Affiliate Marketing Secret Rules in Hindi 2022 | Affiliate Marketing tips 2022
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं “एफिलिएट मार्केटिंग के सीक्रेट रूल्स | Affiliate Marketing Secret Rules” के बारे में | दोस्तों आप में से बहुत से लोगों ने इसके बारे में सुना होगा कि Affiliate Marketing से बहुत सारे लोग खूब पैसा कमा रहे हैं वो भी बिना अपना खुद के प्रोडक्ट को बनाये |
तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर Affiliate Marketers वो कौन सी सीक्रेट स्ट्रेटेजी या फिर कहें कि rules को follow करते हैं जिस वजह से वो एफिलिएट marketing करके बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं | दोस्तों Affiliate Marketing करने के लिए कोई बड़ी investment की भी जरुरत नहीं होती है |
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन की सुविधा होनी चाहिए और आप भी Affiliate Marketing करके मोटी रकम बना सकते हैं | दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Affiliate Marketing क्या है तो इससे रिलेटेड आर्टिकल हमने पहले ही साइट में पोस्ट किया है उसे जा कर एक बार जरुर पढ़ लें |
तो Affiliate Marketing के सीक्रेट रूल्स को detail से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Affiliate Marketing Secret Rules
दोस्तों हमने अपने अनुभव के आधार पर Affiliate Marketing के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नियमों की एक लिस्ट बनायी है, जिसे हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं ताकि आपको वह सीक्रेट इनफार्मेशन मिल सके कि Affiliate Marketing में सफल होने के लिए किन नियमों को follow करना जरुरी होता है जो आपको बहुत सारा पैसा कमा के दे सके |
तो चलिए दोस्तों एक एक करके उन सभी सीक्रेट रूल्स को जानते हैं –
1. Market रिसर्च करें |
दोस्तों अगर आप किसी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing blog वेबसाइट के जरिए शुरू करना चाहते हैं तो पहले आप को रिसर्च वर्क जरुर कर लेना चाहिए कि उस प्रोडक्ट में interest रखने वाले लोग है या नहीं | उस प्रोडक्ट को लेकर कितने लोग ऑनलाइन search करते हैं ताकि आपके वेबसाइट में traffic आए और अंततः वे लोग आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को ख़रीदे लें ताकि आपको एफिलिएट कमीशन मिल सके |
2. High demanding प्रोडक्ट का affiliate करें |
किसी ऐसे प्रोडक्ट को चुनें जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड हो | वैसे तो आपको बहुत सारे products मिल जायेंगे, इसके लिए आपको थोड़ा मार्किट रिसर्च करना होगा | उदाहरण के लिए, आप फैशन आइटम्स को चुन सकते हैं | इन आइटम्स की काफी प्राइस होती है | खास कर वैसे फैशन आइटम्स की जो आसानी से ऑनलाइन available न हों | अगर आप इस टाइप के products की affiliate करते हैं तो success होने की chances काफी बढ़ जाती है |
3. High commission प्रोडक्ट का affiliate करें
दोस्तों अगर आपको Affiliate Marketing से बहुत ज्यादा पैसा कमाना है तो high commission वाला प्रोडक्ट का Affiliate करना होगा | इसके साथ ही आपके blog वेबसाइट को google के search engine में पहले पेज पर रैंक करना भी जरुरी है ताकि आपके साईट में ज्यादा से ज्यादा traffic आए और आपको अधिक क्लिक मिल सके | क्यूंकि जितना ज्यादा क्लिक मिलेंगे उतना ज्यादा sales होने की सम्भावना होती है | दोस्तों high commission प्रोडक्ट चुनने का यह फायदा होता है कि आप कम sales पर भी अधिक commission generate कर सकते हैं और अगर आप कम commission वाले products को चुनते हैं तो आपको बहुत अपने वेबसाइट में अधिक ट्रैफ़िक लाना होगा तब जा के आप एक डिसेंट commission generate कर सकते हैं |
4. Quality एवं consistentcy के साथ काम करें
सफलता के लिए सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है कि आप regular basis पर अपने वेबसाइट पर quality content डालते रहें | आपका वेबसाइट बेहतर तरीके से ऑप्टीमाइज़्ड होना चाहिए | इसके लिए आपको पैसा के साथ-साथ समय का भी निवेश करना होगा |
5. Affiliate के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें |
सोशल मीडिया traffic के लिए एक महत्वपूर्ण source हो सकता है | यदि आपके पास पहले से ही सोशल मीडिया में बहुत सारे followers हैं जो loyal हैं और आपके affiliate प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करने के लिए interested हैं तो आप एक अच्छी स्थिति में हैं। यह विशेष रूप से फायदेमंद है यदि आप ऐसे products को चुनते हैं जो .सोशल मीडिया के जरिए sales generate करने में सफल साबित होते हैं, जैसे- फोटोज | इसके अलावा आप और भी केटेगरी में affiliate कर सकते हैं | बशर्ते आप की भी उस चीज में interest हो | इससे आपको काम जैसा नहीं लगेगा और आप पाने काम को enjoy कर सकेंगे |
6. सही customer base तैयार करें |
आपको ऑडियंस का एक ऐसा आधार र्तैयर करना चाहिए जो आपके affiliate प्रोडक्ट में रूचि रखते हों और इसके साथ ही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा यदि वही ऑडियंस आपके affiliate लिंक पर क्लिक करें | जितनी भी लिंक पर clicks आते हैं वहां से वह prospect सीधा landing page पर जाना चाहिए |
7. Search engine Optimization ( SEO )
इसमें SEO कॉपी राइटिंग महत्वपूर्ण होता है। जब आप blog में किसी प्रोडक्ट का review पोस्ट लिखते हैं जिसका आप affiliate करना चाहतें हैं तो उसका metadata, title, अच्छी content, targeted keyword का उपयोग करें और उसमे अधिक से अधिक जानकरी को कवर करें।
8. Content की भाषा साधारण होनी चाहिए |
दोस्तों हमेशा कोशिश करें कि content एक simple ऑनलाइन भाषा में लिखा जाय | अब दोस्तों एक और सवाल आता है कि किस भाषा में content लिखा जाय | क्यूंकि अंग्रेजी एक इंटरनेशनल लैंग्वेज है तो इसका उपयोग भी अधिक है एवं डिमांड भी | लेकिन दोस्तों हाल के दिनों में hindi content का क्रेज भी बढ़ा है तो आप हिंदी लैंग्वेज में भी content लिख सकते हैं | बस इतना याद रहे कि आप जिस प्रोडक्ट एवं लैंग्वेज में काम करेंगे उसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है |
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस पोस्ट में बताये गए “एफिलिएट मार्केटिंग के सीक्रेट रूल्स | “Affiliate Marketing Secret Rules” को पढ़ के आपको बहुत सी नयी चीजें सीखने को मिला होगा और अगर आप इसमें बताये गए रूल्स को follow करते हैं तो आपके Affiliate Marketing में सफलता के नए द्वार खुल सकते हैं और आप भी एफिलिएट marketing से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | दोस्तों अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | इसी तरह के और भी informative पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर follow करें |