WordPress Blog में Table of content कैसे बनाये

WordPress Blog में Table of content कैसे बनाये | Free WordPress TOC

क्या आपके साथ कभी ऐसा होता है कि किसी आर्टिकल को पढ़ते-पढ़ते बीच में इसलिए छोड़ देते हैं क्योंकि वह आर्टिकल बहुत लम्बा होता है | आपको वह आर्टिकल नीरस लगने लगता है या फिर आप जिस चीज को पढ़ना चाहते हैं वह आपको नहीं मिल पता है | मुझे लगता है ऐसा आप सब के साथ होता होगा |

इस तरह के आर्टिकल व्यवस्थित तरीके से लिखे नहीं होते हैं जिससे readers को यह समझ नहीं आता है कि उस particular आर्टिकल में वे क्या-क्या सिखने वाले हैं | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि content writer द्वारा आर्टिकल में “table of content” शामिल नहीं किया जाता है |

Table of content किसे कहते है ?

Table of contents conecting links की एक ऐसी सूची होती है जो आपको किसी blog पोस्ट के अन्दर कवर की गयी सभी sub-topic की जानकारी देता है | इससे readers को पोस्ट में शामिल की गयी सभी बिन्दुओं के बारे में जानकारी मिल जाती है और अपने जरुरत के अनुसार उस पोस्ट में दी गयी जानकारी को पढ़ सकते हैं |

नीचे दी गई एक screenshot में देख पा रहे होंगे की ब्लॉग पोस्ट में table of content कैसे दिखता है|

19.07.2022 17.50.29 REC

Table of conten Search engine bots के साथ साथ readers के लिए भी काफी useful होता है | किसी आर्टिकल में महत्वपूर्ण sections को table of content के रूप में शामिल करने से bot को यह समझने में आसानी होता है कि पोस्ट किस बारे में है और वह उन section को search engine result में snippet के रूप में दिखाता है |

Table of content विशेषकर लम्बे posts के लिए बहुत उपयोगी होता है, क्योंकि वह आर्टिकल के मुख्या भाग को highlight करके दिखाता है ताकि readers को बेहतर reading experience मिल सके |

अभी आप सीखेंगे कि कैसे WordPress plugins की मदद से automatically “table of content” को blog पोस्ट में add कर सकते हैं |

अवश्य पढ़े :- नए bloggers Google पर रैंक होने के लिए SEO friendly article कैसे लिखें ?

Table of content use करने के फायदे-

  • Users को आपके ब्लॉग पोस्ट के important topic और subtopic पर जाने में असानी होती है|
  • Table of content को add karne से users को आपकी पोस्ट से अच्छा experience मिलता है|
  • Table of content को use करने से आपके पोस्ट को एक professional look और user friendly बनाता है|
  • Table of content का सबसे बड़ा फायदा यह है आपके ब्लॉग अधिक keywords पर Google पर रैंक करेंगे|

WordPress में Table of content कैसे add करें-

WordPress में table of content बनाने के लिए यहाँ हम बात कर रहे है WordPress के free plugin “table of content plus” के बारे में |

यह plugin किसी भी ब्लॉग पोस्ट पर अपने आप ही table of content बना देता है बस इसके लिए आपके ब्लॉग पोस्ट में heading (h1, h2, h3, h4, h5, h6 ) का उपयोग होना चाहिए|

तो चलिए WordPress में table of content को कैसे बनाए इस process को step by step जानते है|

Step – 1. सबसे पहले wordpress dashboard पर login करें| WordPress dashboard में login करने के लिए search bar में अपना website का url/wp-admin type करके लॉगिन कर सकते है| जैसे – example.com/wp-admin

Step – 2. Dashboard के left side navigation में plugins > Add new पर click करें और search box में “table of content plus” लिख कर search करें| नीचे दिख रहे screenshot वाले plugin को install करके activate करें |

यहाँ मैंने पहले से install और activate करके रखा है इसलिए यहाँ Active दिख रहा है|

WordPress Blog में Table of content कैसे बनाएं

Step – 3. activate होने के बाद left side navigation में setting > TOC+ पर click करें|

Step – 4. अब आपके सामने नीचे दिखाए गए screenshot की तरह एक page open हो जायेगा |

WordPress Blog में Table of content कैसे बनाएं

अवश्य पढ़े :- WordPress Website की settings कैसे करें?

Table of content में कुछ setting करने की जरूरत होती है, तो आइये जानते है उन जरुरी settings के बारे में|

सबसे पहले main options में जाएंगे और कुछ setting को जानेंगे|

1. Position :- ये आपके ब्लॉग पोस्ट पर table of content users को कहाँ दिखाय देगा यह सेट करना होता है| यह by default Before first heading ही रखें|

2. Show When:- इस option में आपके ब्लॉग पर minimum कितने heading होने पर table of content दिखेगा यहाँ यह select करना है| जैसे की मैंने आपने ब्लॉग के लिए Show When पर 3 select किया हुआ है यानि की मेरे ब्लॉग पर कम से कम 3 heading होंगे तभी table of content users को दिखेगा|

3. Auto insert for the following content types :- यहाँ table of content, Page या Post किसी में भी आप बनाना चाह रहे है यहाँ automatic बन जाएगा जैसे की आप ऊपर screenshot में देख रहे है यहाँ मैंने Post को ही tick मार्क किया है| इसका मतलब यह हुआ की मैं आपने ब्लॉग पर केवल Post पर ही automatic “table of content” को बनाया है| अगर आप page पर भी automatic “table of content” बनाना चाहते है तो आपको इसमे Page को tick मार्क करना होगा|

4. Heading Text:-  यहाँ title दिखाना है की नहीं ये choose करना है| यदि हाँ तो, tick करके आपको title लिखना होगा जैसे कि मैंने लिखा है, Contents

5. Show hierarchy:- इस option पर tick करके आप heading और subheadings को structured form में create कर सकते है|

6. Number list items:- इस option से table of contents में headings के आगे numbers आयेंगे|

7. Smooth Scrolling Effect:- जब भी reader आपके table of contents के किसी भी लिंक पर click करें, तो इस option को tick करने से उससे linked content बड़े ही smooth scrolling effect के साथ आएगा|

8. Width:- यहाँ आप आपने table of content की width को manage कर सकते है| इसे auto efault हे रहने दे|

9. Wrapping :- इस option की मदद से आप table of content को paragraph के left या right positions भी दे सकते है|

सारी settings को करने के बाद, Update Options पर click करें |

उम्मीद करता हूँ “WordPress Blog में Table of content कैसे बनाये” इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी | इस पोस्ट में बताये गए steps को follow करके आप भी आसानी से अपने पोस्ट में table of content को बना सकते हैं | आपके मन किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमे comment करके पूछ सकते हैं | यह पोस्ट अगर आपको informative और valuable लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें |

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment