ़िक के source, offers, लैंडिंग पेज डिज़ाइन, , होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म, alternative titles आदि | यह भी याद रखें, एक अभियान के लिए जो काम करता है वह दूसरे अभियान के लिए काम नहीं कर सकता है, इसलिए कभी भी experiment करना बंद न करें|

आशा करता हूँ आपको “Affiliate Marketing Success tips in hindi” पोस्ट पसंद आई होगी | इसमें दी गयी इनफार्मेशन आपको Affiliate marketing इंडस्ट्री में सफलता के रास्ते पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगी | Affiliate marketing से जुड़ी ऐसे ही और जानकरी के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरुर आयें |  अगर यह पोस्ट आपको informative लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें |

ये भी पढ़े-

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment

Discover more from Easy Hindi Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading