Website के लिए Free Backlink कैसे बनायें ?

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर blog शुरू करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है | दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे की अपने ब्लॉग के लिए Backlinks क्या होता है ? Free Backlink कैसे बनायें ?

दोस्तों वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के अलावे भी कुछ ऐसे महत्वपूर्ण फैक्टर्स होते हैं जिनके बारे में जानना बहुत जरुरी होता है उनमे से एक है backlink

इसके बारे में बहुत कम लोग ही अच्छी तरह से जानते होंगे इसलिए आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि किसी भी वेबसाइट को google के search result में फर्स्ट पेज पर रैंक कराने में backlink कितना महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।

तो चलिए दोस्तों इस blog पोस्ट में जानते हैं कि Backlinks क्या होता है? अपने ब्लॉग के लिए backlinks कैसे बनायें ?, backlinks का importance क्या होता है ? इसके फायदे नुकसान क्या-क्या है सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे |

Backlink क्या होता है ?

Backlink एक hyperlink होता है जो एक web page से दूसरे web page पर जाता है यह एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट की ओर पोइंट करता है।SEO के perspective से backlinks बहुत important होता है जो आपके वेबसाइट की रैंकिंग को improve करने में मदद करती है|

आसान शब्दों में अगर समझने का प्रयास करें तो जब आपके वेबसाइट का वेब पेज किसी दुसरे वेबसाइट के वेब पेज से लिंक होता है मतलब वह वेबसाइट आपके वेब पेज के link को अपने वेबसाइट के वेब पेज में लिंक करता है तो वह लिंक आपके वेबसाइट के लिए backlinksऔर उसके वेबसाइट के लिए outbound link कहलाता है |

उदाहरण के लिए जब वेबसाइट abc.com का web page, वेबसाइट xyz.com के web page से link होता है तो वह लिंक वेबसाइट abc के लिए backlink और वेबसाइट xyz के लिए outbound link कहा जाता है |

Free Backlink कैसे बनायें ?

जब OFF-PAGE SEO की बात आती है, तो Google search engine results pages के top पर website को रैंक करने के लिए backlink एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

चाहे आप beginner blogger हों या फिर एक pro blogger हों, आपको SEO को समझना बेहद जरुरी है। आपको अधिक genuine तरीके से लिंक बनाने और अपनी website की google के search result में रैंक में सुधार करने के लिए कुछ basic नियमों का पालन करना होगा।

Advertisement

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=93479&source=Blogging&tiny url=1

Backlinks बनाते समय आपको बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है।

इसलिए, हमने यह backlink guide पोस्ट लिखा है। हम आपको high-quality वाले बैकलिंक्स बनाने के तरीके बताएँगे जो आपको Google search engine results pages पर अपनी रैंक सुधारने और आपकी वेबसाइट को top पर लाने में मदद करेंगे।

Backlink बनाने के फायदे – Backlink benefits in hindi

(1) Website की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है |

जब आपको अच्छी backlink मिलती है तो आपकी वेबसाइट की google रैंकिंग में भी सुधार होता है | आपके वेबसाइट में ज्यादा traffic आने लगता है | लोग आपके लिखे content को पढ़ते हैं | लोग आपकी वेबसाइट को follow करते हैं | एक तरह से वे आपके blog पोस्ट के regular readers बन जाते हैं | इस प्रकार आपका  वेबसाइट पोपुलर हो जाता है और वेबसाइट के नाम की ब्रांडिंग भी होने लगती है | इस प्रकार आपके वेबसाइट को एक पहचान मिलती है | अंततः वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है |

(2) वेबसाइट में अलग-अलग स्रोत से traffic आता है |

दोस्तों backlink बनाने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आपके वेबसाइट में traffic आए | इसलिए backlink बनाया जाता है | किसी भी blogger के लिए शुरुआत में traffic लाना थोड़ा मुश्किल होता है | इसलिए नए bloggers को कहा जाता है कि आप backlink जरुर बनायें ताकि organically आपको traffic मिले और आपकी भी google रैंकिंग में improvement हो | दोस्तों आप जितनी जगह से backlink बनायेंगे उतनी जगह से आपको traffic मिलेगी |

(3) लम्बे समय तक directory और source लिंक के रूप

इंटरनेट डेटा का एक बड़ा स्रोत है जो आने वाले समय में बढ़ता रहेगा और इसमें stored जानकारी तक पहुंचने के लिए link हमेशा मौजूद रहेगा। अगर आप किसी अच्छे वेबसाइट एवं अन्य स्रोत से quality backlink प्राप्त करते हैं तो आपकी वेबसाइट को वर्षों तक अच्छी खासी ट्रैफ़िक लाने में मदद कर सकता है।

अपने ब्लॉग के लिए Free Backlink कैसे बनायें ?

दोस्तों ऊपर आपने backlink क्या होता है ? और उसके terminology के बारे में जाना |अब सवाल यह उठता है कि आप अपने वेबसाइट के लिए backlink कैसे बना सकते हैं, क्यूंकि नए bloggers के लिए backlinks हमेशा एक उलझन भरा सवाल बन के सामने खड़ा हो जाता है।

एक beginner bloggers के लिए बहुत important होता है कि वे अपने वेबसाइट के backlink बनायें ताकि उनके वेबसाइट की रैंकिंग  improve हो एवं उन्हें ज्यादा से ज्यादा traffic मिले।

इसके लिए आपको quality backlinks बनाने की आवश्यकता है। आप अपने वेबसाइट के लिए अनगिनत backlinks बना सकते हैं पर ध्यान रहे कि backlinks हमेशा high authority वेबसाइट की होनी चाहिए ।

तो चलिए दोस्तों backlinks बनाने के कुछ तरीकों के बारे में details में जानते हैं ताकि आप अपने वेबसाइट के लिए backlinks आसानी से बना सकें और अपने वेबसाइट को google के search result के top में रैंक कर सके।

Free Backlinks बनाने के कुछ तरीके इस प्रकार है

1. Blog में comment करके

दोस्तों आप जिस niche पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं उस niche से related कुछ अच्छे वेबसाइट के बारे में study कर लें और उन साइट के blog पोस्ट पर जा कर comment करना शुरू कर दें |

जब आप इस फार्मूला को अमल में लाते हुए नियमित रूप से comment करते रहेंगे तो उससे आपके प्रति साइट owner एवं उस पोस्ट को पढ़ने वाले लोगों में एक विश्वास पैदा होगा और आप कुछ समय के बाद comment बॉक्स में comment करने के साथ-साथ आप अपने वेबसाइट का भी जिक्र कर सकते हैं।

इससे आपको backlink मिल जाएगी और आपकी साइट की traffic में भी इजाफा होगा | ऐसा करने से आपकी साइट का रैंक भी improve होगा।

2. Guest post करके

Blog commenting के अलावा guest posting से भी आप backlinks प्राप्त कर सकते हैं | यह backlink लेने का सबसे popular तरीकों में से एक है।

Guest posting का मतलब यह है कि आप किसी अन्य high authority वेबसाइट के लिए post लिख कर submit करते हैं इससे आपकी वेबसाइट का भी प्रमोशन हो जाता है। आपको वहाँ से backlink मिल जाता है। इससे लोगों को आपके वेबसाइट के बारे में जानकारी हो जाती है और साइट में visitors की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ने लगती है।

3. ब्लॉग के लिए अच्छा content लिख करके

दोस्तों content ही king होता है। अगर आप अपने readers को unique और informative content नहीं देंगे तो आपका blog कभी भी सफल नहीं हो पायेगा। इसलिए कुछ भी चीज करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका content valuable हो।

क्यूंकि अगर आपका content बेहतर है और आपने सही keyword research के साथ post लिखा है तो आपका वेबसाइट जरुर रैंक करेगा। बाकी सब चीज secondary है।

दोस्तों traffic लाना एक अलग बात होती है एवं उस traffic को संभाल कर रखना अलग बात होती है | लोग तभी आपके पोस्ट को बार-बार पढ़ेंगे जब content में दम होगा |

4. Quora जैसे forums पर किसी query का जवाब देना |

Backlink build करने के लिए Quora भी एक महत्वपूर्ण फोरम साबित हो सकत है | इसके लिए आपको Quora में जा कर अपनी niche से related स्पेस को ज्वाइन कर लेना है और वहां पर questions का answer करना है | ऐसा करने से भी आपके वेबसाइट को अच्छी backlink मिल सकती है |


FAQ-

  1. बैकलिंक क्यों महत्वपूर्ण है?

    बैकलिंक्स के माध्यम से आपके वेबसाइट की गोगल और अन्य सर्च इंजनों में रैंकिंग में सुधार होता है।

  2. क्या सभी बैकलिंक्स बराबरी वाले होते हैं?

    नहीं, सभी बैकलिंक्स बराबरी वाले नहीं होते।अच्छे क्वालिटी के और high authority बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट के लिए अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।

  3. बैकलिंक्स कितने प्रकार के होते हैं?

    बैकलिंक्स की विभिन्न प्रकार हैं जैसे कि डोफॉलो, नोफॉलो, डायरेक्टरी, सोशल मीडिया, ब्लॉग कमेंट्स, गेस्ट पोस्टिंग, इत्यादि।

  4. बैकलिंक्स को बनाने में क्या ध्यान देना चाहिए?

    बैकलिंक्स बनाते समय आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे मान्यता प्राप्त वेब साइट हों, और आपके niche से संबंधित हों।

आशा करता हूँ अपने ब्लॉग के लिए backlinks कैसे बनायें ? , Backlinks क्या होता है? इसके benefits, terminology, वेबसाइट की रैंकिंग improve करने में इसकी importance के साथ-साथ अपने वेबसाइट के लिए backlinks बनाने के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी |

तो आपके blog को google में रैंक करने के लिए backlink की importance को देखते हुए आप भी अपने साइट के लिए backlinks बनाना शुरू कर दें |

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा | अगर अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह इनफार्मेशन पहुँच सके और इसका फायदा के सके | ऐसे ही और भी informative ब्लॉग पोस्ट के लिए हमारे वेबसाइट में दुबारा जरुर visit करें | इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

Advertisement

Buy Hostinger Hosting and Free SSL

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=93479&source=Blogging&tiny url=1
शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

4 thoughts on “Website के लिए Free Backlink कैसे बनायें ?”

Leave a comment