इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | How to make money from Instagram in hindi in 2023

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – Youtube, facebook एवं अन्य social media  platform की तरह ही Instagram भी users के बीच काफी popular हो चूका है। Instagram ना सिर्फ अपने पसंदीदा पलों को लोगों के साथ फोटोज या फिर वीडियोज के फॉर्म में साझा करने का मौका देता है बल्कि इसमें account create करके किसी विशेष niche ( जिस topic पर आप post करना चाहते हैं ) के ऊपर नियमित post डाल कर आप पैसे भी कमा सकते हैं |

इस post में “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ” के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | तो अगर आप भी Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो post को अंत तक जरुर पढ़ें |

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram क्या है ?

Instagram एक free online photo sharing application और social networking platform है| Instagram users को मोबाइल ऐप के जरिए फोटो और शॉर्ट वीडियो को एडिट और अपलोड करने की सुविधा देता है।

users अपनी प्रत्येक पोस्ट में एक caption जोड़ सकते हैं और इन पोस्ट को सीरियल करने के लिए #(hashtag) और जगह के आधार पर geotag का उपयोग कर सकते हैं ताकि दुसरे users उन पोस्ट को आसानी से खोज सके |

user द्वारा जितना भी पोस्ट डाला जाता है प्रत्येक पोस्ट उनके followers के Instagram फीड पर दिखाई देता है और #(hashtag) या geotag का उपयोग करके tag किए जाने पर दुसरे लोगों द्वारा भी उस पोस्ट को देखा जा सकता है। user के पास अपनी profile को private बनाने का विकल्प भी होता है ताकि केवल उनके followers ही उनकी पोस्ट देख सकें।

दोस्तों आपको बता दूं कि Instagram को 2010 में शुरू किया गया था जिसे 2012 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया | अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही Instagram के दुनिया भर में 1.386 billion active users हैं | इनमे 18 से 29 वर्ष की आयु के युवक Instagram के सबसे ज्यादा users हैं|

अन्य social networking sites की तरह ही Instagram users भी दूसरों की post को like, comment और bookmark कर सकते हैं | Instagram के डायरेक्ट फीचर के जरिए users अपने दोस्तों को निजी रूप से मैसेज भी भेज सकते हैं तथा फोटोज को अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर share कर सकते हैं |

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक business page बना कर Companies और brand के products को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

Instagram न केवल लोगों को अपनी निजी photo share करने की सुविधा देती है, बल्कि यह व्यवसायों के लिए भी एक टूल की तरह उपयोग किया जाता है। Instagram कंपनियों को अपने ब्रांड और उत्पादों को promote करने के लिए एक free business account शुरू करने का अवसर प्रदान करता है।

Instagram की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर में 1 मिलियन से अधिक विज्ञापनदाता अपनी कहानियों को साझा करने और अच्छे व्यावसायिक परिणाम प्राप्त करने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त, 60% लोगों का कहना है कि वे ऐप के माध्यम से नए उत्पादों की खोज करते हैं।

जैसे कि आप ने ऊपर जाना कि Instagram एक फोटो-शेयरिंग ऐप है जिसमे कोई भी user फोटो share कर सकता है | परन्तु जब बात आती है पैसे कमाने की तब कोई भी प्लेटफार्म हो वह एक निश्चित system से काम करता है | Instagram भी उन सब से अलग नहीं है |

तो अगर आप भी Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपना नजरिया थोड़ा सा बदलना होगा | केवल Instagram में फोटो share करने मात्र से ही आप पैसे कमाने लग जायेंगे तो ऐसा नहीं है | इसमें भी ‘सेट ऑफ़ रूल्स’ है, फंनल है जिसे आपको भी फॉलो करना होगा तभी आप Instagram से पैसे कमाने में सफल हो पाएंगे |

अगर आप Instagram से पैसे कमाने को लेकर सीरियस हैं और system के ऊपर मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो नीचे बताये गए टिप्स को follow करके आप भी Instagram से पैसा कमा सकते हैं |

Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें ?

