Clickbank product को promote करने के 5 सीक्रेट तरीके | 5 Secret Ways to Promote a Clickbank Product in 2022

5 Secret Ways to Promote a Clickbank Product in 2022 | Clickbank Secrets | Clickbank Affiliate Secrets |

दोस्तों इस पोस्ट में, मै Clickbank product को promote करने के 5 सीक्रेट तरीके आपके साथ शेयर करने वाला हूँ | clickbank product को promote एवं marketing करने का यह 5 तरीका आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है | इन छह methods में link building या फिर कोई search engine optimization शामिल नहीं है| चूँकि गूगल के latest algorithm updates के अनुसार marketing strategy के रूप में link building अब clickbank product को promote करने का एक पुराना तरीका हो चूका है|

Affiliate marketers को अब कुछ नया एवं अलग सोचने और visitors को अपने blog या landing page पर लाने के लिए विभिन्न online marketing methods का उपयोग करने की आवश्यकता है|

Clickbank product को promote करने के ये 5 methods किसी भी तरह से Clickbank product को बेचने की एक मात्र methods नहीं हैं | इसके अलावा और भी तरीके हो सकते हैं जिनके द्वारा आप products को promote कर सकते हैं | मै यह पोस्ट खास कर उन नए affiliate marketers के लिए लिख रहा हूँ जिन्होंने अभी-अभी affiliate marketing की दुनिया में कदम रखा है और जो clickbank products को promote करने के methods के बारे में जानना चाहते हैं | मुझे उम्मीद है कि experienced Clickbank affiliate भी इस पोस्ट से कुछ न कुछ नया जरुर सीखेंगे|

Advertisement

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=93479&source=Blogging&tiny url=1

तो चलिये Clickbank product को promote करने के 5 सीक्रेट तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं –

#1 Youtube और video sharing websites

आप Clickbank product को promote करने के लिए 5 से 10 मिनट का product review video बना सकते हैं और उसे Youtube पर पब्लिश कर सकते हैं | मेरी सलाह आपके लिए यही होगी कि product review video पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के रूप में ना बनाएं | एक review video record करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप product के बारे में बात कर रहे हों| हालाँकि यदि आप स्वयं को फिल्माने के लिए थोड़ा नर्वस हैं, तो PowerPoint प्रेजेंटेशन बना सकते हैं | लेकिन आपको background  में बात करने के लिए अपनी वीडियो को रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है| Clickbank product की review करते समय वीडियो पर voice over  हमेशा वीडियो पर music से बेहतर प्रदर्शन करती है|

याद रहे आप अपने product review video को sales pitch के लिए नहीं बनायें बल्कि एक informational video बनाएं| review video में viewer को प्रोडक्ट के बारे में detail में जानकारी दें | उसमे इमोशनल words का प्रयोग करें और स्पष्ट रूप से explain करें कि किस प्रकार वह product viewer के लिए beneficial होगा | review video में sincerely कही गयी बातें होनी चाहिए एवं उन्हें लगना चाहिए कि आप वास्तव में उनकी समस्या का समाधान चाहते हैं|

इसके बाद, keyword phrase का उपयोग करके अपने video को optimize करें ताकि यह youtube के search result पर प्रदर्शित हो सके | इसके अलावा आप youtube द्वारा suggest की जाने वाली titles को use कर सकते हैं | ऐसा करने के लिए आपको simply search बार में keyword या फिर key phrase टाइप करना है और देखें कि youtube कौन -कौन सी titles को suggest करता है|

इसके अलावा अपने video के लिए tags बनाने के लिए  keyword phrase का प्रयोग करें | एक अच्छी video की description लिखें और description के टॉप एवं बॉटम में अपने unique लिंक को डालें | अंत में अपने description में call-to-action के साथ अपने squeeze page पर एक लिंक जोड़ दें|

अवश्य पढ़े:- 5 गलतियाँ जो नए एफिलिएट मार्केटर करते हैं

#2 PPC- Pay Per Click advertisement

PPC एक paid advertisement का तरीका है और इसका उपयोग वेबसाइट पेज या ब्लॉग पेज को promote करने के लिए प्रयोग किया जाता है। एक affiliate marketer PPC का उपयोग अपने review page या landing page को promote करने के लिए या फिर vendor के sales page से सीधे लिंक करने के लिए करता है । एक PPC advertisement में customers को ad पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रोडक्ट का एक छोटा description और एक URL होता है।

दो प्रमुख PPC नेटवर्क Google AdWords और bing ads हैं। मेरे अनुभव में मैंने पाया है कि जो लोग PPC advertisement पर क्लिक करते हैं वे लोग अपनी समस्याओं को हल करने के लिए ज्यादा गंभीर होते हैं। इस लिए PPC advertisement के माध्यम से आने वाले visitors को targeted traffic भी कहा जाता है |

Clickbank products को promote करने के लिए सबसे अच्छा PPC प्लेटफॉर्म bing ads है | Bing advertisement platform आपको squeeze pages और affiliate marketing review pages को promote करने की अनुमति देता है।

