GoDaddy Hosting Plans India | GoDaddy Hosting Plans Pros and Cons |
दोस्तों आज आप जानेंगे GoDaddy Hosting Plans India के बारे में | भले ही आप निश्चित रूप से नहीं जानते हैं कि GoDaddy क्या काम करता है, पर आपने इस कंपनी के बारे में जरुर सुना होगा | GoDaddy का विज्ञापन आपने टीवी में या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सेलिब्रिटीज को प्रचार करते हुए देखा होगा | इसलिए इसका नाम बहुतों को अच्छी तरह से पता है।
फिर भी यदि आप यह नहीं जानते हैं कि आखिर GoDaddy क्या करता है और यह कम्पनी किस प्रकार की सर्विस देती है तो आपको फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है | हम यहाँ आपको GoDaddy Hosting Review in hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | GoDaddy की hosting सर्विस लेने के बारे में निर्णय लेने से पहले इस पोस्ट को जरुर पढ़ें ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकरी मिल सके एवं आपके लिए इसकी hosting सर्विस सही रहेगी या नहीं यह निर्णय लेने में आसानी हो |
GoDaddy क्या है ?
यह एक domain registrar कंपनी है जो साथ में web hosting (GoDaddy Hosting Review in hindi) सर्विस भी देती है | GoDaddy पूरी दुनिया में टॉप domain registrar में से एक है। हालाँकि बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम है कि GoDaddy एक hosting service provider भी है |
किसी भी बिज़नेस को चाहे वो प्रोडक्ट हो या फिर कोई सर्विस हो, इसके अलावा किसी भी इनफार्मेशन को इन्टरनेट पर ले जाने के लिए एक वेबसाइट की जरुरत होती है और वेबसाइट develop करने के लिए domain hosting service की आवश्यकता होती है | ऐसे में एक सही hosting service कम्पनी चुनना वेबसाइट build करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कार्य है | आपको एक ऐसी कम्पनी को चुनने की आवश्यकता है जिसकी service पर आप भरोसा कर सकते हैं और कंपनी आपको ऐसी hosting service दे सकें कुशल, विश्वसनीय हो और आपकी कंपनी तथा website को grow करने में मददगार साबित हो |
हालाँकि विभिन्न कंपनियां जो hosting service provide करती है, उनकी service की विशेषतायें एवं सुविधायें अलग अलग हो सकती है | यह वेबसाइट बनाने के उद्देश्य पर निर्भर करता है कि आपको किस कंपनी की सेवाएं लेनी चाहिए |
एक सही web hosting service provider चुनना थोड़ा मुश्किल होता है | इसके लिए बहुत रिसर्च की भी आवश्यकता होती है,लेकिन आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है | हम आपको सही web hosting service provider चुनने में सहायता करेंगे | हमने एक ऐसे ही hosting provide करने वाली कम्पनी की सर्विस की पूरी समीक्षा की है ताकि hosting लेने की पूरी प्रक्रिया आपके लिए आसान हो जाए | यह कंपनी hosting सर्विस के क्षेत्र में सबसे पोपुलर कंपनियों में से एक है और वह कंपनी है: GoDaddy
यदि आप website शुरू के बारे में सोच रहे हैं और आपको किसी अच्छी कंपनी की hosting की तलाश है, तो GoDaddy को भी आप एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं | इस पोस्ट में GoDaddy की पूरी review दी गयी है |
GoDaddy Hosting Plans India
Starter
शुरुआत में आप इस hosting plan को ले सकते हैं | यह बहुत ही कम मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
Low- cost affordable hosting to get you started |
₹99 /month |
512 MB RAM |
1 website |
Unmetered bandwidth |
30 GB storage |
1 database |
Free1-click WordPress install |
Economy
यह एक इकोनोमिकल होस्टिंग plan है | इसमें आपको 100 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है | इसके साथ-साथ मैचिंग डोमेन एवं ईमेल की सुविधा भी मिलता है | An economical,100 GB plan with matching domain and email
₹199 /month |
Standard performance |
1 website |
100 GB storage |
10 database |
Unmetered bandwidth |
Free 1-click wordpress install |
Free professional email |
Free domain |
Deluxe
इस hosting प्लान के अंदर आपको अनलिमिटेड वेबसाइट बनाने की सुविधा मिलती है और कंपनी अनलिमिटेड स्टोरेज के साथ मैचिंग डोमेन एवं ईमेल भी देती है | Unlimited sites with unlimited storage with matching domain and email
₹299/month |
Standard performance |
Unlimited websites |
Unlimited storage |
25 databases |
Unmetered bandwidth |
Free 1-click wordpress install |
Free professional email |
Free domain |
Note– यह hosting सर्विस खास कर उन साइट्स के लिए है जिसमे ज्यादा ट्रैफिक आती है | recommended for high traffic sites
Ultimate
