Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये? – क्या सच में Affiliate ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाये जा सकता हैं ? यही सब सवाल दिमाग में सबसे पहले आता है जब कोई Affiliate मार्केटिंग के बारे में सुनता है | यह एक ऐसा product प्रमोशन मार्केटिंग method है जिसका इस्तेमाल करके आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | इस method को कोई भी सीख सकता है |
यह ऑनलाइन पैसे कमाने के उन तरीकों में से एक है, जिसके लिए किसी डिग्री या higer education की आवश्यकता नहीं होती है।
अगर Affiliate मार्केटिंग को लेकर आपके अंदर भी दिलचस्पी है और आप जानना चाहते हैं कि आखिर Affiliate ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें ?, Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये ? के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस post को अंत तक पढ़ते रहें |
ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक ऐसा जबरदस्त method है जिससे आप सचमुच में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | परन्तु आश्चर्य की बात यह है कि इसके बारे में कोई बात नहीं करता है और ना ही किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है |
इस blog पोस्ट को लिखने का मेरा उद्देश्य ही यही है कि मै “Affiliate ब्लॉग क्या है” के बारे में समझने में आपकी मदद करूं, ताकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किसी भी फील्ड में इस method का उपयोग कर सकें |
ब्लॉग से Affiliate मार्केटिंग करके हजारों लोग ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं | आप भी इस method की मदद से लाखों कमा सकते हैं | परन्तु इससे पहले आपको Affiliate ब्लॉग को समझना होगा | क्योंकि इसमें सफलता एवं असफलता सिर्फ एक चीज पर निर्भर करेगी कि आप कितना सिद्दत से इस काम को सीखते हैं | यह system शत प्रतिशत कारगर है और system कभी फेल नहीं होगा |
Affiliate blog क्या होता है ?
Affiliate blog वेबसाइट के द्वारा किसी product को सेल करने का एक तरीका है | इसमें किसी विशेष product की विशेषता बताया जाता है | product के बारे में ग्राहक को पूरी जानकारी दी जाती है ताकि किसी को भी product खरीदने में आसानी हो | इस प्रकार वेबसाइट में किसी product के Affiliate लिंक से खरीदारी होने पर commission मिलता है |
Affiliate blog के लिए niche कैसे चुनें ?
Affiliate blog niche आप अपने रुचि के अनुसार चुन सकते हैं | जिस भी विषय में आपको लिखना अच्छा लगता है उस पर आप blog करना शुरू कर सकते हैं | आप जिस niche से जुड़े topic पर लिखेंगे उसी से जुड़ी product के Affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं एवं उन products के बारे में आर्टिकल लिख कर promote कर सकते हैं | जैसे – अगर आपका niche fashion के ऊपर है तो आप amazon, flipkart, myntra, meesho, cuelink, V commission आदि जैसे Affiliate program में रजिस्टर कर सकते हैं |
Affiliate blog के लिए जरुरी plugins –
Affiliate blog को manage करने के लिए आपको कुछ plugins की जरुरत पड़ेगी | इससे आपको वेबसाइट को रन करने में आसानी होगी|
नीचे कुछ ऐसे ही plugins दिए गए हैं जो Affiliate blog वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं –
Contact form 7 | चेक करें |
Elementor | चेक करें |
Wp rocket | चेक करें |
Thirsty affiliate | चेक करें |
Pretty link blogger addition | चेक करें |
Table press | चेक करें |
Get AAWP (for amazon affiliate blog) | चेक करें |
अवश्य पढ़े :-
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें |
Product Review ब्लॉग कैसे बनायें |
गलतियाँ जो नए एफिलिएट मार्केटर करते हैं |
कोई भी कंपनी जो online product बेचती है, एक affiliate program offer करती है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है | यह एक ऑनलाइन प्रोफाइल बनाने जितना आसान है।
आप उस affiliate program में sign up कर सकते हैं और आपको एक unique tracking link मिलता है | अब जब भी आप उनके product के बारे में blog या फिर video बना कर बताते हैं एवं वहां पर उस affiliate लिंक को share करते हैं तो लोग उस affiliate लिंक पर क्लिक करके कुछ भी खरीदते हैं, तो आपको एक कमीशन मिलता।
यह सुनने में जितना आसान लग रहा है practically करने भी उतना ही आसान है | अगर आप कुछ महीनों के लिए दिन में 1-2 घंटे Affiliate मार्केटिंग सिखने में समर्पित करते है तो आपको जीवन भर के लिए आर्थिक आजादी मिल सकती है | इसके अलावा, यह एक proven method है जो काम करता है|
Beginners Affiliate ब्लॉग कैसे शुरू करें:–
आप एक targeted niche (विषय) के ऊपर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं एवं उस niche (topic) से जुड़े product को promote करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | Affiliate Marketing Business शुरू करने का यह अब तक का सबसे सस्ता और आसान तरीका है। उदाहरण के लिए: महिलाओं के कॉस्मेटिक, से उत्पादों आदि के बारे में एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये ?
