FamPay kya hai- FamPay is real or fake पूरी जानकारी | FamPay in hindi 2023

FamPay kya hai in Hindi | FamPay is real or fake | Fampay card kya hai | Fampay card benefits | FamPay में Account कैसे बनाएँ पूरी जानकारी बताया गया है।

Fampay Teenager के लिए भारत का पहला Numberless Prepaid Card है जो आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है। ये मुख्यतः Teenagers के लिए बनाया गया है।

Hello दोस्तों, आपलोगो ने कई प्रकार के Debit card और Credit card को use किया होगा । इन सभी Cards पर आपको 16 अंकों का number देखने को मिलता है और पीछे 3 अंकों का number जो कि बहुत महत्वपूर्ण होती है। किसी भी Payment/Transaction करने के लिए इन numbers  की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में हमेशा एक डर बना रहता है कि Payment करते वक़्त कोई हमारे card details को चोरी न कर लें और उसे use न कर ले या फिर Card के कहीं गुम जाने पर कोई उसका misuse न कर लें।

FamPay kya hai

तो इन्ही खामियों को दूर करने के लिए एक Company FamPay Mobile  Bank ने भारत का पहला Numberless card बनाया है, तो आईए जानते है-

  • FamPay kya hai in Hindi ?
  • Fampay के लिए जरूरी दस्तावेज
  • Fampay का फायदा
  • FamPay में Account कैसे बनाएँ
  • FamPay मे पैसे कैसे Add करें
  • FamPay से पैसे कैसे Transfer/Receive करें ?

FamPay kya hai – Fampay Card in Hindi

Fampay Teenager के लिए भारत का पहला प्रीपेड कार्ड है| जिसे IDFC Bank के साथ Partnership करके Launch किया गया है।  यह physical card और digital card  दोनों रूप मे उपलब्ध है| 

Famcard एक Numberless कार्ड है जो आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है और यह बैंक खाता के बिना ही सफलतापूर्वक अनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से भुगतान कर सकते है | ये मुख्यतः Teenagers यानि 13-19 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है।

Fampay Account के लिए जरूरी दस्तावेज

  • FamPay Account बनाने के लिए Aadhar Card की जरूरत होगी|
  • ऐक्टवैट मोबाईल नंबर
  • sms पैक या कम से कम ₹1 Balance ऐक्टवैट मोबाईल नंबर पर

FamPay Account बनाने के लिए PAN Card की जरूरत नहीं पड़ती। चूंकि दूसरे Wallets जैसे कि Paytm, PhonePe, Google Pay, आदि इनमें Account बनाने के लिए PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है और UPI को use करने के लिए Bank Account की जरूरत पड़ती है लेकिन FamPay में Account बनाने के लिए न तो आपको PAN कार्ड की जरूरत पड़ती है और न ही Bank Account की। इसलिए कोई भी Teenagers आसानी से इसमे Account बना कर Online या Offline Payment कर सकता है।

Fampay card के फायदे (Benefits of Fampay card )

  • Fampay द्वारा आप अपने दोस्तों और परिवार को पैसे भेज सकते है और पैसे का Request कर सकते है|
  • अपने पसंदीदा स्टोर पर आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कर सकते है|
  • बिना बैंक अकाउंट के आपने Famcard से भुगतान कर सकते है|

Fampay is Real or Fake (क्या फैमपे सुरक्षित है?)

हाँ, FamPay से पैसा भेजना सुरक्षित और भरोसेमंद है।आपके कार्ड की जानकारी और अन्य संवेदनशील जानकारी (sensitive information) को सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस लॉक सुरक्षा होने के अलावा, यह खोने या चोरी होने की स्थिति में दुरुपयोग को रोकने के लिए नंबर रहित कार्ड का उपयोग करता है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी सभी financial information सुरक्षित है|

FamPay में Account कैसे बनाएँ ?