यह प्लान थोड़ा महंगा है| इसकी प्रोसेसिंग पॉवर बहुत ही लाजवाब है | इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वेबसाइट स्टोरेज एवं डेटाबेस की सुविधा मिलती है | इसके साथ आपको एक फ्री SSL सर्टिफिकेट भी मिलत है | Increased processing power with unlimited sites, storage and databases, plus a matching domain, email and one ssl ceretificate
₹499/month |
Increased processing power |
Unlimited websites |
Unlimited storage |
Unlimited databases |
Unmetered bandwidth |
Free 1-click wordpress install |
Free professional email |
Free domain |
Free SSL certificate |
GoDaddy होस्टिंग की विशेषता –
- इसके कण्ट्रोल पैनल को use करना बहुत ही सरल है |
- एक क्लिक पर एक सौ पचास से ज्यादा फ्री apps को install कर सकते हैं |
- GoDaddy की 24/7 नेटवर्क सिक्यूरिटी रहती है |
- इसकी सर्विस की सबसे बड़ी खासियत यह कि इसका दुनिया भर में डाटा सेण्टर है |
- एक क्लिक पर डोमेन नाम सेटअप हो जाता है |
- इसकी पेज load स्पीड बहुत ही शानदार है |
- कंपनी 99.9% uptime की गारंटी देती है |
- इसकी hosting सर्विस के अंदर आप बहुत सारे domain को होस्ट कर सकते हैं |
Conclusion-
GoDaddy एक बहुत पोपुलर एवं विश्वसनीय hosting सर्विस provider है, जो चार अलग-अलग प्रकार की hosting (shared, VPS dedicated, और wordpress) और बहुत ही अच्छी features एवं service देती है | हालाँकि इसकी hosting सर्विस थोड़ी महंगी जरुर है, पर इसकी अतिरिक्त सुविधाएँ GoDaddy को थोड़ा खास बनाती हैं। hosting के साथ, यह एक वेबसाइट डेवलपर है और यह दुनिया का सबसे बड़ा डोमेन रजिस्ट्रार है। GoDaddy ढेर सारी services प्रदान करता है | यह एक प्रकार से आपके सभी इंटरनेट ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप-शॉप जैसा है |
आशा करता हूँ GoDaddy Hosting Review in hindi 2022 आपको अच्छी लगी होगी | इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अपनी hosting plan choose करने में मदद करेगी | ऐसी ही और भी informative पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट को दोबारा जरुर visit करें |
ये भी पढ़ें – Hostinger review
F&Q
-
WordPress के लिए GoDaddy क्यों चुनें?
GoDaddy काफी reliable और affordable वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान ऑफर करता है जिसे इनस्टॉल करना बहुत ही सरल है | यह latest version प्रदान करता है ताकि आपके पास अपनी website के लिए latest features उपलब्ध हो |
-
GoDaddy वेब होस्टिंग को क्या विश्व में अग्रणी बनाता है?
GoDaddy के पास इस क्षेत्र में काम करने का 20 वर्षों का अनुभव है | यह अपने अनुभव, तकनीक और hosting विशेषज्ञता से web designers, bloggers और ऑनलाइन बिज़नेस को अपने व्यापार को ऑनलाइन ले जाने एवं उन्हें grow करने में मदद करती है | इसका secure web hosting प्लेटफार्म cpanel के साथ पूर्ण support प्रदान करता है और 99.9% अपटाइम गारंटी देता है | इसने अभी तक लगभग 20+ मिलियन customers को ऑनलाइन होने में सहायता की है।
-
GoDaddy से डोमेन क्यों लें?
GoDaddy दुनिया का सबसे बड़ा और विश्वसनीय domain registrar कंपनी है जिसने लाखों लोगों को ऑनलाइन सफल होने में मदद की है | इसके domain search tool और domain name generator tool से domain नाम खरीदना आसान है | आप अपने व्यवसाय के लिए सही वेबसाइट नाम ढूंढ सकते हैं।
-
आपको अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट की आवश्यकता क्यों है?
अभी के समय में किसी भी व्यवसाय के लिए वेबसाइट का होना बहुत जरुरी हो गया है | ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी प्रोडक्ट या सर्विस की खोज में लोग सबसे पहले इन्टरनेट पर जाते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यवसाय अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन नहीं ले जाती है तो वह बहुत पीछे रह जायेगा | अगर व्यवसाय को आगे बढ़ाना है तो ऑनलाइन आना ही एक मात्र विकल्प है | यह हर व्यवसाय को ऑनलाइन grow होने में मदद करती है| वेबसाइट की मदद से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन promote और sale कर सकते हैं | नए-नए customers से जुड़ सकते हैं | बाज़ार में अपनी विश्वसनीयता कायम कर सकते हैं |
सबसे अच्छी बात यह है कि एक वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान और किफायती है। GoDaddy वेब पर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए आपको hosting, email और marketing के option के साथ साथ वेबसाइट बनाने के लिए ऑनलाइन tools भी प्रदान करता है | -
GoDaddy छोटे व्यवसाय के मालिकों को सफल होने में कैसे मदद करता है?
GoDaddy सिर्फ वेबसाइट बनाने के लिए केवल एक प्लेटफॉर्म मात्र नहीं है बल्कि इससे कहीं अधिक सर्विस प्रदान करता है | यह आपको एक effective एवं attractive ऑनलाइन presence बनाने के लिए सभी आवश्यक चीजें प्रदान करता है | यह आपके वेबसाइट को तेज, सुरक्षित और ऑनलाइन रखेंगे।