Bluehost Hosting Plan | Bluehost Review in Hindi 2022

Spread the love

दोस्तों आज आप Bluehost review in Hindi 2022 के बारे में जानने वाले हैं | Bluehost web hosting की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है | यह 20 लाख से भी अधिक वेबसाइट को host करती है | इसकी hosting सर्विस beginners के लिए वेबसाइट करने की पूरी प्रोसेस को सरल और आसान बना देती है , विशेषकर तब जब आप WordPress का इस्तेमाल करते हों | इसलिए इस पोस्ट “Bluehost review in Hindi 2022” को अंत तक जरुर पढ़ें | इस पोस्ट में Bluehost hosting की सर्विस की पूरी डिटेल में जानकारी दी गयी है |

Bluehost क्या है ?

Bluehost डोमेन एवं होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है | यह अलग अलग hosting सेवाएं प्रदान करती है |

Bluehost की hosting प्लान hostinger की hosting प्लान की तरह काफी सस्ती एवं अच्छी सर्विस प्रदान करती है | नये लोगों के  लिए bhuehost सबसे अच्छी hosting सर्विस मुहैया कराती है |

Bluehost hosting प्लान

अगर आप एक वेबसाइट, ब्लॉग या फिर ऑनलाइन स्टोर शुरू चाहते हैं तो आप  Bluehost की hosting सर्विस के साथ अपनी जरुरत के अनुसार hosting सर्विस लेकर कर शुरुआत कर सकते हैं | निचे आप Bluehost की विभिन्न hosting प्लान को देख सकते हैं|

WordPress hosting

आटोमेटिक WordPress इंस्टालेशन से वेबसाइट बनाना हुआ और भी आसान

BlueHost Plan

Basic

Top features :-

  • यह Bluehost का बेसिक प्लान है |
  • यह plan मात्र ₹179/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • नए वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन plan है|
  • इसमें 100+ फ्री WordPress थीम मिल जाता है |
  • यह 50 GB SSD स्टोरेज प्रदान करती है |
  • इसमें एक साल के लिए एक डोमेन मिलता है जिसमे SSL एवं SEO tools included रहता है |

WordPress Website Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • Quick-Start AI Powered टेम्पलेट  
  •  ड्रैग and ड्राप बिल्डर
  • मोबाइल रेस्पोंसिव थीम्स
  • आटोमेटिक साईट ऑप्टिमाइजेशन
  • 100+ फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी की सुविधा|

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN
  • वेबसाइट स्टैट्स डैशबोर्ड
  • ईमेल मार्केटिंग टूल
  • वर्डप्रेस वेबसाइट माइग्रेशन

Plus

Top features :-

  • यह plan मात्र ₹279/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • इस hosting सर्विस के साथ multiple साइट्स को रन कर सकते  हैं |
  • इसमें unmetered SSD स्टोरेज की सुविधा मिलता है |
  • इसमें भी 100+ फ्री wordpress थीम मिल जाता है |
  • इसमें भी एक साल के लिए एक डोमेन मिलता है|

WordPress Website Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • Quick-Start AI Powered टेम्पलेट  
  •  ड्रैग and ड्राप बिल्डर
  • मोबाइल रेस्पोंसिव थीम्स
  • आटोमेटिक साईट ऑप्टिमाइजेशन
  • 100+ फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी की सुविधा |

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN
  • वेबसाइट स्टैट्स डैशबोर्ड
  • ईमेल मार्केटिंग टूल
  • वर्डप्रेस वेबसाइट माइग्रेशन

Choice

Top features :-

  • यह plan मात्र ₹279/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • इस hosting सर्विस के साथ multiple साइट्स को रन कर सकते  हैं |
  • इसमें unmetered SSD स्टोरेज की सुविधा मिलता है |
  • इसमें भी 100+ फ्री WordPress थीम मिल जाता है |

WordPress Website Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • Quick-Start AI Powered टेम्पलेट  
  •  ड्रैग and ड्राप बिल्डर
  • मोबाइल रेस्पोंसिव थीम्स
  • आटोमेटिक साईट ऑप्टिमाइजेशन
  • 100+ फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी की सुविधा |

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN
  • वेबसाइट स्टैट्स डैशबोर्ड
  • ईमेल मार्केटिंग टूल
  • वर्डप्रेस वेबसाइट माइग्रेशन
  • डोमेन प्राइवेसी
  • Daily वेबसाइट बैकअप

Bluehost  द्वारा प्रदान की जाने वाली सामान्य सुविधाएँ –

आटोमेटिक वर्डप्रेस इंस्टालेशन

जब आप bluehost की wordpress hosting प्लान को चुनते हैं तो bluehost आटोमेटिक रूप से वर्डप्रेस का नवीनतम और सबसे सुरक्षित version को इनस्टॉल कर देता है |

इजी ड्रैग & ड्राप वेबसाइट बिल्डर

शुरुआती और पेशेवरों के लिए एक स्मार्ट-डिज़ाइन संपादक जो वेबसाइट निर्माण को सरल बनाता है। शानदार वेबसाइट बनाने में आपकी मदद करने के लिए क्विक-स्मार्ट टेम्प्लेट, मोबाइल एडिटिंग, कस्टम CSS, स्टॉक इमेज लाइब्रेरी और बहुत कुछ।

एक साल के लिए फ्री डोमेन

Bluehost की वर्डप्रेस होस्टिंग सर्विस में एक साल के लिए फ्री डोमेन भी मिलता है |

वर्डप्रेस स्टेजिंग एनवायरनमेंट

वर्डप्रेस स्टेजिंग एनवायरनमेंट bluehost का ऐसा फीचर है जो आपकी वेबसाइट को आपके visitors के लिए पब्लिश करने से पहले उसमे किसी भी प्रकार की बदलाव का परिक्षण करने में आपकी मदद करता है |

Shared hosting

Customized plans जो आपके वेबसाइट को बनाने एवं चलाने को सुगम बनाता है|

BlueHost Plan

नोट:- Bluehost के Shared hosting plan में WordPress hosting की तरह ही Basic, Plus एवं Choice Plus hosting सर्विस provide करती है | इन दोनों hosting plan की features लगभग भी समान है |shared hosting plan में एक और plan include है जिसके बारे में निचे विस्तृत जानकारी दी गयी है |

PRO

यह हाई ट्रैफिक वेबसाइट को grow करने के लिए सबसे अच्छा plan है |

Top features :-

  • यह Bluehost के shared hosting का PRO प्लान है|
  • यह plan मात्र ₹479/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • यह हाई ट्रैफिक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन plan है
  • इस plan के अंतर्गत अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट किया जा सकता है |
  • यह unmetered SSDस्टोरेज प्रदान करती है |
  • यह अनलिमिटेड सब डोमेन की सुविधा देता है |
  • यह अनलिमिटेड डेटाबेस प्रदान करती है |
  • एक साल के लिए मुफ्त डोमेन सर्विस देता है|

WordPress Website Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • Quick-Start AI Powered टेम्पलेट  
  •  ड्रैग and ड्राप बिल्डर
  • मोबाइल रेस्पोंसिव थीम्स
  • आटोमेटिक साईट ऑप्टिमाइजेशन
  • 100+ फ्री स्टॉक इमेज लाइब्रेरी की सुविधा |

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN
  • ईमेल मार्केटिंग टूल
  • वर्डप्रेस वेबसाइट माइग्रेशन
  • डोमेन प्राइवेसी
  • Daily वेबसाइट बैकअप

सभी shared hosting plan में शामिल कुछ सामान्य features

  • डोमेन मेनेजर
  • रिसोर्स प्रोटेक्शन
  • स्कालाबिलिटी
  • SSL सर्टिफिकेट
  • Easy ड्रैग एंड ड्राप वेबसाइट बिल्डर

Woo Commerce hosting

यह hosting plan e-commerce वेबसाइट build करने के लिए सबसे अच्छा है जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं |

Single Store  

यह छोटे businesses के लिए बढ़िया hosting प्लान है जो वेबसाइट create करके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं|

Top features :-

  • यह plan मात्र ₹449/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • यह 50 GB SSD स्टोरेज की सुविधा देता है|
  • इसमें storefront theme pre-installed मिलता है |
  • इस plan में एक साल के लिए फ्री डोमेन मिलता है |

Bluehost WordPress Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • ड्रैग एंड ड्राप बिल्डर
  • नो- कोड फंक्शनलिटी
  • 30+ प्रीमियम डिज़ाइन टेम्पलेट
  • 10+ प्राइसिंग एंड पैकेजिंग टेम्पलेट 

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN

Store management :-

  • क्रिएट मैन्युअल ऑर्डर्स
  • प्रोडक्ट रिव्यु
  • कस्टम डिस्काउंट कोड्स

Shipping, Billing & Payments :-

  • Razor pay payment gateway

Multiple Store

Top features :-

  • यह plan मात्र ₹549/ मासिक शुल्क पर उपलब्ध है |
  • यह unmetered SSD स्टोरेज की सुविधा देता है |
  • इसमें storefront theme pre-installed मिलता है |
  • इस plan में एक साल के लिए फ्री डोमेन मिलता है |

Bluehost WordPress Builder :-

इसमें आपको WordPress वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिलता है| जैसे-

  • ड्रैग एंड ड्राप बिल्डर
  • नो- कोड फंक्शनलिटी
  • 30+ प्रीमियम डिज़ाइन टेम्पलेट
  • 10+ प्राइसिंग एंड पैकेजिंग टेम्पलेट 

Performance, Security & Marketing :-

  • SSL सर्टिफिकेट प्रोटेक्शन
  • आटोमेटिक डेली मैलवेयर स्कैन
  • स्पीड बूस्टिंग CDN

Store management :-

  • क्रिएट मैन्युअल ऑर्डर्स
  • प्रोडक्ट रिव्यु
  • कस्टम डिस्काउंट कोड्स

Shipping, Billing & Payments :-

  • Razor pay payment gateway

F&Q

Q- Bluehost एक विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी क्यों है ?

Bluehost 2003 से अपनी web hosting सर्विस देते आ रहा है और यह customers के लिए एक विश्वसनीय web hosting provide करने वाली कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनायीं है | इसने वेबसाइट डेवलपमेंट के पुरे प्रोसेस में बहुत बड़ा बदलाव लाया है | Bluehost द्वारा 2 million से भी ज्यादा वेबसाइट संचालित किया जाता है | यह अपने customers को वर्ल्ड क्लास सर्विसेस एवं प्रोडक्ट प्रदान करती है |
Bluehost अपने customers को 24/7 सपोर्ट, affordable डोमेन और hosting चार्जेज की सुविधा देता है जो इसे अपने competitors से अलग बनाती है | Bluehost हर ग्राहक को सफलता के लिए आवश्यक संसाधन एवं web tool का एक व्यापक सूट प्रदान करता है|

Q- क्या Bluehost और GoDaddy एक जैसी सर्विस देती है ?

Bluehost और GoDaddy की सर्विस वैसे तो एक जैसे ही हैं, परन्तु आपको दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल होता है तो आपको बता दें इन दोनों hosting सर्विस provider में बहुत ही बारीक़ अंतर है | कुल मिलाकर देखा जाय तो Bluehost, GoDaddy से थोड़ा ऊपर है। हालांकि दोनों की hosting सर्विस और परफॉरमेंस बहुत ही बढ़िया है | Bluehost थोड़ा बेहतर support ऑफर करती है |

Q- Bluehost वास्तव में क्या काम करता है ?

Bluehost वेब होस्टिंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम है, जो 2 million दो से अधिक वेबसाइटों को संचालित करता है। यह beginner लोगों के लिए वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाने में बहुत अच्छा काम करता है, खासकर यदि आप वर्डप्रेस का उपयोग करना चाहते हैं|

Q- क्या Bluehost beginners लोगों के लिए अच्छा है?

Bluehost विशेष रूप से beginners लोगों के लिए बहुत अच्छा hosting सर्विस प्रोवाइडर है क्योंकि यह वर्डप्रेस साइट को लाइव करने के लिए जरुरी बेसिक चीजें प्रदान करता है। $ 2.95/माह से शुरू होने वाली प्लान के साथ, 24/7 लाइव चैट support, और डोमेन नाम शामिल है | ब्लॉगर और छोटे व्यवसाय अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

मंतव्य –

चाहे आप वेबसाइट,ब्लॉग या फिर इ-कॉमर्स साईट बनाना चाहते हैं, आप Bluehost की hosting सर्विस के साथ शुरू कर सकते हैं जो आपको आपकी जरुरत के हिसाब से hosting plan provide करती है | Bluehost affordable एवं बहुत ही powerful hosting plan पेशकश करती है जिसका uptime 99.9% है | beginners Bluehost की WordPress hosting के साथ शुरू कर सकते हैं | इसका shared hosting plan उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपनी वेबसाइट को establish कर लिया है और अब उसे grow करना चाहते हैं | इसका तीसरा hosting plan e-commerce hosting plan है | जो लोग अपना खुद का कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं तो वे e-commerce hosting plan को चुन सकते हैं एवं attractive e-commerce वेबसाइट बना सकते हैं |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Bluehost की होस्टिंग सर्विस की रिव्यु पोस्ट “Bluehost review in Hindi 2022” पसंद आई होगी | ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग एवं ऑनलाइन मनी मेकिंग से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें | अगर आप लोगों को हमारा काम अच्छा लगता है और इससे आपके लाइफ में कुछ वैल्यू एडिसन होता है तो हमारे पोस्ट को लाइक करें, शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें |


Spread the love

Leave a comment