Affiliate ब्लॉग शुरू करने का प्रोसेस इस प्रकार हैं:
- एक ब्लॉग शुरू करें
- एक profitable field का चयन करें और फिर अपने ब्लॉग के लिए एक niche चुनें
- Affiliate product को चुनें जिनका आप प्रमोट कर सकते हैं
- उन products के ऊपर blog पोस्ट लिखें
- अपनी वेबसाइट/एफिलिएट पोस्ट पर ट्रैफ़िक लाएँ
- Visitors के ईमेल प्राप्त करने के लिए ईमेल-मार्केटिंग सेवाओं का उपयोग करें
- फ़नल को स्वचालित करने के लिए ईमेल-अनुक्रम बनाएं (हम जल्द ही इस पर विवरण में चर्चा करेंगे)
- अपने वेबसाइट में अधिक ट्रैफ़िक लाने और प्रक्रिया को दोहराने पर ध्यान दें।
ब्लॉगिंग के जरिए Blog Affiliate Marketing की शुरुआत करना सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है, क्योंकि इसके लिए न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है और आप कुछ ही समय में Affiliate Marketing के बारे में सब कुछ सीख सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये ? और यह कैसे काम करती है से सम्बंधित यह post आपको पसंद आया होगा | आपके लिए हम ऐसे ही और भी informative ब्लॉग लाते रहेंगे | अगर यह blog post आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें | किसी चीज को लेकर अगर आपके मन में सवाल है तो comment करके जरुर बताएं |
Affiliate ब्लॉग कैसे बनाये ? FAQ:-
-
Affiliate ब्लॉग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing से आप असीमा पैस कमा सकते है| ऐसे बहुत से Affiliate Marketers हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हर महीने लाखों डॉलर कमा रहे हैं।
-
क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग का होना जरूरी है?
जरूरी नहीं, लेकिन एक ब्लॉग वास्तव में सबसे अच्छा प्रचार माध्यम है। इसके साथ ही, आप किसी product को promote करने के लिए पीपीसी या विज्ञापन जैसे तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। Affiliate Marketing में grow करने के लिए यह एक लोकप्रिय तरीका है।
-
Affiliate Program से जुड़ने के लिए कितना खर्चा आता है?
Affiliate program से जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है | हालांकि, आपकी कुल लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस promotion तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, एक ब्लॉग पोस्ट में एक पैसा भी खर्च नहीं होता है, लेकिन पीपीसी मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और विज्ञापन के माध्यम से promote करने पर आपको कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे|
-
Affiliate Marketer बनने के लिए मुझे किन योग्यताओं की आवश्यकता है?
वैसे तो Affiliate Marketer बनने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है, हालांकि अच्छी content writing स्किल्स और मार्केटिंग स्किल्स का होना एक अतिरिक्त फायदा हो सकता है।
-
क्या Affiliate Marketing गैर कानूनी है?
नहीं, एफिलिएट मार्केटिंग गैर कानूनी नहीं है|, क्योंकि आप किसी भी साइट से लिंक करने के लिए सीधे लिंक के बजाय आपको प्रदान किए गए Affiliate link का उपयोग करते हैं।
Related Post
Man karne ka liye Raddy hun but mujha iski training chahiya
Affiliate Marketing ka course le k aap training le sakte hai jo is post me affiliate course ke bare me batya gaya hai
Bahut hi achi jankari diya apne affiliate marketing ke upar
Thank you