Fampay में Account बनाना बहुत ही सरल है जो नीचे account बनाने कि प्रक्रिया को step by stepबताया गया है-

Step-1. सबसे पहले आपको FamPay को Playstore या Appstore से download कर ले।

Step-2. App Open करने पर screen पर Get Started का Option दिखाई देगा उसपर click करें।

Step-3. अपना Mobile Number डाले और Continue पर Click करें|

Step-4. आपके Mobile नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ Enter करें और Submit करें

Step-5. आपके सामने एक FamPay कार्ड दिखेगा उसके नीचे Continue पर Click करे

Step-6. अब आपको अपना Name, DOB, भरना होगा और submit पर Click करें

Step-7. Submit करते ही आपको Location और Contact की Permission देनी होगी

Step-8. अगर आपको WhatsApp Alert चाहिए तो नीचे दिए WhatsApp Box को check करे और Get Permission पर Click करें

fampay

Step-9. अब अपना Account Active करने के लिए Active Now पर Click करे|

Step-10. अपना आधार कार्ड नंबर यहॉ भरें, आपके आधार कार्ड के साथ जो भी mobile नंबर Link होगा उसपर एक OTP आएगा, वो OTP यहाँ डाले और Submit पर Click करें ।

  • नोट :- अगर आपके Aadhar के साथ Mobile नंबर link नही है तो नीचे एक Option दिया गया है “Continue with minimum Kyc”. इसपर Click करके आगे बढ़ सकते है| नीचे चित्र मे देखे|
Fampay

Step-11. आपका Account सफलतापूर्वक Create हो जाएगा

FamPay मे पैसे कैसे Add करें ?

Step-1. FamPay मे पैसे Add करने के लिए आपको इसके Home screen पर जाना होगा

Step-2. अब Add Money पर click करें

FamPay

Step-3. जितना amount आपको add करना है, यहाँ भरें और नीचे दिए Arrow पर click करें

Step-4. अब Add money पर Click करें

Step-5. पैसे Add करने के लिए आप Debit कार्ड, UPI या Net Banking को use कर सकते है

FamPay

Step-6. जैसे आपको अगर Debit कार्ड से पैसे Add करना हो तो Debit कार्ड पर click करें और कार्ड details भरें, Internet Banking से add करनी हो तो Bank select करें और Confirm पर click करें। Confirm पर click करते ही आप Next Page पर आ जाएंगे यहाँ User ID और Password enter करें और continue पर click करें । आपके Mobile नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ enter करें और Submit पर click करें।

Step-7. आपका Payment सफलतापूर्वक हो जाएगा और पैसे आपके wallet मे आ जाएंगे|

अब आपका Debit कार्ड Ready हो चुका है जो आपको FamPay के Home Screen के Top पर दिखाई देगा। इसे देखने के लिए आपको Swipe Down करना होगा। Swipe Down करते ही आपके सामने Debit Card आ जाएगा। एक ओर बार Swipe Down करते ही आपको अपने Debit कार्ड की Details देखाई देने लगेंगी।

इससे आप कहीं भी आसानी से Payment कर सकते है। आपके FamPay Wallet मे जो भी Balance होगा उसे इस card के माध्यम से कहीं भी Payment के लिए उपयोग कर सकते है। आप चाहे तो इस FamPay card की Physical copy भी मंगा सकते है जिसका use आप किसी भी ATM या Shopping Mall मे कर सकते है। तो चलिए जानते है आप FamPay card को कैसे मंगा सकते है ?

Fampay card कैसे मंगाए?

Famcard मंगाने के लिए आपको Digital Debit कार्ड को Swipe Down करना होगा और नीचे दिए steps को follow करना होगा-

  • Swipe Down करने पर Order Card और Transaction दो options देखाई देंगे आपको Order Card पर Click करना है
  • अब Get Your Famcard पर click करें
  • आपको अपने Famcard पर जो नाम चाहिए उसे लिखे
  • आपको जिस भी address पर अपना Famcard चाहिए वो address लिखे और Next पर click करें
  • अब आपको 236 ₹ का Payment करना होगा, जो आपके FamPay wallet  से कटेगा
  • Pay पर click करते साथ ही आपका Famcard सफलतापूर्वक order हो जाएगा और एक हफ्ते के अंदर आपके address पर पहुँच जाएगा।

अवश्य पढ़े:-


FamPay App से पैसे कैसे Transfer करें ?

FamPay App से बहुत ही आसानी से कहीं भी पैसे Transfer कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए steps को follow करने होंगे –

Step-1. FamPay के Home screen पर नीचे दिए के Icon पर click करें

FamPay
Step-1.

Step-2. जिसे पैसे send करने है उसका mobile no. डालें

Step-3. जितने भेजने है उतने amount को भरें

Step-4. अब send पर click करें

Step-5. इस तरह आपके पैसे दिए हुए नंबर पर transfer हो जाएंगे

इसी तरह आप FamPay से किसी से पैसे मंगाना चाहते है तो नीचे दिए steps को follow करें

Step-1. FamPay App के Home Screen पर नीचे दिए रुपये के Icon पर click करें

FamPay
Step-1.