  1. सबसे पहले इन्स्टाग्राम में अपना account create कर लें |
  2. एक niche का चुनाव कर लें | (niche का सरल शब्दों में मतलब होता है कोई विषय जिस पर आप इन्स्टाग्राम मेंpost डालना चाहते हैं )
  3. ध्यान रहे आप जिस niche का चुनाव कर रहे हैं उससे रिलेटेड post लोगों के लाइफ में वैल्यू add करने वाला होना चाहिए | जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|
  4. Instagram Account बनाने से पहले ये जान लें कि आप कौन से Specific Field में जा सकते है|
  5. जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|
  6. जब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये
  • अपने profile को optimize करें |
  • एक recognizable प्रोफाइल image का उपयोग करें |
  • अपने Instagram account पर consistently पोस्ट करें |
  • अपने community के साथ engage रहें |

इस प्रकार ऊपर बताये गए टिप्स को follow करके आप अपने बिज़नेस Instagram page को grow कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं |

Instagram से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके –

दोस्तों एक बार जब आप अपना instagram page grow कर लेते हैं तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे दरवाजे खुल जाते हैं | उन्ही तरीकों में से कुछ तरीके आपको बताने वाला हूँ |

तो सबसे पहला जो तरीका है वह है –

किसी ब्रांड को promote करके – (Instagram से Brand Promote करके पैसे कैसे कमाए )

दोस्तों आज के वक्त में बड़े- बड़े brand Social Media का उपयोग करके अपना business को promote कर रहें है| आप किसी भी बड़े brand के लिए sponsored पोस्ट लिखकर उसके brand को promote कर सकते हैं | आज कल कंपनियां अपनी product की marketing के लिए Instagram influencers को ज्यादा तवज्जो देने लगी है | इस प्रकार आप अपने followers के अनुसार ब्रांड promotion से पैसे कमा सकते हैं |

किसी के Instagram account को promote करके –

दोस्तों जब आपकी अच्छी खासी followers हो जाती है तो नए Instagram creators अपने Instagram पेज को grow करने के लिए paid promotion का ऑफर देती है| इस प्रकार आप किसी के पेज को promote करने के लिए एक अच्छी रकम चार्ज कर सकते हैं |

किसी प्रोडक्ट का review करके –

आप किसी प्रोडक्ट का review post बना के भी Instagram से पैसे earn कर सकते हैं | परन्तु आपको एक बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी product का review post करते हैं वह आपके niche के अनुसार हो | आप उसी प्रोडक्ट का review post बनायेंगे जो आपने niche से relevant हो |

किसी प्रोडक्ट का Affiliate marketing करके –

दोस्तों आप Affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं| इसके लिए आपको किसी प्रोडक्ट का  Affiliate program को join करना होगा और उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने Instagram पेज के bio पर डालना होगा | जब कोई follower आपके लिंक से उस product को buy करता है तो आपको उस product के प्राइस का कुछ परसेंट आपको commission के तौर पर मिलता है |

अपना खुद का Physical या Digital Products को बेच कर-

आप अपने Instagram पेज की मदद से खुद का फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं | इसके साथ ही दोस्तों आप अपना कोर्स, सर्विस इत्यादी किसी भी चीज को आसानी से बेच सकते हैं |

दोस्तों इस पोस्ट में आपने सीखा कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? किस प्रकार कोई भी बिज़नेस अपनी प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन Instagram का use करके कर सकता है |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा | ऐसी ही और भी बेहतरीन पोस्ट आप को हमारी साइट पर मिलती रहेगी | दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो इस पोस्ट को फ्रेंड्स, फॅमिली और रिलेटिव के साथ जरुर शेयर करें | दोस्तों अगर आपके मन में कोई क्वेरी है या फिर इसी तरह किसी अन्य टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं तो comment करके हमें जरुर अवगत कराएं |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment

Discover more from Easy Hindi Blog

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading