Blog post tips in Hindi | हिंदी blog post लिखने के 11 tips | Blog Post कैसे लिखें | Blog post writing format in hindi
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको content writing में पकड़ बनानी जरुरी है| यह सफल होने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है|
Writing skills सिर्फ article या फिर blog post लिखने के लिए ही जरुरी नहीं है, बल्कि किसी product review के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक जानकारी एवं सूचना लिखने में, किसी digital product के sales page बनाने आदि में भी Writing skills का महत्वपूर्ण योगदान होता है | आप किसी भी प्रकार का content लिखते हों वह बिलकुल अलग, हाई क्वालिटी content होना चाहिए| यही सफलता का सूत्र है|
आप कैसे एक अच्छा Blog Post लिख सकते हैं, इस post में Blog post tips in Hindi के बारे में बताया गया है | तो सबसे पहले हाई क्वालिटी एवं आकर्षक ब्लॉग content लिखने के लिए जरुरी कुछ सरल एवं प्रभावशाली बिन्दुओं के बारे में जानते हैं |
Blog Post का Title
आप जो ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं उसका title आकर्षक होना चाहिए | एक सर्वे के मुताबिक जितने भी लोग आपके ब्लॉग पोस्ट के title को पढ़ते हैं उनमे से सिर्फ 20% लोग ही आपके आर्टिकल को पढ़ते हैं इसलिए आपका title बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है यह निर्धारित करने में कि कितने लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ेंगे |
अच्छा title का मतलब क्या होता है ?
सबसे पहला चीज जिसे पाठक आपके ब्लॉग पोस्ट में पढ़ते हैं वह title ही होता है | जब पाठक title पढ़ते हैं तो उसमे लिखे शब्द पाठकों के मन में मानसिक प्रभाव डालता है |आपके ब्लॉग पोस्ट का title कितना इफेक्टिव एवं आकर्षक है उसे पढ़ कर ही अधिकतर पाठक यह निर्णय लेते हैं कि उस आर्टिकल को आगे पढ़ें की नहीं |
हालाँकि एक अच्छा title लिखना इतना भी मुश्किल नहीं है | इसे आसानी से सिखा जा सकता है |
आपके Blog Post के लिए एक आदर्श शीर्षक लिखने के लिए आठ प्रमुख बिंदु:-
कैसे (how to)
Users अधिकांश सर्च करने में कैसे (how to) कीवर्ड का प्रयोग करते हैं | Users को अपने समस्या का समाधान चाहिए होता है| जैसे :- वजन कैसे घटायें ?, मटन हंडी कैसे बनायें ?, घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें ? आदि |
पाठकों से प्रश्न करना
प्रश्न पूछना पाठकों का ध्यान खींचने और उन्हें सोचने के लिए मजबूर करने का एक निश्चित शानदार तरीका है।
विशेषता
आपके हैडलाइन में स्पष्टता होनी जरुरी है ताकि उन्हें समझ आ जाए कि वे जिस चीज के बारे में सर्च कर रहे हैं वो सब आपके ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाला है |
नंबर/संख्या
जहाँ तक हो सके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के हैडलाइन में संख्या को जरुर शामिल करें |
सरप्राइज
हैडलाइन में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करें ताकि readers के मन में उस पोस्ट को पढ़ने की उत्सुकता पैदा जाय |
नकारात्मक
कभी-कभी नकारात्मक शब्द भी users को आकर्षित करने में मदद करते हैं|
अपने पाठकों को देखें
जब आप पाठकों को व्यक्तिगत स्तर पर संबोधित करते हैं, तो उन्हें लगता है कि आपके पास उनकी समस्याओं का समाधान हो सकता है|
जिज्ञासा
पाठकों के मन में कोई ना कोई एक जिज्ञासा रहती है जिसे पूरा किया जा सकता है। अन्य ब्लॉग का review कर जिसमे traffic बहुत ज्यादा है उसके हैडलाइन को समझने का प्रयास करें | इस प्रकार आप एक अच्छा हैडलाइन लिखने के लिए आवश्यक Skills Develop कर सकते हैं|
एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट हैडलाइन लिखने के लिए नीचे दिए सूत्र का प्रयोग कर सकते हैं –
संख्याएँ+विशेषण+टारगेट की-वर्ड +तर्क+वादा (Numbers+adjective+target keywords+rationale+promise)
Blog Post में सब हैडिंग को शामिल करना
प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट में एक मुख्य हैडलाइन होता है जिसे बड़े अक्षरों में लिखा जाता है | साथ ही प्रत्येक हैडिंग का सब हैडिंग भी होता है | सब-हैडिंग, हैडिंग के बराबर ही महत्वपूर्ण होता है | इससे readers को उस आर्टिकल के सम्बन्ध में एक संक्षिप्त विवरण मिल जाता है कि आखिर इस ब्लॉग पोस्ट में वे क्या सिखने वाले हैं | इन सब हैडिंग में से प्रत्येक में और सब हैडिंग सकते हैं।
आपके Blog Post के बारे में बताने वाली एक संक्षिप्त कहानी
अब आपके पास एक आकर्षक शीर्षक है जो पाठकों को ब्लॉग पोस्ट पर लाता है | ब्लॉग पोस्ट का अगला भाग होता है परिचय जो एक पाठक को पुरे लेख को पढ़ने के लिए प्रेरित /प्रोत्साहित करता है | यह एक कहानी कहने जैसा है |एक व्यक्तिगत अनुभव बताकर या साझा करके आप अपने पाठक को जो बताएँगे, उसका परिचय दें |
यदि लेख तकनिकी है, तो उस लेख को संक्षेप में प्रस्तुत करना चाहिए | पाठकों को बताएं कि उन्हें क्या लाभ मिलेगा या इस पोस्ट से कौन सी समस्या का समाधान होगा |
कितना शब्दों वाला Blog Post content पर्याप्त होता है?
अब आपके पास पोस्ट में आगे बढ़ने के लिए एक कहानी के साथ अपने पाठकों को आकर्षित करने के लिए आपका आकर्षक शीर्षक है| अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि content का मुख्य हिस्सा कैसे लिखा जाय या फिर आपका content कितने शब्दों में हो ताकि जरुरी सभी बिन्दुओं को आप कवर कर सकें एवं आपके पोस्ट को रैंक होने में मदद मिले |
एक सर्वे के मुताबिक लम्बा आर्टिकल के गूगल के सर्च रिजल्ट में रैंक करने में आसानी होती है |क्योंकि उसमें अधिक keywords रहता है |पर जरुरी नहीं है कि हर आर्टिकल लम्बा ही हो | आर्टिकल का लम्बा या छोटा होना इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस विषय पर लिख रहे हैं |
फिर भी आपका content ज्यादा छोटा नहीं होना चाहिए |आपका content इतना लम्बा जरुर होना चाहिए ताकि आपके content को search keywords का लाभ मिल सके | Users को आपका पोस्ट पढ़ने में आसानी हो एवं ज्यादा उलझा हुआ न हो | लम्बा आर्टिकल लिखने का एक ओर फायदा यह होता है कि users आपके blog पर ज्यदा समय बीताते हैं जिससे आपके वेबसाइट की बाउंस रेट कम रहती है |
यदि आप अपनी blog post को अधिक शब्दों में लिखते हैं, तो उसे हैडिंग और सब हैडिंग में विभाजित करें| यह users को लंबी पोस्ट खोजने के बजाय पढ़ने के लिए विषय खोजने में मदद करता है|
यहाँ पर कुछ बिंदु दिए गए हैं जिसका उपयोग करके आप users की सहायता कर सकते हैं :-
- छोटे पैराग्राफ
- सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिंदु
- हाइलाइट किया गया बोल्ड टेक्स्ट
- प्रासंगिक (Relevant) चित्र
- उद्धरण यदि आवश्यक हो तो
Image शब्दों की आवश्यकता को कम करती हैं
मनुष्य का दिमाग image की तरफ ज्यादा आकर्षित होता है | यह टेक्स्ट या शब्दों की तुलना में image को अधिक याद रखता है। इसलिए blog post पर image एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं |
यदि आपके ब्लॉग पोस्ट में आपके विषय से संबंधित एक या अधिक image हैं, तो यह users को आकर्षित करने और उन्हें पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है और आपके blog post पर बने रहने के लिए उनकी रुचि बढ़ाने में मदद करता है।
जब कोई user पहली बार blog post पर जाता है, तो आपकी post का केवल शीर्ष भाग ही आपके user को दिखाई देता है। आर्टिकल लंबा है या नहीं यह देखने के लिए user को पूरा आर्टिकल नीचे तक स्क्रॉल डाउन करना होगा। ऐसे में यदि आपका blog post image अच्छा से डाला हुआ है तो user को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है और आपके post को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है |इसलिए जितनी जल्दी हो सके पहली image को जोड़ लें। परिचय की कुछ पंक्तियों के बाद आप पहली image जोड़ सकते हैं। यह user द्वारा पूरा आर्टिकल पढ़ने की संभावना को बढ़ाता है
Blog Post में Image जोड़ने का महत्व
ब्लॉग पोस्ट में Relevant images को जोड़ना एक गुणवत्ता ब्लॉग पोस्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Text के साथ images वाले ब्लॉग पोस्ट users को अधिक आकर्षित करते हैं। ब्लॉग पोस्ट में image जोड़ने के कई फायदे हैं जो ब्लॉग की सफलता में योगदान करते हैं।
आइए Blog Post में Images जोड़ने के कुछ फायदे देखतें हैं
कुछ आर्टिकल में images की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन फिर भी आपको हमेशा अपने blog post में एक relevant images जरुर डालना चाहिए। यह आपके blog post को आकर्षक बनाता है | इसलिए किसी भी blog post के लिए content लिखते समय image डालने के फायदे पर जरुर विचार करें |
- लोग images वाली साइटों पर जाना अधिक पसंद करते हैं|
- Blog post में image रहने से वेबसाइट ट्रैफिक की संभावना बढ़ जाती है|
- ब्लॉग पोस्ट में image होने से पाठकों को अधिक जुड़ाव महसूस होता है |
- Image के माध्यम से user को blog post के बारे में एक overview मिल जाता है जिससे उसकी रूचि post को पढ़ने को लेकर बनी रहती है |
सर्चेबल कंटेंट लिखना
अगर आप अपने blog post को google search में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको एक searchable content लिखने की जरुरत है | एक बात आपको ध्यान में रखनी होगी कि आपको search engine के नियमों के अनुकूल अपने आर्टिकल लिखने होंगे,अन्यथा इसका आपके ब्लॉग पोस्ट पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए जहाँ तक संभव हो केवल आवश्यक चीजों को ही अपने blog post में जगह दें जो आपके ब्लॉग पोस्ट को search engine में रैंक करने में मदद करेंगी।
Blog Post पब्लिशिंग को schedule करना
Blog post को सही समय पर publish करना बहुत महतवपूर्ण होता है | एक खास समयावधि के बीच में blog post को अधिक वेब ट्रैफिक मिलता है | दिन का कोई एक विशेष समय होता है जब लोग इन्टरनेट में सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उस वक़्त आपके blog post को अधिक इंगेजमेंट मिलने की संभावना बढ़ जाती है|
इन सब बातों को आपके लिए जानना इसलिए जरुरी है क्यूंकि यह आपको अपने blog post को schedule करने में मदद करेगी और आप अपने ब्लॉग पोस्ट को उस समय सीमा में प्रकाशित करें जहाँ वेब ट्रैफ़िक प्राप्त करने की अधिक संभावना है|
उम्मीद है “Blog post tips in Hindi” से जुड़ा यह blog post आपको पसंद आया होगा | यह आप के लिए एक बेहतरीन blog post लिखने में सहायक सिद्ध होगा | इस post को अपने दोस्तों के साथ share करें | अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़े और भी जानकारी चाहते हैं तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं|
ये भी पढ़ें :-