Step-2. जिससे पैसे मंगाना है उसका नंबर डालें

Step-3. Request वाले option को चुनें और जितने पैसे मंगाने है वो भरें फिर Request पर click करें

Step-4. जिससे पैसे मंगवाना है उसके FamPay App पर Request चला जाएगा। उसके Payment करते ही आपके wallet में Requested Amount Add हो जाएगा ।

FamPay क्या हैं
Step-4

FamPay से UPI ID कैसे बनाएँ ?

FamPay आपको UPI payment की भी सुविधा देता है जिसकी मदद से आप केवल Barcode या QR code को scan करके कहीं भी Payment कर सकते है।

FamPay से UPI ID बनाने के लिए आपको App के Home Scree पर जाना है और नीचे दिए steps को follow करना है –

  • FamPay के Home Screen पर आपको “Setup Your UPI ID” का Option दिखाई देगा उसपर click करें
  • अब Start Now पर click करें
  • अब आपको Verify Your Account दिखेगा। यहाँ आपके Mobile नंबर से FamPay द्वारा एक SMS भेजा जाएगा जिसके लिए आपके नंबर पर कम से कम 1 या फिर कोई sms pack होना जरूरी है।
  • अब नीचे दिए Send Sms to Verify पर click करें
  • Verify पर click करते ही आपके Mobile से एक sms चला जाएगा और यह Verify हो जाएगा साथ ही आपका Account Register हो जाएगा
  • सफलतापूर्वक Account register होने पर “Congratulation” page दिखेगा
  • अब आप चाहे तो अपने UPI ID को edit कर सकते है। इसके लिए Edit your UPI ID पर click करें
  • आपको UPI ID पर जो भी नाम चाहिए उसे लिखे जैसे- mohan.fm.@idfcbank और save पर click करें।

Fampay से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानने योग्य बातें

  • 1 साल मे आप 2 लाख तक का Transaction इस app की मदद से कर सकते है|
  • अगर आपकी उम्र 19 वर्ष से ज्यादा है और यदि आप भी FamPay use करना चाहते है तो आपको ऐसे किसी एक user से INVITATION लेना होगा जिसकी उम्र 13-19 वर्ष की हो और वह FamPay Account use करता हो। अगर वो आपको invite कर दे तो आप भी FamPay use कर पाएंगे।
  • FamPay Card की खास बात यह है कि इसपर कोई भी नंबर नहीं होता। तो ऐसे में अगर आपका Famcard कहीं गुम भी जाता है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। Famcard पर कोई नंबर न होने कि वजह से आपके अलावा कोई भी इससे Payment नही कर सकता क्यूंकि इसका सारा Access आपके FamPay App पर होता है। आप जब चाहे Famcard को अपने Mobile से Pause कर सकते है मतलब आपके Pause करने से Famcard पूरी तरह Block हो जाता है। फिर आप जब चाहे अपने Famcard को अपने Phone से Unblock भी कर सकते है। FamPay App से आप अपने Payment Limits को set भी कर सकते हैं।

Fampay Customer Care Number

Fampay Customer Care से contact करने के लिए अपने हिसाब से नीचे दिए गए list को चुन सकते है।

Contact Supporthello@fampay.in
QueriesSupport@fampay.in
Promotional EmailContact@fampay.in

Fampay is safe or not

Fampay Teenagers के लिए एकदम safe माना गया है। Fampay IDFC Bank के साथ Partnership करके Launch किया गया है।

निष्कर्ष –

FamPay Teenagers के लिए एक Best Wallet है। इसपर वह बिना PAN कार्ड के अपना Account बना सकते है और 1 वर्ष में 2 लाख रुपये तक के Transactions कर सकते हैं। साथ ही इसपर UPI ID setup कर सकते है और UPI के माध्यम से कहीं भी Payment कर सकते है।

आशा करता हूँ की आपको हमारी ये Post “FamPay kya hai in Hindi ?” पसंद आई होगी और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। ऐसे ही ओर महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे Blog पर बनें रहे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ – FamPay kya hai

  1. Fampay is safe or not

    “हाँ” fampay बिलकुल सुरक्षित है|

  2. Fampay कार्ड की कीमत

    Famcard मंगाने के लिए आपको 236 ₹ का Payment करना होगा|

  3. Fampay किस उम्र के लिए है|

    जिसकी उम्र 13-19 वर्ष की हो |

Related Post

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment