Astropay क्या है ? पूरी जानकारी | Astropay in Hindi 2023

Astropay क्या है ? | What is Astropay in Hindi | Astropay Card कैसे खरीदें?

Astropay एक VIRTUAL PREPAID CARD है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म पर लेन देन कर सकते हैं। यह बिना किसी शुल्क के आपको अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने की सुविधा देता है।

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है आज के इस दौर में Digital Transaction कितनी तेजी से बढ़ रहा है। हमारे देश में एक छोटे व्यापारी से लेकर बड़ी बड़ी कंपनी तक हर कोई इसका उपयोग कर रहा है। ऐसे में payment app बनाने वाली कंपनी हरसंभव कोशिश कर रही है की वो users को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुवेधाएं दे सकें।

ऐसे बहुत से internet platform है जो आपको International पैसे transfer करने कि सुविधा देते हैं लेकिन इनपर आपको कुछ charges देने पड़ते है लेकिन आज हम एक App के बारें में बात करेंगे जिसमे आपको पैसे transfer करने पर आपको कोई भी charge नहीं देने पड़ते। यहाँ हम बात कर रहे है Astropay App की , चलिए जानते है Astropay क्या है ? आप इसे कैसे खरीद सकते है ?

Astropay क्या है ? What is Astropay in Hindi

 Astropay एक VIRTUAL PREPAID CARD है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म पर लेन देन कर सकते हैं। यह बिना किसी शुल्क के आपको अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने की सुविधा देता है। इसे किसी भी बैंक के कार्ड या UPI की मदद से खरीदा जा सकता है। यह कार्ड Gamers के लिए बहुत special है।  

जैसा कि आपको पता है हमारे देश में भी काफी ज्यादा online games खेले जाते हैं| ऐसे में जो लोग games के लिए online transaction करते है उनके लिए Astropay एक अच्छा option है क्योंकि इसमें रुपए के अलावा और भी कई मुद्राओ मे transaction करने का विकल्प मिलता है।

उधारण के लिए जब आप online casino खेलते हैं और आपको किसी को payment करना होता है तो ऐसे में Astropay आपको किसी 3rd party  के साथ personal information share किए बिना payment करने की सुविधा देता है। Astropay से आप PUBG Mobile के लिए Royal Pass, Free Fire के लिए Diamonds, Game setup के लिए Accessories जैसे बहुत से चीजें खरीद सकते हैं।

ऐसे बहुत से online website है, जो AstroPay को accept करते हैं। यह हमारे physical card की तरह ही होता है। जैसे की Debit card, Credit card, Master card etc। Astropay पर भी Card no., CVV no., Expiry Date होता है लेकिन यह एक virtual card के रूप में online ही save रहता है।

इसे 2009 में पहले विदेश के कुछ हिस्सों में launch किया गया था बाद में इसकी लोकप्रियता के कारण इसे भारत में भी launch कर दिया गया। यह भारतीय मुद्रा के अलावा बहुत सारे देशों की मुद्राओ को सपोर्ट करता है।

Astropay पर supported मुद्राएं

  • USD,
  • ARS,
  • RMB,
  • EUR,
  • JPY,
  • THB,
  • BRL,
  • GBP,
  • TRY इत्यादि।

Astropay की विशेषताएं

Astropay Card को high Security feature के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है।

  • इस Card में 16 अंकों का card code होता है जोकि Disposable है।
  • इस Disposable code से आप shoping, Betting और Gaming sites पर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
  • Astropay से paymnet के बाद code खुद को खत्म कर लेता है और हर नए payment के लिए एक नया code Generate कर लेता है।
  • Astropay से online shopping करते समय आपको अपना personal information share करने के जरूरत नही पड़ती
  • यह card सुरक्षित है।।

ये भी पढ़े :- जानें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है |

Astropay Card कैसे खरीदें?

  • Astropay कार्ड खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इसपर signup करना पड़ता है
  • Screen पर show हो रहे सारे details को भरें
  • Signup process को complete करने के बाद आप Astropay card खरीदने के लिए elegible हो जाते है
  • सफलतापूर्वक Astropay card खरीदने के बाद, आपको सारी details आपके Email पर भेज दी जाती हैं

Astropay in hindiAstropay से अपने खाते में पैसे कैसे जमा करें?

  1. अपने Account में login करें।
  2. Cashier पर जाएं और Astropay option चुनें।
  3. Amount Enter या Select करें और Bonus code enter करें(यदी आपकेपास हो)।
  4. अब Astropay card no., Expiry Date और CVV No. दर्ज करें।
  5. Deposit पर क्लिक करें।
  6. आपका transaction successfully complete हो जाएगा और screen पर एक confirmation prompt show होगा।

आशा करता हूँ दोस्तों की आपको ये post अच्छी लगी होगी Astropay in hindi/ Astropay क्या है ? आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। ऐसे ही और भी जानकारियों के लिए हमारे Blog पर बनें रहें और और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें ।

FAQ

Q- Astropay card की validity कितनी है?

A Astropay card जारी होने के दिन से 12 महीने मतलब 1 साल के लिए valid होता है।

Q- क्या मैं Astropay Card को multiple times use कर सकता हूँ?

A– हां बिल्कुल। आपको एक ही transaction में अपने card पर available Amount का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। आप कितनी बार चाहे Payment या Deposit कर सकते हैं इसपर अबतक कोई Restriction नहीं हैं।

Q- क्या Astropay card में Deposit के लिए कोई charge लगता है ?

A– नहीं। Astropay card deposit के लिए कोई charge नहीं लेता हैं।

Q- क्या मैं अपने Astropay Card से पैसे withdraw कर सकता हूँ?

A- नहीं, Astropay card पैसे withdraw नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये non-reloadable कार्ड है मतलब ये सिर्फ virtually काम करता है। पैसे withdraw करने के लिए ऊपर दिए step को follow करें।

Q- Astropay से मेरे Account मे transfer किए गए पैसों को Account में आने में कितना समय लगेगा?

A- लेन-देन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के तुरंत ही आपके Account में Amount Add कर दी जाती है।

Q- क्या Astropay का उपयोग करना सुरक्षित है?

A- हां, यह अपने users की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है। इस prepaid card को कई security features के साथ बनाया गया हैं, जो Anonymous रहती हैं। इसके अलावा इसमें, Banking और personal data share नहीं किया जाता है।

Q- क्या Astropay में भारतीय रुपये का उपयोग करना संभव है?

A- हां, AstroPay card में भारतीय रुपये का भी option होता है और यह users को बिना किसी conversion fee के भारतीय रुपये में भुगतान करने की  facility देता है।

ये भी पढ़े :-

शेयर करें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नागेन्द्र टुडू है, मैं एक Full Time Blogger हूँ। इस ब्लॉग का owner हूँ और ,इस ब्लॉग पे Online पैसे कामने के बारे में जानकारी देता हूँ।

Leave a comment