#3 Google alerts & blog commenting

Google alerts Google द्वारा दी जाने वाली content notification सर्विस है | आप भी affiliate products को promote करने के लिए Google alerts क्रिएट कर सकते हैं ताकि जब कोई नयी content ऑनलाइन पोस्ट की जाएगी तो उसका notification ईमेल के माध्यम से आपको मिल सके | आपको नयी content की उसी प्रकार की notification आएगी जिन key phrase पर आपने alert set किया हो | जब blog मेरे स्क्वीज़ पेज से रिलेटेड content publish करते हैं, तो मुझे इसकी notification मिल सके इसके लिए मैं हमेशा google alert सेट करता हूँ। जब मुझे notification मिलता है तब मैं उस blog post पर जाता हूँ और उसमे comment करता हूँ तथा वहां पर अपने squeeze page का लिंक भी डाल देता हूँ | ऐसा करने उद्देश्य यह है कि उस blog post पर आने वाले visitors को squeeze page पर ले जाना एवं उनका ईमेल एड्रेस लेना है क्यूंकि अगर आप clickbank products को promote करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ईमेल लिस्ट build करना आपकी priority लिस्ट में सबसे ऊपर होना चहिये|

#4 Automated social media marketing

मैं social Adr. का बहुत ज्यादा वकालत करता हूँ| अगर आप $19 प्रति महिना खर्च करने में सक्षम हैं तो आप इसका subscription ले सकते हैं| चूँकि यह monthly subscription देती है तो अगर किसी कारणवश इसकी सर्विस को continue नहीं करना चाहेंगे तो आसानी से कभी भी subscription कैन्सल कर सकते हैं|

social Adr. एक automated online प्रोग्राम है जो अन्य users को आपके संदेश को अपने सोशल मीडिया accounts पर share करने और post करने की अनुमति देता है।

#5 Email list building using Aweber

मैंने ऊपर भी email list building के बारे में बात किया है | मैं इस बात पर जितना जोर दूं उतना ही कम होगा कि email list building  एक सफल clickbank product marketing strategy का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों है| अगर आप लिस्ट build नहीं करते हैं, तो एक प्रकार से आप marketing strategy का बहुत महत्वपूर्ण पहलु को नजरअंदाज कर देते हैं जो आपकी सफलता में बहुत बड़ी बाधा बन सकता है | सरल शब्दों में कहें तो  list building एक ऐसा तरीका है जहां आप prospects के details प्राप्त करते हैं और फिर उनके साथ एक अच्छा संबंध बनाते हैं | अपने प्रति prospects का trust बढ़ाते है और अन्तः इन संभावित visitors को loyal customer में बदल देते हैं। visitors को आपकी ईमेल लिस्ट में sign up के लिए encourage  करने के लिए, आप उन्हें free e-book प्रदान कर सकते हैं|

फ्री गिफ्ट दे कर उनका Email लेने का मतलब उन्हें स्पैम करना नहीं है | email लेने का मुख्य उद्देश्य उनका विश्वास हासिल करना और संबंध बनाना है। मेरे निजी अनुभव के अनुसार किसी भी प्रोस्पेक्ट को approach करने का सबसे अच्छा तरीका 4-1 email फार्मूला को follow करना है। आपको अपनी लिस्ट में 4 prospect को 4 ऐसी email भेजने हैं जिनमें केवल useful content हो ताकि आप जिस product का affiliate करते हैं उसके बारे में उनको महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और 5वां email जब आप prospect को भेजते हैं तो उसमे sales pitch होना चाहिए। यदि आप शुरू से ही prospect को sales-based email भेजते हैं, तो निश्चित रूप से आपने जो email list बनायीं है और लोगों ने आप के ऊपर जो विश्वास दिखाया है उन लोगों का विश्वास खो देंगे और वे लोग आपकी email list को unsubscribe कर देंगे।

आपको एक और टिप देना चाहूँगा कि आप अपनी email list को mail daily या weekly आधार पर न भेजें।  मैं आपको हर 10 -14 दिनों के बीच में केवल एक email भेजने की सलाह देता हूं, इसके अलावा कभी कभी  कुछ email के बीच 30 दिनों का अंतर रहने से भी अच्छा परिणाम मिलता है|

Email list बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय स्रोत aweber है क्योंकि इसका उपयोग करना आसान है और इसमें कुछ बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं।

Aweber account पर sign up करने के लिए क्लिक करें |

उम्मीद करता हूँ आपको “ClickBank product को promote करने के 5 सीक्रेट तरीके” के बारे दी गयी जानकारी अच्छा लगा होगा | इन तरीकों को follow करके आप affiliate product को promote कर सकते हैं और अपने लिए बहुत अच्छा commissions generate कर सकते हैं | ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर follow करें|

ये भी पढ़े

Advertisement

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=93479&source=Blogging&tiny url=1
शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment