अगर आप affiliate marketing इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो आपको नए affiliate marketers द्वारा की जाने वाली 5 सामान्य गलतियों को करने से बचना चाहिए | इन गलतियों(5 mistakes new affiliate marketers make in Hindi) ने कई नए affiliate marketers के सपनों को सपना ही रहने दिया | इन गलतियों के वजह से वे affiliate marketing इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाए |
Affiliate Marketing को सही से करने के लिए इस इंडस्ट्री का टेक्निकल ज्ञान, धैर्य और सही रणनीति की आवश्यकता होती है। शुरुआत में अधिकांश affiliate marketers द्वारा की जाने वाली सबसे सामान्य गलतियों से बचकर, आप एक सफल affiliate marketers बन सकते हैं | नीचे हम कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स आपके साथ शेयर करने वाले हैं ताकि आप एक सफल affiliate marketer बन सकें |
Affiliate marketers द्वारा की जाने वाली सबसे आम गलतियाँ और उनसे बचने का तरीका – 5 mistakes new affiliate marketers make in Hindi
बहुत अधिक affiliate program को ज्वाइन करना |
यह एक बहुत बड़ी गलती है जिससे आपको हर कीमत पर बचना चाहिए। affiliate marketing से जल्दी से पैसा कमाने के लालच के कारण, कुछ affiliate marketer ज्यादा से ज्यादा affiliate नेटवर्क से जुड़ जाते हैं | ऐसे में, उनके पास विभिन्न affiliate प्रोडक्ट को promote करने की चुनौती अधिक होती है और वे किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन सही से नहीं कर पाते हैं |
परिणामस्वरूप उन्हें असफलता हाथ लगती है क्योंकि वे प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए पर्याप्त समय नहीं दे सके| इस तरह के निर्णय लेने से किसी भी प्रोडक्ट का सही advertisement नहीं हो पता जो affiliate प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाने देने के लिए आवश्यक है| इसलिए आपको कुछ ऐसे Affiliate Programs पर ध्यान देने की जरुरत है जिसमे affiliate कमीशन अधिक हो | इस प्रकार आप कम Affiliate Programs ज्वाइन करके भी सिमित प्रोडक्ट के साथ पैसा कमा सकते हैं |
सही Affiliate प्रोडक्ट का सिलेक्शन नहीं कर पाना |
सही Affiliate प्रोडक्ट का सिलेक्शन नहीं कर पाना भी एक बहुत बड़ी गलती है जिसे नए affiliate marketer करते हैं | यदि आपके एफिलिएट प्रोडक्ट को खरीदने के बाद यूजर को पता चले कि आपने कमीशन के लिए आपने यूजर को गलत प्रोडक्ट बेच दिया तो इससे आपके वेबसाइट में visitors की संख्या घट सकती है | उनका आपके ऊपर से विश्वास उठ जायेगा और इसका असर आपके सेल्स पर पड़ेगा | सबसे अच्छा तरीका यह होगा कि आप जिस प्रोडक्ट का रिव्यु लिख रहे उसका खुद भी प्रयोग करें जिससे आप अपने visitors को सही जानकारी दे सकें | इससे आप प्रोडक्ट की खासियत एवं कमियों के बारे में भी बता सकते हैं | इससे किसी भी buyer को यह निर्णय लेने में सुविधा होती है कि वो उस प्रोडक्ट को लें या नही लें|
ये भी पढ़े :- वर्डप्रेस वेबसाइट में फ्री SSL certificate कैसे लगायें
बहुत ही कम प्रोडक्ट को promote करना
जिस प्रकार अधिक प्रोडक्ट को promote करना affiliate marketer के लिए असफलता का कारण बनता है उसी प्रकार बहुत कम प्रोडक्ट को promote करना भी नुकसानदायक होता है | दोनों ही प्रकार की गलती से आप affiliate marketing की दुनिया में बुरी तरह फेल हो सकते हैं |
एक affiliate marketer के तौर पर आपको इस बात की importance को समझने की जरुरत है कि customers को प्रोडक्ट की alternative चाहिए होती है | कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले वे दो तीन प्रोडक्ट के बीच में comparison करते हैं फिर किसी नतीजे पर पहुँचते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट को लें| हालाँकि शुरुआत में जहाँ तक संभव हो कम ही प्रोडक्ट को promote करना चाहिए |
आपको धीरे धीरे अपने customers को अलग अलग प्रोडक्ट का ऑफर देना चाहिए | ऐसा करने से उन्हें लगता है कि आप किसी खास प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उन्हें फ़ोर्स नहीं कर रहे हैं बल्कि आप्शन देकर आप उन्हें प्रोडक्ट की खासियत को compare करने का मौका देते हैं जिससे उनका trust भी आपके प्रति बढ़ता है और उन्हें किसी प्रोडक्ट को खरीदने में भी आसानी होती है | इसलिए एक उचित संख्या में affiliate प्रोडक्ट का प्रमोशन करें |
affiliate marketing को जल्दी पैसा बनाने का स्कीम समझना
अगर आप सोचते हैं कि affiliate marketing से बहुत ही कम समय में आप बहुत ज्यदा पैसा कमा लेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं | इस सोच के साथ affiliate marketing बिज़नेस में आने वाला हर आदमी असफल हो जाता है | यह सच है कि affiliate marketing एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस अवसर प्रदान करता है | यह भी सच है कि इस बिज़नेस से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है | इसका ये मतलब नहीं है कि आप रातो रात करोड़ों कमा लेंगे | यह कोई 21 दिन में अमीर बनने की स्कीम नहीं है |
एक affiliate marketer के रूप में सफल होने के लिए, आपके अंदर धैर्य, समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है| अगर पैसे की लालच में आप affiliate marketing करना चाहते हैं तो इस बात की बहुत ज्यादा सम्भावना है कि बहुत जल्दी आपका interest इस बिज़नेस से ख़त्म हो जायेगा | इसलिए affiliate marketing शुरू करने से पहले अपनी मानसिकता को सही करना बहुत जरुरी है |
website or blog नहीं होना
बिना वेबसाइट केaffiliate marketing में सफल होना बहुत ही मुश्किल है | social media, e-mail lists और Google paid advertisement के माध्यम से अपने affiliate product का प्रचार करना आपके जुनून को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं है | आपको बेहतर परिणाम के लिए अपने प्रोडक्ट को website or blog के द्वारा promote करने की जरुरत है | आपका वेबसाइट आपके ऑनलाइन स्टोर के समान है जहां संभावित खरीदार आपके पास बिक्री के लिए मौजूद products को देखते है हैं और उन्हें खरीदते हैं | जितना ज्यादा लोग आपके वेबसाइट के बारे में जानेंगे उतना ही ज्यादा visitors आयेंगे और आपकी सेल भी बढ़ेगी |
Product की sales पेज से ही content को कॉपी पेस्ट करना |
यह mistake भी नएaffiliate marketers बहुत ज्यादा करते हैं | वे जिस affiliate प्रोडक्ट को promote करते हैं उसी के वेबसाइट से प्रोडक्ट रिव्यु का content अपने वेबसाइट में पेस्ट कर देते हैं | कोशिश करें कि आप अपने वेबसाइट के लिए खुद ही content लिखें एवं यहाँ वहां से कॉपी पेस्ट न करें
चूँकि इन्ही mistakes की वजह से ही बहुत सारे नएaffiliate marketers असफल हो जाते हैं | अब यह आपके ऊपर है कि किस प्रकार इन गलतियों को करने से बचते हैं | अगर आप इन गलतियों को करने से बचते हैं तो आप एक सफल affiliate marketer बनने की दिशा में अग्रसर होंगे |
FAQ
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है | बस आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरुरी है | आपके अंदर सीखने का जुनून होना चाहिए | थोड़ी सी मेहनत से आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं और पैसिव इनकम generate कर सकते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है | आपको किसी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन करना है एवं प्रोडक्ट सेलेक्ट कर promote करना है |जब आपके लिंक से कोई खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है |
एफिलिएट मार्केटिंग किसी प्रोडक्ट को promote करने का एक नया ट्रेंड के रूप में विकसित हुआ है | लोग एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत ही अच्छी इनकम कर रहे हैं | एफिलिएट मार्केटिंग करने में कोई नुकसान नहीं है | इसे आप बहुत ही कम पैसा के साथ शुरू कर सकते हैं |
आशा करता हूँ ‘नए affiliate marketers की 5 गलतियाँ’ (5 mistakes new affiliate marketers make in Hindi) पोस्ट पसंद आई होगी |
ये भी पढ़े :-